Back
जीतन राम मांझी ने राज्यसभा सीट को लेकर NDA में मांग उठाई
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Dec 26, 2025 06:19:39
Patna, Bihar
BJP की बाइट आने के बाद भेज देंगे
हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक और केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी राज्यसभा की एक सीट पर अड़ गये हैं। क्योंकि वो जहां भी पहुंच रहे हैं वहां इस बात की चर्चा कर रहे हैं। गया के बाद जहानाबाद में उन्होंने फिर अपनी यह मांग रख दी। उन्होंने कहा कि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने वादा किया था कि लोकसभा की दो सीट और राज्यसभा की एक सीट उनकी पार्टी को दी जाएगी। इसी कारण मांझी ने अपने बेटे संतोष सुमन को राज्यसभा की सीट के लिए मांग रखने की सलाह दी थी
मांझी ने कहा की देखिए, ये घर की बात है। एनडीए में हम हैं, एनडीए में अपनी दावा को पेश करना हमारा फर्ज होता है। और हम कुछ नहीं बोलते हैं, हम तो अपने घर में अपना बच्चा, जो माननीय मंत्री हैं संतोष कुमार जी, उनका वो सभी हमारे एमएलएज लोगों को स्वागत कर रहे थे, स्वागत समारोह था। तो हमने कहा कि आप अपनी मांग नहीं रख पाते हैं, जिसके कारण आपको घाटा होता है।
जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री
मांझी ने कहा राज्यसभा का चुनाव आने वाला है। मालूम हो रहा है कि क्या सीट का बंटवारा लगभग हो चुका है। आप मांग क्यों नहीं किए? मांग कीजिए। एक राज्यसभा का सीट पहले कहा गया था 2024 के चुनाव में माननीय अमित शाह जी के द्वारा, कि दो लोकसभा का सीट और एक राज्यसभा का सीट मांझी जी देंगे, इसको पत्थर का लकीर मान लीजिए। लेकिन मिला एक सीट। तो हम लोग तो अनुशासन वाले आदमी हैं, अनुशासित रहे, एनडीए के प्रति समर्पित हैं और खास करके नरेंद्र मोदी जी के प्रति समर्पित हैं। इसलिए एक सीट हमें मिली और उसमें हम जीत लिए। और हम तो बड़ी आभारी हैं नरेंद्र भाई मोदी जी को, कि एक सीट... एक पार्लियामेंट में मेंबर वालों को एक बहुत महत्वपूर्ण विभाग का मंत्री बनाए। तो हम तो बहुत संतुष्ट हैं, वहां हमको कोई दिक्कत नहीं है। लेकिन अब जब राज्यसभा की बात है, काउंसिल की बात है, तो हम अपना जो राष्ट्रीय अध्यक्ष है हमारे पार्टी को, उसको हम सजेशन दे रहे थे कि तुम अपना मांग रख
जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री
जीतन राम मांझी ने उपेन्द्र कुशवाहा पर तंज कसते हुए कहा की उपेंद्र कुशवाहा जी भाई मैच्योर आदमी हैं और उनको लाभ मिल गया है। अपने भी हैं, पत्नी को भी हैं, बेटा को बना लिए हैं, तो क्यों नहीं बोलेंगे वो? तो बोलवे करेंगे। लेकिन जहां तक हम लोगों की बात है, हम लोगों ने ये नहीं कहा है... और एक बात आई है कि हमारा दल जो है अभी निबंधित है और निबंधित होने के चलते बहुत सा दिक्कत हमको हो रहा है। कोई भी मीटिंग इलेक्शन कमीशन का हो, एसो हो, उसमें हमको नहीं बुलाया जाता है क्योंकि हम पार्टी हैं निर्दलीय। तो दूसरी बार जब इलेक्शन होता है, तो वोटर लिस्ट का बंटवारा होता है। तो वोटर लिस्ट हमको नहीं मिलता है इसलिए कि हम हैं निर्दलीय। तो इसलिए हमको मान्यता प्राप्त पार्टी होना चाहिए, इसके लिए प्रयास करना चाहिए, ये हम अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष को और प्रांतीय अध्यक्ष को बोल रहे थे।
जीतन राम मांझी केंद्रीय मंत्री
RJD के प्रवक्ता ऐजाज अहमद ने कहा की जीतन राम मांझी जी, आप विचारों के आधार पर राजनीति नहीं करते हैं। आप सत्ता के लिए, स्वार्थ के लिए और किसी हद तक. जो भारतीय जनता पार्टी अपने सहयोगी दलों को ट्रैप में लेकर के राजनीति करती है, उसी ट्रैप में आप फंस चुके हैं। और आप, जो उपेंद्र कुशवाहा जी पर कह रहे हैं कि उन्होंने अपने आप को, अपनी पत्नी को, अपने पुत्र को सेट कर दिया; तो आप भी अपने आप को केंद्र में मंत्री, अपने पुत्र को राज्य में मंत्री, अपनी पुत्रवधू को एमएलए, अपनी समधिन को एमएलए.और क्या बनाते? और कितना परिवारवाद की राजनीति करते
