Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Supaul852218

पिपरा में 5 वर्षीय बच्चा लापता, नहर में डूबने की आशंका

Jun 25, 2024 07:17:31
Pipra, Bihar

पिपरा थाना क्षेत्र के रामपुर पंचायत में एक दुखद घटना सामने आई है। सूचना के अनुसार वार्ड 11 निवासी युवक के 5 वर्षीय पुत्र करीब 12 घंटे से लापता हैं। वहीं परिवार द्वारा खोजबीन के बाद प्रशासन को सूचना दी गई। मौके पर एनडीआरएफ की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। घटना के चलते आशंका है कि बच्चा घर के पास स्थित नहर में डूब गया हो। गोताखोर टीम तलाश में जुटी है। सीओ उमा कुमारी भी मौके पर पहुंच गई हैं।

1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MMMohd Mubashshir
Nov 13, 2025 10:12:56
Delhi, Delhi:alfalah University ke legal head Mohammed Razi ने जी मीडिया से बातचीत में कहा की हमें ना तो किसी तरह का कोई लीगल नोटिस अभी तक आया है ना ही इसके बारे में कोई जानकारी है आज सुबह 11:00 बजे हरियाणा पुलिस के कुछ अधिकारी हमारे पास आए थे कुछ डाक्यूमेंट्स उन्होंने हमसे मांगे जो हमने उनको दे दिए हैं हम पूरी तरीके से जांच में सहयोग कर रहे हैं हम भी चाहते हैं कि गुनहगारों को सबसे सख्त सजा हो तीनों डॉक्टर के अलफलाह यूनिवर्सिटी में होने से हमको भी दुख है हमने अपनी तरफ से पूरी प्रक्रिया उनकी जॉइनिंग के वक्त निभाई थी हम यह भी देख रहे हैं की कमी कहां रह गई उसे पर हमारी वाइस चांसलर ने कमेटी बनाई है हम अपनी तरफ से भी जांच कर रहे हैं और आइंदा इस तरह की गलती ना हो इस पर भी ध्यान रखा जाएगा NAAC की नोटिस को लेकर मुझे कोई जानकारी नहीं है यूनिवर्सिटी की वेबसाइट अभी चल रही है
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 13, 2025 10:12:45
Jaipur, Rajasthan:जयपुर क्या मिल पाएगा मेरी बेटी को ‘जसटिस’- अमायरा के पिता मासूम अमायरा की मौत पर सवाल, दिल्ली से पहुंची जांच टीम घटना को 12 दिन बीत चुके है लेकिन नहीं पता क्या जांच हो रही है.... पता नहीं हमें जस्टिस मिलेगा या नहीं ..... बस यही कहना था अमायरा के पिता का.... पूरा घर सन्नाटे में डूबा है… खिलखिलाहट की जगह अब सिसकियां हैं। परिजनों का आरोप है कि अमायरा की मौत नोर्मल नहीं है.... इसकी जांच होनी चाहिए.... और आरोपियों को सजा मिलनी चाहिए,..... 1 नवंबर का वो दिन था जब जयपुर की 9 साल की मासूम अमायरा की मौत ने पूरे शहर को हिला कर रख दिया। चौथी क्लास में पढ़ने वाली अमायरा.... जो कुछ दिन पहले نीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई.... जिससे उसकी मौत हो गई.... परिवार का कहना है कि अमायरा बेहद खुशमिजाज थी.... पढ़ाई में अच्छी, सबकी प्यारी, और कुछ दिन पहले स्कूल प्रिंसिपल ने उसे ऑल राउंडर का अवॉर्ड दिया था.... मामले को लेकर आज दिल्ली से इनवेस्टिगेशन टीम जयपुर पहुंची और अमायरा के परिजनों से मुलाकात की मामले को लेकर अमायरा के परिजनों ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए है.... और अमायरा की मौत से कुछ समय पहले के सीसीटीवी फुटेज को देखने के बाद उन्होने साफ तौर पर कहा है कि अगर स्कूल टीचर उसके साथ वैसा बीहेव नहीं करते जैसा किया गया.... तो आज अमायरा हमारे साथ होती.... कुछ बच्चे अमायरा को बुली कर रहे थे और वो चीज कंटीनीवसली बहुत देर तक चलती है.... और फिर अमायरा जब टीचर के पास शिकायत के लिए जाती है... तो टीचर उसकी बात सुनने की बजाय उसी को डांट देती है.... इसके बाद बच्चे फिर उसका मजाक बनाते है..... तो उससे अमायरा बहुत