Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Rohtas821115
सासाराम में दूसरे चरण के नामांकन की प्रक्रिया आज से शुरू हो रही है; 22 जगह दंडाधिकारी तैनात
AYAMARJEET YADAV
Oct 13, 2025 04:32:11
Sasaram, Bihar
खबर सासाराम से है। दूसरे चरण के मतदान को लेकर सासाराम में आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो रही है। जिसको लेकर व्यापक तैयारी की गई है। जिले में जहां 22 जगहो पर दंडाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही सात विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी के नामांकन के लिए अलग-अलग निर्वाची पदाधिकारी प्रतिनियुक्ति किए गए है। चेनारी सुरक्षित विधानसभा सीट के अलावा सासाराम, करगहर, दिनारा, नोखा, डेहरी तथा काराकाट विधानसभा सीट के लिए आज से नामांकन की प्रक्रिया शुरू हुई है। चेनारी, सासाराम, नोखा तथा करगहर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन सासाराम में होगा। जबकि काराकाट तथा दिनारा विधानसभा के प्रत्याशियों का नामांकन बिक्रमगंज में होगा। जबकि डेहरी विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशियों का नामांकन डेहरी के अनुमंडल कार्यालय में होगा। रोहतास जिला में कुल 22 लाख 17 हजार 137 मतदाता है। जो दूसरे चरण के मतदान में 11 नवंबर को अपना मत का प्रयोग करेंगे।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BABASHIR AHMED MIR (Sagar)
Oct 13, 2025 06:52:02
Gulmarg, :Five-time international champion from Brazil named Douglas won first position in a mountain biking competition at Gulmarg. The First International Mountain Downhill Cycling Event, the Zabarwan Legends Series, was held successfully at Gulmarg, marking a milestone in promoting adventure tourism in Jammu and Kashmir. The event, flagged off at Kongdori, Gulmarg, was chaired by Minister for Sports J&K, Satish Sharma, who attended as chief guest. The competition witnessed participation from several countries, bringing together international bikers to showcase their skills on Gulmarg’s challenging mountain trails. Speaking on the occasion, Minister Satish Sharma praised the initiative, calling it a positive step toward promoting adventure sports and tourism in Gulmarg. He noted that it was the first time such an international event was organized in Gulmarg and highlighted the region’s immense potential for hosting world-class adventure sports. “Events like these will open new opportunities for sports and tourism development in Jammu and Kashmir,” he added. Among the dignitaries present were CEO Gulmarg Development Authority (GDA) Tariq Hussain Naik, General Manager Cable Car Corporation Riyaz Ahmad Malik, Assistant Director Tourism Gulmarg Tahir Wani, SDPO Gulmarg, and other officials. The event concluded amid enthusiasm from participants and spectators alike, strengthening Gulmarg’s reputation as a premier destination for adventure sports in the Himalayas. Visual and bytes: official champion from Brazil Douglas.
0
comment0
Report
AMATUL MISHRA
Oct 13, 2025 06:51:39
Banda, Uttar Pradesh:बांदा के पैलानी तहसील के खप्टिहा कलांं कस्बे की नई बस्ती में रविवार सुबह 8:00 बजे घर की लिपाई पुताई को लेकर सुनील कोरी का लड़का मोनू उम्र 12 वर्ष तथा पंगु प्रजापति की बहू ममता उम्र 35 वर्ष सुबह 8:00 बजे घर से लगभग 200 मीटर दूर पास ही स्थित टीले पर घर की पुताई के लिए मिट्टी लेने गए थे तभी अचानक टीला भर भरा कर ढह गया जिसमें दोनों लोग टीले मैं दब गए पास ही मिट्टी खोदने गई तमाम महिलाओ के चिल्लाने की आवाज पर संजय यादव ने सुना और मौके पर तुरंत पहुंचकर ममता तथा जितेंद्र वर्मा ने मोनू को जो पूरी तरह से मिट्टी में दबा हुआ था निकाल कर बाहर ले और तत्काल ही उसे मेडिकल कॉलेज बांदा ले गए जहां इलाज के दौरान सुनील कोरी के 12 वर्षीय लड़के मोनू की इलाज के दौरान मौत हो गई तथा महिला ममता उम्र 35 वर्ष का इलाज चल रहा है बताया जाता है की घटना के समय मृतक मोनू के सिर तथा सीने व पैर में गंभीर चोटें आई थी और मुंह से खून निकल रहा था मृतक मोनू उम्र 12 वर्ष खप्टिहा कलांं इंटर कॉलेज में कक्षा 7 का विद्यार्थी था इस घटना से पड़ोस में कोहराम मच गया है।
