Back
बिहार में तेजस्वी के 17 बिंदुओं से दलित-आदिवासी न्याय संकल्प
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Oct 05, 2025 12:34:05
Patna, Bihar
बिहार में इसी सप्ताह चुनाव की घोषणा हो जाएगी प्रत्येक राजनीतिक पार्टिया दलित आदिवासी वोट को अपने पाले में करने में लगी है यही कारण है कि यह राजनीतिक पार्टियों इन जातियों की हिमायती अपने को बताने में लग गई है इसी क्रम में आज आरजेडी का अंबेडकर दलित आदिवासी संवाद का आयोजन पटना के वेटरनरी ग्राउंड में किया गया
वही नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने सभा को संबोधित करते हुए कहा
दुख आदिवासी समाज, दलित समाज, अति पिछड़ा समाज, पिछड़ा समाज, अगड़ा समाज जो है झेलने का काम करता है। और जब तक दलित आदिवासी भाई आगे नहीं बढ़ेंगे, जब तक मुख्यधारा में नहीं आएंगे, जब तक भेदभाव नहीं खत्म होगा, जब तक उनके साथ सामाजिक न्याय के साथ आर्थिक न्याय नहीं होगा, तब तक हमारा बिहार आगे नहीं बढ़ सकता है। इसलिए ये कार्यक्रम हम लोगों ने कराया और ये कार्यक्रम कराने में आज हम लोगों ने आप सब लोगों के समक्ष जो है दलित आदिवासी न्याय संकल्प की हम लोगों ने घोषणा की है। इसमें 17 बिंदु हैं। हम मुख्य, प्रमुख बिंदु जो है, आप लोगों के समक्ष जो है रखना चाहते हैं। पहला, सरकार हम लोगों की बनेगी तो ये तेजस्वी की गारंटी है।
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तेजस्वी जो कहता है वो करता है, उम्र कच्ची हो सकती है पर तेजस्वी की जुबान पक्की है। हमने कहा था 5 लाख नौकरी देंगे, हम लोगों ने दिया। 3.5 लाख नौकरी प्रक्रियाधीन कराई। नियोजित शिक्षकों को 4.5 लाख लोगों को राजकीय कर्मी का दर्जा हम लोगों ने दिलाया। जातीय आधारित गणना कराया और आरक्षण की सीमा को भी 65% हम लोगों ने बढ़ाने का काम किया। तो हम लोगों ने जो कहा है वो किया है। और ये आप लोगों के सामने तेजस्वी का संकल्प है, तेजस्वी का प्रण है, जो हम चार-पाँच बिंदु जो है आप लोगों के समक्ष जो है बताना चाहेंगे। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति एवं अति पिछड़ा वर्गों के त्वरित सामाजिक, शैक्षणिक एवं आर्थिक विकास पर सुझाव, सलाह और निगरानी हेतु मुख्यमंत्री के नेतृत्व में साल में उच्च अधिकार प्राप्त समिति का गठन किया जाएगा जिसकी अध्यक्षता मुख्यमंत्री जो है साल में चार बार जो है बैठक लेंगे ताकि आपके शैक्षणिक और आर्थिक विकास को हम लोग जो है बल देने का काम करें।
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
और हमारी सरकार जो आई मुख्यमंत्री जो है वो अध्यक्षता करेंगे साल में चार बार, कि इनके विकास के लिए, इनके आर्थिक न्याय के लिए क्या हो रहा है। दूसरा, अनुसूचित जाति, जनजाति के प्रतिवर्ष 200 ऐसे जो युवा होंगे, उनको पीएचडी की पढ़ाई के लिए विदेश भेजा जाएगा और सारा खर्चा बिहार सरकार उठाने का काम करेगी। 100% स्कॉलरशिप देने का काम करेंगे। होना चाहिए की नहीं होना चाहिए? हमारा दलित समाज का भी, आदिवासी समाज के लोग भी चाहते हैं कि हार्वर्ड से पढ़ के आएं, विदेश से पढ़ के आएं ताकि बिहार को आगे बढ़ाने का काम करें।
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
तीसरा, अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं में उद्यमिता, ठेकेदारी और व्यापार संबंधी कौशल और उद्यमों को विकसित करने के लिए 5000 करोड़, 5000 करोड़ के अनुसूचित जाति, जनजाति उद्यमिता कोष की स्थापना की जाएगी, ताकि आप लोगों को जो है आर्थिक न्याय मिले और आप लोग भी जो है उद्योग में, ठेकेदारी में और व्यापार में जो है आगे बढ़े। इसके लिए 5000 करोड़ रुपया आप लोगों के लिए जो है अलग से आवंटित हम लोग कराने का काम करेंगे।
