Back
आकाशीय बिजली से एक महिला की गई जान
Bhabua, Bihar
चैनपुर थाना क्षेत्र के इशिया गांव में धान रोपते समय आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला की जान चली गई और तीन अन्य गंभीर रूप से झुलस गईं। सूचना के अनुसार मृतक की पहचान 30 वर्षीय महिला के रूप में हुई है। साथ ही घायलों में 3 महिलाएं शामिल थी। आपको बता दें कि घटना तब हुई जब महिलाएं बधार में काम कर रही थीं और अचानक तेज बारिश और तूफान आ गया था।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Babugarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग हापुड
हापुड के थाना बाबुगढ के परिसर में आज कोतवाल महेंद्र सिंह ने तमाम पुलिस के साथ वृक्षारोपण किया
हापुड बाबुगढ़ कोतवाल महेंद्र सिंह ने अपनी थाना पुलिस के साथ मिलकर लगभग 50 पौधे लगाए और कहा कि पौधे हमारे बच्चे की तरह है जैसे एक बच्चा होता हैं फिर वह बड़ा होता मां और बाप चाहते है कि बेटा हमे खिलायेगा हमारा नाम रोशन करेगा
उसी तरह से हम एक पौधा लगाएंगे वह हमें आक्सीजन तो देगा ही देगा कई बीमारियों को दूर करेगा हमारे जोवन में बेटे की तरह ही पेड़ का महत्व हैं वृक्षारोपण अभियान को आज कोतवाल बाबूगढ़ ने पूरा किया
0
Share
Report
Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/RATLAM
6 जुलाई को मुस्लिम समाज का परंपरागत पर्व मुहर्रम मनाया जाएगा। इस अवसर पर ताज़िये निकालने की वर्षों पुरानी परंपरा भी निभाई जाती है। रतलाम शहर में इन दिनों ताज़िया निर्माण का कार्य अपने अंतिम चरण में है।
एक समय था जब ताज़िए पूरी तरह हाथों से बनाए जाते थे। महीनों की मेहनत, बांस, लकड़ी और कागज़ की बारीक कारीगरी – यही ताज़िए की पहचान हुआ करती थी। पुराने कारीगर पीढ़ी दर पीढ़ी इस कला को जिंदा रखते थे। लेकिन अब वक्त बदल चुका है। तकनीक के दौर में ताज़िया निर्माण में आधुनिक मशीनों और कंप्यूटर डिज़ाइन का उपयोग तेजी से बढ़ा है।
रतलाम के अलग-अलग इलाकों में ताज़िए तैयार हो रहे हैं कहीं हाथों से पारंपरिक तरीके अपनाए जा रहे हैं, तो कहीं कंप्यूटर डिज़ाइन से एसीपीं शीट (एल्युमीनियम कंपोजिट पैनल) पर मशीन से कटिंग कर एक से बढ़कर एक आकर्षक ताज़िए बनाए जा रहे हैं।
उदयपुर निवासी, अब रतलाम में बसे कारीगर महफूज अली कई पीढ़ियों से ताज़िया निर्माण कर रहै है। उनका कहना है कि पहले पूरी तरह हाथ से बनने वाले ताज़िए महीनों और 1 साल में तैयार होते थे, लेकिन अब मशीनों से ढांचे तैयार कर सिर्फ सजावट हाथों से की जाती है।
रतलाम के काज़ीपुरा का ताज़िया लगभग 2 टन वजनी है, जबकि रतलाम मे अन्य ताज़िए भी 1 टन वजन के बन रहे हैं। इन भारी-भरकम ताज़ियों को मुस्लिम समाज के लोग कंधों पर उठाकर मुहर्रम के दिन जुलूस में लेकर निकलेंगे। इनके साथ संतुलन बनाए रखने के लिए पहियों वाली ट्रॉली का सहारा भी लिया जा रहा है।
परंपरा और आधुनिकता का यह संगम, ताज़िए की इस अनोखी कला को आज भी जीवित रखे हुए है।
बाइट - इरशाद खान ( कारीगर 1 टन वजनी ताज़िया निर्माण
WT_TAZIYA_NIRMAN_COMPUTERIZED_R. MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Share
Report
Begusarai, Bihar:
