Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nawada805110

दो फीट जमीन के विवाद ने गांव दहला दिया; 10 घायल

YSYeswent Sinha
Dec 27, 2025 04:50:24
Nawada, Bihar
सिरदला प्रखंड के परनाडाबर थाना क्षेत्र के बलुआतरी गांव में महज दो फीट जमीन को लेकर ऐसा बवाल हुआ कि पूरा गांव दहल उठा। शौचालय निर्माण के लिए की जा रही खुदाई को लेकर शुरू हुई कहासुनी कुछ ही पलों में हिंसक झड़प में बदल गई। देखते-ही-देखते लाठी-डंडे चलने लगे, रोड़े-पत्थर और ईंटें हवा में उड़ने लगीं। पल भर में खुशहाल आंगन रणभूमि बन गया और चीख-पुकार से माहौल भर गया। इस झड़प में 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई के सिर फट गए, खून से सने चेहरे और दर्द से कराहते लोग सड़क और आंगन में गिर पड़े। घायल अवस्था में सभी को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया। वहां तैनात चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया है। अधिकांश को सिर और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। एक महिला की हालत नाजुक होने पर उसे बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है, जबकि अन्य घायलों की स्थिति फिलहाल स्थिर है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभाला। फिलहाल गांव में शांति है, लेकिन दो फीट जमीन ने इंसानियत पर गहरे सवाल खड़े कर दिए हैं
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ACAshish Chaturvedi
Dec 27, 2025 06:34:21
0
comment0
Report
VBVAIBHAV BALKUNDE
Dec 27, 2025 06:33:33
Latur, Maharashtra:लातूर महानगरपालिका निवडणुकीत महायुती होणार की फुटणार? यावर शहरात जोरदार चर्चा सुरू झाली आहे. भाजपकडून मित्रपक्षांसोबत महायुती बाबत खलबतं सुरू असून, लवकरच महायुतीची घोषणा होईल असे संकेत दिले जात आहेत. पण याच दरम्यान… महायुतीतील अजित पवार गटाच्या राष्ट्रवादीचे माजी मंत्री आणि आमदार संजय बनसोडे यांनी जाहीर भाषणात महानगरपालिकेवर राष्ट्रवादीचा झेंडा फडकवणार असं थेट विधान केलं आहे. या विधानामुळे… लातूर मध्ये महायुतीत सर्वकाही आलबेल नसल्याचे चित्र दिसत आहे. त्यामुळे लातूर महानगरपालिकेत महायुती टिकणार… की राष्ट्रवादी वेगळी वाट धरणार ? यावर चर्चा अधिकच रंगू लागली आहे.
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Dec 27, 2025 06:33:04
Patna, Bihar:लोकेशन पटना पटना एयरपोर्ट पर तीसरा एयरोब्रिज बनकर पूरी तरह तैयार हो गया है. एयरपोर्ट प्रशासन ने इसे शुरू करने के लिए डीजीसीए से अनुमति मांगी है. मंजूरी मिलते ही यह एयरोब्रिज डिपार्चर गेट नंबर 11 से जोड़ दिया जाएगा. फिलहाल पटना एयरपोर्ट पर यात्रियों को दो एयरोब्रिज की सुविधा मिल रही है. इनमें पहला डिपार्चर गेट नंबर 9 पर और दूसरा गेट नंबर 10 पर लगाया गया है . आने वाले समय में एयरपोर्ट पर कुल पांच एयरोब्रिज लगाने की योजना है. तीसरे के बाद चौथा एयरोब्रिज गेट नंबर 12 पर और पांचवां गेट नंबर 12-ए पर लगाया जाएगा. इससे यात्रियों की सुविधा और भी बढ़ जाएगी. एयरोब्रिज का सबसे बड़ा फायदा यह है कि यात्रियों को अब विमान तक पहुंचने में बहुत कम समय लगेगा. यात्री डिपार्चर गेट से सीधे 2 से 3 मिनट में विमान के अंदर पहुंच सकेंगे. इसके अलावा धूप, बारिश या खराब मौसम का कोई असर यात्रियों पर नहीं पड़ेगा, क्योंकि उन्हें खुले मैदान से होकर नहीं जाना होगा. अभी जिन गेटों पर एयरोब्रिज नहीं है, वहां यात्रियों को सिक्योरिटी चेक के बाद बस में बैठाया जाता है. बस यात्रियों को विमान के पास ले जाती है, फिर वहां उतरकर सीढ़ियों (लैडर) के जरिए विमान में चढ़ना पड़ता है. इस पूरी प्रक्रिया में करीब 15 से 20 मिनट का समय लग जाता है. नए एयरोब्रिज शुरू होने से यह परेशानी खत्म होगी और यात्रियों का समय भी बचेगा. कुल मिलाकर, पटना एयरपोर्ट पर एयरोब्रिज की संख्या बढ़ने से यात्रियों को तेज, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का अनुभव मिलेगा.