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
और यही नहीं, अभी एससी-एसटी एक्ट खत्म कराने का प्रयास कर रही थी ये सरकार, जो केंद्र सरकार है। आंदोलन बहुत बड़ा हुआ था। लोग एससी-एसटी एक्ट के पक्ष में देश, भारत को बंद किया, बिहार को बंद किया गया। और उसमें आप देखे होंगे कि एक लाख लोगों पर जो है मुकदमा हुआ। हमारी सरकार बनेगी तो उस एक लाख मुकदमे को वापस हम लोग कराने का काम करेंगे। और यही नहीं, उनके अधिकारों की रक्षा, संविधान में आरक्षण की रक्षा करने वाले दलित योद्धाओं को अंबेडकर सेनानी का दर्जा देकर पुरस्कार राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित भी उन लोगों को किया जाएगा जो एक लाख लोग जो योद्धा जिनके केस मुकदमा हुआ, जो लोग जो है साथ में आए। ऐसे 17 हमारे संकल्प हैं जिसको हम लोग जो है पूरा करने का काम करेंगे।
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
लेकिन मौजूदा जो सरकार है, यह संविधान को और आरक्षण को खत्म करना चाहता है। वो आरएसएस के लोग, बाबा गोलवलकर के बंच ऑफ थॉट्स को लागू करना चाहते हैं हमारे संविधान की जगह पर। लालू जी ने आप लोगों को सामाजिक न्याय देने का काम किया, आवाज दिया। जो लोगों को खटिया पे नहीं बैठने देते थे, जो लोगों को शिक्षा प्राप्त करने नहीं देते थे, जो लोगों को घोड़ी पे नहीं चढ़ने देते थे, जो लोगों को कुआं से पानी नहीं निकालने दिया जाता था, जिन लोगों को मंदिर में प्रवेश नहीं करने दिया जाता था, आज वो दलित समाज, आदिवासी समाज में वो ताकत लालू जी ने दिया, आज कोई उनसे उंगली देख कर के बात नहीं कर...
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
आप सब लोगों का तेजस्वी स्वागत करता है। आप सबको धन्यवाद देता है और अपनी बातों को विराम देता है। जय बिहार! जय बिहारी!
मोदी जी को बोलिएगा, फैक्ट्री लगवाइए गुजरात में, और विक्ट्री चाहिए बिहार में! ये नहीं होने वाला है!
बाइट---- तेजस्वी यादव नेता प्रतिपक्ष
अब हम लोगों को नौकरी चाहिए! और तेजस्वी, तेजस्वी सत्ता में आएगा तो जो भी बेरोजगार युवा जिसके पास डिग्री है, सबके हाथ नौकरी और रोजगार होगा! कोई ऐसा बिहारी भाई-बहन नहीं छूटेगा! सबके हाथ काम होगा!
इसलिए तेजस्वी कलम बाँट रहा है, वो लोग तलवार बाँट रहे हैं! यही बाबा साहब ने कलम से संविधान की रचना करने का काम किया। इसकी ताकत से बड़ा और कोई ताकत नहीं है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RSRAKESH SINGH
FollowOct 05, 2025 14:49:553
Report
AGAdarsh Gautam
FollowOct 05, 2025 14:48:57Sidhi, Madhya Pradesh:आदर्श गौतम पीटीसी छात्रावास शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बालिका क्रमांक 1
0
Report
0
Report
AGAdarsh Gautam
FollowOct 05, 2025 14:48:450
Report
RKRupesh Kumar
FollowOct 05, 2025 14:48:250
Report
0
Report
RKRaj Kishore Soni
FollowOct 05, 2025 14:48:140
Report
ASASHISH SHRIVAS
FollowOct 05, 2025 14:48:050
Report
HBHeeralal Bhati
FollowOct 05, 2025 14:47:520
Report
DKDeepesh Kumar
FollowOct 05, 2025 14:47:430
Report
MVManish Vani
FollowOct 05, 2025 14:47:360
Report
VSVishnu Sharma1
FollowOct 05, 2025 14:47:230
Report
NMNilesh Mahajan
FollowOct 05, 2025 14:47:130
Report
ADArvind Dubey
FollowOct 05, 2025 14:46:590
Report
PKPREMENDRA KUMAR
FollowOct 05, 2025 14:46:470
Report