Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

मुंगेर में श्रावणी मेला की तैयारी में पुलिस अधीक्षक द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित

Jul 03, 2024 12:58:48
Munger, Bihar

मुंगेर के पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बुधवार को तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कार्यालय में श्रावणी मेला की तैयारी से संबंधित समीक्षा बैठक आयोजित की। इस बैठक में पुलिस अभिलेख में दर्ज संगीन अपराधों के केस की प्रगति पर भी चर्चा की गई। अधीक्षक ने बताया कि श्रावणी मेला 22 जुलाई से शुरू होगा और इसकी तैयारी में सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस समीक्षा बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भी विशेष रूप से मौजूद थे। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPIYUSH SHUKLA
Dec 08, 2025 14:33:02
Panna, Madhya Pradesh:पन्ना टाइगर रिजर्व की एक बाघिन का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें यह बताया जा रहा है कि इसने हाल ही में तीन शावकों को जन्म दिया है। पन्ना टाइगर रिजर्व के लिए यह बड़ी प्रसन्नता की बात है। लेकिन एक बहुत ही बड़ी लापरवाही यह सामने निकल कर आ रही है कि इस वीडियो के सामने आने के 12 घंटे बाद भी पन्ना टाइगर रिजर्व प्रबंधन के द्वारा किसी भी तरह का प्रेस नोट या शाम को के जन्म से संबंधित जानकारी साझा नहीं की गई है। इसे एक बड़ी लापरवाही के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि बाघों के संवर्धन और उनकी सुरक्षा के लिए ही टाइगर रिजर्व काम करते हैं एनडीसीए की गाइडलाइन के अनुसार किसी भी बाग की जानकारी संकलित करके उसे प्रेस नोट के जरिए जारी भी करना चाहिए लेकिन पन्ना टाइगर रिजर्व में ऐसा नहीं देखा जा रहा है。
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Dec 08, 2025 14:32:46
Ranchi, Jharkhand:*मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन की अध्यक्षता में 08 दिसंबर 2025 को आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय :-* ================== *★ नीलाम्बर पीताम्बर विश्वविद्यालय, पलामू अंतर्गत लातेहार जिले के बालूमाथ में डिग्री महाविद्यालय, बालूमाथ, लातेहार के निर्माण कार्य हेतु रू० 38,82,08,000/- (अड़तीस करोड़ बयासी लाख आठ हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।* *★ वर्ष 2026 में झारखण्ड सरकार के सरकारी कार्यालयों, उपक्रमों तथा बैंकों में सार्वजनिक एवं अन्य अवकाश घोषित करने की स्वीकृति दी गई।* *★ माननीय न्यायालय द्वारा W.P. (S) No. 625/2021, वंदना भारती एवं अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक 04.10.2024 को पारित न्यायादेश तथा Cont Case No. 1040/2024 में दिनांक-02.05.2025 को पारित अन्तरिम आदेश के अनुपालन के क्रम में वादियों श्रीमती वन्दना भारती तथा श्रीमती सुषमा बड़ाईक की उप समाहर्त्ता के पद पर नियुक्ति तिथि संशोधित करने तथा वरीयता पुनर्निर्धारण करने की घटनोत्तर स्वीकृति दी गई।* *★ केन्द्र सरकार द्वारा अधिसूचित बांध सुरक्षा अधिनियम, 2021 (The Dam Safety Act, 2021) के तहत झारखण्ड राज्य में State Committee on Dam Safety (SCDS) के पुनर्गठन की स्वीकृति दी गई।