PINEWZ
icon-pinewzicon-zee
PINEWZ
201301
Noida, Gautam Budh Nagar, Uttar Pradesh
Select LanguageLog In
Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804407

JAHANBAD-अवैध बालू उत्खनन में तीन ट्रैक्टर जब्त

Apr 27, 2025 15:32:41
Hulasganj, Bihar

जहानाबाद हुलासगंज पुलिस ने अवैध बालू खनन के मामले में उदेरा स्थान बाराज के पास से तीन दिनों में तीन ट्रैक्टर को जप्त किया है ।खनन पदाधिकारी द्वारा अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AMAjay Mehta
Jul 26, 2025 04:49:49
Fatehabad, Haryana:
फतेहाबाद। सीईटी की परीक्षाओं का आज पहला दिन, पहले सत्र की परीक्षाओं के लिए बड़ी संख्या में फतेहाबाद पहुंचे कैंडिडेट 2 दिन के 4 सत्रों की परीक्षाओं में करीब 40 हज़ार विद्यार्थियों के पहुंचने का अनुमान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच परीक्षा केंद्रों में करवाया जा रहा है प्रवेश 31 परीक्षा केंद्रों पर ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के साथ साथ बड़ी संख्या में सुरक्षाबल तैनात 3 स्तरीय जान के बाद परीक्षा केंद्रों में परीक्षार्थी कर पा रहे प्रवेश महिला परीक्षार्थी को मंगलसूत्र को छोड़ किसी भी प्रकार की ज्यूलरी अंदर ले जाने पर पाबंदी
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 04:49:42
Sikar, Rajasthan:
लोकेशन श्रीमाधोपुर सीकर रिपोर्टर लक्की अग्रवाल 9784203178 @lakkyagarwak78 11 हजार एचटी लाइन टूटकर गिरी एलटी लाइन पर,लाईन टूटने से मकानों में दौड़ा करंट,करंट लगने से आठ जने झुलसे,चार घायलों को किया रैफर,सभी घायलों को पहुंचाया सरकारी अस्पताल,प्राथमिक उपचार के बाद किया जयपुर रेफर कोटड़ी सिमारला गांव का है मामला एंकरः श्रीमाधोपुर इलाके के सिमारला (कोटड़ी) गांव में बड़ा हादसा हो गया। गांव में 11 हजार की लाईन टूटकर अचानक एचटी लाइन पर गिर गई, जिससे अचानक कई घरों में करंट दौड़ गया। करंट की चपेट में आकर आठ लोग झुलस गए, जिनमें महिलाएं, बुजुर्ग व बच्चे शामिल हैं।घायलों को तत्काल श्रीमाधोपुर के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद चार लोगों को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे के दौरान कई घरों के घरेलू उपकरण जल गए और अफरा-तफरी का माहौल बन गया। लोग करंट से बचने के लिए इधर-उधर भागते नजर आए। घटना की जानकारी मिलते ही बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और तत्काल विद्युत आपूर्ति बंद करवा दी, जिससे और बड़ा हादसा टल गया।
2
Report
AMANIL MOHANIA
Jul 26, 2025 04:49:34
Nuh, Haryana:
Story :- नूंह पहुंचे हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह। :- सीईटी परीक्षा केंद्र का किया निरीक्षण। नूंह जिले में सीईटी परीक्षा केंद्र पर हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष हिम्मत सिंह पहुंचे। हिम्मत सिंह ने कहा कि 13 लाख 48 हजार बच्चे परीक्षा केंद्र में एग्जाम दे रहे हैं। परीक्षा से वंचित 12 हजार 500 बच्चों के जवाब पर उन्होंने कहा कि उन बच्चों के द्वारा फार्म पर साइन नहीं किए हैं। बाइट :- हिम्मत सिंह हरियाणा स्टाफ सिलेक्शन के अध्यक्ष। बाइट :- विश्राम कुमार मीणा डीसी नूंह।
4
Report
AOAjay Ojha
