Back
जी मीडिया की खबर ने बदली बच्चों की स्कूल जाने की राह!
Bettiah, Bihar
Reporter ___ dhananjay dwivedi
Anchor _________ बेतिया से खबर है जहां जी मीडिया की खबर का बड़ा असर हुआ है जी मीडिया ने मंगरहरी गांव के उत्क्रमित मध्य विद्यालय की खबर प्रमुखता से दिखाई थी जान जोखिम में डाल छात्र छात्राएं नदी पार कर स्कूल जाते है जिसकी खबर प्रमुखता से जी मीडिया ने दिखाई थी खबर का संज्ञान शिक्षा विभाग ने लिया है स्कूल की जांच करने एमडीएम प्रभारी संजय कुमार पहुंचे नदी का जांच किया स्कूल आने जाने के रास्तों को जांच किया एमडीएम प्रभारी संजय कुमार ने बताया की जी मीडिया की खबर चलने के बाद विभाग ने जांच करने को भेजा जांच रिपोर्ट जाने के बाद छात्र छात्राओं को आने जाने के बाद रास्ता को दुरुस्त किया जाएगा
बाइट____ संजय कुमार_एमडीएम प्रभारी
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Noida, Uttar Pradesh:
डिफेंस एक्सपर्ट बाइट
- व्हाइट हाउस में नेतन्याहू और ट्रंप की मुलाकात के क्या मायने हैं?
- ईरान के सीज फायर होने के बाद इजराइल का यमन पर बड़ा हमला क्यों? वजह क्या है?
brigadier shardendhu defence expert
0
Share
Report
Jammu, :
*#BigBreaking*
पूछ के मंडी इलाके में बादल फटा। एक की मौत
REPORTER : RAJAT VOHRA
जम्मू संभाग के पुंछ जिले में भारी बारिश के चलते मंडी इलाके में बादल फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. मंडी के लोरन के बेला बाला में जोरदार बारिश के बीच बादल फटा जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गई है।
0
Share
Report
Dewas, Madhya Pradesh:
देवास में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जन्म जयंती के अवसर पर देवास के मुखर्जी नगर में स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी की मूर्ति पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा माल्यार्पण किया गया इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष राय सिंह सेंधव नगर मंडल अध्यक्ष सहित आमजन मौजूद रहे जहां डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के द्वारा किए गए कार्य को भी याद किया गया डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के जन्म जयंती पूरे विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए गए
0
Share
Report
Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ANCHOR -------- प्रतापगढ़ से खबर है जहा खोए और चोरी हुए सैकड़ों मोबाइल पाकर स्वामियों में लौटी मुस्कान!चोरी और खोए हुए 103 मोबाइल फोन पुलिस ने किए बरामद,बिहार,महाराष्ट्र,दिल्ली,झारखंड समेत यूपी के तमाम शहर से बरामद,103 मोबाइल की 16 लाख रुपए बताई जा रही कीमत,पुलिस लाइन के सभागार में मोबाइल स्वामियों को बुलाकर वितरित किया फोन,मोबाइल बरामदगी में प्रतापगढ़ पुलिस को मिली बड़ी सफलता,सर्विलांस सेल और थाना प्रभारी की मदद से रिकवर किए गए मोबाइल,वही बरामद किए गए ऐसे मोबाइल फोन है ये कही गुम गए थे,ये तो चोरी हो गए थे,पीड़ितों ने CEIR और थानों में जाकर मोबाइल गुम होने की शिकायत दर्ज कराया था,जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुए तो मोबाइल बरामद करने के लिए कई राज्यों तक चक्कर लगाना पड़ा,पुलिस ने सभी मोबाइल फोन बरामद कर आज उनके स्वामियों को एसपी अनिल कुमार ने सौंप दिया,
बाइट ----- डॉ अनिल कुमार (एसपी प्रतापगढ़)
0
Share
Report
नागद्वारी मेले के लिए किया गया मार्गों एवं अन्य व्यवस्थाओं हेतु निरीक्षण 19 से 29 जुलाई तक चलेगा नाग
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
पिपरिया नर्मदापुरम जिले का सुप्रसिद्ध नागद्वारी मेला प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी नाग पंचमी पर पचमढ़ी में आयोजित किया जाएगा। नागद्वारी मेला 19 जुलाई से 29 जुलाई तक आयोजित होगा। कलेक्टर सोनिया मीना के निर्देशानुसार सीईओ सोजान सिंह रावत द्वारा संयुक्त विभागीय अधिकारियों के साथ मेला क्षेत्र का आज दिन सोमवार को शाम 5:00 बजे निरीक्षण कर श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्थाएं बनाऐ जाने के लिए निर्देश
