Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Madhubani847211

मधुबनी के कछड़ा गांव में करेंट से युवक की गई जान

Oct 15, 2024 03:19:25
Madhubani, Bihar

मधुबनी में बिजली तार के चपेट में आ के से एक किशोर की जान गई। घटना बेनीपट्टी थाना के कछड़ा गांव की है। किशोर की पहचान कछरा गांव के 16 वर्षीय ओबेश रजा के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक बकरी के चारा के लिए पत्ता तोड़ने के लिए घर से कुछ ही दूरी पर बगीचा में गया था। जहां बिजली का तार झूल रहा था। युवक पत्ता तोड़ रहा था तभी बिजली तार के चपेट में आने से गंभीर रुप से जख्मी हो गया। जिसे स्थानीय लोगों ने अस्पताल में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार कर दरभंगा रेफर कर दिया गया। 

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 19, 2025 05:02:24
Barmer, Rajasthan: बाड़मेर से इस वक्त की बड़ी खबर… शराब कारोबारी खेताराम की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। बताया जा रहा है कि दिल्ली में पोस्टेड एनएसजी कमांडो चंपालाल और उसके साथियों ने स्कॉर्पियो और बाइक पर आकर खेताराम और उसके दो साथियों को घेर लिया। तलवार और धारदार हथियारों से हमला किया गया, जिसमें खेताराम की मौके पर मौत हो गई… जबकि उसका साथी हरखाराम गंभीर रूप से घायल होकर जोधपुर रेफर किया गया है। तीसरा साथी वीरेंद्र मामूली घायल हुआ है। वीओ बाड़मेर के सदर इलाके में स्कॉर्पियो सवार NSG कमांडो और उसके साथियों के हमले में हुई एक मौत के बाद परिवार वाले धरने पर बैठ गए थे। शराब कारोबारी और दो साथियों को रास्ते में घेरकर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (NSG) कमांडो और उसके दोस्तों ने हमला बोल दिया। इनके हाथ में तलवार और अन्य धारदार हथियार थे। तलवार से शराब कारोबारी और उसके एक साथी के हाथ-पैर काट दिए। घटना में शराब कारोबारी की मौत हो गई, जबकि उसका साथी गंभीर रूप से घायल है। हमले के दौरान दूसरा साथी हाईवे से नीचे गिर गया। उसे मामूली चोटें आई हैं। मामला बाड़मेर के सदर थाना इलाके का है। घटना के बाद परिजन और ग्रामीण जिला अस्पताल परिसर में धरने पर बैठ गए। उनका आरोप था कि पुलिस ने समय रहते घायलों को अस्पताल नहीं पहुँचाया और न ही नाकाबंदी की। इसी लापरवाही से आरोपी मौके से फरार हो गए। करीब पाँच घंटे तक चला यह धरना, दोपहर को एसपी नरेंद्र सिंह मीना के आश्वासन के बाद खत्म हुआ। एसपी ने कहा कि दो आरोपियों को डिटेन कर लिया गया है और मुख्य आरोपी चंपालाल की गिरफ्तारी के लिए टीमें दिल्ली भेजी गई हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि पाँच दिन में सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। खेताराम की मौत से परिवार पर दुख का पहाड़ टूट पड़ा। बॉडी देखने के बाद चाचा आईदानराम तक बेहोश हो गए। खेताराम इकलौता बेटा था… पीछे दो छोटी बेटियाँ और तीन बहनें हैं। फिलहाल पुलिस, एफएसएल और डॉग स्क्वॉड की मदद से सबूत जुटा रही है और आरोपियों की तलाश जारी है।” बाइट : मृतक का साथी बाइट : नरेंद्र सिंह मीणा SP बाड़मेर
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 19, 2025 05:02:12
