Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821101

राष्ट्रपति मुर्मू ने कैमुर के लाल विभोर सिंह को दिया शौर्य चक्र

Jul 06, 2024 12:55:34
Bhabua, Bihar

कैमूर जिले के कुदरा के वीर बिभोर सिंह को राष्ट्रपति ने उनके बहादुरी बीरतापूर्व सेवाओं और साहसी कार्यों के लिए राष्ट्रपति भवन के अलंकार समारोह में उन्हें शौर्य चक्र प्रदान किया। बता दें कि सीआरपीएफ के 205 कोबरा बटालियन के सहायक कमांडेंट बिभोर सिंह 25 फरवरी 2022 को औरंगाबाद जिले के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में घने पहाड़ी और पत्थरों के बीच अपनी टीम के साथ सर्च ऑपरेशन कर रहे थे तभी घात लगाए बैठे नक्सलियों ने उनके और उनकी टीम के ऊपर अंधाधुंध फायरिंग और गोला बारूद फेंकना शुरू कर दिया।

0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
VSVishnu Sharma
Nov 26, 2025 12:15:53
Jaipur, Rajasthan:प्रदेश में होमगार्ड स्वंयसेवकों की नई भर्ती, बर्खास्तगी और वर्दी धुलाई भत्ता सहित कुछ अन्य मांगों राज्य सरकार सहमत दिख रही है। वहीं दूसरी होमगार्ड स्वयंसेवक नियमित रोजगार, ग्रेच्यूटी सहित कुछ अन्य मांगों पर मुखर है, लेकिन अधिकारी चुप्पी साधे हुए हैं। होमगार्ड स्वयंसेवकों की इस हालत को लेकर कह सकते हैं कि थोड़ा दे रही सरकार, लेकिन ज्यादा की जरूरत है। राजस्थान में होमगार्ड का एक पूरा कैडर है, जिसमें लगभग 30 हजार होमगार्ड जवान एनरोल है। इन होमगार्ड की छोटी-बड़ी कई मुद्दे हैं, जिनको लेकर मांग की जा रही है। इधर राज्य की भजनलाल सरकार में होमगार्ड जवानों के लंबे समय से बकाया चले आ रहे मुद्दों पर विचार करना शुरू किया है। इसको लेकर होमगार्ड महानिदेशक मालिनी अग्रवाल ने दो दिन पहले ही विभाग के मंत्री बाबूलाल खराड़ी से लम्बी चर्चा की। मंत्री बाबूलाल खराड़ी ने भी कहा कि होमगार्ड स्वयंसेवकों के छोटे छोटे मुद्दे हैं जो लंबे समय से अटके हुए हैं। सरकार इन मुद्दों या समस्याओं पर राज्य सरकार गंभीरता से विचार कर रही है। हम होमगार्ड स्वयंसेवकों के हितों को देखेंगे, लेकिन उनसे भी अपेक्षा है कि स्वयंसेवक जहां भी जाएं ईमानदारी निष्ठा से काम करेंगे। उनकी किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं आए। बेरोजगारों के लिए खुलेंगे नई भर्तियों के दरवाजे .... होमगार्ड मंत्री बाबूलाल खराड़ी का कहना है कि लंबे समय से होमगार्ड स्वयंसेवकों की भर्ती नहीं हो पाई है। वर्ष 2022-23 में भर्तियों की कवायद शुरू की गई थी, लेकिन अटक गई थी। अब इन भर्तियों को मिलाकर नई भर्तियां की जाएगी। नई भर्तियाें में पहले से आवेदन कर चुके हैं, उन्हें बाहर नहीं कर सकते, उन अभ्यर्थियों को शामिल किया जाएगा तथा नए आवेदन भी लिए जाएंगे। इसके साथ ही विभिन्न कंपनियाें की भर्तियों में दस किलोमीटर के दायरे का बैरियर हटाने का प्रयास किया जा रहा है। खराड़ी का कहना है कि पहले भर्ती में दस किमी एरिया में रहने वाला ही पात्र होता था, ऐसे में नियमों में संशोधन कर इसे हटाया जा रहा है। अब सम्पूर्ण जिला या सीमावर्ती जिले के क्षेत्रों को भी शामिल किया जा सकता है। इसके उलट होमगार्ड स्वयंसेवक संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ का कहना है कि भर्तियों से ज्यादा बड़ी समस्या यह है कि