परेशान होती है जो उसके चेहरे पर दिखता है... इसके साथ ही परिजनों ने जांच में बरती जा रही ढील पर भी सवाल उठाएं है.... जी मीडिया से हुई खास बातचीत में अमायरा के पिता ने बताया कि आज इतने दिन बीत चुके है.... और पुलिस के हाथ बिल्कुल खाली है.... और जांच के प्रोसेस को देखते हुए एसा नहीं लग रहा कि जांच सख्ती से हो रही है... क्योंकि जब मैं अभी स्कूल गया तो अमायरा का बैग स्कूल में पड़ा दिखा... तो क्या पुलिस को नहीं लगता कि वो एक बहुत बड़ा सबूत हो सकता था... जिसमें कुछ चीजें मिल सकती थी.... तो साफ तौर पर उन्होने ये सवाल उठाया..... कि क्या मिल पाएगा मेरी बेटी को इंसाफ.... क्या मिल पाएगा हमें जसटिस..... फिलहाल जो जांच टीम दिल्ली से आई वो हर पहलू पर जांच कर रही है..... और ये समझने की कोशिश कर रही है कि उस दिन आखिर अमायरा के साथ क्या हुआ था..... अमायरा के माता-पिता की एक ही मांग है कि “हमारी बेटी को इंसाफ मिले” उनकी आंखों में आंसू हैं, लेकिन उम्मीद अभी बाकी है…उम्मीद इस बात की कि उनकी 9 साल की बच्ची के साथ जो हुआ, उसकी सच्चाई अब सामने आएगी। फिलहाल दिल्ली से आई टीम जांच में जुटी है, और अब सबकी निगाहें उसी पर टिकी हैं... कि क्या मासूम अमायरा को आखिरकार न्याय मिलेगा?
0
comment0
Report
Nov 13, 2025 10:12:36
Hapur, Uttar Pradesh:दिल्ली में हुए कार ब्लास्ट के मामले में हापुड के GS मेडिकल कालेज के असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख को दिल्ली पुलिस ने देर रात गिरफ्तार किया है। मेडिकल कालेज के प्रसूति विभाग में तैनात है असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख करीब एक साल से कैंपस में रह रहा था। GS मेडिकल कॉलेज से पहले फारुख फरीदाबाद की अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करता था। दिल्ली कार ब्लास्ट शामिल ज्यादातर आतंकी भी अलफलाह यूनिवर्सिटी में नौकरी करते थे। डॉ फारुख ने जम्मू कश्मीर से किया था एमबीबीएस और एमडी किया है। डाक्टर फारुख के मोबाइल व लेपटॉप को भी कब्जे में लिया गया। जम्मू कश्मीर का रहने वाला है असिस्टेंट प्रोफेसर फारुख, आतंकी संगठन से जुड़े होने की आशंका। दिल्ली बम धमाके में संलिप्तता की आशंका के चलते असिस्टेंट प्रोफेसर को गिरफ्तार गया है।
0
comment0
Report
PTPreeti Tanwar
Nov 13, 2025 10:12:31
Jaipur, Rajasthan:9 साल की मासूम अमायरा की मौत ने जयपुर शहर को हिला दिया. चौथी क्लास में पढ़ने वाली अमायरा कुछ दिन पहले नीरजा मोदी स्कूल की चौथी मंजिल से कूद गई, जिससे उसकी मौत हो गई. परिवार का कहना है कि अमायरा बेहद खुशमिजाज थी और हाल ही में स्कूल प्रिंसिपल ने उसे ऑल राउंडर का अवॉर्ड दिया था. दिल्ली से आई इनवेस्टिगेशन टीम जयपुर पहुँची और अमायरा के परिजनों से मुलाकात की. परिवार ने स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए और CCTV फुटेज देखने के बाद कहा कि यदि स्कूल टीचर वैसा बर्ताव नहीं करते थे तो अमायरा आज हमारे साथ होती. कुछ बच्चे अमायरा को बुली कर रहे थे और शिकायत के बावजूद टीचर उसकी बात सुनने की जगह उसे डांट देतीं; बाद में बच्चों ने उसका मजाक बनाना शुरू कर दिया, जिससे वह बहुत परेशान हो गई. परिजनों ने जांच की ढील पर भी सवाल उठाए और कहा कि पुलिस के हाथ खाली हैं; बैग भी स्कूल में पड़ा दिखा, जो बहुत बड़ा सबूत हो सकता था. क्या मिल पाएगा मेरी बेटी को इंसाफ, क्या मिल पाएगा हमें जसटिस. फिलहाल दिल्ली से आई टीम हर पहलू पर जांच कर रही है और उम्मीद है कि बच्ची के साथ जो हुआ उसकी सच्चाई सामने आयेगी.