राजीव कुमार-बेगूसराय 4 जुलाई 2025
स्लग-BODY
एंकर-बेगूसराय में कल शाम से लापता स्वर्ण आभूषण दुकानदार का शव बरामद किया गया है। परिजनों ने अपहरण कर पीट-पीट कर और गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है। घटना सिंघौल थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव की है। बताया जाता है कि महारथपुर गांव निवासी मनोज साह का 28 वर्षीय पुत्र सुनील कुमार फतेहपुर गांव में छोटा-मोटा स्वर्ण आभूषण दुकान चलाता था। कल शाम 3 बजे उसे किसी ने फोन कर बुलाया इसके बाद वह चला गया और वापस नहीं लौटा। 3 बजे के ही करीब ही पत्नी से बात हुआ तो वह किसी को आभूषण देने जाने की बात कह रख दिया था जिसके बाद से उसका कोई संपर्क नहीं हुआ। रात 8 बजे तक वापस नहीं आने पर परिजनों ने सिंघौल थाना में लापता होने की सूचना दी, जिसके बाद पुलिस जांच पड़ताल शुरू की थी लेकिन उसका कोई अता-पता नहीं चल पाया। आज सुबह फतेहपुर गांव में एक चाहर दीवारी के अंदर उसका संदिग्ध अवस्था में शव बरामद किया गया है। शव मिलने की सूचना मिलते ही सैकड़ो की संख्या में स्थानीय लोगों घटना स्थल पर पहुंचे और घटना को लेकर आक्रोश व्यक्त किया। घटना की गंभीरता को देखते हुए सदर डीएसपी सुबोध कुमार के नेतृत्व में सिंघौल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। बताया जाता है कि सुनील कुमार पिछले 4 साल से फतेहपुर में सोने चांदी का दुकान चलाता था और घर-घर जाकर ऑर्डर मिलने पर जेबरात बेचने का काम करता था। घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और सभी का रो रो कर बुरा हाल है। मृतक के पिता मनोज साह ने बताया कि उनके घर का एकलौता पुत्र था और कल शाम 3 बजे से लापता था इसके बाद आज सुबह उसका शव मिला है। उनका किसी से कोई भी विवाद नहीं था। इस मामले में सदर डीएसपी सुबोध कुमार ने बताया कि सुनील कुमार का कल शाम में गुमशुदगी का मामला सामने आया था खोजबीन की जा रही थी और आज शव संदिग्ध अवस्था में मिला है। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है। परिजनों के द्वारा जो भी लिखित आवेदन दिया जाएगा उस पर कार्रवाई की जाएगी, हालांकि अभी स्पष्ट नहीं हुआ है की मौत किस परिस्थिति में हुई है यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलासा होगा।
बाइट- मनोज साह, मृतक के पिता
बाइट- सुबोध कुमार-डीएसपी बेगूसराय
0
Share
Report
Rajgarh, Madhya Pradesh:
राजगढ़ ज़िले की नरसिंहगढ़ पुलिस ने कोर्ट में फ़र्ज़ी बीमा पेश करने वाले आरोपी बस मालिक को किया गिरफ़्तार
राजगढ़ ज़िले के नरसिंहगढ़ में तीन साल पहले हुए सड़क हादसे में बस मालिक के द्वारा कोर्ट में फ़र्ज़ी बीमा पेश कर कोर्ट को गुमराह किया गया। लेकिन अदालत की सतर्कता और पुलिस की तत्परता से साज़िश बेनक़ाब हो गई। जिसके बाद पुलिस ने फ़र्ज़ी बीमा पॉलिसी लगाने वाले आरोपी बस मालिक शेख अनवर निवासी भोपाल को गिरफ़्तार न्यायालय में पेश किया है।
बाइट
शिवराज सिंह चौहान थाना प्रभारी
0
Share
Report
Hazaribagh, Jharkhand:
