Back
जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर सनातन विरोधी
TSTripurari Sharan
Aug 05, 2025 21:38:34
Sitamarhi, Bihar
त्रिपुरारी शरण
एंकर - जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को सीतामढ़ी में आयोजित बिहार बदलाव सभा में जानकी मंदिर निर्माण पर कुछ भी बोलने से परहेज करने पर बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी और बहरूपिया कहा इतना ही नहीं प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी पार्टी का एंजेट बताया साथ ही कहा कि सनातन लड़की और महिलाओं के साथ हो रहे अत्याचार पर चुप्पी साधने वाले प्रशांत किशोर बहरूपिया किशोर है।
बाइट - आशुतोष शंकर सिंह (बिहार प्रदेश कोषाध्यक्ष)
15
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PTPawan Tiwari
FollowAug 06, 2025 02:01:19Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर (महराजगंज तराई क्षेत्र)।
रविवार से लगातार रुक-रुक कर हो रही बारिश ने जहां लोगों को गर्मी से राहत दी है, वहीं इससे खेतों में खड़ी फसलों को भी लाभ पहुंचा है। लेकिन मंगलवार अचानक पहाड़ी खरझार नाले में आए उफान ने तराई क्षेत्र के कई गांवों के निवासियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
खरझार नाले में बाढ़ आने से रामगढ़ मैटहवा, विजयी डीह सुगानगर, रमगढ़िया, जगराम पुरवा समेत कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। लहेरी-विजयी डीह मार्ग भी जलमग्न हो गया है, जिससे आवागमन बाधित हो गया है।
स्थानीय ग्रामीणों महेंद्र तिवारी, तुलाराम, ग्राम प्रधान जीने आदि ने बताया कि खरझार नाले के किनारे बना तटबंध वर्षों से जर्जर स्थिति में है, लेकिन संबंधित विभाग मरम्मत को लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रहा है।
ग्रामीणों के अनुसार तटबंध का निर्माण वर्ष 2007 में कराया गया था, लेकिन तब से अब तक न तो इसकी मरम्मत हुई और न ही नियमित निरीक्षण। अब स्थिति यह है कि तटबंध जगह-जगह से टूट चुका है, जिससे बाढ़ का पानी तेजी से गांवों में घुस रहा है।
हेंगहा, धोबैनिया और खरझार जैसे पहाड़ी नाले तराई क्षेत्र से होकर बहते हुए राप्ती नदी में मिलते हैं। बरसात के मौसम में इन नालों में पानी का स्तर बढ़ने से हर साल दर्जनों गांव बाढ़ से प्रभावित होते हैं। इस बार भी लगभग बीस गांवों की दस हजार से अधिक आबादी बाढ़ के खतरे की चपेट में है।
स्थानीय जनप्रतिनिधियों – ग्राम प्रधान तुलाराम यादव, जीने, धनीराम वर्मा, रामकुमार, कैलाश यादव, राजेंद्र वर्मा आदि ने जिलाधिकारी से तटबंध की मरम्मत की तत्काल मांग की है, ताकि भविष्य में होने वाले नुकसान को रोका जा सके।
0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
FollowAug 06, 2025 02:01:07Uttarkashi, Uttarakhand:
स्लग-प्रत्यक्षदर्शी ने बताई आप बीती ऐसा कभी नहीं हुआ,आपदा ऐसा जख्म दे गई जो भुलाया नहीं जा सकता
रिपोर्ट-हेमकांत नौटियाल उत्तरकाशी.