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 13, 2025 10:12:01
Jaipur, Rajasthan:जिला - JAIPUR विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण) शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण प्रशासन की लापरवाही से गोवंशों की जिंदगी पर संकट, डंपिंग yard में कचरे के बीच पॉलीथिन खा रहे हैं बेज़ुबान पशु, कचरा निस्तारण के बजाय खुले में जलाया जा रहा कचरा, चारदीवारी न होने से डंपिंग yard में आसानी से पहुंच रहे गोवंश, पॉलीथिन खाने से अब तक कई गोवंशों की हो चुकी मौत, संक्रमण फैलने का बना हुआ है खतरा, शाहपुरा के खोरी मोड़ स्थित डंपिंग yards का है मामला। शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)- शाहपुरा के खोरी गांव में प्रशासन की लापरवाही का खामियाजा बेज़ुबान गोवंशों को भुगतना पड़ रहा है। डंपिंग yard में जगह-जगह फैले कचरे के बीच गोवंश पॉलीथिन खा रहे हैं और प्रशासन कुम्भकर्णी नींद में सोया हुआ है। इतना ही नहीं डंपिंग yard में लाखों रुपए खर्च कर कचरा निस्तारण के लिए बड़ी बड़ी मशीनें लगाई गई थीं, लेकिन कचरा निस्तारण के बजाय कचरे को जलाया जा रहा है। डंपिंग yard की चारदीवारी न होने के कारण ये पशु आसानी से अंदर घुस जाते हैं और जहां वे खाने की तलाश में कचरे में पड़ा प्लास्टिक व अन्य हानिकारक पदार्थ निगल जाते हैं। पॉलीथिन खाने से न केवल गोवंशों की जान पर खतरा मंडरा रहा है, बल्कि इससे बीमारियां फैलने का भी अंदेशा रहता है। लोगों ने प्रशासन पर गंभीर सवाल उठाते हुए कहा है कि यदि समय रहते डंपिंग yard की चारदीवारी नहीं की गई और गोवंशों को सुरक्षित स्थान नहीं दिया गया, तो हालात और भयावह हो सकते हैं। बायट विजय चौहान, अध्यक्ष रणवीर सेवा समिति
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Nov 13, 2025 10:11:41
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर \nजयपुर जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा पहुंची चौमूं \मोरिजा ग्राम पंचायत में SIR को लेकर कर रही निरीक्षण \सीओ ने SIR के कामकाज की ली प्रगति रिपोर्ट\चौमूं SDM गोविन्दगढ़ ,BDO सानु अग्रवाल भी हैं साथ \गणना प्रपत्र फॉर्म शत प्रतिशत वितरण करने का लिया लक्ष्य\उपखण्ड में बनाये गए हैं 24 सुपरवाइजर सर्कल\n\nएंकर- जयपुर जिला परिषद सीईओ प्रतिभा वर्मा आज सुबह चौमूं पहुंची... प्रतिभा वर्मा ने चौमूं उपखण्ड के हाड़ोता ,जैतपुरा,मोरिजा बूथ के बीएलओ के गणना प्रपत्र वितरण और डिजिटलाइजेशन के कार्यों की समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट ली.... इस दौरान SDM दिलीप सिंह राठौड़ गोविंदगढ़ विकास अधिकारी सानू अग्रवाल भी मौजूद रही.... गणना प्रपत्र शत प्रतिशत वितरण करने का आज लक्ष्य लिया गया.
