Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Sheikhpura811105

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का शेखपुरा में भव्य स्वागत

Jul 06, 2024 10:03:24
Sheikhpura, Bihar

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान शेखपुरा पहुंचे। उनके पहली बार पहुंचने पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रधानमंत्री द्वारा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का पद सौपा गया है उसे बखूबी निभाया जाएगा। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KMKuldeep Malwar
Nov 08, 2025 08:34:19
Bagheri Kalan, Rajasthan:खैरथल तिजारा जिले के कोटकासिम थाना अंतर्गत आलमपुर गांव में खेत में रखी एक किसान की करीब 600 मन कड़बी में बीती देर रात अज्ञात原因ों के चलते आग लग गई। देखते ही देखते आग ने पूरी कड़बी को राख कर दिया, जिससे किसान जले सिंह को लाखों रुपये का भारी नुकसान हुआ है। सूचना मिलने पर दमकल विभाग की टीम पहुंची, लेकिन सीमित संसाधनों के कारण स्थानीय किसानों को खुद ही आग बुझाने में जुटना पड़ा। पीड़ित किसान जेल सिंह ने बताया कि उन्होंने पशुओं के चारे के लिए लाखों रुपये खर्च कर यह कड़बी खरीदी थी और अपने खेत में ही स्टोर की हुई थी। बीती देर रात खेत में पानी की लाइन लगाकर घर चला गया, कुछ समय बाद ही आग की सूचना मिली। वही मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ी में पानी की मात्रा कम होने पर अन्य किसानों ने अपने ट्यूबल से आग बुझाने का प्रयास किया। किसान जलेसिंह ने अब प्रशासन से मुआवजे की मांग की है।
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Nov 08, 2025 08:34:02
Jaisalmer, Rajasthan:जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण देवलपुरा में चंदू माता मंदिर मेले में उमड़ा श्रद्धा का सागर, भव्य शोभायात्रा निकाली गई पोकरण, जैसलमेर पोकरण के देवलपुरा गांव स्थित शक्तिपीठ श्री चंदू माता मंदिर परिसर में कृष्ण पक्ष मिक्सर सूदी चौथ के अवसर पर आयोजित होने वाला विशाल वार्षिक मेला धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ संपन्न हुआ। मेले में ग्रामीण अंचल सहित प्रदेशभर से श्रद्धालु बड़ी संख्या में माता के दर्शन के लिए पहुंचे और अमन-चैन व खुशहाली की कामना की। सुबह से ही मंदिर परिसर में भक्तों की आवाजाही शुरू हो गई। मंदिर में विविध धार्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया गया। वहीं चंदू माता मंदिर से नव तोरणियों देवल माता मंदिर तक भव्य शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं, पुरुष एवं बच्चे शामिल हुए। शोभायात्रा में महिलाएं कलश लेकर शामिल हुईं जबकि श्रद्धालु भजन-कीर्तन गाते हुए नाचते-गाते आगे बढ़े। भजन और चिराजाओं की धुनों से देवलपुरा माड़वा भक्तिमय माहौल से गूंज उठा। निज मंदिर के पूजारी प्रभूदान लखावत ने विशेष पूजा-अर्चना कर शोभायात्रा को रवाना किया। मंदिर परिसर और पूरे मार्ग को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। दूर-दराज से वाहन और पैदल यात्रा कर पहुंचे भक्तों के कारण गांव में उत्सव जैसा माहौल बन गया। माता के दर्शन के लिए उमड़ी भीड़ और भक्तों की आस्था ने मेले को भव्यता प्रदान की। साल में एक बार लगने वाले इस मेले की विशेष आस्था और परंपरा को सभी ने उत्साह के साथ निभाया।
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 08, 2025 08:32:36
Patna, Bihar:महागठबंधन के दावा की हम लोग सरकार बनाने जा रहे हैं इस पर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वे लोग मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। और यह देखने का अधिकार राहुल गांधी जी को तेजस्वी जी को सभी को है। महागठबंधन के प्रथम चरण में वोटिंग में खेल खत्म हो गया है। और बड़ी जीत होने जा रही है 14 नवंबर को एनडीए की सरकार बनने जा रही है जंगल राज का जब 25 वर्ष पूरे हो जाएंगे विकसित बिहार बना देंगे बाइट---- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री यूपी वोट चोरी के राहुल गांधी के बयान पर केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि बिहार में चुनाव है और दिल्ली में वोट चोरी का मामला उठा रहे हैं हरियाणा का वोट चोरी का मामला उठा रहे हैं यह पागलपन का निशानी है। बाइट---- केशव प्रसाद मौर्य उपमुख्यमंत्री यूपी