Jul 26, 2025 04:49:15
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के पाटन थाने में शिकायत करने गए बुजुर्ग को पुलिसकर्मी के थप्पड़ मारने की शिकायत पर कुशलगढ़ से कांग्रेस विधायक रमीला खड़िया शुक्रवार को पाटन थाने के बाहर धरने पर बैठ गई।करीब ढाई घंटे तक विधायक ने समर्थकों के साथ थाने के बाहर धरना दिया। सूचना पर डिप्टी SP मदनलाल बिश्नोई आए और विधायक से समझाइश की लेकिन विधायक कार्रवाई के लिए अड़ी रहीं। इस पर डिप्टी ने मामले की जांच करवाने का भरोसा दिया, इसके बाद विधायक लौट गई। इससे पहले रमीला ने थानाधिकारी से मोबाइल पर कहा कि गलती की सजा मिलनी चाहिए लेकिन थप्पड़ क्यों मारा? जिस व्यक्ति ने थप्पड़ मारा? है वह आ जाए, उसे पीड़ित व्यक्ति थप्पड़ मार ले, हिसाब बराबर हो जाएगा। आज-कल जिसको देखे मुकदमे दर्ज करता है। दोनों ही पक्षों से मुकदमे कराते हैं, फिर भांजगड़ा करते हैं। फिर इधर-उधर करके रुपए खाने का काम करते हैं। मुझे सब पता है। मैं जहर का घूंट पी रही हूं। मेरे 7 साल के कार्यकाल में मैंने किसी पुलिसकर्मी को परेशान नहीं किया लेकिन मेरे कार्यकर्ता को मारा, मतलब रमीला को थप्पड़ मारा? है। कोई पुलिसवाले या अफसर ये बता दे कि उनसे रमीला ने पैसे लिए। पहले नियम था कि थानेदार सरपंच की अनुमति के बगैर घुस नहीं सकता था। थाना तो हमने बनाया। थाना तुम लेकर आए क्या? यह था मामला.... बताया जा रहा है कि रूपगढ़ पंचायत में एक महिला ने अपने पति के खिलाफ रिपोर्ट दी थी। जिसमें आरोप लगाया था कि पति ने दूसरी शादी कर ली और वह दोनों मिलकर उससे झगड़ा करते हैं। पुलिस ने दोनों पक्षों को बुलाया था। दोनों पक्षों ने आपस में समझाइश करने की बात कही और थाने के बाहर जाकर बात करने लगे। इसी बीच किसी बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ गए। थाने के बाहर - लड़ाई-झगड़ा करते देख पुलिसकर्मी पहुंचे और दोनों पक्षों से कुछ लोगों को थाने में बैठा दिया। आरोप है कि इसी दौरान पुलिसकर्मी ने गवजी नाम के एक बुजुर्ग को थप्पड़ मार दिया। इसकी सूचना विधायक रमीला खड़िया को मिली तो वह थाने पहुंची। थानाधिकारी छुट्टी पर थे और विधायक ने मामले की जानकारी चाही, लेकिन थाने से जब संतोषजनक जवाब नहीं मिला तो वह धरने पर बैठ गई। वीओ - धरना वीओ - धरना वीओ - धरना
3
Report
DCDilip Chouhan
Jul 26, 2025 04:49:06
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। पूज्य झूलेलाल मंदिर नवयुवक मंडल ट्रस्ट नंदनगर मे सिंधी समाज के ईष्टदेव झूलेलाल साहब की चालीस दिन तक होने वाली स्तुति, वंदना तथा झूलेलाल चालिहों विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया जा रहा है। झूलेलाल चालिहो सेवा समिति के महेश खत्री ने बताया की हरियाली अमावस्या पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रात: झूलेलाल साहब का आकर्षक मक्के के भुटटों से श्रंगार किया गया एवं उनकी पूजा अर्चना की गयी। सुबह से मंदिर मे श्रद्धालु अखंड ज्योत के दर्शन कर झूलेलाल साहब की पूजा अर्चना कर रहे थे।
4
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 26, 2025 04:48:43
