Back
मुर्गी के विवाद ने समस्तीपुर में मचाई हिंसा, 5 घायल!
Bihar
मुर्गी के विवाद ने लिया हिंसक रूप: समस्तीपुर के सिंघिया में दो गुटों में जमकर मारपीट, 5 लोग घायल ।पुलिस ने किया लाठीचार्ज
एंकर :समस्तीपुर के सिंघिया थाना क्षेत्र में एक मामूली मुर्गी के विवाद एक ही समुदाय के दो गुटों के बीच पहले कहासुनी हुई फिर देखते ही देखते घटना हिंसक झड़प रूप ले लिया। दोनों पक्षों के बीच जमकर ईंट-पत्थर चले, जिसमें पांच लोग घायल हो गए।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करने के लिए लाठीचार्ज किया। मामले की गंभीरता को देखते हुए रोसड़ा एसडीपीओ सोनल कुमारी और एसडीएम संदीप कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Narsinghpur, Madhya Pradesh:
एंकर- लगातार हो रही झमाझम बारिश के चलते जंगली जीव जंतु रहवासी क्षेत्र में पहुंच रहे हैं
नरसिंहपुर जिले की नगर परिषद तेंदूखेड़ा के वार्ड क्रमांक 10 के रहवासी क्षेत्र में पहुंच जहरीला जीव जिसको देखकर मोहल्ले में हलचल मच गई बही सर्पमित्र सिकंदर खान को बुलाया गया जिसने जहरीले जीव का रेस्क्यू कर पकड़ा और सर्पमित्र सिकंदर ने बताया यह जंगली जीव है यह लोगों को नुकसान पहुंचा सकता है
बही सर्प मित्र सिकंदर ने जहरीले जीव को पड़कर सुरक्षित जंगल में जाकर छोड़ दिया
बाइट- सिकंदर खान ( सर्पमित्र)
0
Share
Report
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर- भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल के बैतूल में स्वागत कार्यक्रम के दौरान अंतरराज्यीय जेबकट गिरोह सक्रिय हो गया। भीड़ का फायदा उठाकर कई लोगों की जेबें काट ली गईं,लेकिन पुलिस की सतर्कता से गिरोह के चार सदस्य रंगे हाथों पकड़े गए। हेमंत खंडेलवाल जब पहली बार प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपने गृह जिले बैतूल पहुंचे,तो कार्यकर्ताओं और आम नागरिकों का जनसैलाब उमड़ पड़ा। लेकिन इसी भीड़भाड़ का फायदा उठाते हुए एक अंतरराज्यीय जेबकट गिरोह ने कई लोगों की जेबें साफ कर दीं। शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने तत्काल एक्शन लिया। सिविल ड्रेस में तैनात पुलिस टीम ने घेराबंदी कर गिरोह के चार सदस्यों को मौके पर ही धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस ने आरोपियों से नगदी भी बरामद की है और पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि ये शातिर अपराधी नेताओं और मंत्रियों के कार्यक्रम की भीड़ में शामिल होकर ध्यान भटकाने की तकनीक से जेब काटते हैं। अगर आप भी किसी बड़े सार्वजनिक या वीवीआईपी कार्यक्रम में जा रहे हैं,तो सतर्क रहें। भीड़ में जेबकतरा गिरोह हर पल मौके की तलाश में रहता है। फिलहाल पुलिस इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है संभावना है कि इन आरोपियों से कई और स्थान पर जेब कटिंग की वारदात का खुलासा हो सकेगा।
बाइट -1- शारिक खान,शिकायतकर्ता भाजपा नेता
बाइट -2- रविकांत डहेरिया,थाना प्रभारी कोतवाली बैतूल
0
Share
Report
Kurukshetra, Haryana:
कुरुक्षेत्र की गोविंद धाम कॉलोनी में एक मकान के कब्जे को लेकर 2 पक्षो में हुआ हंगामा,मौके पर भारी पुलिस बल तैनात,बीते दिनों नप EO ने मकान पर जड़ा था ताला
