Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Muzaffarpur842002

मुजफ्फरपुर में मनी लांड्रिंग के नाम पर एक वेबसाइट से 90 लख रुपए ठगी

Jul 27, 2024 15:44:25
Muzaffarpur, Bihar

मुजफ्फरपुर में मनी लांड्रिंग के नाम पर एक वेबसाइट से 90 लख रुपए ठगी करने का मामला सामने आया है, अहियापुर के रहने वाले व्यवसायी दिनेश कुमार को मुंबई के चर्चित नरेश गोयल मनी लांड्रिंग केस में फंसाने का झांसा देकर साइबर शातिरो ने 90 लाख रुपए की ठगी कर ली है. इस मामले को लेकर पीड़ित व्यवसायी ने मुजफ्फरपुर के साइबर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है।

1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 03:18:45
Dholpur, Rajasthan:
पत्थर उद्योग पर संकट के बादल , राज्य सरकार ने सैंड स्टोन पर बढ़ाया टैक्स , सैंड स्टोन पर रॉयल्टी दरों में 30 प्रतिशत इजाफा ब्लॉक की रॉयल्टी 240 से बढ़ाकर 320 टन की , पत्थर व्यवसाय होगा प्रभावित सरमथुरा , धौलपुर न्यूज राजस्थान सरकार ने राज्य में खनिज रॉयल्टी दरों में बड़ी बढ़ोत्तरी करते हुए धौलपुर के सैंडस्टोन व्यवसाय को खत्म करने के कगार पर पहुंचा दिया है। सरकार ने धौलपुर के सैंडस्टोन पर ब्लॉक की दरों में 30 प्रतिशत का इजाफ़ा किया है। जिसे अब 240 रुपए प्रति टन से बढ़ाकर 320 रुपए प्रति टन कर दिया है। वहीं खुरदरे पत्थर, फर्शी व छत पत्थर की रॉयल्टी की दरें 220 रुपए प्रति टन की है। जो पहले की तुलना में 50 रुपए प्रति टन अधिक है। सबसे गंभीर बात तो यह है कि सरकार ने धौलपुर, करौली दोनों जिलों में ब्लॉक की दर समान है लेकिन फर्शी और छत के पत्थर की रॉयल्टी दरों में 40 रुपए प्रति टन का डिफरेंस रखा है जबकि व्यापारियों ने तर्क है कि दोनों जिलों में सैण्डस्टोन की वैरायटी एक ही है। खनन उद्योग से जुड़े संगठनों ने सरकार के फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए नाराजगी जताई है और इसे अचानक व्यापार विरोधी कदम बताया है। धौलपुर के पत्थर उद्यमियों ने सरकार की नीतियों का विरोध करते हुए धौलपुर के खनन व्यवसायियों के साथ भेदभाव करने का आरोप लगाया है। व्यापारियों ने बताया कि सरकार ने धौलपुर में सैण्डस्टोन की रॉयल्टी दरों में 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की है। सरकार धौलपुर के पत्थर उद्योग को बढ़ावा देने के लिए कोई प्रयास तो नहीं कर रही है बल्कि पत्थर उद्योग को खत्म करने में जुट गई है। उन्होंने बताया कि रॉयल्टी की कीमतों में इजाफ़ा होने से निर्माण कार्यों की लागत में इजाफा होना तय है। वहीं खनन लागत में बढ़ोत्तरी से व्यापार पर असर पडऩा स्वाभाविक है। इसके साथ ही ट्रांसपोर्ट व निर्माण सेक्टर में दबाव बढ़ेगा वहीं आम जनता पर महंगाई का असर पड़ेगा। byte 1 योगेश शर्मा अध्यक्ष गैंगसा स्टोन एसोसिएशन byte 2 महावीर मंगल , गैंगसा उद्यमी (सफेद शेव में)
3
Report
BBBindu Bhushan
Jul 26, 2025 03:18:10
Madhubani, Bihar:
