लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान शेखपुरा पहुंचे। उनके पहली बार पहुंचने पर लोजपा के जिलाध्यक्ष इमाम गजाली ने उनका भव्य स्वागत किया। इस मौके पर मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा उन्हें दी गई बड़ी जिम्मेदारी को वह बखूबी निभाएंगे। उन्होंने कहा कि जिस विश्वास के साथ प्रधानमंत्री द्वारा खाद्य प्रसंस्करण मंत्रालय का पद सौपा गया है उसे बखूबी निभाया जाएगा।

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का शेखपुरा में भव्य स्वागत
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
SSV कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता डॉ. शिव कुमार ने क्रोमैटोग्राफी तकनीक पर अपने विचार रखे। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि यह तकनीक किसी मिश्रण में मौजूद अलग-अलग घटकों को पहचानने, अलग करने और उनका विश्लेषण करने में काम आती है। डॉ. शिव कुमार ने बताया कि क्रोमैटोग्राफी जैव रसायन में खासतौर पर अमीनो अम्लों के पृथक्करण के लिए बेहद उपयोगी है। छात्रों ने इस तकनीक के बारे में नई जानकारी हासिल की और विज्ञान के क्षेत्र में इसके महत्व को समझा।
गाजियाबाद विकास प्राधिकरण यानी जीडीए ने बड़ा कदम उठाया है।अब तक प्राधिकरण का दायरा 8 जोनों में बंटा हुआ था, लेकिन अब इसे 15 जोनों में विभाजित कर दिया गया है। जीडीए अधिकारियों के अनुसार, यह कदम आने वाले वर्षों में शहरीकरण की बढ़ती जरूरतों को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है,कुल 3,889 हेक्टेयर क्षेत्र में फैले 184 गांव अब 15 जोनों के तहत नए सिरे से विकसित किए जाएंगे। नए मास्टर प्लान को भी लागू कर दिया गया है। इस प्लान में आधुनिक बुनियादी ढांचे, हरित क्षेत्र, बेहतर ट्रांसपोर्ट नेटवर्क और हाउसिंग की योजनाओं को प्राथमिकता दी गई है।
लहरपुर सीएचसी में मरीज़ो की लंबी कतार, भीषण गर्मी के कारण नगर एवं ग्रामीण अंचलों में वायरल फीवर के बढ़ते हुए प्रकोप से इलाज के लिए मरीजों की भारी भीड़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उमड़ने से सारी व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई. मरीजों की भारी भीड़ में मात्र दो डॉक्टर गोविंद गुप्ता व विनय भदोरिया की उपलब्धता के चलते डॉक्टर व मरीज दोनों परेशान दिखाई दिए, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण भारी संख्या में मरीज फर्जी डॉक्टरों से इलाज कराने के लिए विवश हैं।
प्रदेश के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि 'ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है'। उन्होंने कहा कि भारत के सैनिकों ने पूरी दुनिया में देश का नाम रोशन किया है। मंत्री ने बताया कि पहली बार ऐसा हुआ है जब किसी देश में घुसकर आतंकवाद को इस तरह खत्म किया गया हो। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट कहा है कि अब भारत में आतंकवाद पर सबसे पहले बात होगी। उन्होंने यह भी बताया कि इस युद्ध में भारत में बने आधुनिक हथियारों ने शानदार प्रदर्शन किया है और हमारे वैज्ञानिकों ने ऐसे हथियार बनाए हैं जो किसी भी विदेशी हथियार से कम नहीं हैं।
