Back
मधुबनी के विभिन्न इलाकों के पेय जल का घोर संकट।
Madhubani, Bihar
WATER,MADHUBANI,BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी में भीषण जलसंकट को लेकर विभिन्न इलाकों में लोग हैं त्रस्त।पानी और बिजली की समस्या से ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा आक्रोशित ग्रामीणों ने जमकर किया प्रदर्शन।मामला हरलाखी प्रखण्ड के राजा टोला की है।अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ लोगों में काफी नाराजगी है।जिले के अधिकांश इलाकों में चापाकल सूख गया है।पानी के लिए दर दर भटकना पड़ रहा है,कई इलाके में नल जल खराब है या चालू ही नही हुआ है।पानी की वजह से खाना बनाने से लेकर नहाने तक की भारी समस्या है।पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं। राजा टोला निवासी अजीम शेख, शाहिद,नूरुल तौफीक,फातिमा खातून,नसीमा खातून समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि पानी की भारी समस्या हो गई है।डीएम आंनद शर्मा ने बताया 250 टैंक पानी गांवों में भेजा गया है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
MTManish Thakur
FollowAug 01, 2025 11:17:53Kullu, Himachal Pradesh:
कुल्लू जिला में बीते दिनों से हो रही बारिश के चलते जहां सड़क मार्ग अवरुद्ध हो रहे है। तो वहीं ऐसे लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। भारी बारिश के चलते मंडी वाया पण्डोह होते हुए कुल्लू सड़क भी बंद हो गई है। इसके अलावा मनाली से अटल टनल होते हुए लाहौल जाने वाली सड़क भी अब बंद कर दी गई है। अटल टनल के समीप धुंधी में बीती शाम के समय सड़क धंस गई थी। ऐसे यहां पर बड़े वाहनों की आवाजाही को रोक दिया गया था। घाटी में मूसलाधार बारिश ने सड़कों पर वाहनों के पहिये रोक दिए हैं। पैदल रास्ते भी क्षतिग्रस्त हो गए हैं। सड़कें अवरुद्ध होने से किसानों-बागवानों के फल और सब्जियां सड़कों में ही फंस गई है। घाटी में जगह जगह फलों और सब्जियों से लदे दर्जनों वाहन फंसे है। किसानों-बागवानों को फल और सब्जियां खराब होने की चिंता सता रही है। किसानों की मानें तो सड़कों में फंसे फलों और सब्जियों के न तो मंडियों में उचित दाम मिलेंगे और न ही उनकी मेहनत का फल मिल पाएगा। सेब और नाशपाती के साथ टमाटर से भरी गाड़ियां रास्ते में फंसे होने से किसानों-बागवानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है। चंडीगढ़-कुल्लू-मनाली के साथ भुंतर-मणिकर्ण, हाईवे-305 के साथ अन्य मुख्य सड़कों पर भूस्खलन के साथ पहाड़ी से पत्थरों को गिरना जारी है। ऐसे में जिला प्रशासन ने लोगों से रात के समय वाहनों में आवाजाही न करने की हिदायत दी है। मौसम विज्ञान केंद्र ने अभी छह अगस्त तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।
बाइट - तोरूल एस रवीश डीसी कुल्लू
0
Report
RSRajendra sharma
FollowAug 01, 2025 11:17:47Kota, Rajasthan:
इटावा
चार घंटे के प्रदर्शन के बाद पीपल्दा विधायक चेतन पटेल का हल्ला बोल प्रदर्शन समाप्त
इटावा एसडीएम के पहुंचने के बाद अपनी मांगों का दिया ज्ञापन
इटावा क्षेत्र में स्कूलों में निर्माण कार्यों में अनियमिताओं को लेकर पीपल्दा विधायक ने एसडीएम कार्यालय का घेराव कर किया था प्रदर्शन
0
Report
AAAbhishek Aadha
FollowAug 01, 2025 11:17:19Noida, Uttar Pradesh:
पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकर के कार्यकाल के दौरान प्रदेश के सबसे बड़े चारागाह में से एक सिरोही जिले के वाड़ा खेड़ा घासबीड को कंजर्वेशन रिजर्व घोषित कर दिया गया था.... इस जंगल को फिर से चारागाह की कैटिगरी में घोषित करने को लेकर सांसद लुंबाराम चौधरी ने केंद्रीय पर्यवरण मंत्री भुपेंद्र यादव से मुलाकात की.... लुंबाराम चौधरी ने बताया कि इस चारागाह के कंजर्वेशन घोषित होने के बाद यहां पर पशु चराई पर प्रतिबंध लगा दिया गया है .... जिससे हजारों पशुपालक और लाखों मवेशियों पर संकट आ गया है..... उन्होंने कहा कि आज संसद भवन में केंद्रीय पर्यावरण मंत्री भूपेंद्र यादव से मुलाकात कर इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग उठाते हुए इस जंगल को कंजर्वेशन रिजर्व की केटेगरी से हटाकर फिर से चारागाह की कैटेगरी में शामिल करने की मांग उठाई..... लुंबाराम चौधरी ने मंत्री को बताया कि कंजर्वेशन रिजर्व घोषित करने से पहले स्थानीय समुदायों के साथ परामर्श किए जाने का प्रावधान है लेकिन तत्कालीन सरकार ने गरीब गोपालकों व पशुपालकों के साथ परामर्श किए बिना जंगल की किस्म परिवर्तित कर दी......
