Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811213

मुंगेर में किरायेदार सत्यापन के लिए पुलिस की घर-घर दस्तक

Jul 25, 2024 18:26:51
Tola Raunakabad Pahar, Bihar

मुंगेर पुलिस ने एक अनोखी पहल शुरू की है। बुधवार से पुलिस अधिकारी घर-घर जाकर किरायेदारों का सत्यापन कर रहे हैं। एसपी सैयद इमरान मसूद ने स्वयं लाल दरवाजा क्षेत्र के कई घरों में दस्तक दी। उन्होंने मकान मालिकों से किरायेदारों की जानकारी मांगी और उनका सत्यापन कराने को कहा। यह अभियान शहरी क्षेत्रों में शुरू किया गया है। पुलिस ने लोगों से किरायेदारों की सूचना संबंधित थानों को देने का आग्रह किया है।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 02, 2025 06:37:38
Prajapatipur, Uttar Pradesh:चेतगंज पेट्रोल पंप पर रंगदारी मांगने जान से मारने की धमकी व मारपीट करने का आरोप। बताया जाता है कि तीर्थराज सिंह पुत्र शंभू नारायण सिंह महंगीपुर गांव के निवासी हैं जिनका पेट्रोल पंप जयशंकर ऑटोफिलिंग स्टेशन मिश्रधाप गांव में स्थित है की सोमवार को दोपहर 3:00 बजे करन प्रजापति बुलेट बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर पेट्रोल लेने पहुंचा की पंप कर्मचारियों से बदतमीजी करते हुए पेट्रोल की मांग की जिससे कर्मचारियों ने पेट्रोल देने से मना कर दिया कुछ देर पश्चात करन प्रजापति के कहने पर मिश्रधाप गांव का प्रधान शशि मिलन यादव व राममिलन यादव पुत्र अज्ञात सचिन यादव ,गुनगुन यादव पुत्र शशि मिलन यादव निवासी मिश्राधाप और अन्य सात लोगों के साथ लाठी डंडे व हथियार से लैस होकर पेट्रोल पंप पर पहुंच कर पंप कर्मचारियों से गाली गलौज करने लगे व रंगदारी की मांग करने लगे वह कहे
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Dec 02, 2025 06:36:32
Nawada, Bihar:नवादा में तीन LPG टैंकरों से शराब जब्त उत्पाद टीम ने 211 लीटर विदेशी शराब पकड़ी, तीन चालक गिरफ्तार नवादा में उत्पाद टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन एलपीजी गैस टैंकरों से भारी मात्रा में विदेशी शराब जब्त की है। यह कार्रवाई एनएच 20 पर माखर के समीप की गई, जहां कुल 211.5 लीटर रॉयल स्टैग विदेशी शराब बरामद हुई। इस मामले में तीनों टैंकरों के चालकों को गिरफ्तार कर लिया गया है।उत्पाद टीम को  गुप्त सूचना मिली थी कि झारखंड की ओर से आ रहे तीन एलपीजी गैस टैंकरों के केबिन में विदेशी शराब भरी हुई है। सूचना के आधार पर टीम ने एनएच 20 पर माखर के पास इन टैंकरों का इंतजार किया।, जैसे ही टैंकर पहुंची उसे उत्पाद पुलिस ने घेर लिया और तलाशी ली गए जिसमें तीनों गैस टैंकरों से कुल 336 बोतलें विदेशी शराब बरामद की गई। जब्त किए गए टैंकरों में दो एचपी गैस के और एक भारत गैस का था। बताया गया कि इन सभी टैंकरों में गैस भरी हुई थी, लेकिन शराब केबिन में छिपाई गई थी।गिरफ्तार चालकों की पहचान अवधेश कुमार (45 वर्ष, पिता अखिलेश दास, ग्राम फतनपुर, थाना कादिरगंज), रविंद्र रविदास (45 वर्ष, पिता सूरज रविदास, ग्राम देदौर टोला कृष्णा नगर, थाना मुफस्सिल) और संतोष कुमार (35 वर्ष, पिता स्वर्गीय शिवदानी यादव, ग्राम राधेबिद्या, थाना नरहट) के रूप में हुई है। ये सभी नवादा जिले के निवासी हैं।पूछताछ में चालकों ने बताया कि यह शराब नवादा बाईपास पर सोनू कुमार महतो (ग्राम देदौर, थाना मुफस्सिल, जिला नवादा) को पहुंचाई जानी थी। पुलिस ने तीनों गैस टैंकरों को जब्त कर रजौली चेकपोस्ट पर सुरक्षित रखवा दिया है।