स्वयंसेवकों को नियमित रोजगार नहीं मिल रहा है। नियमित रोजगार ही नहीं मिलेगा तो भर्तियां करके क्या कर लेंगे, भर्ती होने के बाद भी वो बेरोजगार रहेंगे। धुलाई भत्ता बढ़ाने की तैयारी, बर्खास्तगी की सुनवाई करेगी कमेटी ... मंत्री खराड़ी ने कहा कि होमगार्ड वर्दी धुलाई भत्ता दस बारह साल से वही दे रहे हैं। स्वयंसेवकों की इस वर्दी धुलाई भत्ता का पैसा बढ़ाने की डिमांड थी। इसके अलावा इनकी एक प्रमुख समस्या है कि कई होमगार्ड किसी कारण से लंबे समय से बखास्त चल रहे हैं। कई बार कारण जायज होता था, कई बार मजबूरी होती थी। उनकी तीन महीने में सुनवाई नहीं हो पाती थी। कई बार कोई कारण नहीं होने पर भी अधिकारी ने दुर्भावना पूवर्क हटाया तो ऐसे मामलों की सुनवाई नहीं हो पा रही थी। अब इस मामले में एक कमेटी बनाई जा रही है, जिसमें कमांडेंट व अन्य अधिकारी शामिल होंगे। यह कमेटी सारे कागजों पर जांच कर स्वयंसेवकों को सुनवाई का मौका देकर उचित कार्रवाई करेगी। होमगार्ड के मुद्दों की समीक्षा कर रहे हैं - डीजी होमगार्ड मालिनी अग्रवाल ने कहा कि होमगार्ड विभाग में स्वयंसेवकों की समस्याओं, प्रशासनिक व्यवस्थाओं, नियमों में संशोधन की बात तथा होमगार्ड कल्याण को लेकर मंत्री से चर्चा हुई है। होमगार्ड से संबंधित मामलों का रिव्यू करते रहते हैं। दूसरी ओर होमगार्ड संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष झलकन सिंह राठौड़ सरकार की इस कवायद को ऊंट के मुंह में जीरा के समान बता रहे हैं। राठौड़ का कहना है कि होमगार्ड को नियमित रोजगार देने में कांग्रेस और बीजेपी सरकार दोनों विफल रही है। सरकार छोटे छोटे मुद्दों को हल कर बहलाना चाहती है। नियमित रोजगार के साथ ही ग्रेच्युटी, इन्हें दूसरे राज्यों की तरह पुलिस कांस्टेबल के समान वेतन सहित प्रमुख मांगे हैं जिन पर कार्रवाई नहीं करना चाहती है। हालांकि यह बात होमगार्ड के हित में सरकार उनकी मांगों पर विचार करने लगी भले ही छोटी छोटी समस्याएं है, लेकिन उनका समाधान किया तो जा रहा है। बाइट - बाबूलाल खराड़ी, होमगार्ड मंत्री बाइट - मालिनी अग्रवाल महानिदेशक होमगार्ड बाइट - झलकन सिंह राठौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष होमगार्ड संगठन पीटीसी - विष्णु शर्मा
0
comment0
Report
Nov 26, 2025 12:15:48
0
comment0
Report
PKPankaj Kumar
Nov 26, 2025 12:08:13
Motihari, Bihar:कानून कहता है कि भले ही सौ दोषी छूट जाए पर एक निर्दोष जेल ना जाए पर लगता है मोतिहारी में इसके उल्टे राह पर पुलिस चलती है। थाना पर थोड़ा सा हंगामा हुआ या फिर कोई दवाव बना तो बजाए सच तक पहुँचने के कई बार निर्दोष को भी पुलिस जेल भेज देती है पर मोतिहारी के अरेराज थाना ने तो कमाल ही कर दिया । अरेराज थाना ने ना सिर्फ एक निर्दोष युवक को जेल भेजा बल्कि अपने अनुसंधान में निर्दोष को दोषी साबित कर कोर्ट में चार्जसीट भी दायर कर दिया पर अब आज जब सच सामने आया है तो पुलिस बगले झांकने लगी है। आखिर पुलिस बगले झांके भी तो क्यो नही ?उसने जो एक निर्दोष को जेल की सलाखों में भेज दिया है । मोतिहारी के अरेराज का रंजीत पिछले करीब चार माह से मोतिहारी जेल की कालकोठरी में बंद है।