एंकर-उत्तरकाशी के धराली में आई महा जल प्रलय आपदा के बाद मुखवा निवासी एक प्रत्यक्षदर्शी ने पूरी घटना की आपबीती बताई प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि काफी होटल और आवासीय मकान सब बह गए और कई लोगों का पता नहीं चल रहा जब धराली में लोगों से संपर्क कर रहे तो संपर्क नहीं हो पा रहा है।5 अगस्त 1977 को भी इसी प्रकार गंगा भागीरथी में बाढ़ आई थी और 5 अगस्त 2025 को धराली में ऐसा मंजर दिखा कि पूरा धराली गांव कुछ क्षण में खत्म हो गया ।प्रत्यक्षदर्शी ने कहा कि मैने इतना भयानक दृश्य अपनी जिंदगी में कभी नहीं देखा। मां गंगा सभी को सुरक्षित रखे।वहीं बताया जा रहा है कि धराली में बाढ़ आने के बाद हर्षिल में आर्मी कैंप को काफी नुकसान हुआ है और वहां पर बड़ी मात्रा में झील बन रही है और गंगा भागीरथी नदी का भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है गंगा भागीरथी नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है।
जब धराली में सैलाब आया तो कुछ ग्रामीण गांव के ऊपरी क्षेत्र में जान बचाने के लिए भागे और अपने आशियाने और होटल सहित गांव के भयानक मंजर को देखकर सभी दुखी है।धराली में जिधर भी देखो तो बस ऐसा जख्म है जो कभी भुलाया नहीं जा सकता।
बाइट-प्रत्यक्षदर्शी मुखवा गांव
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowAug 06, 2025 02:00:57Akola, Maharashtra:
Anchor : अकोल्यात हिंदू राष्ट्र समन्वय समितीच्यावतीने जिल्हाधिकारी कार्यालय समोर माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आणि राष्ट्रवादी काँग्रेस शरदचंद्र पवार गटाचे प्रवक्ता जितेंद्र आव्हाड यांच्या वक्तव्याच्या निषेधार्थ निर्देशन देण्यात आलेय...मालेगाव बॉम्बस्फोट प्रकरणावरून भगवा दहशतवाद या शब्दप्रयोगाबाबत माजी मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण आणि जितेंद्र आव्हाड यांनी केलेल्या वक्तव्याचा यावेळी तीव्र शब्दात घोषणाबाजी करत निषेध करण्यात आलाय..या दरम्यान हिंदू राष्ट्र समन्वय समितीच्या पदाधिकाऱ्यांची आंदोलनात उपस्थिती होती..
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 06, 2025 01:45:57Bhagalpur, Bihar:
एंकर - पवित्र श्रावण मास के साथ श्रावणी मेला अब समाप्ति की ओर है। सुल्तानगंज से देवघर जाने वाले श्रद्धालुओ में कमी तो आयी है लेकिन श्रद्धालुओ का उत्साह कम नहीं हुआ है। मेला खत्म होने को 3 से 4 दिन मात्र बचे हैं। कांवड़िया पथ पर श्रद्धालुओ में कमी देखी जा रही है लेकिन जो जा रहे हैं वह उत्साहित हैं कि महादेव का जलाभिषेक करेंगे। अब तक मेला शांतिपूर्ण तरीके से चल रहा है । कांवड़िया पथ पर माहौल अभी भी भक्तिमय है श्रद्धालु महादेव का भजन निर्गुण गाते जयघोष करते बैधनाथ दरबार की ओर बढ़ रहे हैं।
Wt- अश्वनी कुमार, ज़ी मीडिया, भागलपुर
Byte- कांवड़िया श्रद्धालु
4
Report
HGHarish Gupta
FollowAug 06, 2025 01:45:27Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिंग न्यूज़
छतरपुर।
बागेश्वर धाम पर संदिग्ध गतिविधियों की शिकायत पर पुलिस लगातार कर रही संचिग ,
बागेश्वर धाम के होटलों और होमस्टे पुलिस ने की जांच,
श्री कृष्णा, गुरुकृपा, सात्विक, और इंसिग्निया होटलों की जाँच की गई।
कर्मचारियों का सत्यापन न होने पर सत्यापन कराने के निर्देश दिए गए और प्रतिदिन श्रद्धालुओं की संख्या की जानकारी चौकी में जमा करने को कहा गया।
सीसीटीवी कैमरों को चालू रखने और बेहतर दृश्यता के लिए उच्च गुणवत्ता वाले कैमरे लगाने पर जोर दिया गया।
होटल संचालकों को श्रद्धालुओं की पूरी जानकारी रजिस्टर में दर्ज करने और पुलिस चौकी को सूचित करने का निर्देश दिया गया, अन्यथा कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
निरीक्षण के दौरान, खजुराहो एसडीओपी बमीठा थाना पुलिस , धाम समिति सदस्य और चौकी बागेश्वर धाम पुलिस उपस्थित रहे।
बाईट -मनमोहन बघेल -एसडीओपी खजुराहो
3
Report
MDMahendra Dubey
FollowAug 06, 2025 01:45:09Damoh, Madhya Pradesh:
जी मीडिया की मुहिम रंग लाई, तेंदूखेड़ा के किसानों पर मेहरबान हुए मंत्री अब 7 तारीख से मिलेगा खाद यूरीया..