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Dec 27, 2025 06:32:33
Motihari, Bihar:इलाक़े में चल रहा था नेपाल जाने वाले एलटीएफ तेल से नकली पेट्रोल और डीजल बनाने का खेल, स्थानीय थाना को भनक तक नहीं। दर्जनों ड्रम पेट्रोल और डीजल बरामद। सरगना सहित तीन गिरफ्तार... छापेमारी है जारी मोतिहारी में आज अहले सुबह पुलिस ने छापेमारी करते हुए नकली पेट्रोल और डीजल बनाने वाले एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया में नेपाल जाने वाली एटीएफ तेल जो भारत से नेपाल के लिए निर्यात होता है उसकी कटिंग होती थी फिर उसमें केमिकल मिलाकर नकली पेट्रोल और डीजल तैयार किया जाता था। तैयार हुए नकली पेट्रोल और डीजल को पश्चिमी चंपारण के सिरिसिया, बलथर, बैसखवा, मैनाटार सहित पूर्वी चंपारण के रामगढ़वा, रक्सौल, सुगौली के ग्रामीण इलाकों में बड़े पैमाने पर नकली पेट्रोल और डीजल बेची जाती थी। मोतिहारी से पहुँची तीन थाना की टीम ने आज सुबह करीब छह बजे नकली तेल के यहाँ छापेमारी करते हुए अवैध कारोबार का खुलासा किया है। मोतिहारी एसपी स्वर्ण प्रभात को सूचना मिली थी। रामगढ़वा थाना क्षेत्र के मझरिया गाँव का पास बड़े स्तर पर तेल का खेल चल रहा है। एसपी के निर्देश पर रामगढ़वा थाना, पलनवा थाना, रक्सौल थाना सहित मोतिहारी से स्पेशल टीम मौके पर मझरिया गांव पहुँच कर छापेमारी शुरू किया। पुलिस ने मौके से दर्जनों तेल से भरे ड्रम, तेल निकालने वाले पाइप, तेल भरे जाने वाले जार सहित तेल बनाने के केमिकल्स को जप्त किया है। मौके से तेल चोरी करने वाले और मिलावटी तेल बनाने वाले सिंडिकेट के तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनके निशानदेही पर टीम दूसरे स्थानों पर भी छापेमारी कर रही है। शाम तक गिरफ्तारी की संख्या और बढ़ जायेगी। ये तेल का खेल करने वाले सिंडिकेट नेपाली तेल टैंकर से तेल कटिंग का कार्य करता था और केमिकल्स से भी डीजल पेट्रोल बनाता था। और पेट्रोल पंप से सस्ते दामों पर बेचते थे। पकड़े गए तीनों बदमाश की निशानदेही पर गिरोह के अन्य लोगों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Dec 27, 2025 06:32:23
Aligarh, Uttar Pradesh:अलीगढ़ एसआईआर अभियान के दौरान मतदाताओं की बड़ी लापरवाही आई सामने करीब 5 लाख मतदाताओं ने अभी तक नहीं भरे हैं फॉर्म आज फॉर्म न भरने पर वोटर लिस्ट से कट जाएंगे नाम, अभी तक 18 परसेंट लोगों ने नहीं भरे हैं फॉर्म डीएम संजीव रंजन ने बताया एसआईआर अभियान के दौरान अभी तक 18% करीब 5,20,000 मतदाताओं ने फॉर्म नहीं भरे हैं शुक्रवार को फॉर्म भरने की अंतिम तिथि है अगर फॉर्म नहीं भरे गए तो वोटर लिस्ट से नाम कट सकते हैं इसमें मुख्य कारण कुछ लोग बाहर रह रहे हैं या कुछ लोग यहां से दूसरे स्थान पर रहने चले गए हैं कई क्षेत्र में मतदाता घरों पर नहीं मिले हैं मतदाता सूचियों में मृतक व दोहरी प्रविष्टि वाले नाम भी शामिल हैं जिन्हें हटाने की प्रक्रिया की जा रही है मतदाताओं ने अब तक गणना प्रपत्र नहीं भरा है उन्हें प्रशासन की ओर से कारण बताओं नोटिस भी जारी किया जाएगा।
0
comment0
Report
ASAJEET SINGH
Dec 27, 2025 06:32:01
