Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur843165

बिहार मे 125 यूनिट मुफ्त बिजली एवं 58 लाख परिवार के घर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय ऐतिहासिक, पूर्व मंत्री अजीत

Jul 19, 2025 20:19:40
Muzaffarpur, Bihar
मुजफ्फरपुर राज्य के पूर्व मंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता ई. अजीत कुमार ने शनिवार को कांटी विधानसभा क्षेत्र के कई गांव में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित कर लोगों का समस्या सुना एवं मौके पर अधिकारियों से बात कर कई समस्याओं का निदान कराया.इस मौके पर श्री कुमार ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा की आज बिहार की एनडीए सरकार ऊर्जा के क्षेत्र में क्रांति ला दी है, 125 यूनिट बिजली फ्री एवं 58 लाख गरीबों के छत पर सोलर प्लांट लगाने का निर्णय इसका स्पष्ट प्रमाण है की एनडीए सरकार सूबे के सभी वर्ग के लोगों की सच्चे हितैषी है। उन्होंने उपस्थित लोगों से गरीबों के हित में चलाई जा रही सभी कल्याणकारी योजनाओं का भरपूर लाभ लेने का अपील करते हुए कार्यकर्ताओं से कहा कि आप आगे बढ़कर गरीबों को हर एक योजना का लाभ दिलाने में मदद करें।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
UMUJJWAL MISHRA
Dec 09, 2025 13:33:13
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में छात्रों, युवाओं और स्थानीयता की लड़ाई को लेकर एक ऐतिहासिक रैली निकली गई, यह छह दिनों तक चलने वाली लंबी पदयात्रा थी यह डुमरी से शुरू हुई और रांची विधानसभा तक पहुंची, यह लगभग 180 किलोमीटर पदयात्रा थी, जिसमें हजारों छात्र और स्थानीय लोगों ने हिस्सा लिया, उन्होंने कहा कि हमारी यह ऐतिहासिक पदयात्रा—जो 180 से 200 किलोमीटर तक फैली है—छः दिनों के कठिन सफर के बाद आज यहां पहुंची है। रांची से लेकर विधानसभा तक यह लम्बी दूरी तय करते हुए हमारे पैरों में छाले पड़ गए हैं, दोनों पैर उठ नहीं रहे हैं, कमर और पैरों में तेज दर्द है। लेकिन यह दर्द हम क्यों सह रहे हैं? यह झारखंडवासियों को समझना होगा। यह पदयात्रा इसलिए जरूरी हुई है क्योंकि 25 साल के झारखंड में आज भी न स्थानीय नीति है, न नियोजन नीति। तीन सालों से छात्रवृत्ति का भुगतान बंद है। 25 साल में आज तक एग्ज़ाम कैलेंडर तय नहीं हो पाया है। 5, 7, 8 और 10 सालों से कई परीक्षाएं लंबित पड़ी हैं। लाखों सरकारी पद रिक्त हैं लेकिन उनका विज्ञापन तक जारी नहीं हो रहा है। इसीलिए हम लोग विनोद बिहारी महतो की धरती—गिरिडीह, डुमंगरी—और हमारे पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष जय राम महतो के विधानसभा क्षेत्र से 4 दिसंबर 2025 को पदयात्रा शुरू कर 9 दिसंबर 2025 को, छः दिनों में लगभग 200 किमी की दूरी तय करके यहां पहुंचे हैं। अब हम माननीय मुख्यमंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपेंगे। हमारी पहली और सबसे जरूरी मांग है—छात्रवृत्ति का तुरंत भुगतान किया जाए। आज झारखंड का हर युवा—चाहे इंटरव्यू दे रहा हो, चाहे इंजीनियरिंग, मेडिकल, पैरामेडिकल, नर्सिंग या कोई डिप्लोमा कर रहा हो—वह सभी स्कॉलरशिप के सहारे पढ़ाई करते हैं। झारखंड के प्राइवेट कॉलेज भी स्कॉलरशिप पर ही चलते हैं। मेरी अपनी पढ़ाई भी स्कॉलरशिप से हुई है, इसलिए मैं जानता हूं कि स्कॉलरशिप एक छात्र के लिए कितनी