* *★ गोड्डा अन्तर्गत "घाटबंका (NH-333A) से देवडांड़ (दामा) (सुन्दरपहाड़ी-अगिया मोड़, ODR पथ पर) भाया संदमारा, बेलबथान, राजदाहा एवं जामकुंदर पथ के कि०मी० 0.00 से किमी० 17.808 (कुल लं०-17.808 किमी०) को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग, Rehabilitaion & Resettlement एवं Plantation सहित) हेतु रू० 127,54,22,800/- (एक सौ सत्ताईस करोड़ चौवन लाख बाईस हजार आठ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।* *★ साहेबगंज जिलान्तर्गत "दिग्धी मोड़ (NH-80) से मालिन रिसौड़ मोड़ (NH-80) (कुल लं०-8.176 किमी०)" को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण / पुनर्निर्माण कार्य (पुलों के निर्माण, भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग एवं Plantation सहित) हेतु रू० 61,57,55,800/- (इकसठ करोड़ सन्तावन लाख पचपन हजार आठ सौ) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।* *★ पथ प्रमण्डल, डालटनगंज अन्तर्गत "डालटनगंज से चैनपुर पथ (चैनपुर ब्लॉक) में नॉर्थ कोयल नदी पर उच्चस्तरीय सेतु निर्माण कार्य (पहुँच पथ निर्माण, भू-अर्जन, R&R एवं Electrical Utility Shifting सहित) (Span Arrangement-12x37.20m)" हेतु रू० 64,06,15,000/- (चौंसठ करोड़ छः लाख पंद्रह हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।* *★ पथ प्रमण्डल, गुमला अन्तर्गत बांकुटोली-कुरकुरा बानो पथ (कुल लम्बाई-33.568 किमी०) के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण कार्य (भू-अर्जन, यूटिलिटी शिफ्टींग एवं पुल निर्माण सहित) हेतु रू० 140,51,68,000/- (एक सौ चालीस करोड़ इक्यावन लाख अड़सठ हजार) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।* *★ WP(S) No-3574/2021 बुकेश्वर हाँसदा एवं अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में माननीय न्यायालय द्वारा पारित न्यायादेश दिनांक 06.10.2025 एवं दिनांक 20.09.2022 को पारित आदेश के अनुपालन हेतु वादीगण की सेवा नियमितीकरण की स्वीकृति दी गई।* *★ झारखण्ड राज्य में गिद्ध संरक्षण एवं प्रजनन केन्द्र, मुटा के संचालन हेतु सरकार की ओर से प्रधान मुख्य वन संरक्षक, वन्यप्राणी एवं मुख्य वन्यप्राणी प्रतिपालक, झारखण्ड एवं Bombay Natural History Society (BNHS) के बीच MoU का अनुमोदन वित्त नियमावली के नियम 235 को शिथिल करते हुए वित्त नियमावली के नियम 245 के तहत किए जाने की स्वीकृति दी गई।* *★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या- WPS No.5991/2022, नीरा कुमारी बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में श्रीमती नीरा कुमारी की सेवा नियमित करते हुए उन्हें अनुमान्य वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।* *★ माननीय झारखण्ड उच्च न्यायालय अन्तर्गत दायर वाद संख्या-WPS No. 5220/2024, राम बहादुर मोची बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में पारित आदेश के अनुपालन के क्रम में स्व० राम बहादुर मोची, भूतपूर्व पदचर की सेवा सम्पुष्ट करते हुए देय ACP/MACP का वित्तीय लाभ प्रदान किये जाने की स्वीकृति दी गई।* *★ भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का 31 मार्च 2022 को समाप्त हुए वर्ष के लिए झारखण्ड में लघु खनिजों के प्रबंधन पर प्रतिवेदन, झारखण्ड सरकार, वर्ष 2025 की प्रतिवेदन संख्या-4 (निष्पादन लेखापरीक्षा) को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर आगामी सत्र में उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।* *★ WP(S) No.