0
comment0
Report
RSRavi sharma
Nov 13, 2025 10:11:23
Jammu, :ओमर अब्दुल्ला का बयान — “हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं”; जांच जारी रहेगी, बेगुनाहों को अलग रखना होगा जम्मू जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री ओमर अब्दुल्ला ने दिल्ली में हुए हालिया धमाके के संदर्भ में कहा है कि यह घटना चिन्ता का विषय है और जिम्मेदारों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए, लेकिन साथ ही उन्होंने पर जोर दिया कि “हर कश्मीरी मुसलमान आतंकवादी नहीं” और पूरे समुदाय को एक ही लेबल में नहीं बांधा जाना चाहिए। ओमर ने कहा कि जांच बने रहेंगी और दोषियों को सजा मिलेगी, लेकिन जो बेगुनाह और सामान्य नागरिक हैं — उन्हें इस घटना से अलग रखा जाना चाहिए। उनका कहना था कि यह “कुछ चुनिन्दा लोग” हैं जो जम्मू कश्मीर में शांति और भाईचारे को बिगाड़ने की कोशिश करते रहे हैं, और सामान्य जनता को उनका शिकार नहीं बनाया जाना चाहिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले एक असिस्टेंट प्रोफेसर को आतंकी गतिविधियों में शामिल होने पर नौकरी से हटाया गया था और इस संदर्भ में यह पूछा जाना चाहिए कि उसके बाद क्या कदम उठाए गए और उसे कोर्ट में क्यों नहीं पेश किया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रश्नों का जवाब सुरक्षा संस्थानों और संबंधित अधिकारियों से पूछा जाना चाहिए क्योंकि राज्य सरकार सीधे सुरक्षा मामलों को नियंत्रित नहीं करती। बता दें कि राष्ट्रीय जांच एजेंसी और केंद्रीय सुरक्षा तंत्र भी इस मामले की गंभीरता से जांच कर रहे हैं; जांच के दायरे में कई गिरफ्तारी व छापेमारी की खबरें भी आई हैं। ओमर ने इस संवेदनशील माहौल में सामूहिक आरोप-प्रत्यारोप से बचने और व्यवस्था के मुताबिक निष्पक्ष जांच कराने की अपील की है।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 13, 2025 10:10:50
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:फर्जी पासपोर्ट बनवाने का मामला, दिनेश यादव पर मुकदमा दर्ज कौशांबी जिले से फर्जीवाड़े का एक गंभीर मामला सामने आया है। यहाँ के एक युवक द्वारा दो पासपोर्ट बनवाने का आरोप है। केंद्र सरकार के पासपोर्ट सेल की जांच में जब फिंगरप्रिंट और रेटिना मिलाए गए, तो मामला फर्जीवाड़े का निकला। संदीपन घाट थाना क्षेत्र के लालपुर निवासी दिनेश यादव पुत्र यदराज यादव पर आरोप है कि उसने फर्जीवाड़ा करते हुए दो पासपोर्ट बनवाए। दोनों दस्तावेज़ों में उसने अलग-अलग जन्म तिथि दी थी। मामला तब उजागर हुआ जब केंद्र सरकार के पासपोर्ट सेल को दस्तावेजों में गड़बड़ी का शक हुआ。 पासपोर्ट सेल ने फिंगरप्रिंट और रेटिना स्कैन की जांच कराई तो सच्चाई सामने आ गई। रिपोर्ट के बाद अगस्त 2025 में सेल ने जिले की खुफिया एजेंसी-एलआईयू को जांच के लिए पत्र भेजा। एलआईयू ने जांच पूरी कर 26 अगस्त को संदीपन घाट थाना पुलिस को गोपनीय रिपोर्ट भेजी थी。 थाना स्तर पर जांच मूरतगंज चौकी प्रभारी अजीत कुमार सिंह ने की। जांच में आरोप सही पाए गए, जिसके बाद आरोपी दिनेश यादव के खिलाफ फर्जीवाड़े का मुकदमा दर्ज किया गया。 कौशांबी पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी ने फर्जी पासपोर्ट का इस्तेमाल कर विदेश यात्रा की या नहीं। फिलहाल आरोपी की तलाश में पुलिस की टीम दबिश दे रही है。 बाइट-- राजेश कुमार, एसपी