बाइट लुंबाराम चौधरी सांसद जालौर
0
Report
RNRajesh Nilshad
FollowAug 01, 2025 11:17:00Chittorgarh, Rajasthan:
नोट- वीडियो में अपशब्द हैं.
रायपुर ब्रेकिंग
राजधानी रायपुर के कौशल्या विहार में कपल के बीच विवाद.. बीच सड़क हुआ जमकर विवाद.. विवाद का वीडियो वायरल.. युवक ने युवती को ब्रेकअप करने की दे रहा धमकी.. साथ ही युवती के साथ कर रहा अश्लील गाली गलौज.. घर के सामने विवाद होता देख स्थानीय ने गाली गलौज करने से मना किया तो उस पर चार पहिया चढ़ाने की दी धमकी.. स्थानीय लोगों ने पुलिस में की शिकायत.. पुलिस चार पहिया वाहन के नम्बर के आधार पर जांच की शुरू. मुजगहन थाना क्षेत्र का मामला..
0
Report
MKMANOJ KUMAR
FollowAug 01, 2025 11:16:52Purnia, Bihar:
नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के एमडी राहुल कुमार अपने टीम के साथ आज पूर्णिया पहुंचे। जहां उन्होंने पूर्णिया और कटिहार जिला के बिजली विभाग के सभी अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागार में बैठक के दौरान एमडी राहुल कुमार ने कहा कि पूर्णिया में बिजली की किल्लत अब जल्द ही दूर हो जाएगी। उन्होंने कहा कि पूर्णिया में 9 नए पीएसएस बनने वाले हैं। इसके अलावा 230 का बड़ा ग्रीड गुलाबबाग के पास बनने वाला है । जिसके लिए जमीन भी चिन्हित हो गई है । वहीं उन्होंने कहा कि यहां अभी डेढ़ सौ पावर सप्लाई की क्षमता है । लेकिन जल्द ही 80 मेगावाट का दो ट्रांसफार्मर लगाया जाएगा। इससे यहां 230 मेगावाट बिजली सप्लाई की क्षमता हो जाएगी। जिससे बिजली की किल्लत दूर हो जाएगी । उन्होंने कहा कि सरकार ने सभी घरेलू उपभोक्ताओं को 125 यूनिट बिजली फ्री किया है। इसके लिए अगले 3 साल में सभी घरों में सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। आने वाले दिनों में विद्युत उपभोक्ताओ की सारी समस्याएं दूर हो जाएगी।
बाईट....