-5588/2024 Dr. Pushplata V/s State of Jharkhand & Ors. में दिनांक-14.10.2025 को पारित न्यायादेश के अनुपालन हेतु डॉ० पुष्पलता के योगदान स्वीकृत करने की स्वीकृति दी गई।* *★ राजकीय होमियोपैथिक चिकित्सा महाविद्यालय एवं अस्पताल, परसपानी, गोड्डा के इंटर्नी छात्र-छात्राओं के मासिक वृत्तिका राशि में वृद्धि की स्वीकृति दी गई।* *★ रिम्स, रांची के अधीन कार्यरत सरकारी सह-प्राध्यापकों को प्राध्यापक के पद पर दिनांक 01.07.2019 के प्रभाव से प्रोन्नति प्रदान करने की स्वीकृति दी गई।* *★ डॉ० प्रभु सहाय लिण्डा, चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल, गोड्डा को सेवा से मुक्त करने की स्वीकृति दी गई।* *★ डॉ० अंजना गांधी, सहायक प्राध्यापक, सर्जरी विभाग, शेख भिखारी चिकित्सा महाविद्यालय, हजारीबाग को सेवा से बर्खास्त करने की स्वीकृति दी गई।* *★ राजकीय मेला / महोत्सवों के आयोजन हेतु संशोधित मार्गदर्शिका की स्वीकृति दी गई।* *★ राज्य में अवस्थित सम्बद्धता प्राप्त उपशास्त्री (इंटर) स्तर एवं शास्त्री स्तर (स्नातक) के संस्कृत महाविद्यालय के शिक्षकों एवं शिक्षकेत्तर कर्मियों को पंचम, छठा एवं सप्तम पुनरीक्षित वेतनमान की स्वीकृति दी गई।* *★ "मुख्यमंत्री अनुसूचित जनजाति/अनुसूचित जाति सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना" में संशोधन की स्वीकृति दी गई।* *★ WP(S) No-1003/2021 माया देवी एवं अन्य बनाम झारखण्ड राज्य एवं अन्य में दिनांक:-09.02.2024 को पारित न्यायादेश के अनुपालन हेतु दैनिक वेतनभोगी के रूप में की गयी सेवावधि को सेवान्त लाभों हेतु गणना के निमित स्वीकृति दी गई।* *★ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों में किसानों से न्यूनतम समर्थन मूल्य पर धान अधिप्राप्ति के लिए 'झारखण्ड राज्य धान अधिप्राप्ति योजना' की स्वीकृति दी गई।* *★ खरीफ विपणन मौसम 2025-26 में धान अधिप्राप्ति हेतु धान के लिए निर्धारित न्यूनतम समर्थन मूल्य के अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा किसानों को बोनस की राशि की स्वीकृति एवं इस हेतु कुल 48 करोड़ 60 लाख रुपए स्वीकृति दी गई। न्यूनतम समर्थन मूल्य और बोनस दोनों मिलाकर 2450 रुपए प्रति क्विंटल धान अधिप्राप्ति की दर निर्धारित किए जाने की स्वीकृति दी गई।* *★ पथ प्रमण्डल, राँची अन्तर्गत "सिरमटोली चौक-राजेन्द्र चौक-मेकॉन गोलचक्कर (Mecon Round about) (कुल लंबाई-2.34 कि०मी०) पर चार लेन फ्लाईओवर (Flyover) / एलिवेटेड (Elevated) road cum आर०ओ०बी० (ROB) निर्माण कार्य (भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग तथा resettlement एवं rehabilitation सहित)" हेतु रू० 470,12,79,800/- (रूपये चार सौ सत्तर करोड़ बारह लाख उन्नासी हजार आठ सौ) मात्र की पुनरीक्षित प्रशासनिक स्वीकृति दी गई।* *★ हजारीबाग जिलान्तर्गत अंचल-बड़कागांव के विभिन्न मौजा, विभिन्न खाता संख्या, विभिन्न प्लॉट संख्या, विभिन्न किस्म, कुल रकबा 41.965 एकड़, गैरमजरूआ खास एवं गैरमजरूआ आम खाते की भूमि कुल देय राशि 16,91,71,252 /- (सोलह करोड़ इक्यानवे लाख इकहत्तर हजार दो सौ बावन) रूपये मात्र की अदायगी पर बादम कोयला खनन परियोजना हेतु NTPC Lid. के साथ 30 वर्षों के लिए सःशुल्क लीज बंदोबस्ती की स्वीकृति दी गई।* *★ झारखण्ड राज्य के अंतर्गत झारखण्ड खनिज धारित भूमि उपकर अधिनियम, 2024 की धारा-10 के तहत प्रदत्त शक्तियों के द्वारा अधिनियम की अनुसूCHI में संशोधन के बावत मंत्रिपरिषद की स्वीकृति दी गई।* *★ झारखण्ड कोषागार संहिता, 2016 (Jharkhand Treasury Code, 2016) में संशोधन/परिमार्जन की स्वीकृति दी गई।* *★ वित्तीय वर्ष-2024-25 के लिये भारत के नियंत्रक महालेखापरीक्षक का वित्त लेखे भाग -1 एवं II तथा विनियोग लेखे से संबंधित लेखा परीक्षा प्रतिवेदन को झारखण्ड विधान सभा के पटल पर उपस्थापन की स्वीकृति दी गई।*
