Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

मोहनिया से तेजस्वी समर्थक रवि पासवान ने जताई पूरी जनता का समर्थन: बेबी वॉकर चिन्ह की चर्चा

NJNarendra Jaiswal
Oct 25, 2025 01:47:03
Jasa, Bihar
राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान ने कहा — बेबी वॉकर चिन्ह भले नया हो, पर जनता को पता है लालू-तेजस्वी का आशीर्वाद मेरे साथ है। कैमूर जिले के मोहनिया विधानसभा से राजद समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी रवि पासवान ने कहा कि जनता का पूरा समर्थन उन्हें मिल रहा है। अनुमंडल कार्यालय मोहनिया पहुंचे रवि पासवान ने बताया कि उन्हें इस बार “बेबी वॉकर” चुनाव चिन्ह मिला है। हालांकि यह चिन्ह नया और थोड़ा मुश्किल लग सकता है, लेकिन जनता को भलीभांति पता है कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव ने उन्हें समर्थन दिया है। महागठबंधन के घटक दलों के अपने-अपने चुनाव चिह्न हैं, लेकिन सभी दलों के कार्यकर्ता मिलकर गांव-गांव जाकर मतदाताओं को समझा रहे हैं। “किसी तरह की कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि लोग समझ चुके हैं कि मैं तेजस्वी यादव जी की नीतियों पर ही आगे बढ़ रहा हूं,” रवि पासवान ने कहा। उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव जी ने पहले ही स्पष्ट कर दिया है कि शिक्षा, रोजगार और पलायन रोकना ही नई सरकार की प्राथमिकता होगी। बिहार को नई ऊंचाई पर ले जाने का संकल्प उन्होंने लिया है और वही लक्ष्य उनका भी रहेगा। अपने पारिवारिक राजनीतिक विरासत की चर्चा करते हुए रवि पासवान ने कहा कि 2005 से 2024 तक उनके पिता छेदी पासवान ने इस क्षेत्र की जनता की लगातार सेवा की है। “मैं उनके हर कार्यक्रम में शामिल रहा हूं, उनके साथ रहकर जनता की समस्याओं को समझा है। मोहनिया मेरा दूसरा घर है, इसलिए यहां का हर कोना मेरे लिए परिचित है,” उन्होंने कहा। रवि पासवान ने आगे कहा कि उनके पिता के राजनीतिक जीवन की स्वच्छ छवि ही आज उनकी ताकत है। “समाज का कोई ऐसा व्यक्ति नहीं मिलेगा जो कह दे कि मेरे पिताजी ने गलत किया है। उनकी ईमानदारी और समर्पण से ही मुझे यह अवसर मिला है, और मैं इस भरोसे को कभी टूटने नहीं दूंगा,”
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
IKIsateyak Khan
Oct 25, 2025 04:16:04
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Oct 25, 2025 04:15:48
Nawada, Bihar:नवादा में महागठबंधन को एक ही सिन में दोहरा झटका लगा है। महागठबंधम को उस वक़्त बड़ा झटका लगा, जब हिसुआ विधानसभा सीट से कांग्रेस की प्रत्याशी नीतू देवी की देवरानी पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष आभा सिंह ने भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह को इस विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देने की घोषणा की। अनिल सिंह के आवास पर पहुंचकर वह इस विधानसभा चुनाव में अपना समर्थन देने का ऐलान किया। यह समर्थन तब आभा देवी अनिल सिंह को देने आई जब कांग्रेस के प्रत्याशी सतीश कुमार का टिकट कटने से वह काफी नाराज हुई। आभा सिंह ने कहा कि कभी वो भी हिसुआ सीट से चुनावी मैदान में उतरना चाहती थी। मगर ऊपर के नेताओं ने उन्हें कभी चुनाव लड़ने का मौका