रंजीत की गलती बस इतनी सी थी की उसने अपनी पत्नी को अनजान लोगों से फोन पर बातचीत करने से रोकने की जुर्रत किया था। रंजीत ने अपनी पत्नी को 30 जुलाई की रात करीब दस बजे अनजान लोगों से फोन पर बात करने के बाबत सवाल किया तो पत्नी कुछ इस कदर नाराज हुई कि उसी दिन आधी रात ससुराल से भाग गई और ससुराल का दरवाजा बाहर से बंद कर फरार हो गई। बहू के भागने की सूचना रंजीत की माँ ने रंजीत के ससुराल में रात करीब साढ़े बारह बजे दे दिया था पर जो अमूमन होता है कि लड़की भागी तो दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दायर होता है यहाँ भी यही हुआ। एक तरफ रंजीत ने अपनी पत्नी की गुमशुदगी को लेकर रपट अरेराज थाना में दर्ज करवाया तो दूसरी तरफ लड़की के पिता ने रंजीत पर दहेज के लिए हत्या कर लड़की का शव गायब कर देने का आवेदन थाना में दिया। आवेदन मिलने के बाद अभी अरेराज पुलिस कुछ करती इससे पहले एक मृतक महिला का तस्वीर लेकर लड़की के घर वाले अरेराज थाना में पहुँचे और दावा करने लगे कि यह तस्वीर उनकी बेटी का ही है जिसकी हत्या कर दिया गया है। लोगो का हंगामा देख अरेराज पुलिस अपने कर्तव्य को भूल गई! अरेराज पुलिस यह भी भूल गई कि किसी के दवाब में किसी निर्दोष को जेल भेजना ना सिर्फ कानून का उल्लंघन है बल्कि सत्य का कत्ल भी है!रंजीत पिछले चार महीने से सेंट्रल जेल मोतिहारी में बंद है पर आज इस मामले में दिलचस्प मोर तब आया है जब कथित मृतका लड़की को दिल्ली में उसके प्रेमी के साथ मोतिहारी पुलिस ने बरमाद कर लिया।लड़की अपने प्रेमी के संग दिल्ली के नोयडा में रह रही थी इधर उसके हत्या और अपहरण के जुर्म में पति जेल में बंद है।अब ऐसे में लोग अरेराज पुलिस से सवाल पूछने लगे है कि आखिर एक निर्दोष को कैसे दोषी करार कर चार्जशीट दाखिल कर दिया गया यानी एक निर्दोष को चार्जशीटेड अपराधी बना दिया गया ।
0
comment0
Report
PKPramod Kumar Gour
Nov 26, 2025 12:07:13
Kushinagar, Uttar Pradesh:दहेज की मांग पूरी न होने पर बारात नहीं आई…जहाँ दहेज की मांग पूरी न होने पर दूल्हे पक्ष ने बारात ही नहीं निकाली, जबकि लड़की पक्ष ने 1500 लोगों का खाना तैयार था…उनके मेहमान मौजूद थे… डीजे बज रहा था…लेकिन रात 8 बजे अचानक सूचना आई बारात नहीं आएगी, पड़रौना कोतवाली क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव में बीती मंगलवार को शादी की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी थीं...लेकिन दूल्हे पक्ष ने दहेज की मांग पूरी न होने का हवाला देकर बारात नहीं लाने का फैसला कर लिया,जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं,हताश परिजन पहले बंसी पुलिस चौकी और फिर पड़रौना थाने पहुंचे,जब दुल्हे के गांव पहुंचे तो घर पर ताला मिला,बता दे कि दूल्हा नागेंद्र साहनी की शादी आठ महीने पहले तय हुई थी,दहेज के रूप में 5 लाख रुपये, एक पल्सर बाइक और विदाई का सामान तय हुआ था,ये भी आरोप है कि शादी के दिन दूल्हे पक्ष ने नई मांगें रख दीं,लड़की वालों ने दहेज मांग बढ़ाने का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दे दी है।पुलिस मामले की जांच में जुट गई है,दहेज रूपी कुरीति ने एक और परिवार की खुशियाँ छीन लीं।लड़की पक्ष अब इस शादी को पूरी तरह खत्म करने का मन बना चुका है।
0
comment0
Report
VKVINOD KANDPAL
Nov 26, 2025 12:06:46