0
comment0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Dec 08, 2025 14:32:14
Unnao, Uttar Pradesh:उन्नाव मुर्गी फार्म संचालन के विरुद्ध एकजुट होकर कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीण। ग्रामीणों का आरोप,मुर्गी फार्म बंदी आदेश के बावजूद लगातार संचालित हो रहा। रहिमाबाद के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों कहा मुर्गी फार्म भारी प्रदूषण और बीमारियों का कारण। प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 13 अक्टूबर 2025 को फार्म बंद करने का आदेश जारी किया था। ग्रामीणों का आरोप—दो महीने बीतने के बाद भी फार्म पर संचालन जारी, सिर्फ खानापूर्ति हो रही। फार्म से उठने वाली दुर्गंध और वायु प्रदूषण से गांव में बच्चों और बुजुर्गों की सेहत पर खतरा। ग्रामीणों की मांग—फार्म को तत्काल प्रभाव से बंद कराया जाए। जिलाधिकारी से सख्त कार्रवाई की अपील, मामले ने तूल पकड़ा।
0
comment0
Report
RMRAJESH MISHRA
Dec 08, 2025 14:32:03
Danti, Uttar Pradesh:मीरजापुर जिले से ब्लेड से युवती पर हमले के विरोध में नगर में सोमवार की शाम मशाल निकाला गया. लोगों ने नारेबाजी कर अपने आक्रोश का इजहार किया. मुकेरी बाजार में पुलिस ने रोकने का नाकाम प्रयास किया. मशाल के साथ नारेबाजी करते हुए काफिला आगे बढ़ता गया. गणेशगंज मोहल्ले से निकला जुलूस नगर के मुकेरी बाजार, धुंधी कटरा, नबालक का तबेला, बसनहीं बाजार, घंटाघर होते हुए गणेशगंज मोहल्ले में जाकर संपन्न हुई. एक रिपोर्ट पुलिस सोमवार को आरोपी के संभावित ठिकानों पर छापेमारी करती रही. लोगों के घरों में चेकिंग अभियान चलाया गया. इसके अलावा आरोपी के मकान का नाप लेने के साथ ही आगे की कार्यवाही तय की गई. कटरा कोतवाली इलाके के गणेशगंज बाजार में धर्म परिवर्तन से इंकार करने पर युवती पर शुक्रवार की रात ब्लेड से हमला किया गया था. घर में घुसकर हमला करने वाले आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाश तेज कर दी है. घर घर तलाशी लेने के साथ ही पुलिस आरोपी का तस्वीर लेकर सुराग तलाश रही है. रविवार रात एसपी सोमेन बर्मा ने आरोपी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है. पुलिस की 4 टीमें लगातार शहर के संवेदनशील इलाकों में दबिश दे रही हैं. शहर कोतवाली क्षेत्र के रामबाग, कुरैशनगर और आसपास के मोहल्लों में घर-घर तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस को अंदेशा है कि आरोपी इन्हीं क्षेत्रों में कहीं छिपा हो सकता है. रविवार को आरोपी की गिरफ्तारी न होने से नाराज स्थानीय लोगों ने पीड़िता के घर के बाहर धरना भी दिया और पुलिस प्रशासन से तत्काल गिरफ्तारी की मांग की थी. सोमवार को पुलिस ने सक्रियता दिखाई, लेकिन उसके हाथ खाली ही रहा. मशाल जुलूस का नेतृत्व जूना अखाड़ा के महंत डॉ. योगानंद गिरी ने किया. जुलूस में गौरव ऊमर, शैलेन्द्र अग्रहरि, ज्ञानचंद्र गुप्ता, राजकुमार स्वर्णकार, आनंद अग्रवाल एवं अनूप उमर आदि शामिल रहे. बुलडोजर चलाने की तैयारी संदर्भित प्रकरण में अबतक कुल 09 लोगों की गिरफ्तारी की जा चुकी है.
