बिहार चुनाव को लेकर बीजेपी सांसद रवि किशन ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि बिहार में NDA 170 से ज्यादा सीटें जीतेगा.
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बीजेपी सांसद रवि किशन ने बड़ा दावा किया है कि एनडीए 170 से अधिक सीटें जीतने में सफल होगा। उन्होंने साफ कहा कि मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार नीतीश कुमार ही होंगे और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में गठबंधन की जीत सुनिश्चित है। एनडीए में सीटों के बंटवारे में बीजेपी और जेडीयू को 101-101 सीटें, LJP(R) को 29, HAM और RLM को 6-6 सीटें दी गई हैं। हालांकि, सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) ने एनडीए से अलग होकर 153 सीटों पर उम्मीदवार उतारने की घोषणा की है, जिससे गठबंधन में तनाव देखा जा रहा है। पहला चरण 6 और दूसरा 11 नवंबर को होगा।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