महत्वपूर्ण होती है। लेकिन 2017–18, 2022–23, 2023–24 और 2024–25 तक की छात्रवृत्ति का भुगतान लंबित है। छात्र परेशान, निराश और हताश हैं—और यह सिर्फ राज्य सरकार के उदासीन रवैये और राजनीति का परिणाम है। सवाल है—छात्रवृत्ति का पैसा आखिर गया कहां? ई-कल्याण स्कॉलरशिप योजना छात्रों के लिए जीवनरेखा है, और इस जीवनरेखा को सरकार ने लटका दिया है। ऐसा फेलियर किसी भी राज्य में देखने को नहीं मिलता। इसके साथ ही 25 सालों से झारखंड की खतियान आधारित स्थानीय नीति को लटकाया गया है। पूरे राज्य के लोग कंफ्यूज़न में हैं—कोई कहता है कि विधेयक विधानसभा में है, कोई कहता है राजभवन में है, कोई कहता है केंद्र सरकार के पास है। मुख्यमंत्री को साफ-सर बताना चाहिए कि स्थानीय नीति का विधेयक आखिर है कहां? 25 सालों से झारखंडवासियों को पहचान नहीं मिली है। हम लगातार विधानसभा घेराव, मुख्यमंत्री आवास घेराव, राजभवन घेराव, झारखंड बंद कर रहे हैं। हम पर एफआईआर हो रही है, हम लाठियां खा रहे हैं—लेकिन हमारी मांगें अब भी अनसुनी हैं। मुख्यमंत्री नौवीं अनुसूची का हवाला देकर युवाओं को भ्रमित न करें। विधानसभा के पास पूर्ण अधिकार है कि खतियान आधारित स्थानीय नीति लागू करे और युवाओं को उनका अधिकार दे। लेकिन यह सरकार युवाओं और छात्रों को धोखा दे रही है। साथ ही JET, JSSC, उत्पाद सिपाही, JPSC, CDPO, फूड सेफ्टी ऑफिसर सहित कई परीक्षाएं 5–10 सालों से लंबित हैं। तुरंत प्रक्रिया पूर्ण करें, पेंडिंग रिज़ल्ट जारी करें। हर साल कैलेंडर आता है—2024 में भी आया, 2025 में भी, 2026 में भी आएगा—लेकिन 25 सालों में झारखंड यह तय नहीं कर पाया कि किस विभाग की परीक्षा कब होगी, रिजल्ट कब आएगा, नोटिफिकेशन कब जारी होगा और जॉइनिंग कब होगी। इसलिए माँग है कि तुरंत परीक्षा कैलेंडर जारी किया जाए। निजि क्षेत्र—इंडस्ट्री, फैक्ट्री, एजेंसी—जहां लाखों युवा कॉन्ट्रैक्ट बेसिस पर काम करते हैं, उनके अधिकारों पर भी सरकार को ध्यान देना होगा।
0
comment0
Report
AZAmzad Zee
Dec 09, 2025 13:32:29
Mumbai, Maharashtra:Aurangabad रेलवे स्टेशन पर उर्दू बोर्ड हटाए जाने के विरोध में एसडीपीआई का प्रदर्शन Aurangabad रेलवे स्टेशन से उर्दू नाम का बोर्ड हटाए जाने के विरोध में एसडीपीआई ने सोमवार दोपहर रेल रोको आंदोलन किया। करीब 2 बजे बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता स्टेशन के बाहर पहुंचे। उनके हाथों में बैनर थे और वे स्टेशन पर उर्दू बोर्ड दोबारा लगाए जाने की मांग कर रहे थे। पार्टी नेताओं ने बताया कि करीब दस दिन पहले उन्होंने साउथ सेंट्रल रेलवे को पत्र भेजकर पुराने उर्दू बोर्ड को पुनः लगाने की मांग की थी, लेकिन रेलवे प्रशासन ने कोई जवाब नहीं दिया। एसडीपीआई का कहना है कि उर्दू किसी एक धर्म तक सीमित नहीं है और देश के कई हिस्सों में बोली जाती है। उनका कहना है कि रेलवे अधिनियम के अनुसार, जिस भाषा को जानने वाले किसी क्षेत्र में अधिक संख्या में हों, वहां स्टेशन बोर्ड उस भाषा में होना चाहिए। मराठवाड़ा में उर्दू बोलने वालों की संख्या काफी है, फिर भी स्टेशन से उर्दू बोर्ड हटा दिया गया। पार्टी नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि स्थानीय भाजपा विधायक संजय केनेकर के एक बयान के बाद रेलवे प्रशासन ने उर्दू बोर्ड हटाया, जिसे वे राजनीतिक दबाव का नतीजा मानते हैं। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने कार्यकर्ताओं को स्टेशन परिसर में प्रवेश नहीं करने दिया और उन्हें बाहर ही रोक लिया। इसके बावजूद एसडीपीआई कार्यकर्ता नारेबाजी करते रहे। बाद में पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हिरासत में लेकर वेदांत नगर पुलिस स्टेशन भेज दिया। बाइट: शाह समीर अहमद जिला अध्यक्ष, एसडीपीआई