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल,बाइट खेड़ली कस्बे की अनाज मंडी के पिछे दिगंबर जैन मंदिर के बगल में मुकट विहारी गोयल झारकी वाले के सुने मकान में अज्ञात चोरों ने धावा बोल दिया. पिडित की धर्मपत्नी हेमलता गोयल ने बताया कि तीन दिन पहले अपने बेटे की बहू की गोद भराई के लिए साड़ियां तथा सामान खरीद कर घर पर रखकर जयपुर अपने बेटे के पास पति-पत्नी चलें गये. क्योंकि बेटे के आपरेशन के कारण अधिकांश जयपुर रह रहे हैं. आज़ रात जब दोनों दंपति जयपुर से घर पहूंचे, तो मेन गेट का ताला लगा हुआ था. लेकिन अंदर जाकर देखा तो सभी कमरों के ताले टूटे हुए थे. सामान बिखरा हुआ था. जिसकी सुचना खेड़ली पुलिस को दी. सुचना पर खेड़ली थाना पुलिस ने मौका मुआयना किया. पिडित दंपति ने बताया कि चोर चार सोने की चुडियां, पचास चांदी के सिक्के, आधा किलो चांदी, तथा कीमती साड़ियां चुरा कर ले गए. कुछ दिन पूर्व भी चोरों द्वारा एक सुने मकान को निशाना बनाया था. वाइट - हेमलता गोयल , पीड़ित
1
Report
DCDilip Chouhan
Jul 26, 2025 04:48:18
Ajmer, Rajasthan:
ब्यावर। संत रविदास जयन्ती समारोह समिति ब्यावर ने राष्ट्रीय भ्रष्टाचार निरोधक तथा मानव अधिकार संस्था, ब्यावर के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष चिराग मेघवाल का का स्वागत किया गया। शहर के मसूदा रोड स्थित संत रविदास सर्किल के यहां आयोजित एक सादे समारोह के दौरान उपस्थित संयोजक कमलेश बोहरा व सोनू चौहान ने जिलाध्यक्ष मेघवाल को माला पहनाकर तथा मुंह मीठा करवाकर सममान किया गया।   इस अवसर पर चिराग मेघवाल द्वारा हरियालो राजस्थान अभियान के तहत संत रविदास सर्किल पर पौधारोपण किया गया। कार्यक्रम में ईश्वर तंवर, शशिकांत मेहचन्द, रोहन तंवर, दुष्यंत नोगिया, जेकी छत्रावत, कमल गुलाबानी तथा प्रवीण माली इत्यादि उपस्थित रहे।
1
Report
SPSatya Prakash
Jul 26, 2025 04:46:54
Raipur, Chhattisgarh:
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का एक्स पोस्ट. लिखा- छत्तीसगढ़ की तरक्की में सुनिश्चित हो रही युवाओं की सक्रिय भागीदारी हमारी सरकार ने तकनीक के क्षेत्र में युवाओं की ऊर्जा और प्रतिभा को सही दिशा देने के उद्देश्य से “CM आईटी फेलोशिप कार्यक्रम” की शुरुआत की है इस योजना के तहत प्रदेश के युवाओं को नवा रायपुर स्थित IIIT में एआई और डाटा साइंस जैसे भविष्यगामी और व्यावहारिक कोर्स में M.Tech करने का अवसर मिलेगा. डिजिटल इंडिया मिशन और नई शिक्षा नीति के अनुरूप तैयार इस पाठ्यक्रम से युवा आधुनिक तकनीक के साथ ही शोध और नवाचार में सक्रिय भूमिका निभा सकेंगे इस योजना के अंतर्गत पूरी ट्यूशन फीस राज्य सरकार द्वारा वहन की जाएगी साथ ही छात्रों को 50,000 रुपये प्रतिमाह की फेलोशिप भी प्रदान की जाएगी. इस पाठ्यक्रम में युवाओं को AI, क्लाउड कम्प्यूटिंग, डेटा एनालिसिस, हेल्थटेक, एडुटेक, रेवेन्यू और ई-गवर्नेंस से जुड़े सरकारी प्रोजेक्ट्स पर कार्य करने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त होगा प्रदेश के अधिक से अधिक युवा इस अवसर का लाभ उठाएं, इसके लिए iiitnr.ac.in पर जाकर आवेदन करे मुझे पूर्ण विश्वास है कि यह कार्यक्रम छत्तीसगढ़ के युवाओं के लिए केवल एक करियर विकल्प नहीं बल्कि तकनीक के माध्यम से समाज में योगदान देने की दिशा में एक बड़ा कदम सिद्ध होगा और प्रदेश को डिजिटल युग में अग्रणी बनाएगा.....