कुरुक्षेत्र:- गोविंद धाम कॉलोनी में एक मकान के कब्जे को लेकर दो पक्षों में हंगामा हो गया। हंगामा की सूचना मिलते ही भारी पुलिस पर भी मौके पर पहुंचा और दोनों पक्षों को शांत करवाया।आपको बता दे कि बीते दिन नगर परिषद के EO ने दोनों पक्षों के झगड़े के चलते मकान को ताला लगा दिया था। लेकिन एक पक्ष द्वारा मकान का ताला तोड़ दिया गया है। जिसके बाद दूसरा पक्ष भी मौके पर पहुंच गया और दोनों पक्षों में हंगामा हो गया। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी मलकीत ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर परिषद के EO द्वारा मकान का ताला लगाया गया था। लेकिन एक पक्ष द्वारा ताला खोल दिया गया है। जिसकी वजह से यह झगड़ा हुआ है।जिसकी जांच की जा रही है।
बाईट:- शिकायतकर्ता गगन बंसल
बाईट:- पुलिस चौकी निचार्ज मलकीत सिंह
0
Share
Report
Khunti, Jharkhand:
रिपोर्ट - ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग- राँची जिले के सोनाहातु में कच्चा मकान ढहने से मासूम की मौत। अगर ‘अबुआ आवास’ वक्त पर मिलता, तो बच सकती थी जान?
एंकर- राँची जिले के बुण्डू अनुमंडल क्षेत्र में घर ढहने से मलबे में दब कर एक बच्चे की जान चली गयी। घटना सोनाहातु थाना क्षेत्र के तेलवाडीह गांव की है। जहाँ बीती बीती रात भारी बारिश के बाद एक कच्चा मकान ढह गया और इस हादसे में 12 साल का शिवा प्रमाणिक दबकर मर गया। साथ ही
शिवा एक मासूम बच्चा, जो हर रोज़ स्कूल जाता था, सपने देखता था, और सोचता था कि उसका कल बेहतर होगा। लेकिन उसका कल आया ही नहीं। और एक ही झटके में मिट्टी का वो घर उसकी कब्र बन गया।
उसके साथ ही परिवार के तीन लोग भी घायल हो गए हैं।
इलाज चल रहा है, लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है।
ग्रामीणों ने बताया कि इस गरीब परिवार ने कई बार बुआ आवास और प्रधानमंत्री आवास के लिए गुहार लगाया लेकिन आज तक सरकार के सिस्टम के कारण सरकारी योजना का लाभ से यह गरीब परिवार एक पक्का मकान से वंचित रहकर रह गया। और इस प्रकार जर्जर कच्चे मकान में रखने से आज एक बड़ी हादसा हो गई। ग्रामीण और सम्बन्धी यह अफसोस कर रहे हैं कि इस गरीब परिवार का पक्का मकान होता तो शायद ना तो छोटे बच्चे यानी देश के भविष्य का जान जाता और ना ही उसके परिवार जो घायल हैं उनके साथ यह हादसा होता।
इस प्रकार एक बार फिर सरकार की घोषणाओं और योजनाओं पर फिर एक बार सवाल उठ खड़ा हुआ है- कि क्या सरकारी योजनाएं सिर्फ फाइलों तक सिमट कर रह गई हैं?
अब सवाल ये है — अगर सरकार की अबुआ आवास योजना का लाभ इस परिवार को वक्त पर मिल गया होता, तो क्या शिवा की जान बचाई जा सकती थी?
गांववालों का आरोप है कि कई बार आवेदन के बावजूद इस परिवार को अब तक पक्का घर नहीं मिला।
उनका कहना है कि गांव में और भी कई परिवार ऐसे ही टूटे-फूटे मकानों में रह रहे हैं, और किसी बड़ी अनहोनी के इंतजार में हैं।
ये वही अबुआ आवास योजना है, जिसका ढोल सरकार बार-बार पीटती है —
लेकिन अगर इस योजना का लाभ ज़रूरतमंदों तक वक्त पर नहीं पहुंचे,
तो फिर ऐसे हादसों की जिम्मेदारी कौन लेगा?