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 13, 2025 10:10:33
Jaipur, Rajasthan:राजस्थान में पाकिस्तान की ओर से हो रही ड्रोन ड्रॉपिंग सुरक्षा एजेंसियों के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। सीमा पार से लगातार ड्रोन के जरिए हथियार, हथियार और मादक पदार्थ गिराए जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल आतंकी और तस्कर नेटवर्क द्वारा किया जा सकता है। बीएसएफ (BSF) और राजस्थान पुलिस ने इस बढ़ते खतरे को देखते हुए एंटी-ड्रोन सिस्टम की तैयारी तेज कर दी है। पाकिस्तान की तरफ से आने वाले ये ड्रोन ज्यादातर रात के समय सीमावर्ती जिलों में देखे जा रहे हैं। बीएसएफ की टीमों ने कई बार इन ड्रोन को ट्रैक कर उन्हें मार गिराया भी है, वहीं कई बार इनके जरिए गिराए गए पैकेटों में हथियार, नकदी, हेरोइन और संचार उपकरण बरामद किए गए हैं। राजस्थान के श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, बाड़मेर और जैसलमेर जिलों में बीएसएफ लगातार नाइट विजन डिवाइस और साउंड सेंसर की मदद से निगरानी बढ़ा रही है। राजस्थान पुलिस भी राज्य के अंदरूनी इलाकों में ड्रोन ड्रॉपिंग नेटवर्क से जुड़े लोगों पर नज़र रख रही है। और इस नेटवर्क को ध्वस्त करने की तैयारी तेज हो चुकी है। बाईट- राजीव शर्मा,डीजीपी राजस्थान सीमा पार से होने वाली यह ड्रोन गतिविधि न केवल national सुरक्षा के लिए खतरा है, बल्कि युवाओं को नशे के जाल में फंसाने की साजिश का भी हिस्सा है। इसलिए सुरक्षा बल और पुलिस मिलकर ऐसी गतिविधियों को जड़ से खत्म करने में जुटे हैं।
0
comment0
Report
ASArvind Singh
Nov 13, 2025 10:10:13
Sawai Madhopur, Rajasthan:एंकर- मलारना डूंगर उपखंड मुख्यालय के समीप दोनायचा गांव में आयोजित तीन दिवसीय दीनी तब्लीगी इज्तिमा आज मुल्क में अमन चैन और खुशहाली की दुआओं के साथ संपन्न हुआ। दौरान दीनी तब्लीगी इज्तिमे के अंतिम दिन सवाई माधोपुर जिले के करीब 20 हजार से अधिक लोगों ने सामूहिक रूप से देश की खुशहाली, भाईचारा अमन चैन और देश की तरक्की के साथ अपने गुनाह की तौबा को लेकर अल्लाह से दुआ मांगी। तब्लीगी जमात के प्रदेशाध्यक्ष मौलवी चिरागुद्दीन के द्वारा इस दुआ करवाई गई की thousands eyes नम हो गई। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में उलेमाओं ने मुस्लिम समाज के कई लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी को नेकी की राह पर चलना चाहिए हमें भलाई के लिए पैदा किया है हम खुद भी भलाई करें और दूसरों को भी भलाई का रास्ता बताएं। वक्ताओं ने कहा कि नमाज और रोज़े की पाबंदी करनी चाहिए और झूठ से परहेज करना चाहिए। बिना पुलिस हजारों की भीड़ नियंत्रित होने की कठिन परिश्रम से व्यवस्था संभाली गई, जिसमें पार्किंग से लेकर ट्रैफिक व्यवस्था, खाने-पीने की स्टाइल सड़क पर गुजरने वाले दूसरे वाहनों को युवाओं की टीमों ने नियंत्रित किया। स्थानीय पत्रकार राशिद, जिला संवाददाता अरविंद सिंह