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 14:31:50
0
comment0
Report
ASABDUL SATTAR
Dec 08, 2025 14:31:41
Jhansi, Uttar Pradesh:झांसी के विकास भवन सभागार में पीएलबी अधिकार मित्रों का क्लस्टर ट्रेनिंग प्रोग्राम सोमवार को शुरू हुआ। इसका उद्घाटन जिला जज ने किया। इस प्रोग्राम में महोबा, हमीरपुर, जालौन, ललितपुर और झांसी के पीएलबी प्रशिक्षण ले रहे हैं। ये पीएलबी अपने अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को कानून के बारे में जागरूक करेंगे। वी/ओ.1-जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव शरद कुमार चौधरी ने बताया कि उच्च न्यायालय और उच्चतम न्यायालय के निर्देश हैं कि लोगों को विधि के बारे में जागरूक किया जाए। इससे लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा कि पीएलबी अधिकार मित्रों का यह प्रशिक्षण कार्यक्रम बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि इससे पीएलबी को कानून के बारे में जानकारी मिलेगी और वे अपने क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक कर सकेंगे。
0
comment0
Report
Dec 08, 2025 14:28:22
Jhansi Rly. Settl, Uttar Pradesh:महिला कल्याण संगठन, उत्तर मध्य रेलवे झाँसी मंडल द्वारा संचालित गाँधी स्मारक जूनियर हाई स्कूल, स्वावलम्बन विद्यालय एवं रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल का संयुक्त वार्षिक उत्सव रेलवे ऑफिसर्स कॉलोनी स्थित रानी लक्ष्मीबाई जूनियर हाई स्कूल के प्रांगण में समिति की अध्यक्षा श्रीमती जया शर्मा के कुशल निर्देशन में "अंकुरण" थीम पर हर्षोल्लास के साथ सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडल रेल प्रबंधक श्री अनिरुद्ध कुमार द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। प्रारंभ में गणेश वंदना एवं स्वागत गीत प्रस्तुत किए गए, जिसके बाद "अंकुरण" थीम पर आधारित मनमोहक नृत्य-नाटक "स्कूल चले हम" प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुति में यह भावपूर्ण संदेश दिया गया कि जैसे एक छोटा-सा बीज मिट्टी, पानी, धूप और हवा की सहायता से एक विशाल, हरा-भरा वृक्ष बनता हैl
101
comment0
Report
SPSatya Prakash
Dec 08, 2025 14:23:07
Raipur, Chhattisgarh:ओपी चौधरी की प्रेस कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस सरकार पर लगाये आरोपों पर कांग्रेस का पलटवार, संचार प्रमुख सुशील आनंद शुक्ला ने कहा- सरकार भ्रम की स्थिति बनाकर रखी हुई है. सरकार के निर्णय से ये भी लग रहा है कि सरकार का गाईडलाईन दर बढ़ाने का फैसला अवैधानिक था. आज से 31 दिसम्बर तक किस गाईडलाईन से रजिस्ट्री होगी? और जो रजिस्ट्री हुई है नई गाईडलाइन पर क्या रिफॉर्म के बाद उनकी अतिरिक्त राशि वापस होगी? ओपी चौधरी सिर्फ 5 उदाहरण बता दें कि हमारी कांग्रेस सरकार ने कबकब 10 दिन में जमीन गाईडलाईन दर बढ़ाई-घटाई? सरकार के फैसले के खिलाफ तबाही मची हुई है और वित्त मंत्री भ्रम फैला रहे हैं. सिर्फ घोटाले का आरोप लगा रहे हैं, जांच करवा रहे कई मामले का, क्या निकला, कुछ नहीं
24
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 08, 2025 14:22:57
Jaipur, Rajasthan:जयपुर के रिहायशी इलाके में एक बार फिर से तेंदुए ने दस्तक दे दी. बजाज नगर इलाके में तेंदुए का मूवमेंट हुआ. तेंदुए मूवमेंट के दो नए सीसीटीवी फुटेज सामने आए. एक सीसीटीवी फुटेज आज आधी रात 12 बजे का है, जिसमें तेंदुआ आधी रात को पार्क में टहलता हुआ दिखाई दिया. दूसरा सीसीटीवी फुटेज शनिवार सुबह का है, जो एक मकान के बाथरूम से भागता हुआ दिखाई दिया. जब तेंदुआ बाथरूम से दौड़ा तब गार्ड बाल बाल बच गया. तेंदुआ घर से बाहर दौड़ कर पास के मकान में कूदा, लेकिन कुछ देर बाद फिर इसी मकान में छलांग लाई. सीसीटीवी में आसपास के मकानों में कूदता हुआ फुटेज वायरल हो रहा है. ग्राउंड जीरो पर पहुंची जी मीडिया ने गार्ड बट्टू लाल से पूरी घटना की जानकारी ली तो उन्होंने कहा कि मैं जैसे हूँ लाइन जलाने के लिए आया तो बाथरूम के अंदर से तेंदुआ दौड़ता हुआ निकला. गनीमत रही कि तेंदुए ने हमला नहीं किया. तेंदुआ काफी देर रात बाथरूम में छिपा हुआ था. वन विभाग फिर से ग्राउंड जीरो पर- सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद वन विभाग की टीम ने बजाज नगर की अनीता कॉलोनी, एजी कॉलोनी, शिक्षा संकुल और आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन चला रखा है. लेकिन अब तक वन विभाग को सफलता नहीं मिली. कई जगहों पर वन विभाग को तेंदुए के पगमार्क और साक्ष्य भी मिले हैं. जिसके आधार पर तेंदुए की लोकेशन को सर्च किया जा रहा है. तेंदुए के रिहायशी इलाके में पहुंचने के बाद वन विभाग की कई टीम रेंजर जितेंद्र सिंह शेखावत के नेतृत्व में रातभर सर्च कर रही है. 2 महीने में 10वीं बार एंट्री- दो महीने में 10वीं बार रिहायशी इलाके में तेंदुआ घुसा है. हालांकि बजाज नगर से झालाना के जंगलों की दूरी केवल 300 मीटर है. इससे पहले चांदपोल, शास्त्री नगर, सिविल लाइंस मंत्री के आवास, जल महल गुर्जर घाटी, गोपालपुरा, दुर्गापुरा में तेंदुआ घुसा था.
