Back
बिहार में NDA बनाम विपक्ष: राम मंदिर बनाम अस्पताल पर बहस तेज
SKSundram Kumar
Nov 08, 2025 09:37:59
Patna, Bihar
लोकेशन पटना प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि राजद के चुनाव प्रचार में कट्टा और दुनाली की बात हो रही है इन लोगों को उद्योग का एबीसी भी नहीं पता यह लोग बिहार में विकास को नहीं आने देना चाहते इस पर भाजपा नेता दिनेश लाल यादव निरहुआ ने कहा कि प्रधानमंत्री जी ने सच ही कहा है क्योंकि जहां पर कानून का राज नहीं होगा वहां पर आप विकास की बात कैसे करेंगे. यह लोग कट्टा की दुनाली की बात करते हैं अपराध की बात करते हैं. निश्चित रूप से जहां भी आज रोजगार लगे हैं जहां फैक्ट्रियां लग रही है वह तभी लग रही है जहां कानून का राज है. यह वही लोग है जो कहते हैं कि अपराधियों को सजा नहीं मिलनी चाहिए क्योंकि उसका भी परिवार है. इंडिया की सरकार ने यहां बिजली भी दिया हाईवेज भी बनाया एयरपोर्ट भी बनाया और नई ट्रेनें भी चला रहे हैं. इसलिए बिहार की जनता एनडीए को फिर से चुन रही है. तेज प्रताप यादव का NDA के साथ करीबी बढ़ती हुई दिखाई दे रही है क्या लगता है कि तेज प्रताप यादव NDA में शामिल हो सकते हैं इस पर निरहुआ ने कहा कि यह सभी एक दूसरे से मिल ही जाते हैं पर किसको कहा जाना है वह खुद ही तय करेंगे. खेसारी लाल ने कहा कि हम गरीब का बेटा है हम इसलिए ग्रेजुएट नहीं कर पाए इस पर दिनेश लाल यादव ने कहा कि इस बात को भी मैंने सुना वह कह रहे थे कि वह गरीब का बेटा थे इसलिए ग्रेज्यूएट नहीं कर पाए तो यहां कोई अमीर का बेटा नहीं था. रवि किशन जी मनोज तिवारी जी हम भी और खेसारी जी भी गरीब का बेटा है. आज तो आपके पास सब कुछ है तो एक घंटा सुबह बैठ करके आप देख लेते और ज्ञान ले लेते की 2014 के पहले कितना कॉलेज था कितना हॉस्पिटल था और 2014 के बाद भारत में कितना प्रगति हुआ कितना विकास हुआ नरेंद्र मोदी जी के आने के बाद भारत कितना तेज़ी से आगे बढ़ा यह आज तो पढ़ सकते हैं. आज गरीबी में आप नहीं है आज तो सक्षम है तो आज ही इसको पढ़ लेते. आपको पढ़ने से कहां कोई रोक रहा है हम लोगों ने उनका कहीं कोई विरोध नहीं किया हमने सिर्फ इतना कहा कि आप जो यह बात कह रहे हैं कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था यह गलत बोल रहे हैं ऐसा मत बोलिए. अस्पताल बनाने के लिए और भी जगह है यूनिवर्सिटी के लिए और भी जगह है और बन भी रहा है आप यह कैसे कर सकते हो की राम मंदिर के जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए इसलिए हमने इस बात का विरोध किया कि यह इस बात को बोल रहे हैं ऐसा नहीं बोलना चाहिए. खेसारी ने कहा की 4 दिन में सभी को पगला करके रख देंगे बीजेपी के स्टार प्रचारकों को इसपर निरहुआ ने कहा कि यह उनका भ्रम है मैंने सुना उन्होंने कहा सबको पागल कोशिश कर देंगे लेकिन दुनिया जान रही है कि आप खुद ही पागल हो. जो आदमी यह करता हो कि जो अपराध किया अपराधी को जेल में मत डालो क्योंकि उसका भी पूरा परिवार तो यह पागल नहीं है तो क्या है. जो यह कह रहा है कि राम मंदिर जिसको बाबर ने तोड़ दिया था 500 साल लड़ाई लड़ा तो यह कह रहा है कि राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए तो पागल यह है कि हम लोग हैं. खेसारी लाल यादव राम मंदिर के लिए कहा कि मैं रोजगार की अगर यह लोग बात करें तो मैं चुनाव नहीं लडूंगा इस पर निरहुआ ने कहा कि हर दिन पलटेगा या आप उसका बयान देखिए उसने यही कहा था कि राम मंदिर के जगह हॉस्पिटल बनता तो हिंदू का भी इलाज होता मुसलमान का भी इलाज होता इस बात का विरोध किया गया. बाकी किसी बात का विरोध नहीं है और रोजगार की बात है तो यह एयरपोर्ट बना NDA सरकार में तो क्या रोजगार नहीं मिल रहा है लोगों को. जहां राम मंदिर था और किसी ने उसे विरासत को तोड़ा तो हमने अपना राम मंदिर बनाया. जहां पर नालंदा विश्वविद्यालय था वहां पर नालंदा विश्वविद्यालय का उधार हो रहा है. खेसारी ने कहा कि यस आई एम यदूमुला इसपर निरहुआ ने कहा कि बातों को घुमा रहा है वह और अपनी बातों को नहीं टिक रहा है. राम मंदिर की जगह हॉस्पिटल बनना चाहिए था तो हिंदू होकर के अगर राम मंदिर का विरोध कर रहे हो तो यदूमुला हो. कोई मुसलमान हो हिंदू हो सबका साथ सबका विकास है उसका हम बात करते हैं. अपने राम मंदिर का विरोध किया इसलिए हमने कहा. रोजगार और पलायन का बात करेंगे अगर तो हम राजनीति से संन्यास ले लेंगे इस पर खेसारी लाल के बयान पर निरहुआ ने कहा कि आप लोग उनको समझाइए बिहार में बिजली नहीं थी तो कैसे रोजगार लगता बिहार की कर के गढा थी तो कैसे रोजगार लगता. अभी NDA ने बिहार को कर के अच्छे दिया बिहार को अच्छा एयरपोर्ट दिया नई-नई जेल दे रहा है तो यही रोजगार भी देगा हम वही कह रहे हैं.
4
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MSMrinal Sinha
FollowNov 08, 2025 11:12:030
Report
NPNishit Pancholi
FollowNov 08, 2025 11:11:400
Report
मासूम बच्ची और नन्हे बेटे के साथ दर-दर की ठोकरें खा रही पीड़िता,भूख और बेबसी के बीच मांग रही हैन्याय
0
Report
NPNishit Pancholi
FollowNov 08, 2025 11:11:110
Report
AVArun Vaishnav
FollowNov 08, 2025 11:10:290
Report
AMAnkit Mittal
FollowNov 08, 2025 11:10:030
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
FollowNov 08, 2025 11:09:354
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 08, 2025 11:09:193
Report
SKSATISH KUMAR
FollowNov 08, 2025 11:09:061
Report
SKSATISH KUMAR
FollowNov 08, 2025 11:08:501
Report
TSTushar Srivastava
FollowNov 08, 2025 11:08:341
Report
SDSurendra Dasila
FollowNov 08, 2025 11:08:254
Report