Back
बीस बर्षों के शासनकाल में पहली बार बाणावर पंहुचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार
Walipur, Bihar
अपने बीस वर्षों के शासनकाल में पहली बार अचानक वाणावर पहाड़ पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार,
बुधवार के दिन लगभग 12:00 बजे सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एकाएक जिले के ऐतिहासिक स्थल वाणावर पहाड़ पहुंचे एवं श्रावणी मेले का निरीक्षण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने उपस्थित अधिकारियों को कई निर्देश दिए। साथ ही मुख्यमंत्री पातालगंगा इलाके में श्रावणी मेले का जायजा लेते हुए पहाड़ी इलाके का भी जायजा लिया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने पहाड़ी इलाका में हो रहे रोपवे निर्माण,समेत कई विकास योजनाओं का जायजा लिया।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
GDGAJANAN DESHMUKH
FollowJul 31, 2025 10:05:15Parbhani, Maharashtra:
अँकर - हिंगोलीच्या सेनगाव तालुक्यातील वरुड चक्रपान परिसरात असलेल्या कयाधू नदीवरील बंधारा फुटल्याने शेतकऱ्यांच्या शेती पिकांचे अतोनात नुकसान झालंय, वाहत्या पाण्याबरोबर शेतीचा जिवंतस्तर ही वाहुज गेला असून शेतकऱ्याची शेताला नदीचे स्वरूप आलंय, या नुकसानीचे पंचनामे करून शेतकऱ्यांना मदत देण्याची मागणी शेतकऱ्यांमधून केली जात आहे.
बाईट- शेतकरी
0
Report
CRCHANDAN RAI
FollowJul 31, 2025 10:05:04Barh, Bihar:
बाढ़ अनुमंडल के अथमलगोला थाना अंतर्गत दक्षिणीचक गांव में एक ही रात तीन घरों में चोरी से अफरा तफरी मच गई। चोरों ने घर से लगभग पच्चास मीटर दूर खेत में सामान की जांच की। चोर गहने और कैश लेकर फरार हो गए और बाकी सामान वही खेत में छोड़ दिया।
प्रतिमा देवी के घर में एक वृद्ध महिला और एक बच्चा घर में थे। 2:00 बजे रात में वृद्ध महिला अचानक जगी, तो उन्होंने घर का सामान बिखरा देखा। उनके घर से चोरों ने दो बक्सा लेकर लगभग पच्चास मीटर दूर खेत में खोला। बक्से में रखे कीमती आभूषण और पचास हजार रुपए नगद लेकर चोर फरार हो गए।
वहीं बबलू कुमार को सुबह 5:00 बजे घर में चोरी होने की जानकारी मिली। उन्होंने सुबह घर का दरवाजा खुला देखा और दुकान में भी सामान बिखरा पड़ा था। उन्होंने बताया कि दुकान से करीब एक लाख रूपए नगद और घर से सोने और चांदी के गहनों की चोरी हुई है।
वहीं इंदु देवी जब 3:00 बजे रात में जगी तो देखा कि घर का सारा सामान बिखरा है। उनके घर से चोर लगभग तीन भर सोने के गहने, 30 भर चांदी और दस हजार रुपए नगद चोरी कर चंपत हो गए।
बाइट प्रतिमा देवी, बबलू कुमार, इंदू देवी
0
Report
UJUmesh Jadhav
FollowJul 31, 2025 10:04:39Thane, Maharashtra:
भिवंडी मनपाची अतिधोकादायक इमारतीवर तोडक कारवाई.....
ॲंकर...