2607 ZBJ MDB ARREST R LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN एंकर नीतीश कुमार के मधुबनी आगमन से पहले पुलिस ने प्रिया राज को लिया हिरासत में । दरअसल मनोहरपुर गांव की प्रिया राज को मधुबनी पुलिस ने एक बार फिर हिरासत में ले लिया गया है .मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन से पहले राजद नेत्री प्रिया राज को पुलिस ने हिरासत में लिया है। इससे पहले मधुबनी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के महिला संवाद कार्यक्रम में भी प्रिया राज को हिरासत में लिया गया था। दरअसल मुख्यमंत्री का कार्यक्रम मधुबनी में है जहां प्रिया राज पानी की समस्या सहित अन्य समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री के सामने प्रदर्शन करने वाली थी। इस बात की जानकारी वो अपने फेसबुक पेज के माध्यम से दी थी। इसी के बाद मधुबनी पुलिस ने राजद की नेत्री प्रिया राज को गिरफ्तार किया है। प्रिया राज के हिरासत की सुचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। इसके बाद समर्थकों के द्वारा थाना पर पहुंचने का सिलसिला शुरू हो गया है , बढ़ते भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के लिए अतिरिक्त फोर्स की तैनाती कर दी है। कौन हैं प्रिय राज । राजद नेत्री प्रिया राज का नाम उस वक्त सुर्खियों में आया जब बिहार के बालिका गृह कांड हुआ और उसके बाद बालिका गृह के संचालक ब्रजेश ठाकुर के चेहरे पर कालिख पोत दी। उसके बाद पटना में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले को घंटों रोक कर सुर्खियों में आयी। जानकारी के अनुसार राजद नेत्री प्रिया राज 2025 के होने वाले विधानसभा चुनाव में हरलाखी सीट से राजद के तरफ से उम्मीदवारी को लेकर भी तैयारी कर रही है । क्षेत्र में जगह जगह प्रिया राज के पोस्टर बैनर भी लगे हुए हैं. प्रिया राज के समर्थक उनकी बढ़ती राजनीति को देखते हुए इस कार्रवाई को राजनीति से प्रेरित बता रहे हैं। वही सीएम के आगमन और प्रिया राज को हिरासत में लेने से मधुबनी की राजनीति में एक बार फिर गर्माहट आ गई है।
4
Report
DPDharmendra Pathak
Jul 26, 2025 03:18:05
Chatra, Jharkhand:
JPSC परीक्षा में चतरा के 5 अभ्यथियों ने रचा सफलता का इतिहास  ANCHOR : झारखंड लोक सेवा आयोग की प्रतिष्ठित परीक्षा में चतरा जिले के पांच होनहारों ने सफलता का परचम लहराया है। इन युवाओं ने न केवल अपने माता-पिता का सपना पूरा किया, बल्कि पूरे जिले को भी गौरवान्वित किया है। आइए आपको मिलवाते हैं उन चहरों से, जो अब प्रशासनिक सेवा में झारखंड की दिशा और दशा बदलने जा रहे हैं.। सबसे पहले बात करते हैं चतरा शहर के लाइन मुहल्ला निवासी अमरदीप राज जी ने DSP के पद पर सफलता पाई है। रैंक 26 प्राप्त कर अमरदीप कुमार ने जिले को गौरवांवित किया है। अमरदीप, श्री अशोक साहू जी के सुपुत्र हैं। उन्होंने सफलता का श्रेय अपनी माता के संघर्ष और अपनी मेहनत को दिया। दूसरी सफलता सिमरिया प्रखंड के कसारी गांव के खुर्शीद अंसारी को मिली है उन्होंने प्रशासनिक सेवा में स्थान प्राप्त किया है। उन्होंने रैंक 78 हासिल की है, और यह साबित कर दिया कि सच्ची लगन से कोई भी लक्ष्य कठिन नहीं। तीसरी पत्थलगड़ा प्रखंड के बरवाडीह गांव