Jaunpur, Uttar Pradesh:वाजिदपुर के पास तेज रफ्तार कार का भीषण हादसा, सीसीटीवी में कैद पलटती तीन बार गाड़ी, बाल–बाल बचे यात्री जौनपुर के लाइन बाजार थाना क्षेत्र अंतर्गत वाजिदपुर के पास उस समय अफरा-तफरी मच गई, जब सुल्तानपुर से वाराणसी की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित हो गई। तेज रफ्तार कार सड़क पर तीन से चार बार पलटते हुए उलट गई। हादसा इतना भयावह था कि मौके पर मौजूद लोग दहशत में आ गए। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। घटना के तुरंत बाद आसपास मौजूद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए कार में फंसे यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। संयोगवश घटनास्थल के पास ही एक निजी नर्सिंग होम स्थित था, जहां घायलों को प्राथमिक उपचार दिया गया। इलाज के बाद सभी कार सवार अपने गंतव्य के लिए रवाना हो गए। पूरी घटना पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया और इंटरनेट मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में कार के पलटने का खौफनाक मंजर साफ देखा जा सकता है, जिसे देखकर लोग हैरान रह जा रहे हैं।
0
comment0
Report
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 27, 2025 06:31:49
Panna, Madhya Pradesh:राजा दहर मंदिर में भगवान के मुकुट और आभूषण चोरी कर ले गए चोर, दानपेटी भी तोड़ी. देवेंद्रनगर थाना क्षेत्र की घटना, पन्ना जिले में मंदिरों को लगातार निशाना बना रहे चोर. पन्ना सतना नेशनल हाईवे पर स्थित प्रसिद्ध राजा दहर मंदिर में बीती रात्रि दो मूर्तियों के मुकुट और आभूषण एवं दान पेटी को अज्ञात चोर चुरा ले गए, आज सुबह जब मंदिर के पुजारीगण मंदिर पहुंचे तब उन्होंने देखा कि लालजी सरकार के मुकुट और दान पेटी गायब है. बताया जा रहा है कि मंदिर से कुछ दूर पर सिक्के भी बिखरे पड़े मिले है जिसकी सूचना देवेंद्र नगर थाना पुलिस को दी गई है. सूचना के बाद तत्काल ही देवेंद्र नगर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. बता दे कि देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में बीते दो दिनों से चोरों का आतंक बढ़ा है। वहीं दो दिन पहले पन्ना जिले पवई थाना क्षेत्र में भी दो मंदिरों में ताला तोड़कर चोरी हो चुकी है.
0
comment0
Report
RNRajesh Nilshad
Dec 27, 2025 06:31:09
Chittorgarh, Rajasthan:रायपुर गैंग्स्टर मयंक राज्यों के हिसाब से तय करता था कोडवर्ड, आज कोर्ट में किया जाएगा पेश.. चार दिन की रिमांड के बाद लाया जाएगा कोर्ट में.. अमन साव गैंग का हाईटेक रंगदारी नेटवर्क उजागर.. कारोबारियों से प्रोटेक्शन मनी वसूलने के लिए अलग-अलग राज्यों के लिए तय करता था कोडवर्ड.. छत्तीसगढ़ के लिए गैंग ने 2929 कोड कर रखा था निर्धारित.. जिसका इस्तेमाल आपात स्थिति में किया जाता था.. गैंग के सदस्य आम काल या इंटरनेट मीडिया की जगह सिग्ना और जंगी जैसे सुरक्षित एप के जरिए रहते थे संपर्क में.. इन एप पर बनाए गए ग्रुप में केवल कोडवर्ड के जरिए ही सूचना की जाती थी साझा.. पूछताछ में मयंक ने बताया कोडवर्ड से खतरे की मिलती थी सूचना.. गैंग का कोई सदस्य गिरफ्तार हो गया या पुलिस पीछे कर रही होती तो कोड ग्रुप में डाल दिया जाता.. जिससे बाके सदस्य ग्रुप से लेफ्ट हो जाते.. मयंक सिंह स्थानीय नंबर की जगह मलेशिया, थाईलैंड और अजरबैजान जैसे देशों से इंटरनेट काल कर रंगदारी की मांग करने का भी हुआ खुलासा..
