Bihar News- बिहार के तीन खिलाड़ियों का ताशकंद में सवात् वर्ल्ड कप में चयन
उजबेकिस्तान की राजधानी ताशकंद में 23 से 27 जुलाई तक आयोजित होने वाले सवात् वर्ल्ड कप -2025 के लिए बिहार के मुजफ्फरपुर से 3 खिलाड़ियों का चयन भारतीय टीम में किया गया है, जो बिहार का प्रतिनिधित्व करेंगे। इन खिलाड़ियों का चयन इनके पूर्व के उपलब्धियों के आधार पर एशियन सवात् महासंघ, ईरान और राष्ट्रीय सवात् संघ द्वारा किया गया है। इनमें यूथ वर्ग की खिलाड़ी स्वीटी कुमारी शामिल हैं, जिन्होंने साउथ एशियन सवात् चैंपियनशिप 2024 में दो गोल्ड मेडल और एशियन सवात् चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में सिल्वर मेडल भारत को दिलाया था। इसके अलावा, प्रियम कर्ण ने भी कैडेट वर्ग में एशियन सवात् चैंपियनशिप, इंडोनेशिया में भारत के लिए ब्रॉन्ज मेडल जीता था। यस राज ने राष्ट्रीय फेडरेशन कप और राष्ट्रीय सवात् चैंपियनशिप दोनों में गोल्ड मेडल जीतकर भारतीय टीम में अपनी स्थिति सुनिश्चित की है।
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|