झारखंड के पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के रांची स्थित आवास और हजारीबाग जिला के बड़कागांव स्थित आवास (समाधान भवन) पूर्व मंत्री योगेन्द्र साव की पुत्री पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के भाई अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार के पार्टनर बड़कागांव थाना क्षेत्र अंतर्गत शिवा डीह गांव निवासी पंचम कुमार और मनोज डांगी के आवास पर आज सुबह सात बजे से ई डी परिवर्तन निर्देशालय का छापा पड़ा है । अभी 9 बजे तक के अपडेट में बड़कागांव स्थित पूर्व विधायक अम्बा प्रसाद के आवास पर ई डी के रेड जारी है इसके साथ हीं पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के बेटे अंकित उर्फ सुमित के बालू कारोबार में में साथी रहे मनोज डांगी पंचम कुमार के साथ पूर्व मंत्री योगेंद्र साव के करीबी रहे मंटू सोनी के आवास पर भी छापा मारी की जा रही है ।
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर -- धनबाद जिले में लगातार हो रही बारिश के साथ ही डायरिया भी दस्तक दे चुकी है।डायरिया के प्रकोप से एक युवक मौत भी हो चुकी है। एसएनएमएमसीएच प्रबंधन एक ओर जहां डायरिया से मौत होने की पुष्टि कर रहे हैं।वहीं सिविल सर्जन डायरिया से हुई मौत पर अबतक रिपोर्ट नहीं आने की बात कह रहें हैं।हालांकि इस मौत के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गई है।स्वास्थ विभाग कल से कैंपेनिंग चलाएगी। निरसा के कलियासोल प्रखंड के सलूकचपड़ा पंचायत के काशीटोला में डायरिया के कारण 35 वर्षीय मिंटू किस्कू की मौत एसएनएमएमसीएच में इलाज के दौरान हो गई।वहीं काशीटोला के ही रहने वाले 60 वर्षीय सोनाराम टुडू ,35 वर्षीय दर्शानी किस्कू और 55 वर्षीय परमेश्वर किस्कू को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। एसएनएमएमसीएच के वरीय प्रबंधक डॉ सुमन कुमार ने इसकी पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि कलियासोल से डायरिया से पीड़ित मरीज अस्पताल पहुंचे थे।इनमें से एक की मौत इलाज के दौरान हुई है।अन्य सभी को इलाज के बाद डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया है। डायरिया से हुई मौत के बाद स्वास्थ्य महकमा अब कैंपेनिंग चलाने की बात कह रहें हैं।एक ओर जहां एसएनएमएमसीएच प्रबंधन डायरिया से मौत होने की पुष्टि रहें हैं।वहीं सिविल सर्जन सीबी प्रतापन का कहना है कि मौत की रिपोर्ट उन तक नहीं पहुंची है। उन्होंने कहा कि कल से डायरिया को लेकर कैंपेनिंग चलाई जाएगी।कैंपेनिंग के तहत ओआरएस और जिंक की दवाई घर घर बांटी जाएगी।सहिया घर तक यह पहुंचाएंगे।0 से 5 साल तक के बच्चों को ओआरएस और जिंक देना है।इससे डायरिया से बचाव होगा।साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना है। सिविल सर्जन ने लोगों से अपील की है कि अगर डायरिया का प्रभाव इलाके में सामने आए तो इसकी सूचना फौरन सहिया को दें।सहिया के द्वारा स्वास्थ विभाग को जानकारी दी जाएगी।जिससे कि स्वास्थ विभाग एक्टिव होकर इलाके में कार्रवाई कर सके।
बाइट -- डॉ0 सुमन कुमार(वरीय प्रबंधक SNMMCH,धनबाद)ब्लू शर्ट में
बाइट -- सीबी प्रतापन(सिविल सर्जन,धनबाद)डेस्क में दोनों हाथ रखे हुए
0
Share
Report
Gumla, Jharkhand:
