Back
पप्पू यादव ने भाजपा़ विधायक के कुत्ते सोने वाले बयान पर बहस छेड़ दी
SKSundram Kumar
Dec 04, 2025 15:03:27
Patna, Bihar
रिपोर्ट सुन्दरम
लोकेशन पटना
राजनाथ सिंह ने कहा कि पंडित नेहरू सरकारी पैसे से बाबरी मस्जिद बनवाना चाहते थे इस पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि आप इतिहास बनाइये पंडित जी मिट्टी पर सोकर के जंगल में रहकर के , भूखे रहकर के 10 साल जेल रहकर और अटल जी का जो शब्द है उसको राजनाथ सिंह को सुन लेना चाहिए. भारत फिर नेहरू पंडित को जन्म नहीं दे पाएगा. जिस वक्त यह बात होती है उस वक्त बाबरी मस्जिद का कोई मतलब नहीं था. वर्तमान में जीने की आदत इन नेताओं को क्यों नहीं रहती है. पंडित नेहरू ने आईआईटी आईएम 10 साल जेल में रहकर के भारत का निर्माण किया, पंडित नेहरू दुनिया की बहुत सारी फैक्ट्रियां लाइ उस पर आप चर्चा कीजिए. पुतिन आए हैं तो भारत के निर्माण में जो इंदिरा गांधी के समय नेहरू के समय मनमोहन सिंह के समय जो रस के साथ रिश्ता रहा है उसको मजबूत करिए. आपका कोई इतिहास नहीं है आप पूर्व के प्रधानमंत्री को गाली देने के अलावा कुछ नहीं कर सकते.
मोतिहारी से भाजपा विधायक ने महिलाओं को लेकर के विवादित बयान दिया है कहा कि महिला आत्म संतुष्टि के लिए कुत्ते की साथ में सो जाती है इस पर पप्पू यादव ने कहा कि महिलाओं के बारे में जिस तरीके से टिप्पणी की गई है की महिलाएं आत्म संतुष्टि के लिए कुत्तों के साथ सोती है ऐसे विधायक को 1 मिनट भी रहने का राइट है. क्या उन्होंने अपनी बीवी बेटी बहनों को गाली नहीं दिया. मैं मुख्यमंत्री जी और स्पीकर साहब से कहूंगा कि इनको विधायकी समाप्त कीजिए. जिस मां के कोख में 9 महीने तक रहा और अपने माँ को ही गाली दे दिया. पूरा करेक्टर ही बीजेपी का यही है.
भगवान को लेकर के तेलंगाना के सीएम रेवंतर रेडी के विवादित बयान पर पप्पू यादव ने कहा कि इसमें दिक्कत क्या है भगवान है. अलग-अलग भगवान उन्होंने कहा कुंवारों के लिए अलग है किसी के लिए अलग है उन्होंने यह तो नहीं कहा कि भगवान नहीं है. मैं भी तो कहता हूं कि कोई ना कोई डेस्टिनी क्रिएटर है. कोई ना कोई गौर दुनिया में आया जो क्रिएट किया उसे आप जिस रूप में देखिए. इसमें हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई का कोई मुद्दा नहीं है. मानो तो देव नहीं तो पत्थर यह आस्था किस चीज होती है. कबीर का अलग आस्था था बाबा साहब का अलग आस्था था इस दुनिया में अलग-अलग आस्था रहा है. अगर हमसे पूछेगा तो हम कहेंगे कि हम मानवतावादी सोच के लोग हैं हम धर्म की व्याख्या काम करते हैं और आध्यात्मिकता की व्याख्या ज्यादा करते हैं. रेवंथ रेड्डी जी ने जो बात डिफाइन किया वह किसी हिंदू और मुसलमान से नहीं है वह भगवान अलग-अलग कॉन्सेप्ट में भगवान को उन्होंने बताया है.
बिहार में हो रहे बुलडोजर एक्शन पर सांसद पप्पू यादव ने कहा कल मैं सदन में इस मामले को गंभीरता से उठाया. मुख्यमंत्री जी के गांव में 5-6 पुस्तो से परिवार रहता है वहां एमएलए के फंड से रोड बनी वहां इंदिरा आवास बना वहां बिजली बिल दिए जा रहे हैं और वह तालाब का नहीं है बिहार में गैर मजरूवा जमीन सबसे ज्यादा है. गैर मजरुवा जमीन को सारे माफ़िया कब्जा कर लिया उसको आप तोड़ते नहीं है. नदी पर माफियाओं ने घर बना लिया है होटल अस्पताल बना लिया और गरीब आदमी जो मिडिल क्लास से भी नीचे दो पुस्त तीन पुस्तक रहा करके कहीं छोटे-मוטे दुकान लगा करके आप उनसे सब कुछ छीन रहे हैं. हम लगातार प्रयास में है इस बिहार का एमपी और एमएलए की लड़ने की हिम्मत खत्म हो जाए अपने जनता को बचाने के लिए तो उस पर मैं क्या कर सकता हूं.
राहुल गांधी ने कहा कि विपक्ष के नेताओं को विदेशी मेहमानों से नहीं मिलने दिया जाता है इस पर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव ने कहा कि पहले परंपरा रही इस कंट्री का अटल जी भी जब थे तो सत्ता पक्ष अटल जी को नेतृत्व करके बाहर वार्ता मे भेजा करते थे. इंदिरा गांधी जी के समय में जब कोई بڑی वार्ता होती थी तो अटल जी उसका हिस्सा होते थे. अब जब कोई बातचीत होती है चीफ जस्टिस ऑफ़ इंडिया का जब नाम मनोनीत हुआ तो इन लोगों ने स्वीकार नहीं किया. इन्हे केवल विपक्ष के नेता से दिक्कत नहीं है इन्हें न्यायिक प्रक्रिया से भी दिक्कत है. इन्हें लोकतांत्रिक व्यवस्था से भी दिक्कत है. जिसको संविधान और लोकतंत्र से ही दिक्कत हो वह कैसे विपक्ष के किसी भी नेता जब देश में हमारे शक्तिशाली राष्ट्रपति आता है तो निश्चित रूप से विपक्ष के नेताओं को बुलाया जाता था. ऐसी परंपरा 11 12 सालों में वर्तमान की सरकार ने खत्म कर दी है. लोकतंत्र की खूबसूरती है जब विपक्ष मजबूत होता है चर्चा और बहस तो एक व्यक्ति का जयकारा नहीं हो देश का जयकारा हो व्यक्ति का नहीं तब वह लोकतंत्र और गणतंत्र मजबूत होता है. इन्होंने मूल्य और नैतिकताओं को खत्म कर दिया है.
बाइट : पप्पू यादव, सांसद, पूर्णिया
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
0
Report
AMATUL MISHRA
FollowDec 04, 2025 15:34:450
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowDec 04, 2025 15:34:290
Report
VSVishnu Sharma1
FollowDec 04, 2025 15:34:120
Report
HDHARSH DWIVEDI
FollowDec 04, 2025 15:34:000
Report
VTVinit Tyagi
FollowDec 04, 2025 15:33:440
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowDec 04, 2025 15:33:220
Report
PTPreeti Tanwar
FollowDec 04, 2025 15:32:590
Report
SPSanjay Prakash
FollowDec 04, 2025 15:32:390
Report
VKVijay1 Kumar
FollowDec 04, 2025 15:32:310
Report
DGDeepak Goyal
FollowDec 04, 2025 15:32:040
Report
KCKumar Chandan
FollowDec 04, 2025 15:31:450
Report
MKMANTUN KUMAR ROY
FollowDec 04, 2025 15:31:340
Report
0
Report