नहीं दिया। वही रजौली विधानसभा से महागठबंधन को दूसरा झटका लगा। जब राजद के पुराने नेता एवं दो बार के विधायक बनवारी राम ने अपना समर्थन भाजपा प्रत्याशी विमल राजवंशी को देने का ऐलान किया। इस बार के रजौली विधानसभा से वो राजद उम्मीदवार की लिस्ट में सबसे आगे वही चल रहे थे। मगर नामांकन के अंतिम दिन दूसरे उम्मीदवार की घोषणा होने से वह काफी नाखुश हुए और आज उन्होंने अपना समर्थन एनडीए को देने का ऐलान किया। साथ ही साथ उन्हें नवादा के सांसद विवेक ठाकुर ने भाजपा की सदस्यता भी दिलाई। एक दिन के अंदर दो विधानसभा सीट पर महागठबंधन को तगड़ा झटका लगा है। आने वाले समय मे यह चुनावी परिणाम को प्रभावित कर सकता है。
0
comment0
Report
Oct 25, 2025 04:12:40
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Oct 25, 2025 04:03:57
Jamui, Bihar:जमुई/चकाई। डिजिटल इंडिया और विकास की बात करने वाली सरकार के दावे चकाई प्रखंड के गुरुड़बाद गांव पहुंचते ही हवा हो जाते हैं। बरमोरिया पंचायत का यह गांव आज भी मोबाइल नेटवर्क, सड़क, नल-जल और स्वास्थ्य सुविधा जैसी बुनियादी जरूरतों से वंचित है। हालात यह हैं कि यहां पहुंचते ही मोबाइल फोन मृत उपकरण में बदल जाता है, क्योंकि पूरे क्षेत्र में नेटवर्क नाम की चीज ही नहीं है। वार्ड नंबर 5 की हालत बद से बदतर गुरुदाबाद गांव के वार्ड नंबर 5 में लोग 21वीं सदी में भी 18वीं सदी जैसी जिंदगी जीने को मजबूर हैं। न नाली, न गली, न जल योजना और न ही सरकारी योजनाओं की कोई छाया। गांव में पानी के लिए एक मात्र चापाकल ही जीवनरेखा बना हुआ है। महिलाओं को रोज सुबह 4 बजे लाइन लगानी पड़ती है, तब जाकर बाल्टी में पानी भर पाती हैं। नेताजी चुनाव में आते हैं, विकास सिर्फ भाषणों में छोड़ जाते हैं ग्रामीणों ने बताया कि गांव की बदहाली से नेताजी भली-भांति परिचित हैं, लेकिन दिखता तभी है जब चुनाव नजदीक होता है। ग्रामीणों का सवाल कटाक्ष भरा है—“नेताजी इतने व्यस्त रहते हैं कि गांव की समस्याओं पर बात करने का समय नहीं मिलता, लेकिन जैसे ही चुनाव करीब आता है तो रास्ता खुद-ब-खुद मिल जाता है। तब इन्हें सड़क भी याद आ जाती है और पानी भी, लेकिन जीतते ही नेताजी ऐसे गायब हो जाते हैं जैसे गर्मी में पोखर का पानी.” नेटवर्क की समस्या – प्रशासन भी लाचार गांव में नेटवर्क का हाल यह है कि अगर कोई बीमार पड़ जाए या कोई हादसा हो जाए तो एंबुलेंस बुलाने के लिए भी 2 किलोमीटर दूर पहाड़ी पर चढ़ना पड़ता है। पुलिस को भी यहां वॉकी-टॉकी के भरोसे आना पड़ता है। मोबाइल नेटवर्क यहां ऐसे मिलता है जैसे रेगिस्तान में पानी—कभी-कभार और नसीब पर निर्भर। ग्रामीणों का आरोप – योजनाएं सिर्फ कागज़ पर चल रही हैं सुदा अंसारि, सहादत अंसारी, शाहिद अंसारी, सलीम अंसारी, सुकुर अंसारी और कुर्बान अंसारी ने बताया –“जनप्रतिनिधियों ने यहां गली-नली और नल-जल योजना के नाम पर सिर्फ बोर्ड लगा दिया। योजना आई, पैसा आया, फाइल आगे बढ़ी—but काम आज तक शुरू नहीं हुआ। नेता और अधिकारी कुर्सी पर तो हैं, लेकिन जिम्मेदारी कोई निभाना नहीं चाहता।” अब ग्रामीणों की चेतावनी – इस बार वोट विकास को ही मिलेगा ग्रामीणों ने साफ कहा है कि अब वोट सिर्फ वादों पर नहीं मिलेगा, काम पर मिलेगा। अगर जल्द समस्याओं का समाधान नहीं हुआ, तो गांव के लोग आंदोलन करेंगे और जनप्रतिनिधियों को घेरने की तैयारी करेंगे।