1
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 26, 2025 04:46:40
Patna, Bihar:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार में पत्रकारों के पेंशन की राशि को बढ़ाया X पर पोस्ट कर लिखा मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के तहत अब सभी पात्र पत्रकारों को हर महीने 6 हजार रू॰ की जगह 15 हजार रू॰ पेंशन की राशि प्रदान करने का विभाग को निर्देश दिया है। साथ ही बिहार पत्रकार सम्मान पेंशन योजना के अंतर्गत पेंशन प्राप्त कर रहे पत्रकारों की मृत्यु होने की स्थिति में उनके आश्रित पति/ पत्नी को जीवनपर्यन्त प्रतिमाह 3 हजार रू॰ की जगह 10 हजार रू॰ की पेंशन राशि दिए जाने का निर्देश दिया है। लोकतंत्र में पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका है। वे लोकतंत्र के चौथे स्तंभ हैं और सामाजिक विकास में उनकी महत्वपूर्ण भूमिका है। पत्रकारों की सुविधाओं का हमलोग शुरू से ख्याल रख रहे हैं ताकि वे निष्पक्ष होकर अपनी पत्रकारिता कर सकें और सेवानिवृत्ति के उपरांत सम्मानजनक तरीके से अपना जीवन-यापन कर सकें।
1
Report
NZNaveen Zee
Jul 26, 2025 04:46:25
Rewari, Haryana:
सीईटी की परीक्षा में पहले दिन उत्साहित दिखाई दिए परिक्षार्थी..... सरकार के प्रयासों को सराहा,सेंटर तक पहुंचाने की व्यवस्था को बताया बेहतरीन... बस स्टैंड और परीक्षा केन्द्रों के बाहर दिखाई दी परिक्षार्थी की भीड़ .... पहली शिफ्ट के लिए दो-ढाई बजे शुरू हुई थी रोड़वेज की व्यवस्था.... बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों के लिए रोड़वेज विभाग ने किया था शटल बस का इंतजाम.... प्रशासन भी पूरे अलर्ट मोर्ड पर और सुरक्षा के मध्य नजर सभी परीक्षार्थियों के अंदर जाने से पहले चेकिंग की…… वहीं सुरक्षा के मध्य नजर भारी पुलिस बल भी तैनात किया गया……. सुरक्षा के मध्य नजर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं……
0
Report
KCKumar Chandan
Jul 26, 2025 04:46:05
Ranchi, Jharkhand:
रांची रिपोर्टर ... धीरज ठाकुर Slag ZBJ_RNC_Water_R ZBJ_RNC_Water_R1 केंद्र सरकार पर झारखंड के बकाए को लेकर एक बार फिर झारखंड के पेयजल मंत्री योगेन्द्र महतो ने केंद्र पर निशाना साधते हुए , झारखंड के नल जल के 6500 करोड़ बकाए की मांग किया है। मंत्री ने स्पष्ट पूछा है केंद्र क्लियर करे झारखंड के नल जल के पैसे देगा या नहीं साथ ही कहा केंद्र सरकार अगर इस योजना को चलाना चाहती है तो अपने हिस्से का पैसा दे वही इसको लेकर बीजेपी ने भी पलटवार किया। मंत्री योगेन्द्र प्रसाद महतो ने कहा, केंद्र मेरा राज्य का अधिकार देने में आज भी आना कानी कर रहा है हमारा नल जल योजना का 6500 करोड़ बकाया है आज तक नहीं मिल पाया है।