Back
ताजपुर के वैभव सूर्यवंशी को पीएमआरबीपी अवॉर्ड, पिता ने जमीन बेचकरConviction दिखाया
MKMANTUN KUMAR ROY
Dec 26, 2025 09:11:48
Bihar
समस्तीपुर के छोटे से कस्बे ताजपुर से निकलकर आज क्रिकेट जगत में 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने सबको अपना लोहा मनवा दिया है। क्रिकेट के मैदान में हर रोज नया कीर्तिमान स्थापित कर हर किसी को अचंभित कर दिया है। वैभव के इस उपलब्धि के लिए उसे प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है। उन्हें राष्ट्रपति भवन में आयोजित कार्यक्रम में यह पुरस्कार भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के हाथों प्रदान किया गया है। पीएमआरबीपी असाधारण योग्यताओं और उत्कृष्ट उपलब्धियों के लिए बच्चों को दिया जाता है। राष्ट्रीय स्तर के ये पुरस्कार 5 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को बहादुरी, कला और संस्कृति, पर्यावरण, नवाचार, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सामाजिक सेवा और खेल जैसी सात श्रेणियों में उनकी उत्कृष्टता के लिए दिए जाते हैं। पीएमआरबीपी के प्रत्येक पुरस्कार विजेता को एक पदक, प्रमाण पत्र और एक प्रशस्ति पुस्तिका दी जाती है।avat के भाषण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने वैभव सूर्यवंशी की तारीफ की। उन्होंने कहा, 'वैभव सूर्यवंशी ने कड़ी प्रतिस्पर्धा और अनेक प्रतिभा वाले क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बनाई है। अनेक रिकॉर्ड्स अपने नाम किए हैं। मुझे विश्वास है कि आपके जैसे प्रतिभाशाली बच्चे निरंतर अच्छा काम करते रहेंगे। ये तो अभी शुरुआत है। आपको देखकर बाकी बच्चे सीखेंगे और फॉलो करेंगे।’ बतात चले कि वैभव सूर्यवंशी विजय हजारे ट्रॉफी के अपने पहले मुकाबले में शानदार 190 रनों की पारी खेली थी। वैभव समस्तीपुर के ताजपुर के रहने वाले हैं। 27 मार्च 2011 को जन्मे वैभव ने 7 साल की उम्र में पिता संजीव सूर्यवंशी ने अपने घर के बगल की जमीन में जंगल लगे खेत को साफ करा उसे अपने गाइडेंस में क्रिकेट खेलाना शुरू किया था क्योंकि उनके पिता खुद क्रिकेटर रहे, बेटे का क्रिकेट के प्रति लगाव देखकर संजीव ने वैभव की ट्रेनिंग शुरू करवाए कोच लगवाए और खुद उसके लिए समर्पित हो गए। इस दौरान आर्थिक स्थिति पर प्रभाव पड़ने लगा तो उसके लिए जमीन बेच दी। वैभव बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं। वह घर पर है 2 साल तक क्रिकेट खेलते रहे। 9 साल की उम्र में पिता समस्तीपुर के क्रिकेट एकेडमी में लेकर गए। वैभव ने यहां 3 साल तक खेला। फिर उनके पिता उन्हें पटना के संपतचक स्थित जेन एक्स क्रिकेट एकेडमी में लेकर आ गए। 10 साल की उम्र में ही वैभव ने बड़े-बड़े मैच खेले और रन बनाने भी शुरू कर दिए। वैभव समस्तीपुर के पटेल मैदान में प्रैक्टिस करते थे। उनके कोच ब्रजेश ने बताते हैं- ‘वैभव काफी मेहनत करता था। उसका एकेडमी में 5 से 6 घंटे स्पेशल टाइम रहता था। इसमें सीनियर भी उसके साथ प्रैक्टिस करते थे। गर्मी के महीने में भी सुबह 10 बजे से शाम 3:30 बजे तक वह अपने सेशन में प्रैक्टिस करता था, जिसका रिजल्ट आज हमें देखने को मिल रहा है। वह जल्दी रेस्ट करते नहीं दिखेगा। हमेशा वह अपने आप को प्रैक्टिस में रखता है।’ वैभव के कोच के मुताबिक, 'उनके पिता संजीव उन्हें मैच दिखाने के लिए हर दूसरे दिन 100 किमी दूर ले जाते थे। वैभव जब भी एक्स्ट्रा ट्रेनिंग करते थे, उनके पिता संजीव उनके अलावा सभी 10 साथी खिलाड़ियों के लिए भी टिफिन पैक करके लाते थे, क्योंकि उसके साथी गेंदबाज उसे बॉलिंग करने के लिए एक्स्ट्रा टाइम देते थे।’ वैभव के पापा ने जी मीडिया संवाददाता से बातचीत में कहा आज का पुरस्कार किसी सपने से कम नहीं है ,वैभव का परिश्रम हम सभी देश वाशियो को गौरवान्वित कर रहा है। वैभव के चाचा राजीव सूर्यवंशी काफी खुश नजर आए उन्होंने वैभव का सीनियर टीम में सिलेक्शन पक्का है यह बात कहते हुए उन्होंने कहा कि मेरा भतीजा सीनियर टीम इंडिया में जरूर शामिल होगा जहां तक सवाल है कि कब शामिल होगा तो यह ना तो मेरे हाथ में है ना आपके और ना वैभव के हाथ में वह लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहा है जिसे देखकर काफी गर्म होता है मेरा भतीजा सिक्सर किंग है
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MJManoj Joshi
FollowDec 26, 2025 10:46:130
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowDec 26, 2025 10:46:010
Report
ANAJAY NATH
FollowDec 26, 2025 10:45:500
Report
YSYatnesh Sen
FollowDec 26, 2025 10:45:410
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowDec 26, 2025 10:45:320
Report
0
Report
RKRupesh Kumar
FollowDec 26, 2025 10:41:200
Report
ASAman Singh Bhadouriya
FollowDec 26, 2025 10:41:050
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowDec 26, 2025 10:40:570
Report
0
Report
0
Report
JGJugal Gandhi
FollowDec 26, 2025 10:40:410
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 26, 2025 10:40:180
Report
VRVikash Raut
FollowDec 26, 2025 10:40:090
Report
AKAjay Kumar Rai
FollowDec 26, 2025 10:39:540
Report