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर की हिरण मगरी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। पुलिस ने जमानत पर रिया होने के बाद 10 साल से फरार चल रहे हत्या के आरोपी गणेश लाल को गिरफ्तार किया है। गणेश लाल भीलवाड़ा के ट्रांसपोर्ट ऑफिस में हमाली का काम कर रहा था। दरअसल कलड़वास इलाके में हुई हत्या के मामले में गिरफ्तार गणेश को हाईकोर्ट ने जमानत दे दी। उसके बाद से वह फरार था। इस दौरान उसने अपने परिवार के लोगों से भी संपर्क नहीं किया और अपने नई पहचान पत्र भी नहीं बनाए और मोबाइल भी उपयोग में नही लिया। ऐसे में पुलिस को उसे ढूंढने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उदयपुर एसपी ने फरार आरोपी पर 10000 का इनाम भी घोषित कर रखा था। पुलिस मामले में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
0
comment0
Report
AJAvinash Jagnawat
Sept 19, 2025 05:02:01
Udaipur, Rajasthan:उदयपुर के सुखेर इलाके में स्थित आरडीएक्स क्लब में दिल्ली के 6 पर्यटकों से मारपीट के मामले में पुलिस बड़ी कार्रवाई की। पुलिस ने क्लब मैनेजर सहित पांच आरोपी को गिरफ्तार किया है। जिनसे पूछताछ की जा रही है। गिरफ्तार आरोपियों में क्लब का मैनेजर मुकेश सिंह, बाउंसर लोकेश, पंकज, विश्वजीत सिंह और धर्मेंद्र सिंह शामिल है। वही बार मैनेजर सहित चार आरोपी अभी भी फरार चल रहे हैं। साथ ही पुलिस ने मामले में क्लब में लड़कियों के अश्लील पोस्टर लगाने और आपत्ति जनक कपड़ो में युवतियों के वीडियो भी सामने आने पर संज्ञान लेते हुए क्लब संचालक पर अश्लीलता फैलाने का भी मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले में अग्रिम अनुसंधान कर रही है।
0
comment0
Report
AKAshwani Kumar
Sept 19, 2025 05:01:51
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Sept 19, 2025 05:01:34
Jamui, Bihar:जमुई: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है। नेताओं की आवाजाही तेज़ हो गई है और जनता का मूड टटोलने का सिलसिला भी जारी है। ऐसे में जमुई जिले की चकाई विधानसभा (क्रमांक 243), जो बिहार की अंतिम विधानसभा सीट है, इस बार भी सुर्खियों में है। चकाई विधानसभा का नाम आते ही सबसे पहले यहां की बेरोजगारी और पलायन की त्रासदी चर्चा में आ जाती है। आज़ादी के सात दशक बाद भी लोग रोजगार और विकास से वंचित हैं। यहां के युवाओं से लेकर बुज़ुर्ग और यहां तक कि स्कूली बच्चे तक बेहतर जीवन की तलाश में रोज़गार के लिए पलायन करने को मजबूर हैं। मतदाताओं की नाराज़गी और उम्मीदें चकाई के मतदाता साफ कहते हैं कि यहां मुद्दे बदलते नहीं, सिर्फ चुनाव आते-जाते हैं। बेरोजगारी, पलायन और खेती-किसानी की बदहाली आज भी जस की तस है। स्थानीय निवासी अनिल गौतम कहते हैं – "आज़ादी के इतने साल बाद भी चकाई विधानसभा पिछड़ेपन के अंधेरे में है। किसानों के लिए सिंचाई की कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है, युवाओं के लिए रोजगार नहीं है और स्वास्थ्य सुविधाएं बेहद लचर हैं। ऐसे हालात में लोग रोज़गार और इलाज की तलाश में पलायन करने को मजबूर हैं। सरकार को चाहिए कि यहां रोजगार सृजन और सिंचाई की स्थायी व्यवस्था करे। बरनार जलाशय योजना का लाभ कुछ इलाकों को जरूर मिलेगा, लेकिन पूरे विधानसभा के लिए यह पर्याप्त नहीं है। इसके लिए और योजनाएं बनानी होंगी।" जन सुराज की एंट्री से चुनावी समीकरण में बदलाव? चकाई विधानसभा में इस बार तीसरा कोण भी है – प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी। जनता मानती है कि जन सुराज का विज़न साफ और आकर्षक है, लेकिन असली चुनौती इसे ज़मीन पर उतारने की है। अगर जात-पात से ऊपर उठकर वोटिंग होती है तो जन सुराज भी चुनावी समीकरण को प्रभावित कर सकती है। विश्लेषकों की राय वरिष्ठ पत्रकार धर्मवीर आनंद कहते हैं – "चकाई विधानसभा का सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी और पलायन है। यहां तीनों वर्ग – बूढ़े, जवान और बच्चे तक – रोज़गार के अभाव में बाहर जाते हैं। प्रशांत किशोर का जो विज़न है, वह लोगों के दिल और दिमाग को छू रहा है। आने वाले समय में अगर इसे अमल में लाया गया तो जन सुराज यहां अच्छा प्रदर्शन कर सकती है।" क्यों है चकाई हॉट सीट? चकाई विधानसभा हमेशा से ही राजनीतिक रूप से हॉट सीट रही है। यहां विकास की चर्चा से चुनाव शुरू होता है, लेकिन अंत में जातीय समीकरण ही निर्णायक साबित होते हैं। 