सर्वविदित है केंद्र हमारे साथ भेद भाव कर रही है। यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट भी दिया जा चुका है। बाइट ...योगेन्द्र प्रसाद महतो, मंत्री जे एम एम महासचिव सुप्रियो भट्टाचार्य ने नल जल योजना को लेकर कहा, कोई भी योजना चलती है तो उसमें केंद्र और राज्य का सहयोग कहीं 60 और 40 का होता है कहीं कहीं सहयोग बराबर का होता है। केंद्र सरकार हमारे अभिभावक होते हैं , और परिवार की जरुरत को अभिभावक से ही कहते हैं। एक तरफा यदि व्यवहार हो, बीजेपी की जहां जहां सरकारें है ,वहां योजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए राशि आवंटित की जाती है और हमारे यहां बकाया राशि भी नहीं मिलता है। बाइट ... सुप्रियो भट्टाचार्य, महासचिव, झामुमो बाइट ...कमल ठाकुर, प्रदेश प्रवक्ता सह प्रदेश सचिव, कांग्रेस वहीं बीजेपी प्रदेश प्रवक्ता अजय शाह ने कहा, जल जीवन मिशन की जब शुरुआत की गई थी उस समय सारे राज्यों को एक लक्ष्य दिया गया। शुरुआत के चार पांच साल तक झारखंड को बराबर पैसा आया , लेकिन ऑडिट रिपोर्ट से मालूम चल रहा है जितना इनको टारगेट दिया गया था , उसका 55% ही झारखंड ने काम पूरा किया है । 90% राशि लेने का बाद 55% आप काम करेगें तो लास्ट का इंस्टॉलमेंट आपको ऐसे नहीं दिया जाएगा। केंद्र सरकार ने प्रोपर यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट मांगा है, केंद्र सरकार को ब्यौरा देना होगा तक राशि रिलीज होगी । अगर मौज मस्ती कमीशन खोरी के लिए कोई पैसा चाहेगा तो केंद्र सरकार ऐसे पैसे नहीं देगी बाइट ... अजय शाह, प्रदेश प्रवक्ता, बीजेपी
0
Report
DSDM Seshagiri
Jul 26, 2025 04:37:27
Hyderabad, Telangana:
Leopard Attack Creates Panic on Tirupati Zoo Park Road written by: DM Seshagiri, Hyderabad A leopard attempted to attack a young man riding a bike on Tirupati’s Zoo Park Road, triggering panic among local residents. The entire incident was captured on the CCTV camera installed in a car following the bike. Fortunately, the young man managed to escape with minor injuries. The footage of the incident has gone viral on social media, sparking widespread concern. Given the presence of schools and hospitals along the same road, citizens are expressing serious worries about safety in the area. The Forest Department has swung into action, setting up traps and implementing strict security measures to capture the leopard.