ज्येष्ठ माह के पहले बड़े मंगलवार को अमेठी में वोडाफोन टावर के पास भक्ति भाव से कार्यक्रम आयोजित किया गया। पूर्व प्रधान अनिल यादव और भक्तों ने कष्ट निवारण हनुमान जी की पूजा अर्चना कर छायाचित्र के सामने भक्ति संगीत के साथ प्रसाद वितरण किया। हजारों राहगीरों और श्रद्धालुओं को प्रसाद दिया गया। अनिल यादव ने बताया कि उनके परिवार में हनुमान जी के प्रति गहरी आस्था है, इसी कारण मंगलवार को यह आयोजन किया गया। इस अवसर पर जीतू गौस्वामी, सूर्य प्रकाश यादव, अपित यादव, दिलीप गुप्ता, चित्राश सोनी, मनोज सोनी, नीरज सिंह और भारत भूषण मौजूद रहे।
छतरपुर के गठेवरा हार (सिविल लाइन थाना क्षेत्र) में बिजली विभाग की लापरवाही से बड़ा हादसा हो गया। खेत में टूटकर गिरे बिजली के तार की चपेट में आकर 5 गायों की मौत हो गई। यह हादसा बिजली के करंट से हुआ। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग और पशु विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। सहायक अभियंता हृदेश चतुर्वेदी ने मामले की पुष्टि की है।
लहरपुर जेष्ठ माह के प्रथम मंगलवार को नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह विभिन्न हनुमान मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना कर प्रसाद का वितरण किया गया. ज्येष्ठ माह का प्रारंभ मंगलवार को होने के चलते संपूर्ण वातावरण भक्तिमय नजर आ रहा था और जगह-जगह पूजा अर्चना कर शरबत, प्रसाद व भंडारों का आयोजन किया गया. जिसमें भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रतिभाग कर प्रसाद ग्रहण किया. मंगलवार प्रातः से ही क्षेत्र के प्राचीन हनुमान मंदिर पेरूवाताल स्थित मंदिर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया।
डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन (डीबीए) सोनभद्र के सभागार में आज एक साथ शोक और शौर्य का माहौल देखने को मिला। अध्यक्ष जगजीवन सिंह एडवोकेट की अध्यक्षता में आयोजित एक श्रद्धांजलि सभा में शहीद जवानों और नागरिकों के साथ-साथ डीबीए के पूर्व कोषाध्यक्ष अधिवक्ता महेंद्र प्रताप सिंह के युवा पुत्र और उनके भाई को भी नम आंखों से याद किया गया, जिनकी कल एक दुखद कार दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। इस अप्रत्याशित क्षति से अधिवक्ता समुदाय गहरा शोक में डूबा हुआ है।अधिवक्तागण ने शहीद जवानों और दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा।इस अवसर पर राजेश यादव, राजेश कुमार मौर्य, कांता प्रसाद यादव, मोहम्मद याकूब, शांति वर्मा, सुनीता यादव, अभिषेक सिंह,अमित मौर्य, टीटू गुप्ता, रवि कुमार, संजय कुमार शामिल थे।
अमेठी में ज्येष्ठ माह के पहले मंगलवार को मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस ने भंडारे का आयोजन किया। इस कार्यक्रम की शुरुआत एसपी अपर्णा रजत कौशिक ने विधिविधान से हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर की। "जय बजरंगबली" के जयघोष के साथ एसपी ने भक्तों को प्रसाद भी वितरित किया। मुसाफिरखाना कोतवाली गेट पर आयोजित इस भंडारे में भारी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और भक्ति भाव से प्रसाद ग्रहण किया।
फरियादी के साथ मारपीट और 80 हजार की रिश्वत लेने के मामले में महाराजपुर टीआई प्रशांत सेन सहित दो कॉन्सटेबल को सस्पेंड किया गया. फरियादी यूपी निवासी अपनी जेसीबी मशीन की शिकायत लेकर थाने पहुंचा था लेकिन टीआई ने उसकी फरियाद नहीं सुनी। पीड़ित का कहना है की उसके साथ दो कांस्टेबल ने थाने मे मारपीट भी की और फिर रिश्वत लेकर छोडा दिया ,जिसकी शिकायत पर एसपी अगम जैन ने जांच कर तीनों को सस्पेंड कर दिया है।