Back
Jehanabad804408blurImage

जहानाबाद में वृद्ध किसान की मौत, ग्रामीणों ने किया एनएच-33 जाम

PINEWZ
May 12, 2025 07:45:15
Jehanabad, Bihar

 जहानाबाद  में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक वृद्ध किसान की मौत हो गयी। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर जहानाबाद-नालंदा सड़क मार्ग एनएच-33 को जाम कर दिया। घटना काको थाना क्षेत्र के बरबट्टा गांव के समीप की है। मृतक की पहचान 70 वर्षीय रामाश्रय यादव उर्फ विधायक के रूप में की गई है,जो पेशे से किसान थे। घटना के संबंध के बताया जाता है कि मृतक किसान सड़क पार कर अपने घर जा रहे थे। इसी दौरान तेज रफ्तार में हाइवे से गुजर रही अज्ञात वाहन की चपेट में आ गए। जिससे घटना स्थल पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई। घटना से नाराज ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर हाइवे को जाम कर दिया। जिससे छोटे - बड़े वाहनों की कतार लग गयी। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि अनियंत्रित बाइक सवार ने घटना को अंजाम दिया है। बाइक को जब्त कर पुलिस के हवाले कर दिया गया है। इधर घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंच गई और काफी मशक्कत के बाद लोगों को समझा बुझा कर जाम को समाप्त कराया और शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। 

0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|