निवासी प्रियंका भारती को मिली। ये  बीडीओ पद के लिए चयनित हुई हैं। प्रियंका, विशेश्वर कुशवाहा जी की पुत्रवधू हैं और उन्होंने महिलाओं के लिए प्रेरणा का नया उदाहरण पेश किया है। चौथी सफलत इटखोरी के लेम्बोडी गांव से सुरेश रविदास के सुपुत्र ने भी BDO पद के लिए चयन पाकर गांव और जिले का नाम रोशन किया है। पांचवी सफलता सदर प्रखंड के ग्राम रक्सी निवासी मोहम्मद नदीम  के सुपुत्र तजईन साकिब जी ने भी इस परीक्षा में सफलता हासिल कर जिले की प्रतिभा को राष्ट्रीय पटल पर रखा है।" "इन सभी अभ्यर्थियों ने सफलता का मूलमंत्र बताया—कड़ी मेहनत, ईमानदारी और माँ की दुआएं। चतरा अब प्रशासनिक सेवा में इन होनहारों के रूप में अपनी नई पहचान बनाने को तैयार है। बाइट 1 :  अमरदीप कुमार, 26 वां रेंक। बाइट 2 :  अशोक साहू, अमरदीप के पिता। बाइट 3 :  :  खुर्सीद अंसारी, 78 वां रैंक।
2
Report
NMNitesh Mishra
Jul 26, 2025 03:17:54
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर - धनबाद जिलेके के बाघमारा थाना क्षेत्र के केशरगढ़ गाँव मे रहने वाले विवेक चौधरी ने अपने दूसरे प्रयास में झारखण्ड प्रशासनिक सेवा jpsc परीक्षा पास कर ली है।विवेक ने 63 वां रैंक हासिल किया है विवेक का पिता अरुण चौधरी लोकल सेल में मजदूरी कर बेटे के पढ़ाई की पूरी व्यवस्था किये।बेटे के सफलता से पूरा परिवार खुश है।वही विवेक के गाँव के लोग घर पहुँच बधाई दे रहे है।पिता,बहन,चाचा विवेक को मिठाई खिला खुशी मना रहे है। विवेक ने प्रारंभिक शिक्षा सरकारी स्कूल से किया।इग्नू से डिग्री हासिल किया। वही विवेक ने कहा कि सफलता का श्रेय उनके पूरे परिवार के लोगो को जाता है।पिता व भाई ने सभी चीजें पूरा किया।jpsc में सफल होकर बहुत खुश है।दो ओर भाई है जो एयर फोर्स और बीसीसीएल में काम करते है।बहन शिक्षक है।पिता ने बहुत संघर्ष से सभी को पढ़ाया है। वही विवेक के पिता ने कहा कि बड़े संघर्ष करके बेटे को पढ़ाया है।भगवान का आशीर्वाद है कि बेटा jpsc में पास हो गया। बाइट -- विवेक चौधरी(सफल अभ्यर्थी)ब्लू शर्ट में बाइट -- अरुण चौधरी(विवेक के पिता)वाइट शर्ट में
3
Report
MMMRITYUNJAI MISHRA
Jul 26, 2025 03:17:39
Bokaro Steel City, Jharkhand:
Bokaro,, Mrityunjai Mishra ----- बोकारो में हो रही थी रेलवे की पटरी की चोरी। पुलिस ने पकड़ा तो खुला राज। बोकारो के चंद्रपुरा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी। रेलवे का लोहा चोरी करने के मामले में पुलिस ने किया उद्भेदन। एक मिनी ट्रक लोहा समेत तीन लोहा चोरों को पुलिस ने किया गिरफ्तार। रेलवे के पटरी काटकर करता था लोहा चोरी। मिनी ट्रक में बरामद सभी लोहा रेलवे का। बोकारो के चंद्रपुरा थाना क्षेत्र का है मामला। चंद्रपुरा रेलवे साइडिंग से लोहा चुराकर ले जा रहा था इसी दौरान गुप्त सूचना के आधार पर पकड़ा गया। बताते चले कि बोकारो के चंद्रपुरा थाना पुलिस को बड़े दिनों से रेलवे की पटरी की चोरी का मामला पुलिस को मिल रही थी। बड़े दिनों से पुलिस को रेलवे की पटरी को चुराने वाले चोरों की तलाश थी। ये तलाश उस समय खत्म हुई जब गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने छापेमारी करते हुए रेलवे के लोहा से भरा हुआ एक मिनी ट्रक, एक गैस कटर के साथ साथ तीन लोहा तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बेरमो के एसडीपीओ वशिष्ठ नारायण सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर चंद्रपुरा थाना क्षेत्र के पिपराडीह रेलवे फाटक के नजदीक चंदनाबाद जंगल के पास कुछ अज्ञात लोगों द्वारा रेलवे की पटरी काटकर चोरी कर ले जाया जा रहा था जहां चंद्रपुरा थाना प्रभारी अजय कुमार सिंह एवं रात्रि गश्ती दल प्रभारी कुलदीप महतो के द्वारा छापेमारी की गई। इस छापेमारी में एक मिनी ट्रक जिसमें लगभग साढ़े तीन क्विंटल रेलवे की पटरी लदा हुआ था, एक सिलेंडर समेत तीन लोहा चोर शंकर कुमार दास, दिलीप कुमार महतो, एवं छोटू भुईंया को गिरफ्तार किया गया। उन्होंने कहा कि आगे जांच जारी है और पूछताछ के बाद इस गिरोह के अन्य सदस्यों को भी पकड़ा जायेगा। बाइट -- विशिष्ठ नारायण सिंह, एसडीपीओ बेरमो, बोकारो।
0
Report
MTMadesh Tiwari
Jul 26, 2025 03:17:29
Bihar:
ATTN :- BIHAR DESK/26.07.2025 FROM :- MADESH TIWARI/GOPALGANJ SLUG-2607_ZBJ_GOP_ENCOUNTER_R ANCHOR-गोपालगंज में 25 हजार का ईनामी कुख्यात अपराधी अजय नट को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिए व हथियार बरामद करने ले जा रही थी तभी उसने भागने की कोशिश की व पुलिस पर फायरिंग कर दी जबाबी करवाई में पुलिस ने उसके पैर में 2 गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसे ईलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है घटना आज तड़के सुबह मीरगंज थाना के जिगना ढाला की है जहाँ कुख्यात अजय नट को लेकर पुलिस हथियार बरामद करने गई थी तभी उसने फायरिंग कर दी अजय नट छपरा जिले के दाउदपुर थाना क्षेत्र का रहनेवाला है उसपर लूट के दर्जनों मामले दर्ज है गोपालगंज एसपी अवधेश दीक्षित ने बताया कि कुख्यात अजय नट को गोरखपुर से गिरफ्तार किया गया था पुलिस उसे हथियार बरामद करने लेकर गई थी तभी उसने फायरिंग शुरू कर दी पुलिस ने गोली चलाई उसके पैर में 2 गोली लगी है उसपर थावे,मीरगंज,सिधवलिया में कई मामले दर्ज है बाइट-अवधेश दीक्षित, एसपी,गोपालगंज ,
0
Report
SKSunny Kumar
Jul 26, 2025 03:17:22
Patna, Bihar:
पटना मौसम विज्ञान केंद्र'ने अगले 24 घंटे में 13 जिलों में झमाझम बारिश का अलर्ट जारी किया हैं.. इनमें बक्सर, भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद, अरवल, गया, नालँंदा, शेखपरा, नवादा, बेगूसराय, लखीसराय और जहानाबाद जिला शामिल हैं। पटना में हल्की बारिश होने की संभावना है। मध्य बिहार से मानसून टर्फ लाइन से गुजर रही है जिसका असर अगले तीन से चार दिनों तक देखने को मिलेगा... शुक्रवार को राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कभी तेज बारिश तो कभी हल्की बारिश देखने को मिली और आज भी राजधानी पटना समेत का हिस्सों में 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलेगी और बारिश को लेकर पूर्वानुमान जारी किया गया है... Wt, visual....
