Bihar News: प्रधानमंत्री के दौरे पर डॉ. कांति सिंह का बड़ा बयान, बिहार के लिए विशेष पैकेज की मांग
रोहतास जिले के बिक्रमगंज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने वाले दौरे को लेकर राष्ट्रीय जनता दल की महिला प्रकोष्ठ राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से केवल करोड़ों की योजनाओं की घोषणा नहीं करनी चाहिए, बल्कि बिहार को "विशेष पैकेज" देने की बात करनी चाहिए। डॉ. कांति सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री रोज नई योजनाएं घोषित कर रहे हैं, लेकिन राज्य के पुराने उद्योग बंद हो चुके हैं। डालमियानगर उद्योग समूह को फिर से शुरू करने की कोई योजना नहीं है। प्रशासनिक व्यवस्था बिगड़ी हुई है और राज्य में बेरोजगारी बहुत बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि जब तक बिहार को विशेष पैकेज नहीं मिलेगा, तब तक जनता प्रधानमंत्री पर भरोसा नहीं कर पाएगी। केवल उद्घाटन और शिलान्यास से समस्या का समाधान नहीं होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
मधुबनी के बाबूबरही अंचल में आवासीय प्रमाण पत्र आवेदन पर कुत्ते का फोटो पाया गया,आवेदक युवक गिरफ्तार।