बाइट-----ऐजाज अहमद प्रवक्ता RJD
परिवारवाद और परिवारवादियों की राजनीति को कहीं ना कहीं प्रश्रय अगर मिल रहा है, तो एनडीए है। और एनडीए के अंदर जितना परिवारवादी राजनीति को बढ़ावा दिया जा रहा है... जितना परिवारवादी राजनीति को बढ़ावा देने वाले लोग हैं, वो एनडीए के अंदर मौजूद हैं। इसलिए जीतन राम मांझी जी, आप अपने आप में झांक लीजिए और आप ये बात भी समझ लीजिए कि आपके स्वार्थ की राजनीति को, आपके सत्ता लोलुपता को भारतीय जनता पार्टी अच्छी तरह से जान चुकी है, पहचान चुकी है। इसलिए आप जितना भी बयान दीजिए, उसका कोई मतलब नहीं है। भारतीय जनता पार्टी को पता है कि आप और उपेंद्र कुशवाहा जी की पार्टी को जिस दिन भारतीय जनता पार्टी चाह लेगी, उसी दिन उसका अध्याय समाप्त कर देगी। ये बात आपको भूलना नहीं चाहिए।
बाइट-----ऐजाज अहमद प्रवक्ता RJD
कॉंग्रेस के प्रवक्ता डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, ने कहा की मीडिया के माध्यम से जीतन राम मांझी जी लगातार अपने दर्द को बयां कर रहे हैं। वो एनडीए के अंदर इस हासिए पे डाल दिए गए हैं कि वो अब दल के अंदर बात करने के लायक नहीं रहे हैं। ऐसे में गिड़गिड़ा के पद-प्रतिष्ठा मांगने वाले लोगों से बिहार के विकास की बात की सोचन भी बेईमानी होगी। और इसलिए कभी उपेंद्र कुशवाहा जी और कभी जीतन राम मांझी जी, कभी चिराग पासवान जी... सभी लोग अपने हिस्से की मांग के लिए यदा-कदा गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं। और इस स्तर पे गिड़गिड़ाते नजर आ रहे हैं कि वो अपने मंत्रालय से लगायत कोई काम बिहार में नहीं कर पाते होंगे, ये स्पष्ट हो गया है
बाइट----डॉ. स्नेहाशीष वर्धन, प्रवक्ता, कांग्रेस
JDU प्रवक्ता अभिषेक झा ने कह गठबंधन में जब भी सीटों का बंटवारा होता है, राज्यसभा की सीटें हों, एमएलसी की सीटें हों... हर दल की इच्छा होती है कि अधिक से अधिक सीटें उनको मिलें। यह बहुत स्वाभाविक सी बात है। लेकिन गठबंधन में कोई भी फैसला गठबंधन के सभी वरीय नेता मिल-बैठकर लेते हैं। जीतन राम मांझी जी गठबंधन के वरिष्ठ नेता हैं, उनका एक लंबा राजनीतिक अनुभव रहा है। उन्होंने जो भी बातें कही हैं, निश्चित रूप से गठबंधन के वरीय नेता मिल-बैठकर इस पर विचार करेंगे। हमारा गठबंधन अटूट है। जैसे पांच उंगलियां मिलकर एक मुट्ठी बनती हैं, उसी ताकत से गठबंधन बिहार में चुनाव लड़ा, बिहार के लोगों ने अपना आशीर्वाद गठबंधन को दिया। इसलिए कहीं कोई दिक्कत नहीं है। आने वाले समय में सभी फैसले पूरे समन्वय के साथ लिए जाएंगे।
बाइट----अभिषेक झा जेडयू प्रवक्ता
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
PGPARAS GOYAL
FollowDec 26, 2025 08:02:010
Report
0
Report
VSVaibhav Sharma
FollowDec 26, 2025 08:01:450
Report
HUHITESH UPADHYAY
FollowDec 26, 2025 08:01:290
Report
RVRaunak Vyas
FollowDec 26, 2025 08:01:040
Report
NSNITIN SRIVASTAVA
FollowDec 26, 2025 08:00:280
Report
DCDILIP CHOUDHARY
FollowDec 26, 2025 08:00:170
Report
0
Report
RVRajat Vohra
FollowDec 26, 2025 07:51:080
Report
KHKHALID HUSSAIN
FollowDec 26, 2025 07:50:590
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 26, 2025 07:50:430
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 26, 2025 07:50:190
Report
ACAshish Chauhan
FollowDec 26, 2025 07:50:080
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
FollowDec 26, 2025 07:49:530
Report
0
Report