Haldwani, Uttarakhand:हल्द्वानी में आयोजित सहकारिता मेले में आज़ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की, CM ने महिला स्वयं सहायता समूहों के द्वारा लगाये गये स्टॉल का भी निरीक्षण किया, CM ने कहा सहकारिता ने किसानों और महिलाओं को जोड़ने की योजनाओं को आगे बढ़ाया जा रहा है, महिला स्वयं सहायता समूहों की आमदनी बढ़ाने और उत्तराखंड के स्थानीय उत्पादों को बाज़ार उपलब्ध कराने ka प्रयास सरकार कर रही है, सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि यही है की आज़ सहकारी बैंको में 16 हज़ार करोड़ से ऊपर की धनराशि बैंको में जमा है, CM धामी उत्तराखंड की डेमोग्राफी बदलने की साजिश पर भी बोले, CM ने कहा..... जो भी उत्तराखंड की सांस्कृतिक धरोहर, और राज्य के मूल स्वरूप को बिगाड़ने का प्रयास करेगा उसे किसी भी क़ीमत पर नही छोडेंगे, सभी जिलों में वेरिफिकेशन ड्राइव चलाई जा रही है, उन्होंने कहा जिसने भी प्रमाण पत्रों से छेड़छाड़ की उसकी जाँच चल रही है और इस मामले पर कड़ी कार्यवाही होगी...
0
comment0
Report
ASAshutosh Sharma1
Nov 26, 2025 12:06:26
Jaipur, Rajasthan:युवक भूपसिंह की हत्या के संदिग्ध परिस्थितियों में मौत की सूचना मिली थी । पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू की । जांच में हत्या की संभावना जताई गई । ऐसे में पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटाए । आरोपी योगेश तीन दिनों तक पुलिस के सामने अलग — अलग कहानी बताकर पुलिस जांच को भटकाने का भी प्रयास करता रहा । लेकिन पुलिस ने साक्ष्यों के आधार पर सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी योगेश ने जुर्म कबूल लिया । पुलिस ने हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी आशा और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया । उन्होंने बताया कि भूप सिंह की हत्या के पीछे कोई रंजिश नहीं, बल्कि मृतक की पत्नी और योगेश के अवैध संबंध थे। कुछ महीनों से भूप सिंह की पत्नी आशा और योगेश के बीच नजदीकियां बढ़ गई थी । मृतक भूप सिंह एक कारखाने में गार्ड की नौकरी करता था। उसकी पत्नी आशा अपने गांव में रह रही थी। उसका प्रेमी योगेश उसे जयपुर बुला रहा था, लेकिन पति भूप सिंह के कारण आशा ने जयपुर आने से इंकार कर दिया था । भूप सिंह को रास्ते से हटाने के लिए दोनों ने साजिश रची । दोनों ने पहले गैस सिलेंडर के पाइप से भूप सिंह के सिर पर वार किया। सिर में गंभीर चोट लगने से भूप सिंह फर्श पर गिर पड़ा । लेकिन उसके बाद भी इन आरोपियों ने उसका गला दबाया और हत्या कर दी । फिलहाल पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ में जुटी है ।
0
comment0
Report
NJNEENA JAIN
Nov 26, 2025 12:06:09
Saharanpur, Uttar Pradesh:साध्वी प्राची का बयान है कि मदरसे बंद होंगे तो तभी देश से आतंकवाद खत्म होगा। साथ ही उन्होंने पश्चिमी यूपी के शामली, मुजफ्फरनगर, सहारणपुर सहित तमाम मदरसों की प्रदेश और केंद्र सरकार से जांच करने की मांग उठाई। इस पर 2 मदरसों से मौलाना की बाइट करवा दें, उनसे पूछें कि आखिर मदरसों में क्या शिक्षा दी जाती है मौलाना चांद मियां का कहना है कि साध्वी प्राची कल की नेता हैं वह इस देश में नफरत का माहौल बनाने के लिए इस तरह की बयान बाजी कर रही है साध्वी प्राची