बागियों पर JDU का बड़ा एक्शन, 11 नेता निष्कासित
बिहार की सियासत में हलचल मचाते हुए जनता दल (यूनाइटेड) ने अपने 11 बागी नेताओं को पार्टी से निष्कासित कर दिया है। पार्टी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इन नेताओं ने संगठन के खिलाफ जाकर पार्टी अनुशासन का उल्लंघन किया था, जिसके चलते यह कड़ा कदम उठाया गया। निष्कासित नेताओं में कई जिलास्तरीय पदाधिकारी और पूर्व उम्मीदवार शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नेता लंबे समय से पार्टी लाइन से हटकर काम कर रहे थे और विपक्षी दलों के संपर्क में थे। पार्टी अध्यक्ष ने कहा कि “JDU में अनुशासन सर्वोपरि है, किसी भी प्रकार की बगावत बर्दाश्त नहीं की जाएगी।” इस कदम को पार्टी की संगठनात्मक मजबूती की दिशा में बड़ा फैसला माना जा रहा है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