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Dec 09, 2025 13:32:07
Kota, Rajasthan:Kota लाख सनिजा गांव में बुजुर्ग महिला भूली बाई की हत्या करने व उसकी पुत्र वधु को घायल करने के 2 आरोपियों को बूढादीत पुलिस ने गिरफ्तार किया है, 48 घण्टे में ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा, घायल महिला का मेडिकल College में इलाज जारी. एंकर - जिले के बूढादीत पुलिस ने रविवार रात्रि को लाख सनिजा गांव में बुजुर्ग महिला भूली बाई की हत्या करने व उसकी पुत्रवधु को घायल करने के मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बूढादीत पुलिस ने बताया कि लाख सनिजा गांव में रविवार रात्रि को बुजुर्ग महिला की हत्या करने व उसकी पुत्र वधु को घायल कर दिया था। पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को 48 घण्टे में खोलकर आरोपी महेंद्र मीणा व दिलखुश मीणा को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि मुख्य आरोपी महेंद्र महिला को फोन करता था उसके फोन नही उठाने पर वह उसके घर पहुँचा ओर उसने घटना को अंजाम दिया।
0
comment0
Report
BSBhanu Sharma
Dec 09, 2025 13:31:55
Dholpur, Rajasthan:नई नवेली दुल्हन सुहागरात को पति एवं उसके परिजनों को खाने में नशीला पदार्थ खिलाकर हो गई फरार, तीन दिन पहले ही झारखंड की युवती से आगरा में हुई थी शादी, धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र के पिपेहरा गांव में अजीब मामला देखने को मिला है। सुहागरात को दुल्हन पति एवं उसके सभी परिजनों को खाने सब्जी में नशीला पदार्थ मिला दिया। रात में ही घर से बड़ी बहन के साथ फरार हो गई। सुबह जब परिजनों को होश आया तो घर में सामान बिखरा हुआ देख होश उड़ गए। पति एवं अन्य परिजनों को अस्पताल में भर्ती कराकर मामले से पुलिस को अवगत कराया गया। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देख दुल्हन उसकी बड़ी बहन एवं बिचौलियों को पकड़ने के लिए दबिश दी पिपहेरा गांव निवासी सोनू कुमार पुत्र सुरेश सिंह ने बताया 6 दिसंबर 2025 को उसकी शादी झारखंड की युवती मंजू के साथ आगरा में संपन्न हुई थी। कोर्ट मैरिज के साथ मंदिर में शादी की रस्में अदा हुई थी। शादी संपन्न होने के बाद दुल्हन को विदा करा कर घर लेकर आ गए। घर पर भी शादी की सभी रस्में निभाई गई। दुल्हन ने पहली बार परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना बनाया था। खाने के अंदर दुल्हन मंजू एवं उसकी बड़ी बहन ने कोई नशीला पदार्थ मिला दिया। सोनू ने बताया पहली रात होने की वजह से उसके काफी अरमान थे। खाना खाने के बाद परिवार के सभी सदस्य सोने चले गए। सोनू एवं उसकी पत्नी मंजू भी एक कमरे में आराम करने चले गए। करीब रात 11:00 बजे के आसपास घर के सभी सदस्य अचेत और बेहोश हो गए। परिवार के सभी लोग बेहोश हो जाने के बाद दुल्हन मंजू एवं उसकी बड़ी बहन ने अलमारी बक्सों की तलाशी ली। लेकिन