1
Report
ASAVNISH SINGH
Jul 26, 2025 04:36:48
Fatehpur, Uttar Pradesh:
Breaking-Fatehpur तेज़ रफ़्तार डम्फर ने श्रद्धालुओं से भरी ट्रैक्टर ट्राली में मारी टक्कर, दो की मौत एक दर्जन से अधिक लोग घायल मनगढ़ से दर्शन कर वापस आते समय हुआ हादसा, ट्रैक्टर में लगभग 35 लोग महिलाएं बच्चे सहित थे सवार नजदिकी अस्पताल से जिला अस्पताल 11 लोग हुए रिफर दोनो शव को कब्जे में लेकर फोर्स पोस्टमार्टम के लिए भेजा फतेहपुर खागा कोतवाली क्षेत्र के बरकतपुर गांव की घटना
1
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 04:36:23
Sikar, Rajasthan:
नीम का थाना सीकर 9462 630 310 सद्दाम हुसैन स्कूल के जर्जर भवन को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश झालावाड़ की घटना के बाद दहशत में गांव के लोग नीमकाथाना के मोकलवास स्कूल के बाहर प्रदर्शन ग्रामीणों ने बच्चों को स्कूल के बाहर ही रोका करीब 70 साल पुरानी बताई जा रही है स्कूल की बिल्डिंग ग्रामीण बोले कई बार शिकायत के बाद भी नहीं हुई मरम्मत कभी भी हो सकता है बड़ा हादसा जब तक स्कूल भवन की मरम्मत नहीं होगी तब तक नहीं भेजेंगे बच्चों को जब प्राथमिक स्कूल थी उसी समय की बनी हुई है बिल्डिंग आज इसी में संचालित हो रही सीनियर सेकेंडरी स्कूल झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने से सात बच्चों की मौत के बाद जर्जर स्कूलों को लेकर लोगों में आक्रोश है। सीकर जिले के नीमकाथाना के मोकलवास स्कूल के बाहर गांव के लोगों ने प्रदर्शन किया और बच्चों को स्कूल में नहीं जाने दिया। सुबह तय समय पर बच्चे स्कूल पहुंचे। तभी बड़ी संख्या में ग्रामीण यहां पर पहुंच गए और बच्चों को बाहर ही रोक दिया स्कूल में प्रवेश नहीं करने दिया। ग्रामीणों का कहना है कि स्कूल का भवन करीब 70 साल पुराना है और पूरी तरह से जर्जर हो चुका है कभी भी यहां बड़ा हादसा हो सकता है। कल जब झालावाड़ की घटना हुई है उसके बाद गांव के लोग बच्चों की सेहत को लेकर दहशत में है और जब तक स्कूल भवन की मरम्मत नहीं होगी बच्चों को अंदर नहीं भेजेंगे। ग्रामीणों ने कहा कि पहले भी कई बार शिकायत दी जा चुकी है लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इसको लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी को मौके पर बुलाया गया है। बाइट 1 ग्रामीण बाइट 2 ग्रामीण
1
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 26, 2025 04:36:15
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है देर रात्रि को जमकर बरसे बादल एक घंटे में हुई रिकॉर्डतोड़ बारिश 158 एमएम दर्ज हुई बारिश इस बार की सर्वाधिक पहली बारिश मौसम विभाग ने पहले ही जारी कर दिया था अलर्ट अधिक बारिश से नाले रहे उफान पर जिसके चलते सड़कों पर बह कर निकला पानी वही शहर के निचले इलाके हुए जलमग्न दौसा शहर में देर रात्रि को जमकर बादल बरसे करीब एक घंटे में 158 एमएम बारिश दर्ज की गई पानी का बहाव इतना अधिक था नाले उफन कर पानी सड़कों पर बह निकला जिसके चलते सड़के दरिया की तरह दिखाई दे रही थी तो वहीं निचले इलाके पानी से जल मग्न हो गए इस मानसून की दौसा शहर में यह पहली सर्वाधिक बारिश है हालांकि मौसम विभाग ने पहले ही अलर्ट जारी कर दिया था एक घंटे में 6 इंच से भी अधिक बारिश होने से रात्रि में एक बार तो लोग भयभीत तो उठे लेकिन जैसे ही बारिश की गति धीमी हुई तो लोगों ने राहत की सांस ली अभी भी अधिक उमस के चलते बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे हैं आकाश में बादल छाए हुए हैं । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
2
Report
Advertisement
Back to top