कौन बताएगा — कि इस बच्चे की मौत में सिर्फ बारिश दोषी है, या फिर वो सिस्टम भी जिसने वादा तो किया था लेकिन निभाया नहीं?
Zee News पूछता है—
क्या ये एक सामान्य हादसा है?
या फिर ये एक ऐसी मौत है, जो सरकार की सुस्ती और लापरवाही की वजह से हुई?
हम जवाब चाहते हैं।
क्योंकि आज शिवा प्रमाणिक का जान गया है, कल कोई और का भी ऐसा हो सकता है।
बाईट - प्रतिमा , मृतक बच्चा का माँ।
बाईट - धीरज प्रामाणिक, ग्रामीण।
0
Share
Report
Jhansi, Uttar Pradesh:
झांसी सीपरी बाजार थाना क्षेत्र के नहर स्थित गोविंदपुरी में केन बेतवा लिंक सिंचाई विभाग के वरिष्ठ सहायक सोहिल खान के मकान में बीती रात बदमाशों ने निशाना बनाया और पड़ोसी के घर से चढ़कर दरवाजा तोड़कर बदमाश अंदर दाखिल हुए अलमारी में रखा लगभग 7 लाख रुपये का सामान चुराकर बदमाश अपने साथ ले गए। जिसमें 6 लाख का जेवरात और एक लाख से ज्यादा का कैश है। सोहेल अपने परिवार के साथ मोहर्रम का त्यौहार मनाने दो दिन पहले माता-पिता के घर गए हुए थे। इसी का फायदा उठाते हुए बदमाशों ने इस चोरी घटना को अंजाम दिया। पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और मामले की जांच पड़ताल कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
0
Share
Report
Madhubani, Bihar:
0707 ZBJ MDB INSPECTION R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर सरकार के लाख कोशिशो के बाद भी मधुबनी में स्वास्थ्य विभाग सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। आये दिन अस्पताल में घोर लापरवाही देखने को मिल रहा है।अस्पताल में कहीं मोबाइल की रोशनी में इलाज किया जा रहा है तो कहीं चिकित्सक व कर्मी ड्यूटी से गायब रहकर सो रहे होते हैं।मामला सदर अस्पताल का है।जहां इमरजेंसी वार्ड में बिजली कटने के बाद चिकित्सक मोबाइल की रोशनी में इलाज कर रहे हैं।वहीं दूसरा मामला कलुआही प्रखण्ड स्थित अस्पताल की है।रात में सिविल सर्जन ने शहर से सटे कई अस्पतालों का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान सीएस कलुआही प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचे तो ड्यूटी पर कोई नही मिला सिर्फ गार्ड अपने ड्यूटी पर था।सीएस अस्पताल में कमरे का निरीक्षण किये तो कर्मी कमरे में सोए हुए पाए गए।इस दौरान चिकित्सक अर्द्धनग्न अवस्था मे सोए हुए मिले। डॉक्टर के शरीर ऊपरी हिस्सा बिल्कुल नग्न था और सिर्फ हाफ पैंट में अस्पताल के कमरे में सोए हुए थे।सीएस और उनके साथ के कर्मी ने बारी बारी से सभी को उठाया, इस दौरान सीएस के अस्पताल के निरीक्षण का वीडियो भी बनाया जा रहा था। सीएस के औचक निरीक्षण से लापरवाह चिकित्सक और कर्मियों में हड़कम्प मच गया है।सीएस ने सभी मामले में जांच का आदेश दिया है और जवाब तलब किया है।
0
Share
Report
Bettiah, Bihar:
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor _________ बेतिया से खबर है जहां जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है जी मीडिया ने मंगरहरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जान जोखिम में डाल छात्र छात्राएं नदी पार कर स्कूल जाते है जिसकी खबर प्रमुखता से जी मीडिया ने दिखाई थी खबर का संज्ञान शिक्षा विभाग ने लिया है स्कूल की जांच करने एमडीएम प्रभारी संजय कुमार पहुंचे नदी का जांच किया स्कूल आने जाने के रास्तों को जांच किया एमडीएम प्रभारी संजय कुमार ने बताया की जी मीडिया की खबर चलने के बाद विभाग ने जांच करने को भेजा जांच रिपोर्ट जाने के बाद छात्र छात्राओं को आने जाने के बाद रास्ता को दुरुस्त किया जाएगा