सामान उनको कुछ भी हासिल नहीं हुआ। घर गृहस्थी के सामान को मकान में फेंक कर दुल्हन एवं उसकी बड़ी बहन फरार हो गई। मंगलवार सुबह परिजनों को होश आया। दुल्हन एवं उसकी बड़ी बहन घर से गायब होने के साथ सामान बिखरा हुआ देख परिजनों के होश उड़ गए। पति सोनू एवं उसके पिता सुरेश की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई। जिन्हें परिजनों ने बसई नवाब सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की सूचना मिलने के बाद बसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह मौके पर पहुंच गए। जिन्होंने घटनास्थल का मौका मुआयना कर एफएसएल टीम को मौके पर बुलाया। एफएसएल टीम ने खाद्य सामग्री के नमूने लिए हैं। वही सोनू एवं उसके पिता सुरेश की सेहत में सुधार होने पर अस्पताल से छुट्टी मिल गई एक लाख 20 हजार में हुआ सौदा पीड़ित युवक सोनू ने बताया आगरा में किसी रिश्तेदार के जरिए जरिए यह रिश्ता झारखंड की युवती मंजू के साथ एक लाख बीस हजार रुपए में तय कराया था। पूरी राशि दुल्हन मंजू के परिजनों को सौंपी गई थी। इसके अलावा शादी में और भी अतिरिक्त खर्च आया था। 6 दिसंबर 2025 को कोर्ट मैरिज एवं मंदिर में शादी हुई थी। लेकिन पहली रात को दुल्हन खाद्य पदार्थ में नशीला पदार्थ खिलाकर एवं उसे छोड़कर घर से फरार हो गई कर्ज लेकर की थी शादी पीड़ित सोनू ने बताया उसके परिवार की आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। शादी करने के लिए उसके पिता सुरेश ने करीब 3 लाख रुपए का कर्ज लिया था। जिसमें से नगद दुल्हन पक्ष को दे दिए थे वहीं इसके अतिरिक्त करीब 1 लाख का अतिरिक्त खर्च शादी में आया वसई नवाब चौकी इंचार्ज वीर विक्रम सिंह ने बताया मामले की गंभीरता को देख पुलिस ने टीम गठित की है। पुलिस ने दबिश देकर शादी कराने वाले बिचौलिया को पूछताछ आदि के लिए हिरासत में लिया है। दुल्हन एवं उसकी बड़ी बहन की पुलिस तलाश कर रही है。
0
comment0
Report
JGJugal Gandhi
Dec 09, 2025 13:31:32
Alwar, Rajasthan:अलवर में 11 साल पुराने जानलेवा हमले के मामले में एडीजे कोर्ट नंबर-2 की जज रिद्धिमा शर्मा ने बड़ा फैसला सुनाया है। अदालत ने BJP के पूर्व प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सोहनलाल सुलानिया के बेटे धनंजय सुलानिया समेत छह आरोपियों को 5-5 साल की सजा और प्रत्येक पर 27 हजार रुपये का आर्थिक दंड लगाया है। विशिष्ठ लोक अभियोजन के अनुसार, यह घटना 24 सितंबर 2014 की शाम करीब साढ़े 6 बजे की है। पीड़ित रवि कुमार, निवासी जुरहेड़ा (भरतपुर), अपने साथियों दिलीप और बजरंग के साथ 60 फीट रोड स्थित बजरंग जिम जा रहा था। इसी दौरान बडाया मेडिकल के पास राकेश धाकड़, धनंजय सुलानिया, प्रमोद उर्फ कालू, कौशलेंद्र मोगा, आकाश सैनी और सत्येंद्र कुमार बाइक पर पहुंचे और उनकी कार को आगे से रोक लिया। इसके बाद आरोपियों ने सरियों, डंडों और चाकुओं से हमला कर रवि को गंभीर रूप से घायल कर दिया। बीच बचाव करने आए दिलीप और विजय यादव पर भी चाकुओं तथा लाठियों से वार किए गए। हमलावरों ने पीड़ितों की कार को नुकसान पहुंचाया और उनसे सोने की चेन, घड़ी और 780 रुपये छीनकर फरार हो गए। अभियोजन पक्ष के अनुसार, सभी छह आरोपियों—राकेश कुमार धाकड़, धनंजय सुलानिया, प्रमोद उर्फ कालू, कौशलेंद्र मोगा, आकाश सैनी और सत्येंद्र कुमार—को दोषी करार देते हुए अदालत ने 5 साल का कारावास और 27 हजार रुपये जुर्माने की सजा सुनाई है।