0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Jul 26, 2025 03:17:10
Chittorgarh, Rajasthan:
#चित्तौड़गढ़ - एंकर - राजस्थान सरकार के हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर चित्तौड़गढ़ जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। जिला कलक्टर आलोक रंजन ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी उपखंड अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि 27 जुलाई को जिलेभर में अधिकतम पौधारोपण सुनिश्चित किया जाए। इंडस्ट्रीज़ को 25 हजार पौधे लगाने का टारगेट दिया गया है, वहीं एनएचएआई के साथ समन्वय कर हाईवे किनारे भी पौधारोपण होगा। ब्लॉक और पंचायत स्तर पर जनप्रतिनिधियों, विद्यालयों, संस्थाओं की भागीदारी अनिवार्य रहेगी। अभियान की नियमित मॉनिटरिंग और फॉलोअप के लिए नोडल अफसर तैनात किए जाएंगे।
0
Report
BSBhanu Sharma
Jul 26, 2025 03:16:41
Dholpur, Rajasthan:
बरसाती मौसम में भी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे लोग , जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा पेयजल सप्लाई मॉनिटरिंग के अभाव में घरों तक नहीं पहुंच पा रहा पानी , कस्बे के पुरानी जाटव बस्ती सहित कई मौहल्लों में छाया पानी का संकट , जलदाय विभाग के अधिकारी नहीं समझ रहे आमजन की पीड़ा सरमथुरा , धौलपुर सरमथुरा उपखंड में इन दिनों बरसाती मौसम होने के बावजूद कस्बेवासी बूंद बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जलदाय विभाग के अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग के अभाव में लोगों के घरों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा है। जिससे कस्बेवासियों को पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। कस्बे के पुरानी जाटव बस्ती मोहल्ला के लोगों ने बताया कि मोहल्ले में लगभग दो दिनों के अंतराल से मात्र करीब 15 मिनट के लगभग पेयजल आपूर्ति की जा रही है। जिससे पूरे मोहल्ले में पेयजल संकट छाया हुआ है। और कई बार जल्दा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों को संकट की समस्या से अवगत करा दिया गया है लेकिन इस सबके बावजूद जलदाय विभाग के अधिकारी पेयजल समस्या निस्तारण करने में कोई दिलचस्पी नहीं दिखा रहे हैं। मोहल्लावासियों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मांग की है कि मोहल्ले में जल्द पेयजल समस्या का निस्तारण करके लोगों को राहत पहुंचाई जाए।
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Jul 26, 2025 03:16:32
Panipat, Haryana:
LOCATION -2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA सीईटी की परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम लाभार्थी पहुंचने लगे हरियाणा प्रदेश में सीईटी के परीक्षा की परीक्षा होने जा रही है परीक्षा केदो के बाहर लाभार्थी सुबह से ही पहुंचना शुरू हो चुके हैं परीक्षा शांतिपूर्वक व सही ढंग से हो उसके लिए पानीपत प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जी मीडिया की टीम ने पानीपत के परीक्षा केंद्र का जायजा लिया तो पुलिस द्वारा हर परीक्षा केंद्र पर भारी पुलिस बल तैनात होने के साथ डीसीपी ट्रैफिक सुरेश सैनी ने बताया की यातायात की संपूर्ण व्यवस्था कर ली गई है और सभी परीक्षा केन्द्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम किये गए है डीएपी ने बताया कि परीक्षा केंद्र के 100 मीटर में किसी को आने की अनुमति नही ही परीक्षा शांतिपुर ढंग से करवाई जाएगी परीक्षा केन्द्रों के बाहर लाभार्थी पहुंच रहे हैं लाभार्थियों से जब बातचीत हुई तो उन्होंने कहा की तैयारी अच्छी है और सरकार ने जो सुविधाएं दिए वह बहुत अच्छी हैं और उम्मीद है कि इस बार फिर बिना खर्ची बिना पर्ची के युवाओं को नौकरियां मिलेंगी Wt राकेश भयाना
0
Report
PGPiyush Gaur
Jul 26, 2025 03:16:08
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