बाइट____ संजय कुमार_एमडीएम प्रभारी
0
Share
Report
Delhi, Delhi:
रिपोर्ट — चरणसिंह सहरावत
लोकेशन — द्वारका,
स्टोरी:-- द्वारका जिला पुलिस ने अवैध रूप से रह रहे 29 विदेशी लोगों को पकड़कर डिपोर्ट किया। इनमें बांग्लादेश, आइवरी कोस्ट, नाइजीरिया, लाइबेरिया, तंजानिया और बेनिन के नागरिक शामिल हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग बिना वैध वीजा के भारत में रह रहे थे, जिससे स्थानीय संसाधनों पर दबाव पड़ रहा था। द्वारका जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने डीसीपी द्वारका अंकित सिंह की निगरानी में यह कार्रवाई की। इस टीम में स्पेशल स्टाफ, थाना डाबरी, एंटी-नारकोटिक्स सेल, थाना मोहन गार्डन, एएटीएस, और थाना उत्तम नगर शामिल थे। स्पेशल स्टाफ ने 11, थाना डाबरी ने 7, एंटी-नारकोटिक्स सेल ने 6, थाना मोहन गार्डन ने 3, और एएटीएस व थाना उत्तम नगर ने 1-1 विदेशी नागरिक को पकड़ा। पकड़े गए लोगों में 18 बांग्लादेशी, 4 आइवरी कोस्ट, 3 नाइजीरियाई, 2 लाइबेरियाई, 1 तंजानियाई और 1 बेनिनी नागरिक शामिल हैं।
P2C -- चरणसिंह सहरावत
0
Share
Report
Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के सिमरियाधौड़ा में दो पक्षों के बीच हो रही लड़ाई के दौरान एक युवक पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला किया गया है. घटना में युवक के गले की नस कट गई, जिसके बाद उक्त युवक को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे गंभीर स्थिति में धनबाद रेफर कर दिया गया है. घटना को लेकर जानकारी देते हुए घायल युवक की मां ने बताया कि उनका 26 वर्षीय पुत्र प्रिंस राज गांव में दो लोगों के बीच हो रहे झगड़ा को देख रहा था. इसी बीच एक व्यक्ति ने धारदार हथियार से उसके गर्दन पर हमला कर दिया, जिससे उनका पुत्र गंभीर रूप से घायल हो गया. उन्होंने बताया कि यह लड़ाई उनके गोतिया और दूसरे लोग के बीच हो रही थी और उनका बेटा शांति से खड़ा हो कर देख रहा था. बताई कि युवक ने उनके बेटे के ऊपर पुरानी रंजिश को लेकर हमला किया है. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर घटना की जानकारी लेने के बाद मामले की छानबीन में जुट गयी है.
बाईट : घायल युवक की माँ
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
विधानसभा- नसीराबाद
जिला- अजमेर
रिपोर्टर नाम- शैलेंद्र गोयल
मोबाइल नंबर-
9982362222
9414380055
नसीराबाद से इस वक्त की बड़ी खबर
चीरप्रतीक्षा के बाद रेलवे स्टेशन के निकट ओवर ब्रिज के कार्य ने पकड़ी गति
नसीराबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के आवाजाही का 3 घंटे का ले रखा है शटडाउन
भारी भरकम पिलरों पर आधुनिकतम उपकरणों की सहायता से सरकाय जा रहा है ब्रिज स्ट्रक्चर
वरिष्ठ इंजीनियरों सहित तकनीकी कर्मचारी जुटे हुए हैं कार्य में
0
Share
Report