50
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Dec 08, 2025 14:22:40
Satna, Madhya Pradesh:सतना नगरीय प्रशासन एवं आवास राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी को पुलिस ने 46 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी अपने एक साथी के साथ कार नंबर MH 49 B B 9699 से गांजे की खेप ठिकाने लगाने जा रहा था। दोनों को अदालत में पेश कर सेंट्रल जेल भेज दिया गया है। उल्लेखनीय है, इससे पहले 3 दिसंबर को उत्तर प्रदेश की बांदा पुलिस ने राज्यमंत्री के बहनोई शैलेंद्र सिंह सोमू को भी गांजा के साथ गिरफ्तार किया था। रामपुर बाघेलान पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 46 किलो गांजा बरामद किया है। इस मामले में पुलिस ने राज्य मंत्री के बड़े भाई अनिल बागरी, जीजा शैलेन्द्र सिंह और पंकज सिंह को आरोपी बनाया है, दो आरोपी अनिल बागरी और पंकज सिंह को गिरफ्तार किया जा चुका जबकि जीजा शैलेन्द्र सिंह नरैनी जेल में बंद है। सतना।राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी के सगे भाई अनिल बागरी समेत दो आरोपियों को पुलिस ने गांजा तस्करी करते किया गिरफ्तार।रामपुर बाघेलान टीआई संदीप चतुर्वेदी की अगुवाई में पुलिस टीम की करवाई। कुछ दिन पहले राज्यमंत्री का बहनोई बांदा में गांजा के साथ पकड़ा गया था
95
comment0
Report
AKAshok Kumar sharma
Dec 08, 2025 14:22:16
Jhunjhunu, Rajasthan:झुंझुनूं जिले के गुढ़ागौड़जी क्षेत्र स्थित तन गुढ़ा गांव की ढाणी निवासी सुधीर कुमार द्वारा मुख्यमंत्री संपर्क पोर्टल पर दर्ज शिकायत पर सरकार ने तेजी से कार्रवाई की है। सुधीर ने शिकायत में बताया था कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बन रही सड़क के बीच में बिजली का पोल खड़ा होने के कारण निर्माण कार्य अटका हुआ है। उन्होंने इस अवरोध को हटाने की मांग की थी。 शिकायत दर्ज हुए मात्र पांच दिन ही हुए थे कि आज स्वयं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शिकायत का संज्ञान लेते हुए सुधीर को फोन कर पूरी स्थिति की जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने तुरंत संबंधित विभागों को कार्रवाई के निर्देश दिए। उनके हस्तक्षेप के बाद जयपुर विद्युत वितरण निगम के जेईएन संदीप धायल और पीडब्ल्यूडी के सहायक अभियंता मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने सड़क निर्माण स्थल का निरीक्षण कर बिजली का पोल हटवा दिया, जिससे सड़क कार्य दोबारा शुरू हो सका। त्वरित निस्तारण से शिकायतकर्ता सुधीर बेहद संतुष्ट नजर आए। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद नहीं थी कि मुख्यमंत्री स्वयं फोन करेंगे और समस्या इतनी जल्दी हल हो जाएगी।
101
comment0
Report
Advertisement
Back to top