पावसाळ्यामध्ये अतिधोकादायक इमारत पडण्याची दाट शक्यता असल्याने भिवंडी मनपा हद्दीतील जेवढ्यापण धोकादायक बिल्डिंग आहेत त्या पाडण्याची कारवाई करण्यात येत आहे. त्याच कारवाईचा एक भाग म्हणून बिल्डिंग नं. ४१८ वेताळ पाडा रीगल हॉटेल असलेली ३५/४० वर्ष जुनी असणारी बिल्डिंग भिवंडी मनपाने मागील २ ते ३ वर्षांपासून अतिधोकादायक म्हणून सर्व घर मालकांना नोटीस दिल्या होत्या. तरीही त्यातील काही रहिवाशी हे भाडोत्री असून ते रूम खाली करत नसल्याने आज मनपा प्रभाग १ चे अधिकारी मकसूम यांनी मनपा सिक्युरिटी, पोलीस बंदोबस्त तसेच जोडीला टोरेंट पॉवर कंपनीचे कर्मचारी घेऊन अतिधोकादायक असलेल्या इमारतीवर तोडक कारवाई करत नळ जोडणी व विद्यु मीटर जोडण्या काढून घेऊन भिंतीना पारईच्या सहाय्याने होल पाडून इमारतीवर तोडक कारवाई केली. तसेच खाली असलेल्या दुकानांनाही लवकरात लवकर खाली करून सामान इतरत्र हलवून दुकाने बंद करायला सांगितलेली आहेत.
0
Report
RKRishikesh Kumar
FollowJul 31, 2025 10:04:34CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।निवास प्रमाण पत्र न्यूज
लोकेशन।नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
एंकर: पटना के मसौढी में डॉग बाबू के नाम से निवास प्रमांण पत्र नवादा में डोगेश बाबू के निवास प्रमाण पत्र,मोतिहारी में सोनालिका ट्रैक्टर के नाम से निवास प्रमाण पत्र मधेपुरा में इयर फोन के नाम से आवास प्रमाण पत्र,जहानाबाद में सैमसंग मोबाइल के नाम से निवास प्रमाण पत्र की घटना के बाद राज्य में आरटीपीएस (RTPS) पोर्टल पर फर्जीवाड़े के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। पटना के मसौढ़ी में कुत्ते के नाम पर आवासीय प्रमाण पत्र जारी होने की घटना के बाद अब नालंदा जिले से दो अजीबो-गरीब और गंभीर मामले सामने आए हैं, जहां आवेदकों ने मजाकिया और फर्जी दस्तावेज़ अपलोड कर आवेदन दिया। पहला मामला चंडी अंचल कार्यालय में 18 जुलाई को चंडी अंचल कार्यालय में मुस्कान कुमारी के नाम से आवेदन संख्या BRCCO/2025/16281179 के तहत आवासीय प्रमाण पत्र के लिए आवेदन किया गया। लेकिन आवेदन के साथ अपलोड किए गए दस्तावेज़ों में व्यक्ति की जगह एक कार की तस्वीर संलग्न थी। पता गांव: कोरूत, वार्ड संख्या 14, पोस्ट: गुंजरचक, प्रखंड: चंडी, जिला: नालंदा दर्ज है। चंडी अंचल कार्यालय की शिकायत पर स्थानीय चंडी थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। थानाध्यक्ष सुमन कुमार ने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और तकनीकी सहायता से आवेदनकर्ता का पता लगाया जा रहा है।