राहुल कुमार, एमडी नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी बिहार
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowAug 01, 2025 11:16:36Bhagalpur, Bihar:
एंकर - मालेगांव ब्लास्ट के बाद देशभर में सियासत तेज है। आज तो कॉंग्रेस नेता पृथ्वीराज चौहान ने विवादित बयान दे दिया है उन्होंने भगवा आतंकवाद को सनातन आतंकवाद बता दिया है। इधर ATS के पूर्व अधिकारी महबूब मुजावर ने साफ तौर पर कहा कि हमको मोहन भागवत को अरेस्ट करने का प्रेशर था। इसपर कांवड़ यात्रा कर रहे भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने विपक्ष पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस ने तुष्टिकरण की राजनीति में हमेशा से सनातन को बदनाम किया है। अब जब मालेगांव ब्लास्ट का सारा साक्ष्य आ गया है। कर्नल पुरोहित पर गंभीर आरोप लगाए गए। कॉंग्रेस का जो जो सपोर्ट करेगा वो माना जायेगा की हिंदुओं का शत्रु है। आज उन्होंने भी बयान दिया है जो उस समय अधिकारी थे यह सब महादेव की कृपा है। कॉंग्रेस से सभी लोग पिंड छूटा लें नहीं तो लोग समझेंगे सनातनियों के दुश्मन हो।
Byte- मनोज तिवारी ,भाजपा सांसद
0
Report
PSPradeep Sharma
FollowAug 01, 2025 11:15:56Bhind, Madhya Pradesh:
एंकर- बीते 15 दिनों से रुक रुक कर हो रही बारिश के चलते भिंड जिले के दो दर्जन से अधिक गांव बाढ़ की चपेट में है कई गांव में तो घरों में पानी भर गया है जिसके चलते ग्रामीण अपने ट्रैक्टर ट्रालियों में सामान भरकर पलायन के लिए तैयारी किए हुए हैं, भिंड विधानसभा के एक दर्जन एवं अटेर विधानसभा के आधा दर्जन और मेहगांव विधानसभा के आधा दर्जन गांव बाढ़ प्रभावित है जिनमें कई घरों को नुकसान हुआ है साथ ही घर में रखा लोगों का अनाज और पशुओं का चारा बर्बाद हो चुका है हालांकि जिला प्रशासन लगातार बाढ़ प्रभावित गांवों में राहत कार्य चला रही है, स्थानीय जनप्रतिनिधि भी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा उनके हाल-चाल जान रहे हैं। बाढ़ प्रभावित कई गांव के निचली बस्तियों में रहने वाले लोग अपने घरों को खाली कर ऊपर टेंट में रहने के लिए मजबूर है, प्रशासन उनके खाने पीने की व्यवस्थाएं कर रहा है।
बाइट-1,2,3,4,5
121- प्रदीप शर्मा जी मीडिया भिण्ड
0
Report
STSATISH TAMBOLI
FollowAug 01, 2025 11:15:45Kawardha, Chhattisgarh:
कवर्धा ब्रेकिंग- चलती कार में लगी भीषण आग। बाल-बाल बचा चालाक। आगजनी का कारण अज्ञात। मौके पर पहुंची पुलिस टीम। समय पर नहीं पहुंची फायरबिग्रेड की टीम कार जलकर हुआ खाक। कवर्धा सीटी कोतवाली थाना अंतर्गत रायपुर जबलपुर बायपास का मामला।
0
Report
NCNITIN CHAWRE
FollowAug 01, 2025 11:15:37Katni, Madhya Pradesh:
एंकर - कटनी जिले के रीठी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत कुम्हरवारा में ग्रामीणों ने कीचड़ से जूझती सड़क पर अनोखे अंदाज़ में विरोध प्रदर्शन किया। बारिश के बाद सड़क पर भरे कीचड़ से परेशान लोगों ने RCC सड़क पर धान की रोपाई कर प्रशासन की अनदेखी पर सवाल खड़े किए।
Vo 01- ग्रामीणों का कहना है कि गांव में RCC सड़क तो बना दी गई, लेकिन सड़क के दोनों ओर नालियों का निर्माण नहीं किया गया, जिससे बारिश का पानी बह नहीं पाता और पूरी सड़क दलदल में तब्दील हो जाती है। इस हालत में लोगों का पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों ने बताया कि वे सरपंच, सचिव से लेकर जनपद और जिला प्रशासन तक कई बार शिकायत कर चुके हैं, लेकिन आज तक समस्या का समाधान नहीं हुआ। मजबूरन उन्हें अपनी आवाज़ उठाने के लिए इस अनोखे तरीके का सहारा लेना पड़ा।..अब देखना यह होगा कि प्रशासन इस सांकेतिक विरोध के बाद कब तक जागता है और ग्रामवासियों की समस्या का समाधान करता है।
बाइट - राजकुमार यादव ग्रामीण
बाइट - अशोक यादव ग्रामीण
बाइट - दौलत यादव ग्रामीण
0