2025 में भी यहां मुकाबला बेहद कांटे का रहने की संभावना है। चाहे वह एनडीए गठबंधन हो, इंडिया गठबंधन या जन सुराज – चुनावी जंग का फैसला बहुत कम अंतर से तय हो सकता है। निष्कर्ष चकाई विधानसभा की हकीकत यह है कि यहां के लोग विकास और रोजगार की आस में हैं। पलायन की मजबूरी और खेती-किसानी की बदहाली इस क्षेत्र की सबसे बड़ी चुनौतियां हैं। अब देखना यह है कि 2025 में जनता किसे अपना प्रतिनिधि चुनती है और क्या इस बार यह सीट विकास बनाम जातीय राजनीति की नई कहानी लिख पाएगी। बाइट्स: धर्मवीर आनंद, वरिष्ठ पत्रकार अनिल गौतम, स्थानीय मतदाता अन्य पब्लिक
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Sept 19, 2025 05:01:24
Ranchi, Jharkhand:झारखंड में अब गांव गांव राज्य सरकार गरीबों को मुफ्त दवाई उपलब्ध करवाईगी  , गरीबों को मुफ्त दवाई के लिए हर पंचायत में अबुआ मेडिकल स्टोरी खोलने की योजना से स्वास्थ्य सुविधाओं की सूरत बदलने की तैयारी , पहले चरण में 700 मेडिकल स्टोरी खोलने की तैयारी तो विरोधी ने उठाया स्वास्थ्य व्यवस्था का सवाल झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने बताया , स्वास्थ्य व्यवस्था को बेहतर कर रहे हैं, गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज के लिए 15 लाख रुपए से रहे हैं, अब राज्य सरकार ने फैसला लिया हर पंचायत में मेडिकल स्टोर खोलेंगे, पहले चरण में 700 मेडिकल स्टोर खोलेंगे। जब तक हेल्थ को लोगों से नहीं जोड़ेंगे तब लाभ नहीं मिलेगा। हर पंचायत में लोगों को मुफ्त दवा मिलेगी। हम करोड़ों की दवा खरीदते हैं तो जाता कहां है, जनता को लाभ मिलना चाहिए बाइट ....इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री झामुमो महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा राज्य को कोई भी योजना अंतिम व्यक्ति को लक्ष्य कर लागू किया जा रहा है, अब अबुआ दवा खाना खोलेगी उससे गरीब लोगों को काफी लाभ मिलेगा। ये राज्य सरकार का बेहतर कदम है, इसी लिए राज्य का गठन हुआ है कि यहां के लोगों को हक अधिकार मिले। बाइट ...मिथिलेश ठाकुर, महासचिव, झामुमो धीरज ठाकुर,जी मीडिया रांची
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Sept 19, 2025 05:01:14
Panipat, Haryana:FILE LOCATION 2C APP PANIPAT STORY BY RAKESH BHAYANA हरियाणा रोडवेज की एक यात्री बस पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा पर एक खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना पानीपत के पास हुई, जब बस चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी। मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा पुलिस को दी गई है। तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस हरियाणा रोडवेज की एक यात्री बस पानीपत जिले के डाहर टोल प्लाजा पर एक खंभे से टकरा गई। दुर्घटना में बस में सवार 15 यात्री घायल हो गए। घायलों को एनसी मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। यह घटना पानीपत के पास हुई, जब बस चंडीगढ़ से रोहतक जा रही थी। मामले की सूचना मेडिकल कॉलेज स्टाफ द्वारा पुलिस को दी