वही दूसरा मामला करायापरसुराय अंचल कार्यालय की है जहां 25 जुलाई को करायापरसुराय अंचल कार्यालय में एक और हैरान करने वाला आवेदन प्राप्त हुआ। आवेदन संख्या BRCCO/2025/17404172 में आवेदक का नाम Df (Y) और पिता का नाम Df (D) दर्ज है। पता – गांव: Jkjk, वार्ड संख्या 9, पोस्ट: K, थाना: चेरो, प्रखंड: करायापरसुराय, जिला: नालंदा। सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि इस आवेदन में एक बॉलीवुड अभिनेता के. के. मेनन का फिल्मी पोस्टर अपलोड किया गया था। करायापरसुराय के अंचलाधिकारी मणिकांत ने बताया कि आवेदन को तुरंत खारिज कर दिया गया है और संबंधित व्यक्ति के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई जा रही है। लगातार हो रहे इस प्रकार के फर्जी आवेदनों को लेकर प्रशासन ने चिंता जताई है। अधिकारियों का कहना है कि पोर्टल की पारदर्शिता और डिजिटल सुविधा का दुरुपयोग कर कुछ असामाजिक तत्व मजाक बना रहे हैं, जिससे सरकारी प्रक्रिया की गंभीरता पर सवाल उठता है।
बाइट। सीओ नालन्दा
बाइट।कर्मी
बाइट।पीटीसी
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
JJJAYESH JAGAD
FollowJul 31, 2025 10:04:26Akola, Maharashtra:
3 फाईल्स 1 फोटो आहे..AVB
Anchor : अकोल्यात काँग्रेसला मोठा झटका बसलाय.. 2024 च्या लोकसभा निवडणुकीचे काँग्रेसचे उमेदवार डॉक्टर अभय पाटील यांनी आपल्या प्राथमिक सदस्य पदाचा राजीनामा दिल्याचं ( फेसबुक ) समाज माध्यमावर पोस्ट केलं आहेय.. अभय पाटील यांच्या स्वरूपात काँग्रेसला मिळालेल्या चेहऱ्यामुळे अनेक वर्षानंतर काँग्रेस पक्ष लोकसभेत दुसऱ्या क्रमांकावर होता..सूत्रांनी दिलेल्या माहितीनुसार अभय पाटील हे जिल्ह्यातील कार्यकारणीवर नाराज असल्याचं समजते.. अभय पाटील यांनी सध्या लेखी स्वरूपात आपला राजीनामा दिला नसला तरी त्यांच्या अधिकृत फेसबुक अकाउंट वर त्यांनी आपण राजीनामा दिल्याचं म्हंटलं आहेय.. दरम्यान याबाबत डॉ पाटील यांनी राजीनामा देण्याचं कारण सांगितलं आहेय..मी माझा वयक्तिक जबाबदारी मुळे राजीनामा दिला असल्याचं त्यांनी म्हंटलं आहेय, तरी मात्र या राजीनाम्याला राजकिय किनार असल्याचं बोललं जातं आहेय..
Byte : डॉ अभय पाटील, काँग्रेस नेते.
0
Report
AAABHISHEK ADEPPA
FollowJul 31, 2025 10:04:08Solapur, Maharashtra:
सोलापूर ब्रेकिंग - सोलापुरात भांडी वाटप ठेकेदाराचा ठेका रद्द करावा या मागणीसाठी सहाय्यक कामगार आयुक्त कार्यालयासमोर आत्मदहनाचा प्रयत्न
- सोलापुरात भांडी वाटप ठेकेदाराचा ठेका रद्द करावा या मागणीसाठी सहाय्यक कामगार आयुक्त कार्यालयासमोर आत्मदहनाचा प्रयत्न
- बांधकाम कामगारांकडून भांडी वाटप करत असताना हजार ते दीड हजार रुपये घेतल्याची कामगारांची तक्रार
- अक्कलकोट विभागाचे भांडी वाटप ठेकेदाराचा ठेका रद्द करावा या मागणीसाठी बांधकाम कामगारांचे अधिकाऱ्यांसमोर आंदोलन
- बांधकाम कामगार आत्मदहन करत असताना पोलिसांनी तत्परता दाखवल्यामुळे अनर्थ टळला
- आंदोलन करणाऱ्या आंदोलकांना पोलिसांनी घेतलं ताब्यात..
