मसौढ़ी के पुनपुन बाजार चौराहा पर एक व्यक्ति की बाइक की डिक्की से 2.70 लाख रुपये चोरी हो गए। श्रीपालपुर निवासी रूपेश कुमार ने पुनपुन थाने में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। रूपेश ने शनिवार को पीएनबी बैंक से रकम निकाली और उसे बाइक की डिक्की में रखा। दवा खरीदने के लिए बाइक खड़ी कर जाने के दौरान चोरी की घटना हुई। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बिहार में बैंक से निकाली गई 2.70 लाख की रकम बाइक की डिक्की से हुए चोरी
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
चंद्रोदय मंदिर में त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव के तहत आयोजित शोभायात्रा में श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र ने भक्तों को दर्शन देकर मंत्रमुग्ध किया। शोभायात्रा से पहले भक्तों ने विभिन्न प्रकार के पुष्पों से मंदिर प्रांगण और रथ को सजाया। विशेष वस्त्र धारण कर रथ पर विराजमान श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र को पालकी में मंदिर के गर्भगृह से रथ पर लाया गया। रथ पर विराजित श्रीश्री राधा वृन्दावन चंद्र की नजर उतारने के बाद भक्तों ने पुष्पों की वर्षा की और उन्हें पूरे मंदिर प्रांगण का भ्रमण कराया।
आज देर शाम मानपुर परिक्षेत्र के कुदरी गांव से सटे वन क्षेत्र में तेंदुए को रेस्क्यू कर वन विभाग ने उसे कब्जे में ले लिया। पिछले 48 घंटों में इस तेंदुए ने एक युवती और वृद्ध समेत चार लोगों को घायल कर दिया था जिससे ग्रामीणों में भारी डर फैल गया था। वन विभाग की टीम ने सुबह से ही बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के विभिन्न रेंजों के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ हाथियों की मदद से तेंदुए को रेस्क्यू किया। डिप्टी डायरेक्टर पीके वर्मा ने तेंदुए के रेस्क्यू की जानकारी दी।
चंपावत जिले में 25वां राज्य स्थापना दिवस सादगी से मनाया गया। इस अवसर पर जिला मुख्यालय समेत विभिन्न स्थानों पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई और विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। गौरलचौड मैदान में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति राय की अध्यक्षता में राज्य आंदोलनकारियों ने अपने अनुभव साझा किए और उत्तराखंड राज्य को अग्रणी बनाने के लिए सहयोग देने की बात कही। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संबोधन भी सुनाया गया।
अंतर्राष्ट्रीय कृष्णभावनामृत संघ के तहत इस्कॉन मंदिर, अन्दर सैंयर गेट में गोपाष्टमी पर्व मनाया गया। पियूष रावत ने गौ माता की महिमा का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान ने स्वयं कहा है कि कलयुग में गौ माता की भक्ति ही बैकुंठ का मार्ग दिखा सकती है। इस्कॉन मंदिर में सुबह मंगला आरती के बाद गाय माता का अभिषेक और श्रृंगार किया गया। गौ माता को मेहंदी और हल्दी रंग के छापे लगाए गए, दीपदान किया गया और आरती उतारी गई।
झांसी में थाना समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी अविनाश कुमार और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुधा सिंह ने थाना नवाबाद में जन शिकायतों को सुना। उन्होंने बालिकाओं और महिलाओं के साथ होने वाले अपराधों पर सख्त कार्रवाई, सार्वजनिक स्थलों पर शराब पीने वालों और सरकारी/निजी भूमि पर अवैध कब्जों की शिकायतों पर प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जीरो टॉलरेंस नीति अपनाते हुए पारदर्शी और संवेदनशील प्रशासन देने के लिए प्रतिबद्ध है।
वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी रेलवे स्टेशन पर मंडल रेल प्रबंधक दीपक कुमार सिन्हा के मार्गदर्शन में डिजिटल लेनदेन के महत्व और इसके लाभों को बढ़ावा देने के लिए एक विशेष नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अमन वर्मा के निर्देशन में इस नाटक का उद्देश्य यात्रियों को QR कोड से टिकटों के भुगतान की सरलता और सुविधा से अवगत कराना था। 'मेरा मोबाइल, मेरी रेल, मेरा टिकट' थीम पर आधारित इस नाटक में कलाकारों ने QR कोड से डिजिटल लेनदेन को आसान और पारदर्शी बनाने के तरीके दिखाए।
झांसी कलेक्ट्रेट में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने योगी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए विरोध जताया और राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष अरशद खान ने कहा कि सरकारी स्कूलों को बंद करने का प्रयास सरकार की नीतियों पर सवाल खड़ा करता है और यह गरीब, दलित और पिछड़े वर्ग के बच्चों के अधिकारों के खिलाफ है। महानगर अध्यक्ष गयादीन कुशवाहा ने आरोप लगाया कि सरकार निजी विद्यालयों को सरकारी स्कूलों के पास खोलने की नीति अपना रही है।
आमडोह गांव में शुक्रवार शाम खनिज विभाग ने भाड़ंगा नदी में रेत के अवैध भंडारण पर कार्रवाई की। खनिज इंस्पेक्टर भगवंत नागवंती ने बताया कि नदी किनारे रेत का अवैध भंडारण किया गया था, जहां जेसीबी से ट्रैक्टर ट्रॉली में रेत भरी जा रही थी। मौके पर पहुंचकर विभाग ने 2 ट्रैक्टर ट्रॉली और एक जेसीबी मशीन जब्त की। जब्त वाहनों को चोपना थाने में खड़ा कराया गया है और ट्रैक्टर ट्रॉली व जेसीबी मालिक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
मण्डलायुक्त बिमल कुमार दुबे ने विधानसभा निर्वाचक नामावलियों की अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के आधार पर चल रहे विशेष पुनरीक्षण अभियान की प्रगति का निरीक्षण किया। उन्होंने झांसी के कई मतदान केंद्रों, जैसे बुंदेलखंड महाविद्यालय, राजकीय इंटर कॉलेज, राजकीय हाईस्कूल भोजला और प्राथमिक विद्यालय मैरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने बूथ स्तर के अधिकारियों की उपस्थिति, फॉर्म की उपलब्धता और अन्य पुनरीक्षण कार्यों का जायजा लिया।
दक्षिणी दिल्ली के महिपालपुर में पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाई गई नई सड़क मात्र 2 दिन में जगह-जगह से उखड़ने लगी है जिससे स्थानीय निवासी नाराज हैं। लोगों का कहना है कि सड़क ठीक से मजबूत नहीं बनाई गई है और अब से ही उखड़ रही है। लोगों ने चिंता जताई कि बरसात में इस सड़क की स्थिति और खराब हो सकती है।