Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katni483501
कटनी में अकरम खान के मकान पर बुलडोजर, अवैध निर्माण जमींदोज
NCNITIN CHAWRE
Dec 26, 2025 10:45:32
Katni, Madhya Pradesh
एंकर - कटनी के कैमोर निवासी भाजपा नेता नीलेश उर्फ नीलू रजक की सरेराह गोली मारकर हत्या करने वाले मुख्य आरोपी अकरम खान के अमरैया पार स्थित मकान पर प्रशासन का बुलडोजर चला। एक दिन पहले ही अकरम के स्वजनों को घर खाली करने की जानकारी दी गई थी। मौके पर तहसीलदार के साथ डीएसपी विजयराघवगढ़, कैमोर थाना प्रभारी, विजयराघवगढ़ थाना प्रभारी, महिला थाना प्रभारी सहित कैमोर नगर परिषद सीएमओ अमले के साथ अकरम के घर पहुंचे। आसपास के थानों और पुलिस लाइन से भी बल बुलाया गया।परिजनों को बाहर निकल जाने की समझाइश देने के बाद कार्रवाई प्रारंभ की गई। तीन जेसीबी की मदद से अवैध तरीके से बने अकरम के घर को जमीदोज करने की कार्रवाई शुरू की गई। सुरक्षा को लेकर नगर में बल तैनात किया गया है। 28 अक्टूबर को नीलेश रजक सुबह बेटी के स्कूल जा रहे थे। उसी दौरान अकरम ने अपने साथी प्रिंस जोसफ के साथ मिलकर दिनदहाड़े गोली मार दी थी। नीलू को विजयराघवगढ़ अस्पताल ले जाया गया था, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया था। इस घटना के बाद विजयराघवगढ़ और कैमोर की जनता आक्रोशित हो गई थी। बाजार बंद कर प्रदर्शन शुरू कर दिया गया था। दो समुदाय के बीच तनाव की स्थिति बन गई थी। आईजी, डीआईजी सहित वरिष्ठ अधिकारी पहुंच गए थे और पांच जिलों का बल तैनात किया गया था। दूसरी ओर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की और दूसरे दिन बहोरीबंद के कजरवारा मोड़ पर उसको पकड़ लिया था। आरोपीयो ने पुलिस पर फायरिंग की थी और जवाबी कार्रवाई में दोनों पुलिस की गोली से घायल हुए थे। पुलिस ने जांच के बाद उनका सहयोग करने वाले अन्य आरोपी भी गिरफ्तार कर जेल भेजे थे। उसके बाद से ही आरोपियों के घर गिराने की मांग की जा रही थी। वही आज इस मामले के मुख्य आरोपी अकरम के मकान पर बुलडोजर चला उसे जमीदोज कर दिया गया है।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 26, 2025 12:43:45
0
comment0
Report
KAILASH NATH VERMAKAILASH NATH VERMA
Dec 26, 2025 12:39:16
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma1
Dec 26, 2025 12:37:33
Jaipur, Rajasthan:जयपुर चौमूं में आधी रात के बाद उपजे तनाव का मामला। समुदाय विशेष के लोगों ने पुलिस पर बरसाए पत्थर; पुलिस ने संदिग्धों को घर से खींच कर निकाला; 110 लोगों को पुलिस ने पकड़ा। चौमूं के बस स्टैंड के पास मौजूद मस्जिद के बाहर से पत्थर हटाने से विवाद शुरू हुआ। पत्थरों को हटाने से पहले पुलिस ने लोगों की सहमति ले ली थी; पुलिस इसे अपनी जीत मान रही थी लेकिन यही पुलिस ने धोखा खाया। एक विशेष समुदाय लोग वहां पर पहुंचे और पुलिस पर पथराव किया; विवाद तब शुरू हुआ जब वहां लोहे के एंगल लगने शुरू हुए। रात के दौरान लोग निकल कर आए और उन्होंने पुलिस पर पत्थर और बोतलों से हमला किया; इस घटना में कई पुलिस वालों के सिर फूटे। जी मीडिया की टीम उस इलाके तक पहुंची, जहां पत्थर बरसाए गए और पुलिस के जवानों को लहूलुहान कर दिया गया; सड़क पर पड़े पत्थर यह गवाही दे रहे थे कि रात को जमकर हंगामा हुआ। स्थिति को कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े। सड़क पर बिखरे पत्थर और पत्थर हाथ में लेकर दिखते हुए तस्वीरें सामने आईं। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पुलिस के आला अधिकारी चौमूं थाना में एकत्रित हुए और पुलिस के जवानों को तैयार किया गया; स्पेशल टीमों को तैयार किया गया, संदिग्ध पत्थरबाजों को घर में घुस कर घसीट कर निकालने के लिए प्लान बना। जिन लोगों पर पत्थर फेंकने का शक था, उन्हें मोहल्ले में पुलिस टीम में घुसी; जिन्हें शक था उन्हें पुलिस ने घसीट कर बाहर लाया। संदिग्ध गिड़गिड़ाते नजर आये। स्पेशल पुलिस कमिश्नर (ऑपरेशंस) राहुल प्रकाश सहित टीम ने पत्थरबाजों के मोहल्ले में घुस कर संदिग्धों को बाहर निकाला; ऑपरेशन खत्म होने के बाद मोहल्ले में सन्नाटा छा गया; केवल सायरन की आवाज सुनाई दी। इसके बाद कुछ हिंदू संगठन के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस के समर्थन में जमकर नारेबाजी की; सड़क से अतिक्रमण हटाने की मांग भी उठी और योगी मॉडल लागू करने की बात भी कही गई। मस्जिद के सामने से विवाद शुरू होने वाले स्थान पर हथियारबंद जवान तैनात थे; सुरक्षा के कारण नमाज़ के लिए आने-जाने पर पाबंदी लगी। चौमूं में इंटरनेट अभी बंद है और इलाके में भारी पुलिस बल मौजूद है।
0
comment0
Report
WJWalmik Joshi
Dec 26, 2025 12:37:08
Jalgaon, Maharashtra:जळगाव भाजपसेनेच्या बैठकीनंतर रात्री उशिरा भाजपचे आमदार मंगेश चव्हाण यांनी भेट घेत चर्चा केल्याची राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांची माहिती.. महायुतीत राष्ट्रवादी 26 जागांवर ठाम; 12 जागांवर तडजोड करू, त्यापेक्षा कमी जागा लढणार नाही; राष्ट्रवादीची भूमिका.. सन्मानकारक जागा मिळाल्या नाही तर राष्ट्रवादी शरद पवार गट, शिवसेना ठाकरे गटासोबत जाणार असल्याचा राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांचा इशारा.. जळगाव महापालिका निवडणुकीत काल भाजप आणि शिवसेनेकडून युती जाहीर; राष्ट्रवादी अजित पवार गटाला लांब ठेवत डावलल्यायची चर्चा.. बैठकीसाठी आम्हाला बोलावले नाही, का बोलावले माहिती नाही, या शब्दात राष्ट्रवादीचे जिल्हाध्यक्ष संजय पवार यांची नाराजी
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Dec 26, 2025 12:36:38
Ayodhya, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश की महामहिम राज्यपाल आनंदीबेन पटेल उपरांत राज्यपाल बच्चों के बीच पहुंचीं और उन्हें गिफ्ट वितरित किए, जिससे बच्चे काफी खुश दिखाई दिए। महामहिम राज्यपाल ने कटरा मोहल्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की साफ-सफाई, शिक्षण व्यवस्था, कक्षाओं की स्थिति और बच्चों को मिल रही सुविधाओं का बारीकी से जायजा लिया। उन्होंने शिक्षकों से बातचीत कर बच्चों की शिक्षा पर विशेष ध्यान देने और गुणवत्तापूर्ण पढ़ाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इसके बाद राज्यपाल अभिराम दास वार्ड पहुंचीं, जहां निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण ढंग से पूरा करने के निर्देश दिए। राज्यपाल ने आंगनबाड़ी केंद्र को बच्चों और माताओं के लिए उपयोगी बनाने पर जोर दिया। इस मौके पर राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने बच्चों के बीच किताबें, चॉकलेट और मिठाइयां वितरित कीं तथा उनसे संवाद कर मन लगाकर पढ़ाई करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद सुल्तान अंसारी मौजूद रहे। उन्होंने महामहिम राज्यपाल और उत्तर प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया। वहीं वार्ड वासियों ने भी राज्यपाल के आगमन और विकास कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top