गाजियाबाद यू.पी. गेट के पास बिजली घर में देर रात लगी भीषण आग से मचा हड़कंप। रात 11:55 बजे लगी आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड तत्काल हरकत में। 160 एमवीए क्षमता वाले ट्रांसफार्मर में 50,000 लीटर ऑयल के साथ लगी आग। वैशाली फायर स्टेशन से 4 टैंकर और 1 वाटर मिस्ट यूनिट मौके पर भेजे गए। कोतवाली, साहिबाबाद और गौतमबुद्धनगर से भी अतिरिक्त दमकल यूनिट्स मंगाई गईं। कुल 9 फायर गाड़ियों ने मिलकर चलाया दमकल अभियान। फोम और होज पाइप से दोनों ओर से की गई आग बुझाने की कार्रवाई। मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल के निर्देशन में चला रेस्क्यू ऑपरेशन। आग पर समय रहते पाया गया काबू, अन्य ट्रांसफार्मर भी बचाए गए। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। बाइट राहुल पाल मुख्य अग्निशमन अधिकारी
0
Report
VRVIJAY RANA
Jul 26, 2025 03:15:58
DMC, Chandigarh:
सीईटी परीक्षा के लिए चंडीगढ़ में 153 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। हर एक शिफ्ट में करीब 35 से 37 हजार परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए चंडीगढ़ ट्रांसपोर्ट की तरफ से 350 शटल बसें चलाएगा, जबकि प्रश्न पत्रों की सुरक्षा और गोपनीयता के लिए 39 स्पेशल ड्यूटी अफसर तैनात किए गए हैं। परीक्षार्थियों और उनके साथ आए लोगों की मदद के लिए हेल्पलाइन नंबर 0172-2700025 जारी किया गया है। इसके अलावा, परीक्षा के दौरान एक सेंट्रल कंट्रोल रूम भी लगातार काम करेगा, जो किसी भी इमरजेंसी में तुरंत मदद करेगा। डीसी ने सभी सेंटरों पर पीने का पानी, बिजली, मेडिकल सुविधा और दिशा-सूचक बोर्ड जैसी जरूरी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई हैं।
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 26, 2025 03:15:26
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग...MAARPIT स्थान...गरियाबंद एंकर...गरियाबंद में स्थित आदिवासी कन्या आश्रम में कक्षा 4 में पढ़ने वाली 12 छात्राओं को शिक्षिका शिवानी मिश्रा द्वारा कमरा बंद कर पिटाई किया गया।परिजन जब उनसे मिलने आए तो चोंट दिखाते हुए छात्राओं ने मारपीट की घटना को बताया।जिसके बाद आहत परिजनों ने आदिवासी परिषद के साथ मिल आरोपी शिक्षिका के खिलाफ कानूनी और अनुशास्नात्मक कार्यवाही के लिए कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपा है।मामले को लेकर आक्रोशित समाज का रुख देखकर प्रशाशन ने तत्काल शिक्षिका को आश्रम से हटा दिया ,वही घटना की जांच के लिए कमेटी भी गठित कर दिया है। बाइट 1....लोकेश्वरी नेताम,आदिवासी नेत्री बाइट 2...भगवान सिंह उईके कलेक्टर गरियाबंद बाइट 3...जितेंद्र चंद्राकर,एडिशन एसपी( यूनिफार्म में)
0
Report
ADAjay Dubey
Jul 26, 2025 03:15:18
Singrauli, Madhya Pradesh:
सिंगरौली ब्रेकिंग... सिंगरौली से इस वक्त की बड़ी खबर... भारी बारिश के कारण स्कूलों में छुट्टी — सिंगरौली जिले में 26 जुलाई 2025 को सभी CBSE, ICSE और MPBSE बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद...  जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश, अत्यधिक वर्षा को देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने लिया निर्णय... निजी व सरकारी सभी स्कूलों पर आदेश लागू.. शासकीय, अशासकीय, सीबीएसई, आईसीएसई और म.प्र. बोर्ड के स्कूल शामिल... छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए जिला प्रशासन ने लिया निर्णय... शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश ...
0
Report
NDNEELAM DAS PADWAR
Jul 26, 2025 03:15:13
Korba, Chhattisgarh:
एंकर - शुक्रवार कि रात 8 बजे कोरबा जिले के उरगा थाना अंतर्गत ग्राम सेमीपाली के पास जबरदस्त सड़क हादसा हुआ। यहाँ तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार दो युवकों को कुचल दिया, जिनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रेलर का चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया। दोनों मृतकों के नाम पुरुषोत्तम पटेल एवं अयोध्या पटेल थे जो ग्राम बरीडीह के निवासी थे। दोनी बाइक में किसी काम से निकले थे तभी तेज रफ़्तार ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया। इधर, दुर्घटना की सूचना मिलते ही मौके पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा और आए दिन होने वाले सड़क हादसों और मौतों को लेकर नाराजगी जाहिर करते ट्रेलर चालक की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग को लेकर चक्काजाम कर दिया। हादसा और चक्का जाम की सूचना पर उरगा पुलिस घटना स्थल पर पहुंची और लोगों को समझाइए देकर चक्का जाम खत्म करवाया।
0
Report
Advertisement
Back to top