0
comment0
Report
TSTushar Srivastava
Dec 02, 2025 06:35:37
Lucknow, Uttar Pradesh:लखनऊ में सपा नेता को हफ्ता नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली। आरोपी युवक कपड़े की दुकान पर पहुंचा। कमर से तमंचा निकालकर काउंटर पर रख दिया। बोला- अगर रुपए नहीं दोगे तो तुम्हारे मालिक को जान से मार दूंगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है。 CCTV में आरोपी युवक काउंटर पर कट्‌टा रखता दिख रहा है। घटना बंथरा थाना क्षेत्र की है पीड़ित युवक की पहचान समाजवादी पार्टी से जिला पंचायत सदस्य कैप्टन यादव के रूप में हुई। हालांकि घटना के समय कैप्टन यादव दुकान पर मौजूद नहीं थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अर्पित उर्फ तेरा को गिरफ्तार कर लिया है。 CCTV में दिख रहा है एक बाइक सवार युवक दुकान के बाहर पहुंचा और कैप्टन यादव के दोस्तों राजा और ललित से उनके बारे में पूछताछ की। कैप्टन यादव के शादी में होने की जानकारी मिलने पर युवक ने अपनी कमर से तमंचा निकाला, उसमें कारतूस भरा और दुकान में घुस गया。 उसने काउंटर पर बैठे मोनू यादव की ओर तमंचा करते हुए धमकी दी कि कैप्टन वसूली नहीं देते, इसलिए उन्हें गोली मार दूंगा। मोनू द्वारा कैप्टन के मौजूद न होने की बात कहने पर आरोपी ने उन्हें ढूंढ़कर गोली मारने की धमकी दी
0
comment0
Report
SBSharad Bhardwaj
Dec 02, 2025 06:34:42
Delhi, Delhi:दिल्ली की हवा बुजुर्ग को बहुत ख़राब लग रही है सुनो सरकार दिल्ली के बुजुर्गो ने कहा सरकार प्रदूषण को कंटोल करें दिल्ली के लोगो बोल रहे है दिल्ली की सड़क ट्रेफिक बहुत है प्रदूषण ओर एक्सीडेंट के हादसे से बढ़ रहे हैं दिल्ली में प्रदूषण किस स्तर पर बढ़ रहा है यह सुप्रीम कोर्ट भी लगातार सख्त होता जा रहा आज दिल्ली कई इलाकों 400 के पास फिर पहुँच गया है दिल्ली के बुजुर्गो का कहना दिल्ली कई अबोहवा बहुत खराब हो रही है सांस लेने दिक्क़त हो गईं दिल्ली में बहुत ट्रेफिक ओर प्रदूषण दोनों बढ़ते जा रहे है सरकार को प्रदूषण पर कंटोल करना चाहिए बुजुर्गो को दिक्क़त हो रही है सुनो सरकार दिल्ली के नुजुर्ग प्रदूषण पर बोल रहे है
0
comment0
Report
AAASHISH AMBADE
Dec 02, 2025 06:34:26
Chandrapur, Maharashtra:टायटल:-- स्थानिक स्वराज्य संस्था निवडणुकीच्या चंद्रपूर जिल्ह्यातील निकालात काँग्रेस राहील वरचढ, काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांचा दावा, उत्तरादाखल भाजप नेते सुधीर मुनगंटीवार यांच्या महाराष्ट्र विधानसभा आणि बिहारमध्येही काँग्रेसने असाच दावा केला होता याची करून दिली आठवण चंद्रपूर जिल्ह्यातील निकालात काँग्रेस वरचढ राहील असा दावा काँग्रेस नेते विजय वडेट्टीवार यांनी केलाय. दहापैकी आठ नगरपरिषदा जिंकू असा आकडाच त्यांनी जाहीर केला. उत्तरादाखल भाजप नेते सुधीर मुनगंटीवार यांनी महाराष्ट्र विधानसभा आणि बिहारमध्येही काँग्रेसने असाच दावा केला होता याची आठवण करून देत खिल्ली उडविली. जनतेला विकास हवा असेल तर भाजपची साथ देतील नकोच असेल तर काँग्रेस सोबत जातील ,असे विधान मुनगंटीवार यांनी केले.
