Back
बिहार की बेटियों के बारे में आपत्तिजनक बयान पर राजनीति गरमाई
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 02, 2026 08:11:01
Patna, Bihar
उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है और वहां के महिला सशक्तिकरण मंत्री रेखा आर्य के पति गिरधारी लाल साहू ने बिहार के महिलाओं को लेकर आपत्तिजनक दिया बयान दिया है बिहार में लड़कियों की कमी नहीं है. बिहार में लड़कियां शादी के लिए 20–25 हज़ार में मिल जाती हैं
अब इसको लेकर बिहार में राजनीति भी शुरू हो गई है
उत्तराखंड सरकार में महिला सशक्तिकरण मंत्री हैं रेखा आर्या। उनके पति साहू ने बिहार की बेटियों के बारे में, बिहार की महिलाओं के आबरू और इज्जत के बारे में, इतनी घटिया और इतना नीच और निर्लज्ज बयान दिया है, जिससे बिहार की महिलाओं में काफी आक्रोश है।
शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी पूर्व विधायक
बिहार की महिलाएं बिकाऊ हैं? 20-25 हजार में बिहार की बेटियां मिल जाती हैं शादी के लिए? अरे आपके बहन-बेटियों की अगर कीमत लगाएगा लोग, तो क्या कहोगे उत्तराखंड के लोग?
भारतीय जनता पार्टी में महिलाओं को लेकर के इतनी विषवमन की स्थिति क्यों है? कोई पत्रकार को घण्टा की बात करता है, तो कभी कोई बिहार की बेटियों की कीमत लगाता है, कभी पहलवान कुछ कर जाता है, कभी इनके उत्तर प्रदेश के मंत्री हिजाब के मामले में घटिया बयान देते हैं।
भाजपा ने ये कमर कस ली है कि महिलाओं का जितना अपमान करो और बिहारी महिलाओं को तो हीन भावना से देखते हैं, हीन भावना से। और बिहार के भाजपा के नेता चुपचाप बैठे हैं? अरे भाई कुछ तो शर्म करो। अरे अपनी बेटी-बहू के लिए भी तो शर्म करो और कड़े शब्दों में उसको बर्खास्त करने की बात करो रेखा आर्या को और उसके पति पर कार्रवाई करो
शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता आरजेडी पूर्व विधायक
जेडयू की प्रवक्ता अंजुम आरा ने कहा
इस तरह के बयान की जानकारी हमारे संज्ञान में नहीं है। लेकिन, अगर किसी ने भी इस तरह का बयान अगर दिया है, तो यह निहायत ही दुर्भाग्यपूर्ण और यह असंवेदनशील है। हमारी जो सामाजिक मूल्य हैं, मर्यादाएं हैं, उसके खिलाफ है ये बयान भाई। जिन्होंने भी यह कहा है उन्हें अपोलोजाइज (maafi) करना चाहिए। समाज में बहुत गलत मैसेज जाता है इस तरह के स्टेटमेंट से।
अंजुम आरा जदयू प्रवक्ता
बिहार की बेटियां अपने परिश्रम के लिए, अपनी प्रतिभा के लिए जानी जाती हैं। और हमारी बेटियां अपने परिश्रम और प्रतिभा के बल पे जो उन्होंने कामयाबी हासिल किया है, उससे न सिर्फ बिहार बल्कि देश भी गौरवान्वित है। देश में भी उन्हें सम्मान मिलता है।
अंजुम आरा जदयू प्रवक्ता
तो ऐसे बयानों की कहीं स्थान नहीं हो सकती सोसाइटी में। कड़े शब्दों में हम निंदा करते हैं ऐसे बयान की और ये... ये हमारा गुजारिश है कि वो अपने इस स्टेटमेंट से बैक हों, उन्हें माफी मांगनी चाहिए।
अंजुम आरा जदयू प्रवक्ता
कांग्रेस के पूर्व विधायक प्रतिमा कुमारी ने कहा उत्तराखंड सरकार की महिला सशक्तिकरण एवं महिला विकास मंत्री श्रीमती रेखा आर्या जी के पति श्री गिरधारी लाल साहू जी ने बिहार की बेटियों के लिए एक बहुत ही शर्मनाक और बेहद टिप्पणी की है।
प्रतिमा कुमारी पूर्व विधायक कांग्रेस
मैं बिहार के माननीय मुख्यमंत्री जी से ये पूछना चाहती हूं कि 20 वर्षों से आपकी सरकार है, डबल इंजन की, आप और बीजेपी मिलकर के यहां सरकार चला रहे हैं। क्या इस बात की पुष्टि आप करेंगे कि बिहार की बेटियों को आप लोगों... आप लोग द्वारा बेचा जाता है शादी के नाम पे?
क्या केंद्र के बीजेपी की सरकार इस अभद्र टिप्पणी के लिए माफी मांगेगी? बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा देने वाले भाजपा की सरकार से मैं ये पूछना चाहती हूं कि आपने बिहार... पूरे देश को बेटियों के लिए एक कैद बनाकर छोड़ दिया है। जहां भाजपा के नेताओं द्वारा बेटियों की इज्जत-आबरू के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। चाहे कुलदीप सेंगर हो या फिर अन्य नेता, जिनका चाल, चरित्र, चेहरा जनता के सामने है।
प्रतिमा कुमारी पूर्व विधायक कांग्रेस
उत्तराखंड ही ऐसा राज्य है जहां पे हाल में ही, कुछ दिन पहले अंकिता भंडारी के साथ भाजपा के नेताओं द्वारा दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। तो क्या केंद्र के गृह मंत्री माननीय अमित शाह जी ऐसे मंत्रियों को बर्खास्त करेंगे जिनके पतियों द्वारा बिहार की बेटियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी की जाती है?
प्रतिमा कुमारी पूर्व विधायक कांग्रेस
और भाजपा के पूरे टीम और एनडीए सरकार जो बिहार में बैठी हुई है, मैं उन सब से बिहार की बेटियों से माफी मांगने की मांग करती हूं। और रेखा आर्या को अविलंब वहां की सरकार, उत्तराखंड की सरकार बर्खास्त करे। गिरधारी लाल साहू जी के घर को, आप लोग जैसा कहते हैं कि अपराधियों को हम लोग छोड़ते नहीं हैं, तो ये भी एक बहुत बड़ा अपराध है। बिहार की बेटियों और महिलाओं का अपमान है, उनके मान-सम्मान के साथ खिलवाड़ है। क्या गिरधारी लाल साहू जी का घर बुलडोजर से तोड़ा जाएगा?
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
MMManoranjan Mishra
FollowJan 02, 2026 09:51:320
Report
DSDIBYENDU SARKAR
FollowJan 02, 2026 09:50:440
Report
ADAnup Das
FollowJan 02, 2026 09:49:080
Report
PDPradyut Das
FollowJan 02, 2026 09:48:580
Report
0
Report
BMBiswajit Mitra
FollowJan 02, 2026 09:48:380
Report
RGRupesh Gupta
FollowJan 02, 2026 09:48:120
Report
BBBimal Basu
FollowJan 02, 2026 09:48:010
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJan 02, 2026 09:47:370
Report
ASAJEET SINGH
FollowJan 02, 2026 09:47:070
Report
DNDinesh Nagar
FollowJan 02, 2026 09:46:330
Report
KKKRISNDEV KUMAR
FollowJan 02, 2026 09:45:280
Report
0
Report