0
Report
GPGYANENDRA PRATAP
FollowJul 31, 2025 10:03:49Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap
location: unnao
स्लग - विधायक सरोज कुरील की कार ने बाइक सवार युवक को मारी टक्कर युवक की मौत।/ Zee media की ग्राउंड रिपोर्ट
एंकर : कानपुर से घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की कार ने बाइक सवारों को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था की बाइक सवार युवक ओवर ब्रिज से उछलकर लगभग 30 फीट नीचे गिरा जहां उसकी मौत हो गई और दूसरे युवक का इलाज चल रहा। कार को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है, विधायक ने बताया कि कार उनका ड्राइवर मनीष चला रहा था। कार पर विधायक के नाम से निर्गत विधानसभा का पास भी लगा हुआ है। कार के अंदर बियर के खाली केन और गिलास मिले हैं इसके अलावा कर के एयरबैग भी फट गए हैं।
विओ : बुधवार देर रात उन्नाव सदर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत कचहरी ओवर ब्रिज पर कानपुर के घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की कार ( UP32 NC0202) ने बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।जिससे बाइक सवार एक युवक उछलकर पुल से नीचे गिर गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।मृतक की पहचान आशु गुप्ता (32) पुत्र विपिन गुप्ता, निवासी मौहारी बाग सिविल लाइन, के रूप में हुई है। हादसे के समय आशु अपने मित्र रोहित तनेजा (32) पुत्र ओमप्रकाश तनेजा, निवासी जगन्नाथगंज, के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिंद्रा कार बहुत तेज रफ्तार में थी और संतुलन खोते हुए बाइक को टक्कर मार गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बाइक पुल की रेलिंग से टकराई और आशु पुल के ऊपर से नीचे जा गिरा। गंभीर चोट लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि रोहित पुल पर ही गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।
हादसे के बाद राहगीरों और स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्र हो गए और घायल युवक को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उसकी हालत नाजुक देखते हुए उसे कानपुर हैलेट अस्पताल रेफर कर दिया।घटना के तुरंत बाद लोगों ने कार को रोक लिया। कार पर विधानसभा का पास लगा मिला,कार के अंदर शराब की बोतलें भी बरामद हुईं, जिससे लोगों ने आशंका जताई कि चालक नशे की हालत में था।
हादसे के बाद लोगों ने जमकर हंगामा और विरोध किया। मृतक आशु के भाई मनीष गुप्ता मौके पर पहुंचे और अपने भाई की हालत देख फूट-फूट कर रोने लगे।सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने हालात को नियंत्रित किया और भीड़ को शांत कराया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और घटनास्थल से साक्ष्य एकत्र किए हैं।कर घाटमपुर की विधायक सरोज कुरील की है, सरोज कुलीन Zee media से फोन पर बातचीत के दौरान बताया कि कर उनका ड्राइवर मनीष चला रहा था उनकी मां उन्नाव के सिविल लाइन में रहती हैं जो शुगर पेशेंट हैं उनको दवा देने गया था दवा देकर वापस आ रहा था तभी हादसा हुआ, विधायक ने बताया कि कार उनकी है जब विधायक से पूछा गया की कार के अंदर बियर का केन और खाली गिलास मिले हैं, विधायक ने बताया कि ड्राइवर उनकी जानकारी में शराब नहीं पीता था, बाकी का मुझे नहीं पता। एसपी दीपक भूकर ने बताया कि गाड़ी में बियर के केन मिले हैं, गाड़ी कौन चला रहा था यह ट्रेस आउट किया जा रहा है।
Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप कर के अंदर बियर की बोतल और कर की स्थिति दिखाते हुए।
Wkt: ज्ञानेंद्र प्रताप घटनास्थल से एक्सीडेंट का विवरण
बाइट: दीपक भूकर एसपी उन्नाव
attached
1- थाने में खड़ी कार ने बियर की केन का wkt
2-घटना स्थल का wkt
3- विधायक के फोटो
4- मृतक की फोटो
5- क्लोज, लॉग, शार्ट विजुवल
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
