प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में युवाओं के लिए 62,000 करोड़ की योजनाओं की शुरुआत की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विज्ञान भवन में युवाओं के लिए 62,000 करोड़ रुपये से अधिक की कई महत्वपू्र्ण योजनाओं की शुरुआत की। उन्होंने बिहार की मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना लॉन्च की, जिसके तहत अगले दो वर्षों तक 5 लाख स्नातकों को प्रति माह 1,000 रुपये भत्ता मिलेगा। पीएम मोदी ने बिहार में जननायक कर्पूरी ठाकुर स्किल यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया, जो उद्योग-उन्मुख पाठ्यक्रम और व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देगा। इसके अलावा उन्होंने राज्य की चार विश्वविद्यालयों में नए अकादमिक और शोध सुविधाओं की नींव रखी। प्रधानमंत्री ने NIT पटना के नए परिसर का उद्घाटन भी किया, जिससे छात्रों को बेहतर शैक्षणिक और अनुसंधान सुविधाएं मिलेंगी। ये कदम बिहार में युवाओं के कौशल और रोजगार को बढ़ावा देंगे।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|