को यह बताना चाहता हूं कि वह एक महिला है आप अगर इस तरह के जहर घोलने की बात करती हैं तो आप हिंदुस्तान के अंदर नफरत फैला रही है आपको एकता मोहब्बत की बात करनी चाहिए मद्रास के अंदर से बच्चे पढ़ कर अल्लाह कलाम पढ़कर निकलते हैं उनको इंसान से इंसान बनाया जाता है। मुसलमान को टारगेट करके एक वर्ग विशेष को भारत के अंदर की मदरसो के अंदर से आतंकवाद निकलता है मेरा मानना है कि जो इस तरह की बात करते हैं वह खुद आंतकवादी है वहां पर पढ़ने के बाद बच्चे अल्लाह को पहचानते हैं इंसानियत को पहचानते हैं कोई इसे बदनाम करने की नीयत से साध्वी प्राची इस तरह के बयान दे रही है। केंद्र और राज्य सरकार से मांग की है उनका अपना अधिकार है भारत सरकार को राज्य सरकार को प्रदेश के पूरे प्रशासन को ऐसे बयान देने वाले साध्वी प्राची के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई करनी चाहिए वैधानिक कार्रवाई करके रिपोर्ट दर्ज करनी चाहिए वह हिंदुस्तान में भेदभाव करना करना चाहते हैं इस हिंदुस्तान को तोड़ना चाहती हैं मुसलमान इस देश के अंदर आंतकवादी नहीं है कुछ लोग इस तरह के हैं कि बदनाम करने के लिए मुसलमान का चोगा पहन कर आतंकवाद फैलाने का काम करते हैं उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई होनी चाहिए मदरसा तो भारत के अंदर बरसों से है पंजाब में आपदा आई थी बाढ़ आई थी यही मदरसे थे जिन्होंने सबसे पहले आगे इंसान और इंसानियत को बचाया अपने मदरसे खोल दिए यही लोग थे जब कुंभ के अंदर भगदड़ मच गई तभी मदरसे खोल दिए गए थे दुनिया में कहीं भी चले जाएं जितनी बेहतरीन शिक्षा संस्थान भारत के अंदर है कहीं नहीं मदरसे के अंदर इंसान को उसकी इंसानियत दिखाई जाती है बताया जाता है कि आपको जीना किस तरह है हमारा पड़ोसी कैसा होना चाहिए हम इस्लाम मानने वाले हैं तो हम अपने धर्म का प्रचार प्रसार करते हैं ना कि किसी और को किसी आतंक का पैगाम दिया जाता है और ना ही वहां आंतकवाद पैदा होते हैं मदरसे के अंदर कुरान पढ़ाया जाता है मदरसे के अंदर हदीस पढ़ाई जाती है अल्लाह और उसके रसूल का जिक्र होता है दुनिया की मानवता का पाठ पढ़ाया जाता है बाइट... मौलाना हाजी चांद मियां
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Nov 26, 2025 12:05:20
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:कौशांबी में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म मेटा की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक युवक की जान बचा ली। युवक ने आत्मघाती कदम उठाते हुए नींद की भारी मात्रा में गोलियां खाने का वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। उसी पोस्ट पर मेटा ने तुरंत अलर्ट जारी किया। एसपी के अनुसार उसने गोलियां नहीं खाई थी। पश्चिमशरीरा क्षेत्र में एक युवक ने नींद की गोलियों का सेवन कर जान देने की पोस्ट सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया था। युवक बिजली विभाग में संविदा पर तैनात लाइनमैन है। यही वीडियो देखते ही मेटा कंपनी ने तत्काल पुलिस मुख्यालय लखनऊ को अलर्ट भेजा। मेटा ने न केवल वीडियो की सूचना दी… बल्कि युवक का मोबाइल नंबर और लोकेशन भी साझा किया। लखनऊ मुख्यालय से सूचना मिलते ही यह केस सीधे कौशांबी एसपी कार्यालय भेजा गया। एसपी राजेश कुमार ने तुरंत पश्चिमशरीरा पुलिस को मौके पर रवाना कर दिया। युवक गोलियां खाते उससे पहले ही पुलिस घर पहुँच गई। और युवक की काउंसिलिंग कराई। गौरतलब है कि मेटा अलर्ट से युवक की जान बचाए जाने का यह पहला मामला नहीं है। तीन महीने पहले पिपरी थाना क्षेत्र के औंधन गांव में 20 वर्षीय युवक ने इंस्टाग्राम पर जहर की शीशी दिखाते हुए वीडियो पोस्ट किया था। तब भी मेटा ने तुरंत जानकारी पुलिस तक पहुँचाई थी। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म की सतर्कता और पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने एक बार फिर साबित किया है कि सही समय पर मिली सही सूचना… एक जिंदगी बचाने में कितनी मददगार हो सकती है।
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 26, 2025 12:04:54
Amethi, Uttar Pradesh:आवारा सांढ़ से टकराई यशवंतपुर एक्सप्रेस एक घंटे तक ट्रैक पर रही खड़ी सांढ़ को ट्रैक से हटाने के बाद ट्रेन रायबरेली की ओर हुई रवाना अमेठी में बड़ा रेल हादसा टल गया जहां यशवंतपुर से लखनऊ जा रही यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस आवारा शाम से टकरा गई।हादसे में सांढ़ की मौके पर मौत हो गई।हादसे के बाद करीब 1 घंटे यशवंतपुर एक्सप्रेस ट्रेन ट्रैक पर खड़ी रही इसके बाद वह रायबरेली की ओर रवाना हुई。 दरअसल यशवंतपुर से लखनऊ जा रही यशवंतपुर लखनऊ सुपरफास्ट एक्सप्रेस करीब 2 बजकर 45 मिनट पर अमेठी रेलवे स्टेशन पहुंची थी।यहां से वह रायबरेली के लिए रवाना हुई।ट्रेन अभी 5 किलोमीटर गई थी कि ताला खजूरी स्टेशन के पास गेट संख्या 5 और 7 के बीच में ट्रेन आवारा सांढ़ से टकरा गई।हादसे में आवारा सांढ़ की मौके पर ही मौत हो गई।सांढ़ ट्रैक और ट्रेन के पहियों के बीच मे फंस गया जिस कारण ट्रेन खड़ी रही।घटना की सूचना मिलने के बाद रेलवे के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और सांढ़ को ट्रैक से निकाल कर ट्रेन को अगले स्टेशन के लिए रवाना किया।हादसे में यशवंतपुर एक्सप्रेस करीब 1 घंटे तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही।
0
comment0
Report
AKAjay Kashyap
Nov 26, 2025 12:04:38
Bareilly, Uttar Pradesh:बरेली में 26 सितंबर को हुए बवाल के मुख्य आरोपी मौलाना तौकीर रजा के करीबी कॉलोनाइजर मोहम्मद आरिफ के ड्रीम प्रोजेक्ट फाइक एन्क्लेव पर कार्रवाई की तलवार लटक रही है। यहां ज्यादातर मकान मानचित्र स्वीकृत कराए बिना ही बनाए गए हैं। बीडीए ने 27 लोगों को नोटिस देकर पूछा है कि नक्शे के बिना मकान क्यों बनाया? संबंधित लोगों को जवाब देने का मौका दिया गया है। जवाब नहीं देने पर या उसके संतोषजनक नहीं होने पर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। वर्षों पहले मोहम्मद आरिफ ने पीलीभीत बाइपास के किनारे फाइक एन्क्लेव को बसाया था। इस प्रोजेक्ट का काफी हिस्सा सीलिंग और अन्य श्रेणी की सरकारी जमीनों पर बना है। जिला प्रशासन इसकी जांच कर रहा है। दूसरी ओर, बरेली विकास प्राधिकरण (बीडीए) ने नक्शे के बिना मकान बनवाने वालों को नोटिस जारी कर कार्रवाई की शुरुआत कर दी है। इसमें उन लोगों के भी मकान हैं जो सरकारी सेवा में रहे या वर्तमान में भी शासकीय सेवाएं दे रहे हैं।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top