FollowJul 31, 2025 10:03:40Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--नूरपुर के पुरैना मे पति पत्नी की हत्या का मामला। गाँव वालो ने आज दो लोगो को चोर समझ कर पकड़ा। गाँव वालो ने दोनों लोगो की जमकर की पिटाई। मोके पर पहुंची पुलिस ने गाँव वालो के चंगुल से दोनों को छुड़ाया। गाँव वालो ने पुलिस के साथ भी की जमकर अभद्रता। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर दोनों लोगो को ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाया। पुलिस ने ग्रामीणों के खिलाफ किया सरकारी कार्य मे बाधा डालने का केस दर्ज।
बाइट --विनय कुमार सिंह एसप देहात
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 31, 2025 10:03:32Jodhpur, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर -- राकेश भारद्वाज
विधानसभा -- भोपालगढ़
इनफॉर्मर-- किशोर जाखड़
भोपालगढ़ जोधपुर
M-- 8094305515
kishorejak62405
दी जोधपुर सेंट्रल कोऑपरेटिव बैंक में किसानों की ओर से समय पर किसानों के फसल बीमा की आज अंतिम तारीख को देखते हुए नहीं होने व किसानों को समय पर राशि नहीं मिलने की समस्या को लेकर बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने 2 घण्टे तक कार्य शुरू नहीं करने पर बैंक का ताला लगाकर विरोध करते हुए उपखंड अधिकारी के पास जाकर अपनी पीड़ा बताई। किसानों ने उपखंड अधिकारी को बैंक का सिस्टम ईमित्र से जुड़वाने की भी मांग की। जिससे किसान ईमित्र पर जाकर अपनी राशि उठा सके।
इस दौरान बैंक के ताला लगाने के मामले की जानकारी मिलते ही भोपालगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंची और बैंक का ताला खुलवाया। साथ ही पुलिस ने ग्रामीणों से समझाइश भी की और बैंक मैनेजर से भी समय पर किसानों की समस्या सुनकर उनके कार्य समय पर करने के बारे में चर्चा की गई। साथ ही किसानों के भुगतान का कार्य भी शुरू करवाया गया। इसके बाद बड़ी संख्या में लाइन में लगकर किसानों द्वारा अपने रुपए भी उठाये गए।
0
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 31, 2025 10:03:23Damoh, Madhya Pradesh:
कालेज स्टूडेंट की मौत मामले में पुलिस का खुलासा, दोस्तो की प्रताड़ना से की थी शिवम ने आत्महत्या..
एंकर/ दमोह में नागपंचमी के दिन रेलवे ट्रेक पर मिली कालेज स्टूडेंट की लाश के बाद जहां सनसनी फैली हुई थी वहीँ मृतक के परिजनों द्वारा हत्या की आशंका के बाद पुलिस की नींद उड़ी हुई थी लेकिन अब पुलिस ने इस मौत की गुत्थी सुलझाते हुए इसे आत्महत्या ही माना है और सुसाइड की वजह उसी के दोस्तो की प्रताड़ना बताया है। दरअसल दो दिन पहले कालेज स्टूडेंट शिवम लोधी का शव रेलवे ट्रेक पर मिला था, शिवम एक दिन पहले जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुआ था और रात एक बजे तक वो अस्पताल में था उसकी मां उसके साथ थी लेकिन मां की नींद लगते ही शिवम वहां से गायब हो गया और सुबह उसकी लाश रेलवे ट्रेक पर मिली। अस्पताल में भर्ती शिवम का गायब होना और फिर शव मिलना सनसनीखेज घटनाक्रम था। परिजनों में इसे लेकर सड़क पर हंगामा भी किया और आरोप लगाया कि शिवम के दोस्तो ने ऑनलाइन मैच के सट्टे के लिए शिवम को कर्ज दिया और जब वो पैसे नही चुका पाया तो उसे प्रताड़ित कर रहे थे, और उन्हीं दोस्तो ने उसका कत्ल कर उसे रेलवे ट्रेक पर फेंका है। पुलिस ने इसे गंभीरता से लिया और जांच पड़ताल की तो इसमें बड़ा खुलासा हुआ है। सीएसपी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया है कि अस्पताल के सीसीटीवी खंगालने के बाद पता चला कि शिवम अकेला ही असप्ताल से निकला और ट्रेक पर जाकर उसने सुसाइड की है लेकिन सुसाइड की वजह उसके दोस्तों की प्रताड़ना ही थी। मामले में तीन आरोपियों को हिरासत में लेने के बाद जब पूंछतांछ की गई तो उन्होंने स्वीकार किया है कि शिवम से पैसे लेने के लिए वो उसे प्रताड़ित कर रहे थे। फिलहाल पुलिस ने तीनों के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने के अपराध की धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है और आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowJul 31, 2025 10:03:04Balrampur, Uttar Pradesh:
एंकर
बलरामपुर जिले में फर्जी वन अधिकार पत्र बनाने का मामला सामने आया है ,जिसके बाद वन विभाग द्वारा चार लोगों के खिलाफ चलगली थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है ,जिसमे पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और वही एक अन्य फरार आरोपी की पतासाजी में पुलिस जुटी हुई है !
