शपथ ग्रहण में अटक गईं नवादा विधायक विभा देवी, पड़ोसी विधायक ने की मदद
नवादा से विधायक और बाहुबली नेता राजबल्लभ यादव की पत्नी विभा देवी शपथ ग्रहण के दौरान चर्चा का विषय बनी रहीं। शपथ लेने के लिए जैसे ही उनका नाम पुकारा गया, वह मंच पर पहुंचीं, लेकिन शपथ-पत्र पढ़ते समय कई बार अटक गईं। कई शब्दों का उच्चारण वह सही ढंग से नहीं कर पा रही थीं। उनके पास में बैठी विधायक ने तुरंत मदद की और उन्हें पंक्तियाँ पढ़–पढ़कर बताईं। इसके बावजूद विभा देवी कई जगह रुकती रहीं और शब्दों को दोहराने की कोशिश करती रहीं। यह पूरा दृश्य कैमरों में कैद हो गया, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी शपथ पढ़ने की क्षमता को लेकर चर्चा शुरू हो गई।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|