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Dec 02, 2025 06:32:30
Chandigarh, Chandigarh:कनाडा के राजदूत क्रिस्टोफर कूटर ने हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी से की मुलाकात संत कबीर कुटीर पर मुख्यमंत्री के साथ हुई मुलाकात में हरियाणा के साथ नए सामाजिक और पारिवारिक रिश्ते बढ़ाना रहा बैठक का उद्देश्य हरियाणा के स्किल्ड युवाओं को रोजगार प्रदान करने में प्राथमिकता देगा कनाडा वेस्ट टू एनर्जी,विद्युत उत्पादन और कनाडा में खनन क्षेत्र में हरियाणा के युवाओं की भागीदारी पर भी हुई चर्चा कनाडा में प्रदेश के कुशल उद्यमियों को व्यापार स्थापित करने में भी मदद करेगा कनाडा कनाडा के विश्वविद्यालय की प्रदेश में स्थापित करने और निवेशकों के हरियाणा में निवेश के विस्तृत रोडमैप पर भी हुई चर्चा विदेश सहयोग विभाग के सौजन्य से हुई मुलाकात
0
comment0
Report
RGRupesh Gupta
Dec 02, 2025 06:32:03
Raipur, Chhattisgarh:नान के अध्यक्ष संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि इस बार पूरा चावल खपाने के लिए कार्ययोजना बनाई जा रही है... ताकि ना तो चावल को नीलाम करना पड़े ना ही वो सड़े...... संजय श्रीवास्तव ने कहा है कि नई योजना में धान के निस्तारण के लिए दो तीन तरीके से विचार करके योजना बनाई जा रही है... इस साल राज्य सरकार ने पिछले साल की तरह डेढ़ लाख मीट्रिक टन धान खरीदने का अनुमान लगाया है... केंद्र सरकार ने मिलिंग के बाद करीब 73 लाख टन चावल लेने की मंजूरी दी है... मतलब करीब 110 लाख टन धान का निस्तारण बच जाएगा... पिछले साल करीब 30 लाख मीट्रिक टन धान शेष बचा था,जिसमें से बाद हिस्सा सरकार ने नीलाम किया था... सरकार चाहती है कि इस बार ये नौबत न आए और पूरे धान का निस्तारण कर लिया जाए
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Dec 02, 2025 06:31:48
Katni, Madhya Pradesh:अज्ञात कारणों से युवक ने लगाई फांसी: परिवार में मातम, पुलिस जाँच में जुटी कटनी। जिले के ढीमरखेड़ा क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ एक 21 वर्षीय युवक ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों से फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है और मामले की गहराई से जाँच शुरू कर दी है। ​​प्राप्त जानकारी के अनुसार, घटना सिलौडी पुलिस चौकी अंतर्गत आने वाले ग्राम इमलई की है। बीती रात, साजन कोल (21 वर्ष), पिता गुड्डू कोल, ने अपने घर में फाँसी का फंदा बनाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। साजन कोल सरकारी स्कूल के पीछे बने मकान में रहता था。 ​​सिलौडी पुलिस चौकी के प्रभारी विष्णु शंकर जायसवाल ने बताया कि सूचना प्राप्त हुई थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुँची और वैधानिक कार्यवाही शुरू की। ​चौकी प्रभारी जायसवाल ने बताया, "युवक ने किस वजह से यह आत्मघाती कदम उठाया है, इसके कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है। हमने मौके से आवश्यक साक्ष्य जुटाए हैं। फिलहाल, अज्ञात कारणों से युवक ने फाँसी लगाकर आत्महत्या की है। ​​पुलिस ने आवश्यक पंचनामा कार्यवाही पूरी करने के बाद मृतक साजन कोल के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र उमरिया पान भिजवाया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मृत्यु के समय और कारणों के संबंध में और अधिक स्पष्ट जानकारी मिल सकेगी。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top