Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Saran841301

छपरा में बारिश के बीच रावण दहन समय से पहले सम्पन्न

RSRAKESH SINGH
Oct 02, 2025 12:52:57
Chapra, Bihar
छपरा में बारिश के आशंका से समय से पहले ही धु धु कर जला रावण, रावण दहन का मुख्य समारोह राजेंद्र स्टेडियम में पारम्परिक हर्षोल्लास के बीच संपन्न हुआ, मौसम के बदलते तेवर के कारण निर्धारित समय से पहले ही रावण के पुतले को जला दिया गया इस दौरान रंग बिरंगी पटाखे से पूरा आकाश जगमग करता रहा भीड़ को नियंत्रित करने के लिए भारी संख्या में पुलिस बल के साथ आयोजक भो मुस्तैद रहे
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPradeep Soni
Oct 02, 2025 15:32:35
Jaipur, Rajasthan:हरमाड़ा जयपुर JDA की नींदड़ आवासीय योजना के विरोध में धरना नींदड़ बचाओ आंदोलन के तहत 315 वें दिन भी धरना जारी नींदड़ के ग्रामीणों ने सरकार रूपी रावण दहन का किया दहन नींदड़ में जमीन अवाप्ति के विरोध में चल रहा हैं अनिश्चितकालीन धरना विगत 10 माह से किसानों का लगातार हैं जारी धरना किसान अपनी पुश्तैनी ज़मीन को बचाने के लिए दे रहे धरना एंकर-जयपुर के हरमाड़ा में जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) की नींदड़ आवासीय योजना के विरोध में किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। नींदड़ बचाओ आंदोलन के तहत गुरुवार को धरने का 315वां दिन रहा। ग्रामीणों ने इस मौके पर प्रतीकात्मक रूप से सरकार रूपी रावण का दहन किया और अपनी नाराजगि जाहिर की। किसानों का कहना है कि वे अपनी पुश्तैनी जमीन को हर हाल में बचाएंगे। करीब 10 माह से अनिश्चितकालीन धरने पर बैठे ग्रामीण लगातार अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं। उनका आरोप है कि सरकार बिना सहमति के जमीन का अवाप्ति कर रही है, जिससे हजारों परिवारों का भविष्य संकट में आ जाएगा। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर गौर नहीं किया गया तो आंदोलन और उग्र किया जाएगा।...धरने का नेतृत्व कर रहे डॉ. नगेंद्र सिंह शेखावत ने कहा दुर्घाग है कि आज की राजस्थान सरकार और जेडीए इन्हीं किसानों और कॉलोनिवासियों की पुश्तैनी ज़मीन को हड़पना चाहती है। सरकार जनता से संवाद करने के बजाय चुप्पी साधे बैठी है। आज 315 दिन बीत गए, लेकिन किसी नुमाइंदे ने किसानों से बातचीत तक नहीं की।。 बाइट डॉ नागेंद्र सिंह, संयोजक,समिति
0
comment0
Report
AMANIL MOHANIA
Oct 02, 2025 15:30:37
Nuh, Haryana:नूंह जिले में दशहरा धूमधाम से मनाया गया दशहरा पर्व बड़े ही उत्साह और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मनाया गया। जगह-जगह पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए और रामलीला मंचन के बाद रावण दहन किया गया। दशहरे के मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुटी। बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी ने इस पर्व का आनंद लिया। जैसे ही मैदान में रावण का पुतला जलाया गया, पूरे माहौल में जय श्रीराम के नारे गूंज उठे। आतिशबाजी और पटाखों ने रात को रोशनी से भर दिया। इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने कहा कि यह पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक है और हमें इससे सीख लेकर समाज में बुराईयों को समाप्त करना चाहिए। प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और यातायात की पुख्ता व्यवस्था की गई थी, जिससे कार्यक्रम शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। नूंह जिले में दशहरा पर्व ने एक बार फिर लोगों को एकजुट कर दिया और त्योहार की खुशियां सभी ने मिलकर मनाई।
0
comment0
Report
SKSATISH KUMAR
Oct 02, 2025 15:21:07
Jaspur, Uttarakhand:रामनगर में दशहरा उल्लास के साथ मनाया गया। रावण और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ। रामलीला समिति पायते वाली रामलीला कोसी रोड के तत्वाधान में MP इंटर कॉलेज क्रिकेट मैदान में राम-रावण के बीच हुए भीषण युद्ध का दर्शकों ने आनंद लिया। हजारों की संख्या में पहुंचे लोगों ने भगवान राम की पूजा कर उन्हें पुष्प अर्पित किए। इसके बाद रावण और कुंभकरण के विशाल पुतलों का दहन किया गया। पुतला दहन के बाद भगवान राम की विजय यात्रा पूरे नगर में बैंड बाजे के साथ निकाली गई। मेले की सुरक्षा पुख्ता की गई थी; एसडीम प्रमोद कुमार, सीओ सुमित पांडे मेले की निगरानी पर जमे रहे। मेले का शुभारम्भ रामनगर विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने किया, ब्लॉक प्रमुख मंजू नेगी, ज्येष्ठ ब्लॉक प्रमुख संजय नेगी आदि उपस्थित रहे।
0
comment0
Report
ASARUN SINGH
Oct 02, 2025 15:20:11
Farrukhabad, Uttar Pradesh:फर्रुखाबाद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने रावण की ओर चलाएं बाड़ जिलाधिकारी बोले आज बुराई पर अच्छाई की जीत हम अपने अंदर भी एक बुराई मारेंगे जो भी कमजोर आएगा उसको तुरंत न्याय देने की कोशिश करेंगे लाखों की लाखों रुपए की आतिशबाजी के साथ रावण का दहन फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक क्रिश्चियन ग्राउंड में आज परंपरा और आस्था का संगम हो रहा है। विजयदशमी के अवसर पर रावण दहन का कार्यक्रम शुरू हो चुका है। बुराई पर अच्छाई की जीत के इस प्रतीकात्मक अध्याय को देखने के लिए हजारों लोग मैदान में मौजूद हैं। लोग अपनी-अपनी जगह से उठकर, छतों और चबूतरों पर खड़े होकर आतिशबाजियों की चमक और रावण के विशाल पुतले के दहन को निहार रहे हैं। पल-पल माहौल उल्लास और जोश से भरता जा रहा है। लेकिन यह सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि एक शिक्षा है। रावण दहन हमें बताता है कि समय चाहे कितना भी बदल जाए, असत्य और अहंकार का अंत तय है। सत्य, संयम और सदाचार ही वह मूल्य हैं जिन पर समाज खड़ा होता है। आज जब हम रावण के पुतले को अग्नि के हवाले होते देखते हैं, तो यह संकेत हमें याद दिलाता है कि भीतर की बुराइयों को भी जलाना उतना ही ज़रूरी है—चाहे वह ईर्ष्या हो, लालच हो या घृणा। क्रिश्चियन ग्राउंड में उठती आतिशबाजी की लपटें सिर्फ आकाश को नहीं, बल्कि जनमानस को भी रोशन करती हैं और यह संदेश देती हैं कि बुराई पर अच्छाई की जीत का सफर हर साल नए संकल्प के साथ जारी रहेगा。
0
comment0
Report
Dussera 2025
Advertisement
Back to top