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 13, 2025 10:09:45
Kota, Rajasthan:रामगंजमंडी, कोटा महिलाओ ने पालिका में किया हंगामा सड़क और नाली निर्माण की मांग कांग्रेस ने पालिका पर लगाये पक्षपात के आरोप रामगंजमंडी नगर पालिका दफ्तर में महिलाओं ने जोरदार हंगामा किया। मामला है वार्ड नंबर 40 स्थित शिव नगर कॉलोनी का जहां महिलाएं सड़क और नाली निर्माण की मांग को लेकर पालिका पहुंचीं। नगर कांग्रेस के नेतृत्व में महिलाओं ने पालिका परिसर में जमकर नारेबाजी की और अधिशासी अधिकारी पर लापरवाही के आरोप लगाए। नगर कांग्रेस अध्यक्ष पवन बाबेल ने कहा कि पालिका में मूलभूत सुविधाओं की भारी कमी है। लोग खराब सड़कों और टूटी नालियों से परेशान हैं, लेकिन प्रशासन बेपरवाह बना हुआ है। उन्होंने आरोप लगाया कि अधिशासी अधिकारी पालिका क्षेत्र छोड़ मंत्री के साथ पंचायतों में घूम रहे हैं, जबकि शहर की समस्याएं जस की तस हैं। 20 दिन पूर्व समस्या को लेकर ज्ञापन सौपने के बाद भी समस्या का समाधन नही हुआ। पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गौतम ने भी पालिका पर पक्षपात के आरोप लगाए और चेतावनी दी कि अगर 25 तारीख तक काम शुरू नहीं हुआ, तो 26 तारीख से कांग्रेस कार्यकर्ता और कॉलोनीवासी धरने पर बैठेंगे。 बाइट- पवन बाबेल, नगर अध्यक्ष बाइट- विजय गौतम, पूर्व पालिका अध्यक्ष
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Nov 13, 2025 10:08:58
Ranchi, Jharkhand:झारखंड प्रदेश त्रिस्तरीय पंचायत जनप्रतिनिधि संघ के द्वारा रांची में धरना प्रदर्शन किया गया। संघ के सदस्यों ने अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर यह धरना दिया है। उन्होंने कहा कि आज हम लोग सरकार के विरोध में अपनी आठ सूत्री मांगों को लेकर धरना पर बैठे हैं। यह हमारे आंदोलन का पहला चरण है। अगर हमारी आठ सूत्री मांगों को सरकार द्वारा 15 दिनों के भीतर पूरा नहीं किया गया, तो हम मुख्यमंत्री आवास घेराव का कार्यक्रम करेंगे। आज के धरना में पंचायत के सभी प्रतिनिधि, जिला परिषद सदस्य, मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत समिति के सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित हैं। हमारी मुख्य मांग है कि पंचायतों को 15वें वित्त आयोग और राज्य वित्त आयोग की राशि तत्काल आवंटित की जाए। इसके साथ ही, पंचायत प्रतिनिधियों का मानदेय बिहार के तर्ज पर बढ़ाया जाए। हम यह भी मांग करते हैं कि मुखिया जी की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और इसके लिए उन्हें आर्म्स लाइसेंस उपलब्ध कराया जाए। लगातार दो वर्षों से पंचायतों को वित्त आयोग की एक भी किस्त प्राप्त नहीं हुई है। जबकि सरकार की योजनाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने में मुखिया और पंचायत प्रतिनिधि की भूमिका सबसे अहम होती है。 इसके बावजूद भी पंचायत प्रतिनिधियों के साथ उपेक्षापूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। आज का हमारा धरना इसी अन्याय के विरोध में है。 बाइट: पंचायत कर्मी।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top