Report
ASArvind Singh
FollowAug 01, 2025 11:15:26Noida, Uttar Pradesh:
*दिल्ली हाई कोर्ट ने केंद्र सरकार से कहा है कि वो कन्हैया लाल के मर्डर पर आधारित फिल्म 'उदयपुर फाइल्स' को लेकर फिर से विचार करे।*
*आज केन्द्र सरकार की ओर से बताया गया कि फ़िल्म में 6 कट लगाने को लेकर दिए पुराने आदेश को वो वापस लेगी और क़ानून के मुताबिक नया फैसला लेगी।
*सरकार ने यह दलील उसकी ओर से गठित कमेटी के फैसले पर दिल्ली HC की ओर से की गई आपत्ति के मद्देनजर दी है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने सवाल उठाया था कि सिनेमेटोग्राफ एक्ट के तहत रिवीजन के अधिकार क्षेत्र का इस्तेमाल करते हुए सरकार कैसे फिल्म में 6 कट लगाने( बदलाव करने का) आदेश पास कर सकती है।
*फ़िल्म प्रोड्यूसर की ओर से कोर्ट को बताया गया कि वो 8 अगस्त को फिल्म रिलीज करना चाहते है। इसके मद्देनजर कोर्ट ने सरकार को निर्देश दिया कि वो 4 अगस्त को दोनों पक्षों को सुने और 6 अगस्त तक फैसला ले दे।
0
Report
RRRaju Raj
FollowAug 01, 2025 11:15:17Delhi, Delhi:
अंकित चौहान DCP दक्षिणी दिल्ली की बाइट है।
कांस्टेबल करतार यादव का TT किया है।
आरोपियों का पीछा करते हुए करतार यादव का CCTV है।
आरोपियों के Visuals है।
*दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल करतार यादव की बहादुरी से पकड़े गए तीन शातिर चोर, एक को लगी गोली*
दिल्ली के मालवीय नगर इलाके में चोरी की बढ़ती वारदातों को रोकने के लिए पुलिस लगातार पेट्रोलिंग कर रही थी। बीती रात एक ऐसा मौका आया जब दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल करतार यादव की हिम्मत से तीन शातिर चोर सलाखों के पीछे पहुंच गए।
दरअसल कांस्टेबल करतार यादव रात को इलाके में गश्त कर रहे थे, तभी उन्हें एक बाइक पर सवार तीन संदिग्ध लोग दिखे। जब उन्होंने उन्हें रोकने की कोशिश की, तो बाइक सवार तीनों युवक तेज़ रफ्तार में भागने लगे। लेकिन करतार यादव भी अपनी बाइक से तीनों को पीछा किया और
भागते हुए बदमाश हौज खास के खेल गांव पहुंच गए। करतार यादव ने अपनी बाइक से उनकी बाइक को टक्कर मारी और उन्हें गिरा दिया। जैसे ही आरोपियों की बाइक गिरी तो आरोपियों ने लोहे की रॉड से करतयादाव पर हमला कर दिया गनीमत ये रही कि करतार यादव ने हेलमेट पहना हुआ था। जिसके बाद करतार यादव ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पहले तो हवा में गोली चलाई लेकिन जब आरोपी भागने लगे तो करतार यादव ने एक आरोपी के पैर में गोली मार दी और फिर मौके पर मौजूद सिक्यूरिटी गार्ड्स की मदद से तीनों आरोपियों को पकड़ लिया।
घायल आरोपी की पहचान सिकंदर के रूप में हुई है, जिस पर पहले से ही 14 केस दर्ज हैं। उसके साथियों दर्शन सिंह और बिजेंद्र सिंह को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के मुताबिक तीनों बदमाश कुछ दिन पहले ही दिल्ली आए थे और बंद घरों को टारगेट करते थे। और चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद अपने अपने गृह राज्य भाग जाते थे।
पुलिस को तलाशी में आरोपियों के बैग से घर तोड़ने वाले औज़ार मिले है।
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
FollowAug 01, 2025 11:15:11Baran, Rajasthan:
बारां जिले के अंता में नगर पालिका द्वारा यूडी टेक्स जमा नहीं करने वालो पर शिकंजा कसते हुए बंधन बैंक को सीज किया गया जिससे यूडी टेक्स बकायादारों में हड़कम मच गया l
नगर पालिका कार्यवाहक ईओ महेंद्र सिंह ने बताया कि बंधन बैंक पर 53 हजार रुपए यूडी टैक्स के बकाया चल रहे हे जिसे लेकर पूर्व में कई बार नोटिस दिए गए लेकिन बैंक द्वारा नोटिस का कोई जवाब नहीं देने पर बैंक को सीज करने की कार्यवाही की गई हे साथ ही
आगे भी यूडी टेक्स जमा नहीं कराने पर बकायादारो के खिलाफ सख्ती से कार्यवाही की जाएगी l