गई है। तेज रफ्तार में थी रोडवेज बस जानकारी के अनुसार, रोहतक डिपो की बस (नंबर HR 65 GB 8436) तेज रफ्तार में थी। टोल प्लाजा के पास पहुंचने पर ड्राइवर बस को नियंत्रित नहीं कर सका, जिससे बस खंभे से जा टकराई। यात्रियों ने बताया कि बस की गति बहुत अधिक थी और टोल के नजदीक आने पर भी ड्राइवर ने रफ्तार कम नहीं की। टक्कर लगते ही बस में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। टोल कर्मियों ने तुरंत मौके पर पहुंचकर यात्रियों को बस से बाहर निकाला। घायलों में बच्चे भी शामिल हैं, जिन्हें टोल प्लाजा की एम्बुलेंस से एनसी मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। हादसे में घायलों में ये शामिल घायलों की पहचान नायरा (2 वर्ष, पुत्री देवेंद्र कुमार), सतवंती (पत्नी कृष्ण कुमार), अनु (पत्नी साहिल), बेबी वंशिका (पुत्री साहिल), शौर्य (पुत्र साहिल), महेश (पुत्र रामचंद्र), पूनम (पुत्री जयभगवान), अनु (पत्नी साहिल), सुशील कुमार (पुत्र आनंद कुमार), कृष्ण कुमार (पुत्र रामेश्वर), सुमित्रा (पत्नी रामेश्वर), कमलेश (पत्नी रमेश कुमार), नेहा (पुत्री दिलबाग), विकास (पुत्र राम अवतार) और फूलपति (पत्नी मदन सिंह) के रूप में हुई है। बाइट यात्री व डॉक्टर
0
comment0
Report
CSChandrashekhar Solanki
Sept 19, 2025 05:00:51
Ratlam, Madhya Pradesh:ratlam रतलाम से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहाँ चोरी करने पहुँचा एक शातिर चोर अपनी ही चालाकी में फँस गया। और खुद की जान जोखिम मे डाल बैठा दरअसल, दीनदयाल नगर थाना क्षेत्र के एक निर्माणाधीन मॉल में बुधवार देर रात चोरी की नीयत से एक चोर घुस गया। उसी समय गश्त कर रही पुलिस की नजर मॉल में हलचल पर पड़ी। पुलिस ने मॉल की चारों मंजिल खंगाल डाली, लेकिन चोर कहीं नजर नहीं आया। चालाकी दिखाने के चक्कर में चोर एसी प्लांट की डक्ट पाइप में जाकर छिप गया। लेकिन उसका यही दांव उस पर भारी पड़ गया। कुछ ही देर बाद पाइप के अंदर से हलचल और आवाजें आने लगीं। पुलिस ने टॉर्च डालकर देखा तो चोर बुरी तरह उसमें फँसा हुआ था, हाथ-पाँव हिला भी नहीं पा रहा था। तुरंत पुलिस ने मशक्कत कर चोर को पाइप से बाहर निकाला और उसे हिरासत में लिया। गनीमत रही कि पुलिस समय रहते सतर्क हो गई, वरना अगर पूरी रात डक्ट पाइप में फँसा रहता तो उसकी जान भी जा सकती थी। चोरी करने निकला चोर अपनी ही चालाकी में उलझ गया और पूलिस ने चोर की जान बच्चा ली रतलाम
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Sept 19, 2025 04:52:13
Raigarh, Chhattisgarh:एंकर:- रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ वनमण्डल क्षेत्र में मानव-हाथी संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है। फसलों को नुकसान पहुंचाने और घर तोड़ने के बाद अब इंसानी जानें भी लगातार हाथियों के हमलों की भेंट चढ़ रही हैं। ताज़ा घटना बकारुमा रेंज के रेरुमा खुर्द गांव (मांझीपारा) की है, जहां देर रात एक जंगली हाथी ने महिला को बेरहमी से रौंद डाला। हाथी ने महिला को पटक-पटककर मौत के घाट उतार दिया। घटना स्थल पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की खबर मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। हालांकि ग्रामीणों का आरोप है कि विभाग की लापरवाही और सुस्ती के कारण ही हाथियों का आतंक लगातार बढ़ रहा है। लोग दहशत में जीने को मजबूर हैं, लेकिन अब तक रोकथाम के ठोस उपाय नहीं किए गए हैं। शॉर्ट्स मृत महिला के शॉट्स ,धर्मजयगढ़ वन मंडल के शॉट्स।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top