एंकर/ दमोह जिले के तेंदूखेड़ा में महीने भर से किसानों को हो रही खाद और यूरीया की किल्लत को लेकर जी मीडिया ने लगातार किसानों की आवाज़ उठाई तो अब सरकार ने इस दिशा में कदम उठाया है। ये इलाका सूबे के संस्कृति मंत्री धर्मेंद्र लोधी का विधानसभा क्षेत्र है और इस इलाके में खाद संकट से जूझ किसानों की आवाज़ जी मीडिया बना और इन किसानों की हर बात को सरकार तक पहुंचाया जिसके बाद मंत्री धर्मेंद्र लोधी ने कृषि मंत्री से बात कर खाद और यूरीया की बडी खेप तेन्दूखेड़ा भिजवाने की बात कही है। मंत्री लोधी ने एक सन्देश जारी कर बताया है कि आगामी 7, 8 और 11 अगस्त को तेंदूखेड़ा में क्रमश 800 और 600 , 600 कूपन किसानो को बांटे जाएंगे और कुल 2200 बोरी किसानों को मिलेगी। सरकारी वितरण केंद्रों के अलावा निजी खाद भंडारों में तीन दुकाने चिन्हित की गई है जहां कूपन वाले किसानों को सरकारी रेट पर ही खाद और यूरीया मिल पायेगा।
बाईट- धर्मेन्द्र लोधी ( सँस्कृति एवं पर्यटन मंत्री एमपी)
5
Report
Jaipur, Rajasthan:
झोटवाड़ा कालवा रोड के आसपास जेडी एप्रूव्ड कॉलोनी मैं मूलभूत सुविधा नहीं होने के कारण वहां के रहने वाले सभी व्यक्ति आकर्षित है ड्रेनेज सिस्टम एवं सड़क नहीं होने के कारण लोगों में सहनशक्ति खत्म हो रही है जेडीए एवं सरकार को ध्यान देना होगा
6
Report
RKRishikesh Kumar
FollowAug 06, 2025 01:03:40CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।खाजा न्यूज नालंदा
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर:सावन के पवित्र महीने में राजगीर की खास पहचान और भी निखर जाती है। देवघर से लौट रहे श्रद्धालु यहां जरूर रुकते हैं। एक तरफ गर्मकुंड में स्नान कर थकान मिटाते हैं और दूसरी तरफ नालंदा के सिलाव बाजार की मशहूर मिठाई खाजा का स्वाद चखना नहीं भूलते। श्रद्धालु मानते हैं कि यहां डुबकी लगाते ही शरीर की थकान दूर हो जाती है और यात्रा का उत्साह दोगुना। लेकिन राजगीर की यात्रा का स्वाद पूरा तब होता है जब कांवरिये और शिवभक्त सिलाव पहुंचकर खाजा का आनंद लेते हैं। नालंदा जिले के सिलाव बाजार का यह खाजा न सिर्फ बिहार में बल्कि देश और विदेश तक अपनी पहचान रखता है। करीब 100 साल पुराने इतिहास वाली यह मिठाई अपने स्वाद और कुरकुरेपन की वजह से खास मानी जाती है। राजगीर में स्नान के बाद खाजा खाना तो जरूरी है। यह स्वादिष्ट भी है और किफायती भी। हमारी हर यात्रा में यह मिठाई शामिल रहती है। यानी सावन में देवघर का सफर हो और सिलाव बाजार का खाजा न खाया जाए तो यात्रा अधूरी सी लगती है। राजगीर के गर्मकुंड की आस्था और खाजा के स्वाद का यही संगम इस जगह को खास बनाता है।
बाइट।रणधीर कुमार खाजा दुकानदार
बाइट।शिवभक्त
बाइट।शिवभक्त
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
13
Report
IAImran Ajij
FollowAug 06, 2025 01:03:32Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVO VISUAL VIDEO PIC
0608ZBJ_BAGA_WINE_R
ANCHOR- बिहार में पूर्ण शराबबंदी क़ानून लागू है बावजूद इसके तस्कर हर रोज़ नए नए तरकीब अपनाकर शराब तस्करी से बाज़ नहीं आ रहें हैं, पुलिस डाल डाल पहरेदारी में जुटी है तो वहीं तस्कर पात पात शराब तस्करी के कारोबार में जुटे हैं ।