1
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Oct 25, 2025 04:03:03
0
comment0
Report
KSKULWANT SINGH
Oct 25, 2025 04:02:55
Yamuna Nagar, Haryana:आज से छठ पूजा के पहले दिन की शुरुआत हो चुकी है, छठ पूजा का विशेष महत्व होता है। यह पर्व बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश और देश के कई हिस्सों में बड़ी श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया जाता है। इस साल 25 अक्टूबर, शनिवार से नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत हो रही है। इसी दिन से व्रती नियम-धर्म का पालन करते हुए सात्विक भोजन तैयार करेंगे और उसे प्रसाद के रूप में ग्रहण करेंगे। धार्मिक मान्यता है कि नहाय-खाय के दिन ही छठ व्रत का संकल्प लिया जाता है। इस दिन श्रद्धालु छठी मैया और भगवान सूर्य को स्मरण करते हुए गीतों के माध्यम से उनका आह्वान करते हैं। छठ पर्व के पहले दिन को नहाय-खाय कहा जाता है। इस दिन व्रती को सूर्योदय से पहले उठ जाना चाहिए। इसके बाद गंगा, यमुना या किसी पवित्र नदी में स्नान करना चाहिए। अगर नदी में स्नान करना संभव न हो तो नहाने के जल में कुछ बूंदें गंगाजल मिलाकर भी स्नान कर सकते हैं। स्नान के बाद घर के पूजा स्थल और रसोई की अच्छी तरह सफाई करनी चाहिए, क्योंकि छठ पर्व में स्वच्छता का विशेष महत्व है। फिर पूजा स्थल पर दीपक जलाकर छठी माता और भगवान सूर्य की पूजा करनी चाहिए
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Oct 25, 2025 04:02:34
Pakur, Jharkhand:पाकुड़: राजमहल लोकसभा क्षेत्र के झामुमो सांसद विजय हांसदा ने पाकुड़िया प्रखंड के कई पंचायतों के विभिन्न गांवों का दौरा किया... इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और उनके समाधान का भरोसा दिया... सांसद ने खजुरडांगाल पंचायत के दुर्गापुर और पातपहाड़ी गांव, महुलपहाड़ी पंचायत के बथानपहाड़ी और महुलपहाड़ी गांव, बासेतकुंडी पंचायत के लखीपोखर और ढोलकट्टा गांव तथा लागडुम पंचायत के तलवा और छोटा बरमसिया गांव का भ्रमण किया... ग्रामीणों ने आदिवासी परंपरा के अनुसार माल्यार्पण और पुष्पगुच्छ देकर सांसद व जिलाध्यक्ष का गर्मजोशी से स्वागत किया... ग्रामीणों ने आवास, पेयजल, सड़क, बिजली, पेंशन और स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया... इस पर सांसद हांसदा ने तत्काल संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए डीप बोरिंग कर पेयजल समस्या का समाधान जल्द करने का आश्वासन दिया... उन्होंने ग्रामीणों को आगामी मतदाता पुनरीक्षण अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि अगर किसी को नाम जोड़ने या सुधार में कठिनाई हो, तो झामुमो द्वारा नियुक्त बीएलए या प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों से संपर्क करें... वही इस दौरान सांसद ने अपने दौरे के दौरान डीएमएफटी मद से स्वीकृत दो सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास नारियल फोड़कर और फीता काटकर किया... उन्होंने संवेदक को गुणवत्तापूर्ण कार्य कर निर्धारित समय सीमा में निर्माण पूर्ण करने का निर्देश दिया, ताकि ग्रामीणों को आवागमन में सहूलियत मिले...