0
comment0
Report
DRDamodar Raigar
Oct 13, 2025 06:48:27
Jaipur, Rajasthan:दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर— सीकर रोड व्यापार महासंघ द्वारा विद्याधर नगर विधानसभा क्षेत्र में दीपावली लाइट डेकोरेशन का उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने स्विच ऑन किया. सीकर रोड के 14 नम्बर तक लाइट डेकोरेशन होने से पूरा रोड जगमग हुआ. उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने इस मौके पर मौजूद सभी लोगों को धनतेरस एवं दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि दीपावली सिर्फ रोशनी का त्योहार नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता और स्वदेशी भावना को सशक्त करने का भी पर्व है. उन्होंने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को प्राथमिकता देने और विदेशी वस्तुओं से दूरी बनाने की अपील की. उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान से हर नागरिक को जुड़ना है और भारत को आत्मनिर्भर बनाने में योगदान देने की अपील की है. कार्यक्रम में अमरनाथ महाराज, हवामहल विधायक बालमुकुंद आचार्य, भाजपा जिला अध्यक्ष अमित गोयल, व्यापार महासंघ अध्यक्ष दिनेश मित्तल, गजानन अग्रवाल, सुभाष अग्रवाल, मण्डल अध्यक्ष जयंत कुमावत, राकेश अग्रवाल, सुरेंद्र राजपुरा, पार्षद सुरेश जांगिड़, व्यापार महासंघ के पदाधिकारी, पाषर्द, भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे. बाइट— दिया कुमारी, उपमुख्यमंत्री राजस्थान
0
comment0
Report
AYAmit Yadav
Oct 13, 2025 06:48:01
Jaipur, Rajasthan:हरसौरा (कोटपूतली- बाहड़ो) बानसूर के हरसौरा उप तहसील मुख्यालय पर बाल्मीकि समाज के लोगों ने सफाई कर्मियों की भर्ती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने विधायक और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कस्बे में गंदगी पर नाराजगी भी जताई। उन्होंने स्थानीय लोगों को ही सफाई कार्य में लगाने की मांग की। बाल्मीकि समाज के प्रतिनिधियों का कहना है कि हरसौरा में पिछले कई सालों से समाज के लोग नियमित रूप से सफाई कार्य करते आ रहे हैं। इस बार ठेकेदार ने बाहर के सफाईकर्मियों को नियुक्त किया है। स्थानीय सफाई कर्मचारियों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने बाहरी श्रमिकों को नियुक्त करने से उन्हें रोजगार से वंचित किया है。
0
comment0
Report
NPNishit Pancholi
Oct 13, 2025 06:47:48
Noida, Uttar Pradesh:जेल से छूटा गुंडे,रिहाई के बाद पुलिस के खिलाफ रील बनाना पड़ा महंगा..नासिक ग्रामीण पुलिस ने निकाली परेड..कैमरे पर मांग रहे माफी महाराष्ट्र के नासिक ग्रामीण इलाके में अपराधियों केAgainst पुलिस ने मुहिम तेज़ कर दी है इसी के तहत रविवार शाम जेल से छूटे 3 अपराधियों द्वारा पुलिस के खिलाफ रील बनाना भारी पड़ा पुलिस ने तीनों आरोपियों को फिर गिरफ्तार कर निकाली परेड पुलिस की पिटाई और देशत से अपराधी कैमरे पर कान पकड़कर माफी मांगते नज़र आये अपने मुकदमे की धारा बताते हुए पुलिस को चैलेंज देते हुए बनाया रिल, पुलिस ने कान पकड़कर करवाया उठक बैठक नासिक ग्रामीण पुलिस अपराधियों के खिलाफ एक्शन प्लान तैयार कर लिया है सोशल मीडिया पर रील के ज़रिय आतंक फैलाने वालों को नासिक ग्रामीण पुलिस ने कानून-व्यवस्था ना बिगड़ने की चेतावनी दी है
0
comment0
Report
NSNAVEEN SHARMA