ऐसा हीं एक अज़ब ग़ज़ब शराब तस्करी का ताज़ा मामला उतर प्रदेश बिहार सीमा पर स्थित धनहा से सामने आया है जहाँ प्याज़ भरी बोरियों में छीपाकर शराब की खेप पहुंचाई जा रही थी वहीं एक बाइक की पूरी डिग्गी अंग्रेजी शराब से भरकर ले जाया जा रहा था। जिसे पुलिस ने जब्त कर तस्कर को भी गिरफ्तार किया है।
दरअसल यूपी सीमा पर स्थित धनहा थाना अंतर्गत ग्राम तमकुहा से एक शराब तस्कर प्रमोद यादव पिता स्वर्गीय रामनारायण यादव को 3 कार्टन बंटी बबली नामक यूपी निर्मित शराब जो कुल 23 लीटर थी उसके साथ गिरफ्तार किया गया है. जबकि गंडक नदी पर गौतम बुद्ध सेतु रत्वल पुल के पास सघन वाहन चेकिंग में एक बाइक की डिग्गी और उस पर लदे प्याज की बोरी में 8 पीएम नामक विदेशी शराब पकड़ी गईं है। संदेह के आधार पर ज़ब पुलिस टीम ने धनहा थानाध्यक्ष के नेतृत्व में प्याज़ की बोरी खोली तो प्याज़ के भीतर शराब भरी कार्टन देख पुलिस के होश उड़ गए।
बताया जा रहा है की प्याज़ की बोरी में कुल 24 लीटर 300 एमएल औऱ बाइक की डिग्गी में 23 लीटर यानी की कुल 47 लीटर 300 एमएल शराब बरामद किया गया है. इसके साथ हीं बाइक चालक कारोबारी पुलिस को चकमा देकर भागने में सफल रहा जिसकी पहचान कर ली गई है वहीं एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया है। लिहाजा पहचान औऱ गिरफ़्तारी के बाद पुलिस अब आगे की कार्रवाई में जुटी है।
बता दें की रक्षाबंधन औऱ स्वतंत्रता दिवस को लेकर बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज़ के निर्देश पर नेपाल औऱ उतर प्रदेश की सीमाओं पर सख़्ती बढ़ा दी गईं है औऱ दिवा समेत रात्रि गश्ती तेज़ कर दिया गया है जहां सघन वाहन चेकिंग में अलग अलग थानों की पुलिस टीम ड्यूटी में तैनात की गईं है ताकि कहीं से भी कोई गड़बड़ी न हो औऱ कोई नशीली या मादक पदार्थो के साथ प्रतिबंधित चीजे आरपार न किया जा सकें ।
14
Report
SMSarfaraj Musa
FollowAug 06, 2025 01:03:22Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - विट्यातील "त्या" वकीलावर पोलिसांच्या कारवाईचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ व्हायरल .
अँकर - सांगलीच्या विटा पोलिसांच्याकडून एका वकीलावर करण्यात आलेल्या कारवाईचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ समोर आला आहे. वकील विशाल कुंभार यांना सात ते आठ पोलिसांनी अक्षरशः त्यांच्या घराच्या दारातून उचल बांगडी करत पोलीस गाडीत नेऊन टाकल्याचा हा व्हिडीओ समोर आला आहे.व्हिडीओ मध्ये अधिकारी आणि कर्मचारी हे रात्रीच्या सुमारास कुंभार यांच्या घराच्या परिसरामध्ये थांबले होते, त्या वेळी कुंभार यांच्याकडून मोबाईलवर व्हिडिओ रेकॉर्डिंग सुरू करण्यात आले,यातून एक महिला पोलीस अधिकारी आणि वकील कुंभार यांच्यामध्ये वादावाद निर्माण झाली. यानंतर पोलिसांनी अक्षरशः कुंभार यांना एखाद्या गुन्हेगाराप्रमाणे उच्चल बांगडी करत पोलीस गाडीत टाकून पोलीस ठाण्यात नेले.दरम्यान कुंभार यांच्याबाबत घडलेल्या घटने प्रकरणी विटा वकील संघटनांच्याकडून निषेध व्यक्त करत विटा ठाण्यावर मोर्चा, काढत संबंधीत अधिकऱ्यांवर कारवाईची मागणी देखील केली आहे.आता या सर्व घटनेचा सीसीटीव्ही व्हिडिओ समोर आला असून सोशल मीडियावर तो व्हायरल देखील होत आहे.