0
comment0
Report
MVManish Vani
Dec 09, 2025 13:30:37
Alirajpur, Madhya Pradesh:आलीराजपुर बस स्टैंड पर आज पुलिस प्रशासन का बड़ा एक्शन देखने को मिला... SP रघुवंश सिंह भदौरिया की उपस्थिति में करीब 40 मोडिफाइड बुलेट साइलेंसर पर बुल्डोज़र चलाया गया... आलीराजपुर पुलिस को कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि मोडिफाइड साइलेंसर की तेज आवाज से शहर में माहौल बिगड़ रहा है और लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, इसी को लेकर आज पुलिस ने सख्त कदम उठाते हुए सभी जब्त साइलेंसर को बस स्टैंड पर लाकर एक साथ ध्वस्त किया... कार्रवाई के दौरान बस स्टैंड पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, सभी ने पुलिस के इस सख्त एक्शन का स्वागत किया...पुलिस प्रशासन का साफ संदेश शहर में अवैध व शोर फैलाने वाले मोडिफाइड साइलेंसर अब किसी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे... बाइट – रघुवंश सिंह भदौरिया SP
0
comment0
Report
HBHemang Barua
Dec 09, 2025 13:30:19
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 13:27:30
Khajani, Uttar Pradesh:खजनी के रूद्रपुर गांव में स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र एवं स्वर्गीय रामनारायण मिश्र स्मृति व्यायामशाला अखाड़े में पहलवान ब्रह्मादेव मिश्र की 50वीं पुण्यतिथि सोमवार को उनके पैतृक निवास के पास स्थित अखाड़े में श्रद्धा पूर्वक मनाई गई। अखाड़े के संचालक गुरू गिरवर मिश्र ने ब्रह्मादेव मिश्र के चित्र पर माल्यार्पण-पुष्पांजलि अर्पित करते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय पहलवान दारा सिंह को कोलकाता में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में चुनौती दे कर अपने दांव से सिर्फ 3 मिनट में चित्त करके आसमान दिखाने वाले अंतरराष्ट्रीय पहलवान स्वर्गीय ब्रह्मदेव मिश्र ने अपने जीवन में कठिन चुनौतियों का सामना करते हुए भी कुश्ती कला को बड़े मुकाम तक पहुंचने के लिए काम किया। इस दौरान कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और दर्जनों पहलवानों ने श्रद्धांजलि दी।
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 13:22:39
Madhubani, Bihar:MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी के बासोपट्टी थाना क्षेत्र में दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई,घटना बासोपट्टी थाना के कौआहा -मानसिंह पट्टी गांव के पास की है।आक्रोशित ग्रामीणों ने एनएच सड़क जाम कर की आगजनी।एक शव निजी स्कूल के पास बगीचे में पेड़ से लटका हुआ मिला वहीं दूसरा शव खेत मे धान के बोझे से ढंका हुआ मिला।शव मिलने के बाद आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई।शव पर जख्म का निशान था और आसपास ब्लड भी गिरा हुआ था।बताया जा रहा है दोनों युवक कल देर शाम से गायब था और आज दोनों का शव बरामद हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही बासोपट्टी थाना पुलिस मौके पर पहुँचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।पुलिस छानबीन में जुट गई है और FSL टीम भी पहुंची है।
0
comment0
Report
Dec 09, 2025 13:21:58
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top