803118पवन खेड़ा बिहार पहुँचे, योगी- मोदी पर तीखा हमला; बिहार में गुंडाराज का आरोप
RKRishikesh Kumar
Nov 04, 2025 10:33:50
CHANDI, Harnaut, Bihar
दरभंगा में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा दिए गए पप्पू-अप्पू टप्पू वाले बयान पर सियासी बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी कड़ी में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा मंगलवार को बिहार शरीफ पहुंचे। उन्होंने राजेंद्र आश्रम स्थित कांग्रेस कार्यालय में प्रेस वार्ता कर सीएम योगी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का बयान बेहद अटपटा और बाहियात है। उन्होंने कहा कि ऐसी भाषा किसी साधु-संत की नहीं हो सकती। नाम योगी आदित्यनाथ है लेकिन भाषा योगी जैसी नहीं है। उन्होंने कहा कि बिहार की जनता इस तरह के बदजुबानी वाले बयान को कभी माफ नहीं करे.योगी आदित्यनाथ को बिहार के लोगों को अपना काम बताना चाहिए, हम पर टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। हम बीस सालों से सत्ता से बाहर हैं, और आप इतने सालों से सरकार में हैं आप अपना हिसाब दें। केंद्रीय मंत्री ललन सिंह के व्यान को लेकर भी पवन खेड़ा ने सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बिहार में इस वक्त गुंडाराज कायम है। यहां दिनदहाड़े गोली चलाकर हत्या कर दी जाती है और आरोपी बाइज्जत जेल पहुंचा दिए जाते हैं। जब एक प्रत्याशी खुलेआम गोली चलाता है और उसका नाम केस में आने के बावजूद उसे सम्मान के साथ जेल भेजा जाता है, तो इसे गुंडाराज नहीं तो और क्या कहेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कट्टे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए पवन खेड़ा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री को इस तरह की भाषा शोभा नहीं देती। उन्होंने कहा कि यह बयान शर्मनाक और मानसिक दिवालियापन का परिचायक है। प्रधानमंत्री का यह बयान बेहद शर्मनाक है। शायद यही उनकी मानसिकता और सियासी सोच रही है।योगी और पीएम पर पवन खेड़ा का हमला  बोले भाषा में न मर्यादा, न संस्कार
0हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|