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Nov 08, 2025 08:32:00
0
comment0
Report
DIDamodar Inaniya
Nov 08, 2025 08:31:35
Nagaur, Rajasthan:नागौर नागौर जिला मुख्यालय पर आज राष्ट्रीय गीत वंदे मातरम के 150 वर्ष पूरःण होने के उपलक्ष मे जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस दौरान नागौर जिले के प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के तौर पर रहे. कार्यक्रम की शुरूआत नागौर के सर्किट हाउस से तिरंगा रैली के रूप मे हुई. रैली से पूर्व वंदे मातरम गीत का भी वाचन किया गया. इस दौरान नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी ने तिरंगा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इसके बाद शहीद स्मारक पर शहीदों को नागौर प्रभारी मंत्री कन्हैयालाल चौधरी, किसान आयोग अध्यक्ष सीआर चौधरी सहित जनप्रतिनिधि व प्रशासन की और से पुष्पचक्र अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई. बाइट - कन्हैयालाल चौधरी प्रभारी मंत्री, नागौर
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Nov 08, 2025 08:31:18
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 08:31:00
Patna, Bihar:पहले चरण के मतदान खत्म होने के बाद NDA कह रहा है कि हमारे पक्ष वोटिंग हुई है तो वही माहागठबंधन तेजस्वी को मुख्यमंत्री बनने की बात कर रहे हैं इस पर राजीव प्रताप रूढ़ी ने कहा कि बिहार का आधा चुनाव हो चुका है आधा चुनाव में ही बिहार के मुख्यमंत्री तय होगा है. मतदान के बाद जो परिणाम दिख रहा है फिर से बिहार के मुख्यमंत्री कितना बन रहे है. खेसारी लाल यादव ने कहा कि अगर यह लोग नौकरी रोजगार की बात करेंगे तो हम चुनाव लड़ना छोड़ देंगे सर्टिफिकेट भी नहीं लेंगे इस पर रूडी ने कहा कि सर्टिफिकेट तो बाद की बात है कल खेसारी लाल यादव कहीं थे और ऐसे कलाकार जो आते हैं जिनको इतनी भी संवेदना नहीं है कि एंबुलेंस रुक रहा और कहते हैं कि खेसारी लाल यादव का रोड शो था. मरीज छटपटा कर मर गया. एसे कलाकार जो नेता बनना चाहते हैं अगर इनको इतनी भी संवेदना नहीं है कि रोड शो में रोड जाम हो रहा है और मरीज एंबुलेंस में से छटपटा करके मर रहा है तो मुझे लगता है कि ऐसे लोगों के बारे में राजनीति में कोई स्थान नहीं है. स्टालिन ने कहा कि तेजस्वी वेस्ट CM होंगे इस पर रूडी ने कहा कि हम लोगों ने लालू जी को मुख्यमंत्री के रूप में देखा है और आज भी बिहार में लालू जी का ही चेहरा है और बार-बार यह कहना कि कोई और मुख्यमंत्री होगा लेकिन लालू जी का चेहरा एक ऐसा खौफनाक चेहरा है कि वह तेजस्वी जी के चेहरे के सामने आ जाता है. इतना भी प्रयास किया जाए बिहार की जनता का यह मानना है कि आज भी लालूयादव का चेहरा राष्ट्रीय जनता दल के ऊपर है और वहां कोई प्रत्याशी नहीं है. यह सब जेल और बेल के बीच में है. बिहार में नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे कांग्रेस ने एक महिला की तस्वीर सजा की है और कहा है कि इन्होंने लोकसभा में महाराष्ट्र में और विधानसभा में बिहार में वोट कर है इस पर रूडी ने कहा कि बिहार में बहुमत के साथ एनडीए की आज ही जीत हो गई और अगली आदि जीत हमारी 11 तारीख को जीत हो जाएगी बहुमत के साथ. तेज प्रताप यादव बीजेपी के नेताओं के साथ दिख रहे हैं क्या तेज प्रताप यादव बीजेपी में शामिल होंगे इस पर रूडी ने कहा कि तेज प्रताप का घर झगड़ा उनके घर में है कभी कोई उनके यहां खिसिया जाता है कभी रोहिणी जी खिसिया जाती है उनका परिवार है उसमें बहुत विवाद दिख रहा है. पहले साधु जी हुआ करते थे वह भी बढ़ गए आज लालू परिवार विवादों का परिवार है राष्ट्रीय जनता दल विवादों के घेरे में है इससे मुझे नहीं लगता है कि किसी के भी परिवार पर मुझे कोई टिप्पणी करना है. आरजेडी का नेतृत्व जो पूरी तरह से परिवार में था वह बिखर चुका है.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 08:30:24
0
comment0
Report
GBGovindram Bareth
Nov 08, 2025 08:30:03