14
Report
SMSarfaraj Musa
FollowAug 06, 2025 01:03:15Sangli Miraj Kupwad, Maharashtra:
स्लग - लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे यांच्या पुतळ्यासाठी इस्लामपुरात मुंडन आंदोलन
अँकर - सांगलीच्या इस्लामपूर मध्ये लोकशाहीर अण्णाभाऊ साठे यांच्या पुतळ्याच्या मागणीसाठी मुंडन आंदोलन करण्यात आले आहे.अण्णाभाऊ साठेंचा जन्मगाव वाळवा तालुक्यातील वाटेगाव असून देखील तालुक्याचे मुख्य ठिकाणी असणाऱ्या इस्लामपूर येथे अण्णाभाऊ साठे यांचा पुतळा नसल्याच्या निषेधार्थ हे आंदोलन करण्यात आले आहे.नुकतीच अण्णाभाऊ साठे यांची जयंती साजरी झाली आहे,त्या निमित्ताने इस्लामपूरच्या तहसील कार्यालयासमोर अण्णाभाऊ साठे यांचा पुतळा देखील बसवण्यात आला आहे,आता त्याच ठिकाणी कायमस्वरूपी अण्णाभाऊ साठे यांचा पुतळा बसवावा,या
मागणीसाठी अण्णाभाऊ साठे जयंती महोत्सव समितीच्या पदाधिकाऱ्यांनी प्रशासनाच्या निषेधार्थ मुंडन आंदोलन केले आहे.तसेच अण्णाभाऊंच्या पुतळ्यासाठी लवकरात लवकर निर्णय घ्यावा,अन्यथा आंदोलन आणखी तीव्र करु, असा इशारा देण्यात आला आहे.
बाईट - बापूराव बडेकर - आंदोलक -इस्लामपूर.
8
Report
ADArjun Devda
FollowAug 06, 2025 01:03:03Harda, Madhya Pradesh:
स्टोरी_ किसानों की मजबूरी: खाद के लिए गोदाम पर गुजारनी पड़ रही रातें
एंकर _ हरदा जिले में खाद संकट गहराता जा रहा है। मंगलवार शाम को खाद वितरण की सूचना जारी होते ही सैकड़ों किसान खाद गोदाम पर जुट गए। मक्का की फसल के लिए खाद की जरूरत के चलते किसान गोदाम पर ही रात गुजारने को मजबूर हैं।
ग्रामीण क्षेत्रों से पहुंचे किसान कहते हैं कि लगातार चक्कर काटने के बावजूद पर्याप्त खाद नहीं मिल पा रही है। ऐसे में उन्होंने गोदाम पर ही रात बिताने का फैसला किया ताकि सुबह सबसे पहले खाद मिल सके।स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन को जल्द ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है ताकि अन्नदाता को इस तरह परेशान न होना पड़े।
Wt 01 अर्जुन देवड़ा ,संवाददाता हरदा
14
Report
HPHARSHAD PATIL
FollowAug 06, 2025 01:02:58Palghar, Maharashtra:
पालघर मधील बिडको वसाहतीतील एवायएम सिंटेक्स लिमिटेड कंपनीने रासायनिक पाणी पाण्यात सोडल्या प्रकरणी आमदार राजेंद्र गावित यांनी प्रदूषण नियंत्रण मंडळाच्या अधिकारी यांना चांगलाच धारेवर धरून योग्य ती कारवाई करण्याचे निर्देश दिले आहेत. या भागातील पाणेरी प्रदूषणाचा मुद्दा ऐरणीवर असून बिडको औद्योगिक वसाहती मधील अनेक कंपन्या अंधाराचा फायदा येऊन नाला प्रदुषित करीत असल्याचा नागरिकांचा आरोप आहे.