वीओ 01 पूरा मामला बलरामपुर वन परिक्षेत्र के मानिकपुर सर्किल का है जहाँ से ग्रामीणों द्वारा विभाग को सूचना मिली थी कि गांव के ही कुछ लोग 20 हजार रुपये लेकर फर्जी वन भूमि का पट्टा बनाकर दे रहे है ,,जिसके बाद वन विभाग ने मामले की जांच करते हुए बताया है कि चारो आरोपियों द्वारा फर्जी सील बनाकर करीब 29 एकड़ वन भूमि का पट्टा बनाकर अलग अलग ग्रामीणों को बेचा गया था ,,जिसके बाद मामले की रिपोर्ट चलगली थांने में दर्ज कराई गई है ,,और पुलिस ने मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन नग मोबाइल फोन एक मोटरसाइकिल और 29 एकड़ का फर्जी वन भूमि पट्टा को बरामद करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया और मामले का मास्टरमाइंड अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है !!
बाइट निखिल सक्सेना रेंजर
बाइट याकूब मेनन DSP
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 31, 2025 10:02:57Ratlam, Madhya Pradesh:
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratam
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। रतलाम जिले को भी हाल ही में चार नए शव वाहन स्वीकृत हुए हैं—दो मेडिकल कॉलेज और दो जिला अस्पताल से संचालित होंगे । इनका उद्देश्य है कि अस्पताल से शवों को सम्मानपूर्वक गांव तक पहुंचाया जा सके। जिसमे से 2 शव वाहन रतलाम पहुँच चुके है लेकिन अब भी एक विकट परिस्थिति मे शव वाहनो की खामी बरकरार है
दरसल दुर्घटनाओं, नदी तालाब मे डूबने या अन्य घटनाओं में मौत होने पर शवों को अब भी लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कचरा गाड़ियों से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। क्योंकि इन नए शव वाहनों का उपयोग सिर्फ अस्पताल से शव को निवास स्थान तक ले जाने तक सीमित है।
नगर निगम का शव वाहन भी खराब हालत में है और निगम सीमा के बाहर नहीं जा सकता। ऐसे में मृतकों का सम्मान एक गंभीर सवाल अब तक बना हुआ है। रोगी कल्याण समिति ने जरूर अपने स्तर पर प्रयास किए हैं, लेकिन हर घटना स्थल से शव को सम्मानपूर्वक लाने की व्यवस्था अब भी अधूरी है।
यदि प्रशासन अनुमति दे तो चार में से एक शव वाहन को घटनास्थल से शव लाने के लिए लगाया जा सकता है, जिससे यह विकट समस्या कुछ हद तक सुलझ सकती है।
बाइट - डॉ संध्या बेलसरे ( जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी CMHO
बाइट - गोविन्द काकानी (सदस्य रोगी कल्याण समिति
WT_SHAV_VAHAN_SAMASYA_R.MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
CHANDRASHEKHAR SOLANKI/ratam
सरकार ने स्वास्थ्य विभाग सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए करोड़ों रुपये खर्च किए हैं। रतलाम जिले को भी हाल ही में चार नए शव वाहन स्वीकृत हुए हैं—दो मेडिकल कॉलेज और दो जिला अस्पताल से संचालित होंगे । इनका उद्देश्य है कि अस्पताल से शवों को सम्मानपूर्वक गांव तक पहुंचाया जा सके। जिसमे से 2 शव वाहन रतलाम पहुँच चुके है लेकिन अब भी एक विकट परिस्थिति मे शव वाहनो की खामी बरकरार है