Saiki, Bihar:आबकारी विभाग सारंगढ़- बिलाईगढ़ की कार्यवाही。 110लीटर हाथ भट्टी निर्मित कच्ची महुआ शराब जप्त। जब्त लाहन-1400 किलोग्राम एंकर/सारंगढ़ आबकारी आयुक्त ग्राम गस्त के दौरान मुखबिर से आबकारी विभाग वृत्त कोसीर को सूचना मिली की ग्राम पंहदा साबरिया डेरा में नाले के पास भारी मात्रा में अवैध कच्ची महुआ शराब का निर्माण किया जाता है जिसे गांव के बाहर नाले के पास एवम आसपास के क्षेत्रों में इसको विक्रय किया जाता है l सूचना की पुष्टि होने पर टीम के साथ बताए गए स्थान नाले के पास पहुंचे वहा पर मदिरा शराब बनाने हेतु भट्टी के साथ मदिरा पैक करने हेतु पॉलीथिन के पाउच,पॉलीथिन की छोटी छोटी 200 नग झिल्लियों प्रत्येक में भरी 200-200 मिलीलीटर ,02 नग सफेद रंग के जरीकेन में भरा 20-20 लीटर एवं 01 नीले रंग के जरीकेन में भरा 30 लीटर इस तरह कुल 110 लीटर कच्ची महुआ शराब तथा 07 नग बड़े नीले रंग के ड्रम में भरे महुआ शराब बनाने के लिए सड़ाकर बनाया गया महुआ लाहन प्रत्येक में भरा 200-200 किलोग्राम जिसकी कुल मात्रा लगभग 1400 किलोग्राम है को जब्त किया गया। कच्ची महुआ शराब को कब्जा आबकारी ने लिया गया एवम विधिवत रूप से महुआ लाहन का नष्टीकरण किया गया है l अज्ञात आरोपी के विरुद्ध छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम धारा 34(1)(क) (च)34(2) का , प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है आरोपियों की पतासाजी की जा रही है l
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Nov 08, 2025 08:29:46
Patna, Bihar:Vip सुप्रीमो मुकेश साहनी ने एनडीए के पूर्ण बहुमत वाली सरकार के दावे पर कहा की अंदर के लोग कह रहे हैं कि 35 सीट जीत रहे हैं लेकिन ऊपर से 100 सीट जीतने का दावा कर रहे हैं। बिहार में बदलाव की लहर है महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है। हम लोग अधिक से अधिक सीट जीत कर रहे हैं और तेजस्वी के नेतृत्व में सरकार बनेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा यदि महा गठबंधन की सरकार बनी तो कट्टे की सरकार बनेगी इस पर मुकेश साहनी ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री कट्टे की बात करते हैं। बच्चे लोग हैं वह क्या सोचेंगे उन पर क्या असर पड़ेगा। यह तो मानते हैं कि प्रधानमंत्री जी सीनियर सिटीजन हो चुके हैं। देश के पीछे नहीं बल्कि आगे लेकर जाना है।
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 08:29:34
Patna, Bihar:विपक्ष के द्वारा यह कहने की एनडीए के लोग पहले चरण में 35 सीट जीत रहे हैं इसपर चिराग पासवान ने कहा कि इस समय तक जब हम सरकार बना रहे होंगे तभी उनको पता चल जाएगा क्योंकि एक हफ्ते के बाद आप तो मात्र 6 दिन रह गए हैं. अगले हफ्ते इस समय एनडीए सरकार बनाने की गहमा गहमी में होगी हम लोगों की तैयारी चल रही होगी तब इनको पता चल जाएगा कि किसको 35 सीट मिली है. आज किसको सरकार बनाने का जनादेश मिला जनता के द्वारा दिया गया है. यह तमाम बातें जो यह दिखाती है एक कारण मुझे बता दीजिए की जनता क्यों महागठबंधन को भरोसा करें. जिस तरह से सत्ता में आने से पहले ही जनता दल उनके कार्यकर्ता के द्वारा जगह-जगह हुरड़ंग मचाया जा रहा है अभी से लोगों को जिस तरीके से परेशान किया जा रहा है चुनावी सभा में जिस तरह से माहौल बिगाड़ा जा रहा है छोटे-छोटे बच्चों से कट्टे की बातें करवाई जा रही है यह इनका कल्चर अभी से ही लोगों को दिखाने लगा है और कहीं ना कहीं यह रिफ्लेक्शन है इस 90 के दशक का रिफ्लेक्शन है लोग यह समझ गए हैं कि जो अगर गलती से भी आगे तो पूरे बिहार में अराजकता का माहौल यह लोग बना देंगे सड़क पर आपको हुरड़ंग करते हुए आपको जानता दिखेगी. इस तरह कैसे यह लोग अराजकता का माहौल बना देंगे बिहार की जनता यह जानती है दूसरी तरफ एक सब गठबंधन है एक मर्यादित मर्यादा को निभाने वाला गठबंधन है मेरे प्रधानमंत्री केंद्र में नेतृत्व करें मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार में नेतृत्व कर रहे हैं यह सिर्फ विकास की बात किया जा रहा है सभ्य से की बातों को रखने वाला गठबंधन है पहले चरण में हम लोग 100 की करीब सीटों पर हम लोग वैसे ही पहुंचे के दूसरे चरण में और अधिक संख्या बढ़ेगी स्टालिन के कहने की तेजस्वी मुख्यमंत्री की पहचान है इस पर चिराग पासवान ने कहा कि यह बिहारी तय करेगा कि कौन सीएम का चेहरा है आपके कहने से कुछ नहीं होने वाला है.
0
comment0
Report
Nov 08, 2025 08:29:31
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top