0
Share
Report
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- इंदिरा चौक का नाम बदलने पर कांग्रेसी नाराज
रिपोर्ट- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर- रुद्रपुर के इंदिरा चौक का नाम बदलने से नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर निगम के सहायक नगर अधिकारी के कार्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया कार्यकर्ताओं ने सहायक नगर अधिकारी को ज्ञापन देकर इंदिरा चौक का नाम ना बदलने की मांग की।
वॉइस 1–पिछले कई दशकों से रुद्रपुर के मुख्य चौक को इंद्रा चौक के नाम से जाना जाता है।।कुछ साल पहले तक इस चौक पर पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की प्रतिमा लगी हुई थी लेकिन हाइवे के चौड़ीकरण के दौरान पार्क से यह मूर्ति हटा दी गई लेकिन अब नगर निगम ने इस चौक पर भगवान महादेव का त्रिशूल लगाने की घोषणा कर दी है।नगर निगम के इस फैसले के विरोध में आज कांग्रेसियों ने विरोध प्रदर्शन किया।
(बाइट– मोहन खेड़ा,वरिष्ठ कांग्रेस नेता)
बाइट- मोहन खेड़ा, कांग्रेस नेता
0
Share
Report
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग
जमीनी विवाद में पत्नी बनी लगी का काल
जमीन को अपने नाम कराने को लेकर लंबे सा।आय से पति से अलग रह रही थी महिला
जमीन के लालच में पत्नी ने अपने साथी के साथ मिलकर की पति की हत्या
24 घंटे में फतेहपुर सीकरी पुलिस ने हत्या का किया खुलासा
पति की हत्यारोपी पत्नी महिला को किया गिरफ्तार
महिला का साथी फरार,पुलिस तलाश में जुटी
थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र का है पूरा मामला
बाइट अतुल कुमार शर्मा/डीसीपी वेस्ट आगरा
कपिल अग्रवाल
आगरा
0
Share
Report
Gaya, Bihar:
Story:- मतदाता सत्यापन को लेकर राजद सांसद का बड़ा बयान, ये चाहते है कि हम बिहार को लुटेरा की तरह लूट ले,9 महीने पहले हुए लोकसभा चुनाव को रद्द करने की माँग।
Description:- बिहार में मतदाता सत्यापन को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा जारी किया गया दिशा निर्देश को लेकर महागठबंधन के राजद सांसद का बड़ा बयान दिया है। उन्होंने प्रेसवार्ता के दौरान कहा कि मतदाता सूची जो चुनाव आयोग माना रहा है कि गड़बड़ है तो बिहार में जितने सांसद का चुनाव हुआ या जँहा विधानसभा का चुनाव हुआ अभी लोकसभा के बाद इस सबको रद्द कर देना चाहिए।सबको रद्द कर देना चाहिए चूंकि जब अभी गड़बड़ है नजर आ रहा है तो 8 महीना पहले और 9 महीना पहले सही थ क्या वो सूची।इसलिए सबको रद्द कर देना चाहिए ये हम चुनाव आयोग से माँग करते है। बिहार में जो लोकसभा का चुनाव हुआ है और विधानसभा का जो भी 11 महीने के अंदर चुनाव हुआ है रद्द करना चाहिए और रद्द होना चाहिए और तब मतदाता सूची का सुधार करें तब हम जानेंगे कि ये निष्पक्ष चुनाव करने के पक्ष में आए है।ऐसे ये जम्मू कश्मीर से आए है और ये चाहते है कि हम बिहार को लुटेरा की तरह लूट ले मतदाता सूची का जो महाराष्ट्र में गड़बड़ किए उसको पूनः उसी तरह गड़बड़ करके भाजपा का सरकार हम बनवावे उसका सोच जरूर है पर ये बिहार है उसको मुँह तोड़ जबाब मिलेगा। ऐसा जबाब मिलेगा कि तीनों खाना चित होकर जँहा से आए है वँहा पुनः वापस हो जाएंगे।
बाइट:- सुरेंद्र प्रसाद यादव, राजद सांसद जहानाबाद लोकसभा
0
Share
Report
Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- PKG/GROUND REPORT VISUAL BYTE PIC
0707ZBJ_BAGA_RINKU_R
ANCHOR- वाल्मीकिनगर में नीतीश नगर की तर्ज़ पर रिंकू सिंह नगर की स्थापना बड़े हीं धूमधाम से किया गया। बगहा 2 प्रखंड के नयागांव रामपुर पंचायत अंतर्गत दक्षिणी छोर में स्थापित नीतीश नगर तो सामने उतरी छोर में रिंकू नगर की स्थापना सोमवार को वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह द्वारा की गईं। इस ऐतिहासिक पल के हजारों लोग गवाह बनें।