दूसरी ओर नगर पालिका द्वारा बैंक सीज की कार्यवाही के दौरान लोगों की भीड़ जमा हो गई l
बाइट _ नगर पालिका कार्यवाहक ईओ महेंद्र सिंह
विजुअल _ बैंक सीज की कार्यवाही
0
Report
Hardoi, Uttar Pradesh:
हरदोई।स्वामी विवेकानंद सभागार में मंडलायुक्त डा0 रोशन जैकब की अध्यक्षता में जनपद में विकास कार्यक्रमों की समीक्षा बैठक हुई।शुरुआत नगर पालिका की समीक्षा के साथ हुई। मंडलायुक्त ने कहा कि नगर पालिका में सफाई की व्यवस्था को बेहतर बनाया जाये। कूड़े का उठान ससमय कराया जाये। जल निकासी को निर्बाध बनाया जाये। उन्होंने नगर की सफाई व्यवस्था में सुधार न आने पर अधिशाषी अधिकारी को कार्रवाई की चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि ठोस कचरा प्रबंधन की नियमित समीक्षा की जाये। सिनेमा चौराहे का चौड़ीकारण किया जाये।
0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
FollowAug 01, 2025 11:07:38Dumka, Jharkhand:
report:-subir chatterjee (dumka)
ANCHOR :-दुमका जिला आपूर्ति कार्यालय के सामने हजारों डिलरों ने अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठे।फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसियेशन के द्वारा सरकार को अल्टीमेटम दिया गया कि आने वाले समय मे डीलर्स एसोशियसन की बकाया 12 महीने का खाद्यान्न वितरण का बकाया कमीशन अगर नहीं मिलेगा तो डीलर्स एसोशियेशन संवैधानिक तरीके से आगे बढ़ते हुए बितरण प्रणाली बंद करने पर मजबूर होगा। दरसल फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसियेशन के हजारों डीलर्स अपनी मांग को लेकर धरना पर बैठ गए केंद्र सरकार द्वारा बितरण होने वाले खाद्यान के बदले डीलर्स को प्रति क्विंटल 150 रूपये का कमीशन देती है जिसका भुकतान राज्य सरकार के द्वारा किया जाता है।फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसियेशन के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि भारत सरकार ने राज्य सरकार को एक पत्र भेजा है जिसमें एन एस एफ ए के रूल रेगुलेशन के हिसाब से फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसियेशन को एडवांस रुपया देने का प्रोविजन है जबकि 1 साल से कमीशन नहीं दिया गया है इस नियम का वायलेशन केंद्र सरकार कर रही है या राज्य सरकार कर रही है या जांच का विषय है इस मामले को लेकर विधानसभा में भी प्रश्न उठने जा रहे हैं दर्जनों विधायक इस मामले को लेकर प्रश्न उठाएंगे अगर सरकार के द्वारा इस महीने कोई निर्णय नहीं लिया जाता है तो आने वाले समय में डीलर्स एसोसिएशन बड़ा कदम उठा सकती है
BYTE :-ओंकार नाथ झा प्रदेश अध्यक्ष फेयर प्राईश शॉप डीलर्स एसोसियेशन
4
Report
WMWaqar Manzoor
FollowAug 01, 2025 11:07:02Ganderbal, :
#ShriAmarnathJiYatra2025
Yatra suspended on Baltal Axis following heavy rains.
There have been recent heavy rains in Shri Amarnathji Yatra area on both Pahalgam and Baltal axis. Maintenance works of urgent nature are required to be carried out on the Baltal Axis of Shri Amarnathji Yatra following this heavy rainfall.
"Due to the recent heavy rains, repair and maintenance works are required to be undertaken on the Baltal Axis of Shri Amarnath Ji Yatra route. In the interest of safety of the yatris, no Yatra will be allowed on 3rd August from the Baltal route also. Further updates will be issued in due course of time", the Divisional Commissioner, Kashmir Vijay Kumar Bidhuri said.
The requisite repair and maintenance works are already being carried out on Pahalgam route of the Yatra. So far, more than 4.05 lakh yatris have paid obeisance at the Holy Cave of Shri Amarnathji this year.
Byte1:-Amarnath Yatri.
Byte2:-Amarnath Yatri.
Byte3:-Amarnath Yatri.
3
Report