Back
बिहार निवास ढहाने के तुगलकी फरमान पर लालू-नीतीश सरकार के बीच घमासान
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jan 07, 2026 12:27:26
Patna, Bihar
RJD के पूर्व विधायक और मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने X पोस्ट कर बिहार सरकार से सवाल खड़ा कर दिया है लिखा है बिहार निवास को तोड़ने की साजिश के पीछे नीतीश सरकार की कुंठित मानसिकता और ईर्ष्या है। वर्ष 1994 में तत्कालीन मुख्यमंत्री आदरणीय लालू प्रसाद जी द्वारा निर्मित दिल्ली स्थित बिहार निवास आज भी पूरी तरह से अस्तित्व में है और भव्य है। हाल ही में 2 करोड़ रुपये खर्च कर इसका सौंदर्यकरण कराया गया है। राज्यपाल और मुख्यमंत्री के सुइट एकदम शानदार हैं। यह इमारत अगले 50-60 साल तक मजबूती से खड़ी रह सकती है। ऊंचाई पर होने के कारण यहां जल जमाव की भी कोई समस्या नहीं है। बावजूद इसके, इस मजबूत इमारत को जमींदोज कर नया भवन बनाने का तुगलकी फरमान जारी किया गया है। आखिर क्यों? बाइट— शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD हमने जब पड़ताल की तो पता चला कि इसके पीछे कोई तकनीकी कारण नहीं, बल्कि घृणित राजनीतिक सोच व ईर्ष्या है। दरअसल, बिहार निवास के पोर्टिको में आदरणीय लालू प्रसाद जी के नाम का शिलालेख लगा है। जब भी वहां गाड़ियां लगती हैं, तो सत्ताधीशों की नजर उस नाम पर पड़ती है। शिलापट्ट पर उद्घाटनकर्ता: लालू प्रसाद यादव का नाम लिखा देखकर इनकी छाती पर सांप लोटने लगता है। बस उस एक नाम को हटाने के लिए ये पूरी इमारत ध्वस्त कर रहे हैं ताकि अपने चहेते ठेकेदारों की जेब भर सकें और अपना नाम लिखवा सकें। बाइट— शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD सरकार को शर्म आनी चाहिए कि इनका बनाया हुआ नया बिहार सदन टपक रहा है, वहां कोई जाना नहीं चाहता। जबकि, लालू जी का बनाया पुराना भवन आज भी शान से खड़ा है। बिहार आज 3 लाख करोड़ से अधिक के कर्ज में डूबा है। राज्य का प्रत्येक व्यक्ति 25 हजार रुपये का कर्जदार है। राज्य के खजाने से प्रतिदिन 62 करोड़ रुपये और प्रतिवर्ष लगभग 28 हजार करोड़ रुपये सिर्फ कर्ज का सूद चुकाने में जा रहा है।व ऐसे गरीब राज्य की गाढ़ी कमाई को सिर्फ अपनी ईर्ष्या मिटाने के लिए बर्बाद करना कहां का न्याय है? बाइट— शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD बिहार निवास से कहीं ज्यादा पुराना बिहार भवन है, लेकिन उसे हाथ भी नहीं लगाया जा रहा क्योंकि वहां आदरणीय लालू जी का शिलापट्ट नहीं लगा है। सारी खुन्नस सिर्फ नाम से है। एक भव्य, सुंदर और मजबूत इमारत को जमींदोज कर 500 करोड़ रुपये से अधिक की बर्बादी सिर्फ इसलिए की जा रही है ताकि नीतीश जी अपना नाम चमका सकें। इनकी आत्ममुग्धता और जल्दबाजी का आलम यह है कि उसी दीवार पर इन्होंने अभी से अपना शिलापट्ट भी टांग दिया है। बाइट— शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD लेकिन नीतीश जी, एक कड़वा सच याद रखिएगा। आप आज जिनके साथ बैठे हैं, वे आपका नाम लेने वाला भी नहीं छोड़ेंगे। भविष्य में जब कभी पटना के किसी चौराहे पर आपकी प्रतिमा लगाने और आपको सम्मान देने की बारी आएगी, तो वह काम भी लालू परिवार का ही कोई लाल करेगा। यह भूल जाइए कि आपके वर्तमान सहयोगी आपका नाम कहीं लगवाएंगे, वे तो आपका इतिहास मिटाने में लगेंगे। बाइट— शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD नीतीश जी, आप इमारत तुड़वा सकते हैं, शिलापट्ट हटा सकते हैं, लेकिन लालू प्रसाद यादव ने सामाजिक न्याय और गरीबों के उत्थान के लिए जो कार्य किए हैं, उसे इतिहास और बिहार की जनता के दिलों से नहीं मिटा सकते बाइट— शक्ति यादव मुख्य प्रवक्ता RJD कांग्रेस का मुख्य प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा नीतीश कुमार जी की आदत रही है, एक ही सड़क का बार-बार शिलान्यास करना और बार-बार उद्घाटन करना। कभी दाएं का, कभी बाएं का, कभी पूरब का, कभी पश्चिम का। नीतीश कुमार उन इंजीनियरों में से एक राजनेता बने हैं, जो गड्ढा खोदते हैं और फिर भरते हैं, फिर गड्ढा खनते (खोदते) हैं, फिर भरते हैं। जब 'बिहार