दरअसल सीमा सड़क औऱ 2008 में गंडक की कटाव से विस्थापित 40 भूमिहीन परिवारों को 3 से 5 डिसमिल जमींन औऱ कच्चे मकान सौंपे गए वहीं बासगीत पर्चा दिलवाने समेत पक्के भवन निर्माण औऱ गाँव में स्कूल के साथ सड़क, बिजली की भी व्यवस्था शीघ्र करवाए जाने का भरोसा दिलाया गया। हालांकि फ़िलहाल सरकारी जमींन पर कब्जा दिलाकर पेयजल की आपूर्ति समेत कच्ची सड़क बना दीं गईं है वहीं कच्चे फूंशनुमा मकान भी बनाये गए हैं फ़िर भी ग्रामीण पक्की सड़क, मंदिर, अस्पताल व स्कूल बनाने की मांग कर रहें हैं। लिहाजा नीतीश सरकार की सभी योजनाओं को धरातल पर उतारने का विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह ने लोगों को भरोसा दिलाया है। यहीं वज़ह है की वाल्मीकिनगर के जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने फीता काटकर इस मोहल्ले का विधिवत उद्घाटन किया फ़िर क्या आहलादित ग्रामीणों ने विधायक को लड्डूओं से तौल कर उनका अभिनंदन औऱ स्वागत किया।
बताया जा रहा है की वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के बगहा दो प्रखंड अंतर्गत नयागांव रामपुर पंचायत में रिंकु सिंह नगर की स्थापना को लेकर सोमवार भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सैनिक सड़क निर्माण की जद में आये करीब 4 दर्जन विस्थापितों को सरकार औऱ प्रशासन द्वारा बसाया गया है लिहाजा इसमें सराहनीय पहल को लेकर इस नये टोले का नाम स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकू सिंह के नाम पर रखा गया। क्योंकि कि सैनिक रोड के विस्थापितों को भूमि उपलब्ध कराने व बसानें में जेडीयू विधायक का प्रयास काफ़ी सराहनीय रहा है। यहीं वज़ह है की सोमवार को रिंकु नगर के उद्घाटन को पहुंचे विधायक को ख़ुशी से झूम उठें ग्रामिणों ने लड्डुओं से तौलकर क्षेत्र में किये गये उनके विकास कार्यो के प्रति आभार जताया । जबकि विधायक ने कहा की वें नीतीश कुमार के सिपाही हैं, मुख्यमंत्री उनके गार्जियन हैं उनसे तुलना नहीं बल्कि उनके आशीर्वाद से वाल्मीकिनगर के चहुमुखी विकास करना मेरा लक्ष्य है।
ग्रामिणो से प्राप्त सम्मान से अभिभूत वाल्मीकिनगर विधायक धीरेंद्र प्रताप उर्फ रिंकु सिंह ने क्षेत्र के विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दुहराते हुए लोगो को आश्वस्त किया कि आप सभी निसंकोच अपनी समस्याओं को लेकर मुझे अवगत कराएं ।
बता दें की विगत 10 वर्षों से लगातार 01 वाल्मीकिनगर विधानसभा क्षेत्र के विकास में जुटे जेडीयू विधायक रिंकू सिंह ने 2015 में निर्दलीय चुनाव जीता था औऱ फ़िर 2020 में जेडीयू से विधायक बनें औऱ 2025 में हैट्रिक लगाने को बेताब हैं लिहाजा इस नए मोहल्ले के लोगों को विधायक ने आश्वस्त किया है की जल्द हीं सरकार की सभी योजनाओं से रिंकु सिंह नगर को लाभान्वित किया जायेगा।
बाइट- शकुंतला देवी, लाभुक महिला, रिंकू सिंह नगर वासी
बाइट- धीरेन्द्र प्रताप उर्फ़ रिंकू सिंह, जेडीयू विधायक 01 वाल्मीकिनगर
पीटीसी इमरान अज़ीज़ ज़ी मीडिया रामपुर वाल्मीकिनगर
0
Share
Report
Gauri Kala, Uttarakhand:
स्लग- रुद्रपुर पहुंचेंगे गृहमंत्री अमित शाह
रिपोर्ट- विजय आहूजा
स्थान- ऊधमसिंहनगर
एंकर-केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रस्तावित रुद्रपुर दौरे को लेकर जिला और पुलिस प्रसाशन ने तैयारियां शुरू कर दी है। गृह मंत्री शाह 19 जुलाई को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले इंडस्ट्रियल अधिवेशन में शामिल होंगे। वॉइस 1– गृहमंत्री अमित शाह के कार्यक्रम के मद्देनजर आज जिलाधिकारी नितिन सिंह भदौरिया ने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम का निरीक्षण किया ।इस दौरान डीएम ने अधिकारियों को निर्देश भी दिए। डीएम ने बताया कि 19 जुलाई को औद्योगिक संस्थाओं द्वारा स्टेडियम में एग्जीबिशन (प्रदर्शनी) लगाई जायेगी जिसके लिए उद्योग निदेशालय व उद्यमियों के साथ वार्ता की जा रही है। वहीं एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी ने भी सुरक्षा के दृष्टिकोण से मनोज सरकार स्टेडियम का निरीक्षण किया।
बाइट- नितिन सिंह भदोरिया, डीएम ऊधमसिंहनगर
बाइट- उत्तम सिंह नेगी, एसपी सिटी रूद्रपुर
0
Share
Report