0
comment0
Report
KJKamran Jalili
Oct 25, 2025 04:02:13
Ranchi, Jharkhand:घाटशिला उपचुनाव का मुकाबला हर रोज और भी ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है। एक तरफ जहां पर्व त्यौहार की बावजूद दोनों ही डाल के नेता घाटशिला में कैंप कर रहे हैं वहीं दूसरी तरफ महापर्व छठ के बाद एक बार फिर इंडिया गठबंधन की पूरी ताकत घाटशिला में दिखेगी। महापर्व के बाद दोनों ही खेमे की तरफ से जबरदस्त प्रचार की रणनीति तैयार की जा रही है। झारखंड मुक्ति मोर्चा की महासचिव मिथिलेश ठाकुर ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री हमारे मंत्री और हमारे विधायकों को जो जिम्मेवारी है वह भी निभाना जानते हैं। सभी लोग पूरे तन मन के साथ घाटशिला की सर जमीन पर लगे हुए हैं। बीजेपी की तरफ से जो दुष्प्रचार किया जा रहे हैं जो धन बल का खेल किया जा रहा है उसके भी बुरे परिणाम आने वाले दिनों में होंगे। हमारे नेता और कार्यकर्ता हर तरीके से लगे हुए हैं। दिवाली और काली पूजा का पर्व बीता है अब छठ की छठा है। छठ के बाद हम जोर-जोर से घाटशिला में लगेंगे क्योंकि हमारे मुख्यमंत्री किसी भी चुनौती को हल्के में नहीं लेते। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विधायक कल्पना सोरेन चुनाव में लगेंगे और जिन को अपने और अपने धन बल के ऊपर गुमान है उनका गुमान ऐसा टूटेगा कीबोर्ड दोबारा घाटशिला की तरफ देखा नहीं पाएंगे。 इंडिया गठबंधन की तैयारी पर बीजेपी हमलावर है भारतीय जनता पार्टी का यह आरोप है कि हेमंत सोरेन सरकार ने अगर बेहतर काम किया होता तो उन्हें ऐसे कैंपेन की जरूरत नहीं पड़ती क्योंकि उनका परफॉर्मेंस जीरो है इसीलिए वह पूरी ताकत झोंक रहे हैं। रही बात कल्पना सोरेन की तो वह एक साल के लंबे अंतराल के बाद प्रचार प्रसार में आई हैं इसीलिए घाटशिला में ऐसी चर्चा है कि उनका बहिष्कार करना है। सरकार घाटशिला को लेकर नर्वस है। घाटशिला की जनता इंडिया गठबंधन को नकारने वाली है。 महापर्व छठ की वजह से प्रचार में थोड़ा गतिरोध उत्पन्न हुआ है लेकिन छठ के बाद घाटशिला उपचुनाव में मजबूती के साथ हम जनमानस के बीच जाने का कार्य करेंगे कांग्रेस ने कहा कि वर्तमान सरकार ने राज्य का विकास किया है घाटशिला की जनता का स्वर्गीय रामदास सोरेन से पारिवारिक लगाव रहा है इसीलिए वह किसी के बहकावे में नहीं आएगी और भारी बहुमत से हमारे प्रत्याशी वहां जीतेंगे।
0
comment0
Report
PGPiyush Gaur
Oct 25, 2025 04:01:48
Ghaziabad, Uttar Pradesh:गाजियाबाद के कवि नगर क्षेत्र में शुक्रवार शाम को एक कूड़ा घर में अचानक भीषण आग लग गई। आग की लपटें इतनी ऊँची थीं कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थीं। इलाके में अफरा-तफरी मच गई और लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी। घटना कवि नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत स्थित एक कूड़ा घर की है, जहाँ देर रात अज्ञात कारणों से आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया आसपास के लोगों ने जब लपटें उठती देखीं तो मौके पर भीड़ इकट्ठी हो गई। लोगों ने बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन लपटें इतनी भयंकर تھیں कि काबू पाना मुश्किल हो गया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके پر पहुँचीं और करीब एक दो घंटो की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। हालांकि आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक जांच की जा रही है अच्छी बात यह रही कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है। लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए स्थानीय लोग दहशत में हैं।
0
comment0
Report
PPPRASHANT PARDESHI
Oct 25, 2025 04:00:38
Dhule, Maharashtra:शिरपूर शहरात अंबिका नगर परिसरामध्ये असलेला SBI बँकेचे एटीएम लुटण्यात आले. रात्रीच्या वेळेस हे एटीएम गॅस कटरने कापून लुटण्यात आले. या ठिकाणी असलेल्या सीसीटीव्ही वर काळा स्प्रे मरण्यात आल्याने चोरट्यांचे चेहरे समोर येऊ शकलेले नाहीत. मात्र स्थानिकांनी या चोरट्यांना हटकण्याचा प्रयत्न केला. त्यावेळेस त्यांनी बंदुकीचाधाक दाखवल्याची चर्चा आहे. मात्र याबाबत पोलिसांनी अद्याप दुजोरा दिलेला नाही. पोलीस घटनास्थळी दाखल झालेले आहेत. एटीएम मधून नेमके किती पैसे चोरीला गेलेले आहेत हे अद्याप कळू शकलेला नाही. सनवारांच्या काळामध्ये चोरटे घरांसोबत आता बँकांचे एटीएम लक्ष करत असल्याचे या घटनेमुळे समोर आला आहे. या घटनेत चार संशयित चारचाकी वाहनातून आले, अशी प्राथमिक माहिती समोर आली असून, लूट करून जाताना पाठलाग करणाऱ्या वाहनाला यां चोरट्यानी धडक दिल्याच्या माहिती समीर आली आहे.
0
comment0
Report
NMNilesh Mahajan
Oct 25, 2025 04:00:18
0
comment0
Report
Diwali 2025
Advertisement
Back to top