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Dec 27, 2025 06:31:01
Yamuna Nagar, Haryana:घनी धुंध और कोहरे के चलते यमुनानगर में एक बड़ा सड़क हादसा होते-होते टल गया। कैथल रोडवेज की एक बस धुंध के कारण सड़क पर खड़े एक ट्राले से जा टकराई। इस हादसे में बस को भारी नुकसान पहुंचा है, जबकि बस परिचालक सहित चार यात्री घायल हो गए। सभी घायलों को उपचार के लिए यमुनानगर के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बस चालक ने बताया कि वह सुबह करीब 7 बजकर 10 मिनट पर यमुनानगर बस अड्डे से कैथल के लिए रवाना हुए थे। जैसे ही बस औरंगाबाद क्षेत्र के पास पहुंची, सड़क पर खड़ा एक ट्राला धुंध की वजह से नजर नहीं आया और बस सीधे उससे जा टकराई। टक्कर के दौरान बस में सवार तीन से चार यात्रियों को चोटें आईं। घायल यात्रियों को तुरंत एक निजी वाहन के माध्यम से यमुनानगर सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया। बस में सवार यात्रियों में डर और घबराहट साफ देखी गई। गनीमत यह रही कि बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, जिससे बड़ा जानलेवा हादसा टल गया। हालांकि टक्कर इतनी तेज थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। बस चालक का कहना है कि जिस ट्राले से बस टकरायी, उस पर कोई रिफ्लेक्टर टेप या चेतावनी संकेत नहीं लगे थे और वह सड़क पर खड़ा हुआ था। भारी धुंध के कारण ट्राला समय रहते दिखाई नहीं दिया, जिससे यह हादसा हुआ। चालक ने मांग की है कि इस तरह सड़क पर खड़े वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके। घटना के बाद घनिष्ठ सुरक्षा प्रबंधन और चालक-यात्री सतर्कता की जरूरत है ताकि ऐसे हादसों पर अंकुश लग सके.
0
comment0
Report
SHShahzad Hussain Bhat
Dec 27, 2025 06:30:34
:PDP Unit Sonawari held a workers’ meeting at Poshwari Naidkhai area of Bandipora district which witnessed the participation of dozens of party workers and supporters. The meeting was organised to strengthen the party at the grassroots level and to acknowledge the efforts of newly appointed leaders. During the meeting, newly appointed PDP leaders were felicitated, including Youth State Secretary North Kashmir Mudasir Ahmad Bhat, Zonal President Sumbal Tahir Qadri, and Youth Block President Hajin Inayat Hajini. Party workers welcomed the leaders with enthusiasm, terming their appointments a positive step towards energising the cadre in Sonawari. The meeting also saw several workers from the National Conference joining the PDP. They were warmly welcomed into the party fold by senior leaders and workers, who expressed hope that their inclusion would further strengthen the party’s presence in the area. While speaking to the media, Youth State Secretary North Kashmir Mudasir Ahmad Bhat said that the primary objective of the meeting was to felicitate newly appointed PDP leaders and to boost the morale of party workers at the grassroots level. He said such interactions help in building unity within the organisation and ensure better coordination between leadership and workers. He added that the PDP remains committed to addressing public issues and working for the welfare of the people of Sonawari. He said the party believes in inclusive politics, youth empowerment, and honest leadership, and will continue to engage with people to understand their problems and aspirations.
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top