जर्जर भवन, मात्र दो कमरे, शिक्षक भी दो ही, पढ़ाई पहली से आठवीं तक
हाल चैनपुर के घुसरी पुरनाडीह में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय का
गुमला। गुमला जिले से एक चिंतित करने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां दो कमरे और दो शिक्षकों के सहारे आठ कक्षाओं की पढ़ाई किसी तरह खींची जा रही है। भवन जर्जर है, सुविधाएं ना के बराबर, लेकिन बच्चों को पढ़ाई तो करनी ही है। जी हाँ, चैनपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय घुसरी पुरनाडीह की जमीनी हकीकत यही है।
"ये दृश्य किसी आपदा के बाद के नहीं, बल्कि आज के झारखंड के एक सरकारी स्कूल के हैं।"
"चैनपुर के घुसरी पुरनाडीह में स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में केवल दो कमरे हैं… और वहीं से चलती है पहली से आठवीं तक की पढ़ाई।"
"दो ही शिक्षक हैं, जो सभी क्लासों को एक साथ पढ़ाने के लिए विवश हैं। एक ही कमरे में किचन भी है और ऑफिस का काम भी वहीं होता है।"
ग्रामीणों का कनना है कि "बच्चा लोग डर के मारे पढ़ाई करता है… भवन गिरने का डर रहता है, लेकिन कहां जाएं? और स्कूल दूर है…"
वहीं शिक्षक बताते हैं - "क्लास चलाना बहुत कठिन हो गया है… दो शिक्षक से कैसे आठ कक्षाएं चलाएं, ऊपर से भवन भी जर्जर है।
"विद्यालय भवन की स्थिति इतनी खराब है कि बच्चों की जान को खतरा है। लेकिन क्षेत्र में कोई दूसरा स्कूल नजदीक न होने के कारण ग्रामीण बच्चों को यहीं पढ़ने भेजने को मजबूर हैं।"
डीएसई नूर आलम खान का कहना है कि
"जिले के करीब 20 से 25 प्रतिशत स्कूल भवन जर्जर हैं। हमने 245 स्कूलों की रिपोर्ट रांची परियोजना कार्यालय को भेज दी है। इस विद्यालय का नाम भी शामिल है। हम डीएमएफटी फंड से जल्द भवन बनवाने का प्रयास कर रहे हैं और जिला प्रशासन और जेईपीसी कार्यालय को भी फिर से रिमाइंडर भेजा जाएगा।"
बहरहाल भवन जर्जर है, शिक्षक कम हैं, सुविधाएं नहीं… लेकिन पढ़ाई जारी है — क्योंकि बच्चों का हक है शिक्षा। अब देखना होगा कि प्रशासन कब नींद से जागेगा और इन बच्चों को एक सुरक्षित स्कूल भवन मिलेगा या नहीं।
वाइट -
1नूर आलम
डीएसई गुमला
2 ईश्वर खेस
मुखिया
3 देवसाई उरांव
प्रभारी प्रधानाध्यापक
4 मनीयालो देवी (ग्रामीण महिला)
5 चेरु मुंडा (ग्रामीण )
6 रतिया मुंडा ( ग्रामीण)
0
Share
Report
Siwan, Bihar:
एंकर
सीवान की लापता छात्रा का शव यूपी के सोहनपुर से बरामद हुआ है।शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के बड़गांव की है।छात्रा खुशी कुमारी जब 2 जून को स्कूल पढ़ने गई थी तभी स्कूल से ही गायब हो गई थी। उसका स्कूल बैग उसके स्कूल से बरामद हुआ था।परिजन छात्रा को स्कूल से ले जाकर यूपी मे हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।बताया जा रहा है कि छात्रा खुशी कुमारी बड़ागांव के मध्य विद्यालय से 2 जून को लापता हुईं थी।छात्रा स्कूल की छुट्टी के बाद घर नही पहुंची तो परिजनों ने खोजबीन करना शुरू कर दिया। तीन जुलाई को जब परिजन स्कूल पहुंचे तो खुशी कुमारी का बैग स्कूल में ही मिला। शिक्षको ने बताया कि खुशी बैग रखकर चली गयी है। इसके बाद परिजनों ने थाना में गुमशुदगी का आवेदन दिया था।वहीं उसके शव को यूपी के सोहनपुर पेट्रोल पंप के समीप से यूपी पुलिस ने बरामद किया है।जिसके बाद बनकटा पुलिस ने परिजनों को सूचना दी। मामला सामने आने के बाद सीवान पुलिस मामले की जांच में जुट गई है तो वहीं परिजन हत्या का आरोप लगाते हुए दोषियों के ऊपर कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