निवास' पहले से ऑलरेडी (पहले से ही) है, फिर तोड़ के बनाने का मतलब क्या? सिर्फ कमीशन खोरी। ताकि ठेकेदार से लेके इंजीनियर तक माल कमाते रहें, ये नीतीश कुमार की सरकार है। बाइट---- राजेश राठौड़ मुख्यप्रवक्ता कॉंग्रेस बीजेपी पूर्व विधायक और प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा आरजेडी जो विरासत छोड़ के गया है, उस विरासत पर तो बिहार की सरकार नहीं चलेगी। आरजेडी में लूट-खसोट होता था। जो बिल्डिंगें बनती थीं, उसमें भारी अनियमितता होती थी। उसका रखरखाव भी बेहतर तरीके से नहीं हो पाता था। उसके जो क्वालिटी होते थे, वो बेहतर नहीं होता था, उसमें तो केवल कमीशन खोरी होता था, इसलिए बढ़िया बनता नहीं था। बाइट— प्रेम रंजन पटेल पूर्व विधायक और प्रवक्ता बीजेपी आज 'बिहार निवास' जो है, अब इतना लंबा समय हो गया, जर्जर स्थिति में हो गया। उसके रखरखाव में जितने खर्च हो रहे हैं और जिस प्रकार का प्राइम लोकेशन में वह जगह है, वहां बहुमंजिले इमारत की जरूरत है। अधिक कमरों की जरूरत है। लोगों को, भारी बिहार के लोगों को, विधायकों को या अन्य पदाधिकारियों को जो जाते हैं, उनको भारी तकलीफ उठानी पड़ती है। बाइट— प्रेम रंजन पटेल पूर्व विधायक और प्रवक्ता बीजेपी इसलिए उसको जो है से बिहार की सरकार ने जो है तय किया है कि उसके जगह पर बहुमंजिला और ज्यादा कमरों वाला एक बेहतर और बढ़िया जो है से भवन का निर्माण कराया जाए, जिससे बिहार के लोगों को ज्यादा से ज्यादा लाभ प्राप्त हो सके। आरजेडी के नीतियों पर, आरजेडी के कारनामों पर और उनके किए गए रास्तों पर जो है से ये बिहार सरकार अगर चलेगी, तो बिहार फिर वही जंगलराज और गर्त में चली जाएगी। बाइट--- प्रेम रंजन पटेल पूर्व विधायक और प्रवक्ता बीजेपी JDU के MLC खालिद अनवर ने कहा की 'बिहार भवन' की जो हालत है और जो उसकी सुरते-हाल है, उसका बदलना बहुत जरूरी है। ये नया बिहार बन रहा है। ये लालू प्रसाद यादव के किए हुए कामों को कोई आर्कियोलॉजिकल डिपार्टमेंट को नहीं दिया जा सकता कि इन्होंने काम किया अब इसको बचा के रखना है। बाइट---- खालिद अनवर एमएलसी जेडीयू भाई बिहार की जरूरत है, बिहार का चेहरा बदल रहा है, बिहार का रुख बदल रहा है, नया बिहार बनने जा रहा है, विकसित राज्यों की श्रेणी में खड़ा होने जा रहा है। तो बिहार भवन भी ऐसा होना चाहिए जो और जो वहां दूसरे स्टेट के भवन हैं, उसके मुकाबले का हो। और बिहार के लोग जाएं, बिहार के जो ऑफिसर्स जाते हैं, जो नेता जाते हैं, जो आम लोग जाते हैं, उनको अच्छी जगह मिले रहने के लिए। अब लालू जी ने तो जैसे-तैसे बना दिया था। अब क्या कहा जाए उसमें कि लालू जी ने कैसा बनाया, अब इस पे बात करना सही नहीं है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJan 08, 2026 15:07:340
Report
IKIsateyak Khan
FollowJan 08, 2026 15:07:130
Report
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowJan 08, 2026 15:06:260
Report
NMNitesh Mishra
FollowJan 08, 2026 15:05:490
Report
RSR.B. Singh
FollowJan 08, 2026 15:05:140
Report
RRRakesh Ranjan
FollowJan 08, 2026 15:04:21Noida, Uttar Pradesh:UP Police - होमगार्ड्स श्रेणी के अभ्यर्थियों को आयु सीमा में छूट
0
Report
APAbhay Pathak
FollowJan 08, 2026 15:04:150
Report
JGJugal Gandhi
FollowJan 08, 2026 15:04:000
Report
ASANIMESH SINGH
FollowJan 08, 2026 15:03:350
Report
RBRohit Bansal
FollowJan 08, 2026 15:03:16Chandigarh, Chandigarh:पंजाब कांग्रेस के प्रधान अमरिंदर सिंह राजा वडिंग के द्वारा गैंगस्टर को लेकर दिए गए बयान पर आप पंजाब के महासचिव बलतेज पन्नू की प्रतिक्रिया
0
Report
SPSatya Prakash
FollowJan 08, 2026 15:03:00Raipur, Chhattisgarh:रात 08:30 गेस्ट- डॉ अजय साहू, नेता, कांग्रेस- स्टूडियो के एस चौहान, प्रवक्ता, भाजपा- स्टूडियो डॉ अजय चंद्राकर, राजनीतिक विश्लेषक- टीम
0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowJan 08, 2026 15:02:520
Report
HSHITESH SHARMA
FollowJan 08, 2026 15:02:130
Report
JGJugal Gandhi
FollowJan 08, 2026 15:01:410
Report