दरसल दुर्घटनाओं, नदी तालाब मे डूबने या अन्य घटनाओं में मौत होने पर शवों को अब भी लोडिंग वाहन, ट्रैक्टर-ट्रॉली और कचरा गाड़ियों से जिला अस्पताल लाया जा रहा है। क्योंकि इन नए शव वाहनों का उपयोग सिर्फ अस्पताल से शव को निवास स्थान तक ले जाने तक सीमित है।
नगर निगम का शव वाहन भी खराब हालत में है और निगम सीमा के बाहर नहीं जा सकता। ऐसे में मृतकों का सम्मान एक गंभीर सवाल अब तक बना हुआ है। रोगी कल्याण समिति ने जरूर अपने स्तर पर प्रयास किए हैं, लेकिन हर घटना स्थल से शव को सम्मानपूर्वक लाने की व्यवस्था अब भी अधूरी है।
यदि प्रशासन अनुमति दे तो चार में से एक शव वाहन को घटनास्थल से शव लाने के लिए लगाया जा सकता है, जिससे यह विकट समस्या कुछ हद तक सुलझ सकती है।
बाइट - डॉ संध्या बेलसरे ( जिला मुख्य स्वास्थ्य व चिकित्सा अधिकारी CMHO
बाइट - गोविन्द काकानी (सदस्य रोगी कल्याण समिति
WT_SHAV_VAHAN_SAMASYA_R.MP4
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
0
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 31, 2025 10:02:38Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेकिग न्यूज
छतरपुर।
मालेगांव मे हुये बम ब्लस्ट का फैसला आने पर प्रज्ञा ठाकुर सहित सभी आरोपियों को बरी होने पर संत समाज ने जताई खुशी ,जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज ने इस मामले मे काग्रेंस नेता दिग्विजय सिंह पर आरोप लगाया कि उन्होने उस समय इस मामले मे हिंदूओ को पानी पी पीकर कोसा था ,हम सनातनी कभी हिंसा और हत्या पर विश्वास नही ,इसलिए सत्यमेव जयतेव।
बाईट-स्वामी आत्मानंद गिरि महाराज -कथावाचक
0
Report
HHHarvinder Harvinder
FollowJul 31, 2025 10:02:26Mahendragarh, Haryana:
ब्रेकिंग नारनौल
HTET पेपर में बड़ा गड़बड़ झाला
एग्जाम पर्यवेक्षक से हुई गलती
नारनौल के MLA DAV स्कूल का मामला
एग्जाम सेंटर के कमरा नंबर 212 की घटना
आज सुबह की शिफ्ट में था HTET लेवल टू का पेपर
OMR सीट बांटने में हुई गड़बड़
बच्चों को दी गई दुबारा से नई शीट - प्रिंसिपल DAV स्कूल नारनौल
0
Report
STSumit Tharan
FollowJul 31, 2025 10:02:18Jhajjar, Haryana:
दूसरे दिन तेज बारिश में एचटेट की परीक्षा देने पहुंचे अभ्यर्थी
बारिश के चलते सुरक्षा व्यवस्था दिखी अयस्त-व्यस्त
अभ्यर्थियों को चेकिंग के बाद दी परीक्षा केंद्रों में मिली अनुमति
वीरवार को जिले में एचटेट की लेवल-2 व लेवल-1 की हुई परीक्षा
बारिश में छतरी लेकर परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे अधिकतर अभ्यर्थी।
कर्ण पब्लिक स्कूल में बने सेंटर पर धारा 163 की कही नही हुई पालन
सुबह से हो रही है बारिश।
छात्र व छात्राओं को परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के लिए कड़ी मशक्कत भी करनी पड़ी
0
Report