Oct 13, 2025 06:47:20
Bhiwani, Haryana:भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ भिवानी पीएम मोदी के हरियाणा दौरे को लेकर बैठक आयोजित भिवानी से पांच हज़ार से अधिक की भीड़ रैली में जुटेगी:विधायक पीएम वर्चुअल तरीके से मेडिकल कॉलेज भिवानी का करेंगे उद्घाटन भिवानी, आगामी 17 अक्टूबर को पीएम मोदी हरियाणा के सोनीपत जिले में पहुंच रहे हैं,बता दें कि हरियाणा में भाजपा सरकार के तीसरे कार्यकाल का एक साल पूरा होने के उपलक्ष्य में रैली आयोजित की जा रही है, जिसमें पीएम मोदी करोड़ों रुपये की विकास परियोजनाओं की सौगात देंगे। इसी रैली की तैयारियों को लेकर विधायक घनश्याम सर्राफ ने स्थानीय बाग कोठी स्थित कार्यालय में कार्यकर्ताओं की मीटिंग ली। वहीं उन्होंने विश्वास जताया कि अधिक से अधिक संख्या में भिवानी से पीएम की रैली में भीड़ जुटेगी। इस अवसर पर विधायक घनश्याम सर्राफ बताया कि 17 अक्टूबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरियाणा के सोनीपत में पहुंच रहे हैं इसी क्रम में भिवानी से अधिक से अधिक कार्यकर्ताओं की भीड़ जुटेगी व रैली को ऐतिहासिक बनाने का कार्य करेंगे। उन्होंने बताया कि पंडित नेकीराम मेडिकल कॉलेज भिवानी का उद्घाटन भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वर्चुअल तरीके से करेंगे।
0
comment0
Report
NJNarendra Jaiswal
Oct 13, 2025 06:47:03
Jasa, Bihar:कैमूर में दूसरे चरण का नॉमिनेशन प्रक्रिया शुरू आज से डीएम और एसपी ने संयुक्त प्रेस वार्ता कर दी जानकारी, 20 अक्टूबर तक चलेगा नामांकन, 11 नवंबर को चारों विधानसभा क्षेत्रों में होगा मतदान, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण का नामांकन कैमूर जिले में आज से शुरू हो गया है। कैमूर जिलाधिकारी सुनील कुमार और पुलिस अधीक्षक हरिमोहन शुक्ला ने सोमवार को मुंडेश्वरी सभागार में संयुक्त प्रेस वार्ता कर चुनाव की संपूर्ण प्रक्रिया और तैयारियों की जानकारी दी。 डीएम सुनील कुमार ने बताया कि नॉमिनेशन 13 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक चलेगा। 21 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी, जबकि 23 अक्टूबर तक अभ्यर्थी अपने नाम वापस ले सकेंगे। कैमूर जिले की चारों विधानसभा सीटों — रामगढ़, मोहनिया, भभुआ और चैनपुर — में 11 नवंबर को मतदान होगा। इनमें रामगढ़, मोहनिया और भभुआ विधानसभा में मतदान सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक तथा चैनपुर विधानसभा में सुबह 7 बजे से अपराह्न 4 बजे तक संपन्न कराया जाएगा। मतगणना 14 नवंबर को की जाएगी। उन्होंने बताया कि रामगढ़ और मोहनिया विधानसभा क्षेत्र का नामांकन अनुमंडल कार्यालय मोहनिया में होगा, जबकि चैनपुर और भभुआ विधानसभा का नामांकन अनुमंडल कार्यालय भभुआ में किया जाएगा। नामांकन के लिए अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹10 हजार तथा आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को ₹5000 का नाजीर रसीद कटाना अनिवार्य है। मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवार के लिए एक प्रस्तावक और स्वतंत्र उम्मीदवारों के लिए 10 प्रस्तावक की आवश्यकता होगी。 कैमूर जिले में कुल 11 लाख 73 हजार 114 मतदाता हैं, जिनमें 6 लाख 20 हजार 360 पुरुष, 5 लाख 49 हजार 737 महिला, सात अन्य और 3010 सर्विस मतदाता शामिल हैं। जिले में कुल 1484 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। डीएम ने यह भी कहा कि चुनाव अवधि में कोई भी व्यक्ति ₹50 हजार से अधिक की नकद राशि का परिवहन नहीं करेगा。 एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि जिले में सुरक्षा की दृष्टि से 8 सीपीएमएफ कंपनियां तैनात की गई हैं। जिला पुलिस बल के साथ सभी मतदान केंद्रों पर पांच लेयर में सुरक्षा व्यवस्था की जाएगी ताकि चुनाव शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो सके。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top