9
Report
TSTripurari Sharan
FollowAug 06, 2025 01:02:50Sitamarhi, Bihar:
त्रिपुरारी शरण
एंकर - जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का मंगलवार को सीतामढ़ी में आयोजित बिहार बदलाव सभा पर बिहार सरकार के आई टी मिनिस्टर कृष्ण कुमार मंटू ने तंज कसा है। इन्होंने कहा कि प्रशांत किशोर की पार्टी खुद भ्रष्ट पार्टी है। प्रशांत किशोर हमेशा अपनी सभा में बिहार के नेता और अधिकारियों को चोर.. भ्रष्ट बतलाते है । लेकिन प्रशांत किशोर ये बतलाए कि उनकी पार्टी में रिटायर्ड अधिकार और पूर्व सांसद और नेता जो शामिल हुए हैं ..क्या वो चोर और भ्रष्ट नहीं हैं ? अगर नहीं है तो ईमानदारी की सर्टिफिकेट कहां से लाए हैं ? मुझे भी प्रमाणित संस्था का नाम बताएं हमलोग भी सर्टिफिकेट के अप्लाई कर लेंगे ।
वहीं दूसरी ओर जानकी मंदिर निर्माण पर कुछ भी बोलने से परहेज करने पर बीजेपी के प्रदेश कोषाध्यक्ष आशुतोष शंकर सिंह ने प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी और बहरूपिया कहा इतना ही नहीं प्रशांत किशोर को सनातन विरोधी पार्टी का एंजेट बताया ।
बाइट - कृष्ण कुमार मंटू (आईटी मंत्री बिहार सरकार)
बाइट - आशुतोष शंकर सिंह (बीजेपी नेता)
12
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowAug 06, 2025 01:02:42Morena, Madhya Pradesh:
मुरैना महिला को लगाया ग़लत इंजेक्शन , महिला की आँखो की गई रोशनी , पुलिस ने मामला दर्ज कर किया क्लीनिक सील ।
मुरैना । पोरसा कस्बे में झोलाछाप डॉक्टर को लापरवाही से एक 35 वर्षीय महिला मनीषा कुशवाह की आंखों की रोशनी चली गई । शरीर में दर्द के चलते मनीषा पोरसा कस्बे के झोलाछाप डॉक्टर प्रमोद जैन के क्लीनिक पर गई तो इलाज के लिए डॉक्टर ने उसे दो टेबलेट और दो इंजेक्शन दिए । दवा लगाने के बाद से ही धीरे धीरे मनीषा की तबीयत और बिगड़ गई और उसकी आंखों की रोशनी ही चली गई ।
मुरैना एसपी से गुहार लगाने पीड़ित मनीषा अपने माँ बाप के साथ एसपी ऑफिस पहुंची । आंखों की रोशनी खो चुकी मनीषा को उसके माता पिता पकड़े हुए थे तब जाकर वह धीरे धीरे चल पा रही थी ।
मुरैना पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची मनीषा ने बताया कि बीती 11 जुलाई को उसकी तबीयत ठंडी रखी हुईं खीर खाने के बाद बिगड़ गई थी जिससे उसके शरीर में दर्द और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी । तो वह अपनी माँ के साथ पोरसा कस्बे में स्थित डॉक्टर प्रमोद जैन के क्लीनिक पर इलाज के लिए पहुंची वहाँ डॉक्टर के द्वारा उसको दो ग़लत इंजेक्शन लगा दिए । इंजेक्शन लगाते ही मनीषा की तबीयत अधिक बिगड़ गई । तो डॉक्टर ने उसे घर ले जाने को कहा , शाम को मनीषा को उसकी आँखों से दिखाई देना बंद हो गया । महिला अपने इलाज के लिए प्रमोद जैन के पास पहुंची प्रमोद ने सलाह दी कि ग्वालियर दिखाओ ग्वालियर में भी महिला ने इलाज कराया लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ
मुरैना एडिशनल एसपी ने झोलाछाप डॉक्टर पर मामला दर्ज के साथ ही क्लीनिक भी सील किया गया । और डॉक्टर को गिरफ्तारी के आदेश दिए ।
एएसपी
सुरेंद्र प्रताप सिंह डाबर
13
Report