बाइट- परिजन।
0
Share
Report
Sikar, Rajasthan:
जिला - सीकर
लोकेशन - खाटूश्यामजी (सीकर)
नाम स्थानीय रिपोर्टर सीताराम मर्मी
SKR-9
8503986974
Twitter-sitaram78172293
हेडलाइन - दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियां जोरों पर, यातायात व्यवस्था को लेकर प्रशासन हैं अलर्ट,
एंकर
सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में आगामी 6 से 7 जुलाई को आयोजित होने वाले दो दिवसीय मासिक मेले की तैयारियों को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। इस बार देवशयनी एकादशी रविवार को पड़ने से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ने की संभावना है। जिसे देखते हुए श्री श्याम मंदिर कमेटी और प्रशासन समन्वय के साथ व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देने में जुटे हैं।श्रद्धालुओं की संख्या लाखों में पहुंचने की उम्मीद के चलते पार्किंग और यातायात प्रबंधन पर विशेष जोर दिया जा रहा है। कस्बे में स्थित 52 बीघा क्षेत्र के सरकारी पार्किंग स्थल को पूरी तरह बैरिकेडिंग कर व्यवस्थित किया गया है। इसके अलावा सांवलपुरा रोड पर किसान गोशाला के पास 78 बीघा में एक नया पार्किंग स्थल विकसित किया जा रहा है। जिसमें करीब 2000 वाहनों की पार्किंग की क्षमता होगी। यह पार्किंग सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा श्री श्याम मंदिर कमेटी के सौजन्य से विकसित की जा रही है।इसके अलावा मेले के दौरान चिकित्सा सुविधा, पेयजल, साफ-सफाई और सुरक्षा व्यवस्थाओं को भी पुख्ता किया जा रहा है। अधिकारियों की मानें तो सभी तैयारियों की निगरानी तहसीलदार महिपाल सिंह राजावत और थानाधिकारी पवन कुमार चौबे द्वारा की जा रही है। राजावत ने जानकारी दी कि फिलहाल सांवलपुरा रोड पर अस्थायी पार्किंग की व्यवस्था की जा रही है। लेकिन भविष्य में इसे स्थायी रूप से विकसित किया जाएगा।प्रशासन का लक्ष्य है कि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और मेला शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो।
बाईट - महिपाल सिंह राजावत, तहसीलदार दांतारामगढ़,
0
Share
Report
Sasni, Uttar Pradesh:
जनपद हाथरस की तहसील सासनी क्षेत्र के गांव खेड़ा फिरोजपुर में बने प्राथमिक विद्यालय को चोरों ने अपना निशाना बना लिया। प्राथमिक विद्यालय के ताले तोड़कर विद्यालय में लगे पांच पंखे पांच ट्यूब लाइट को चोरों ने चोरी कर वारदात को अंजाम दिया है। विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा विद्यालय से हुई चोरी के बारे में पुलिस को कार्रवाई को लेकर तहरीर दी गई है। तहरीर के आधार पर कोतवाली सासनी पुलिस ने मामले में आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है।
0
Share
Report