Back
Ambedkar Nagar: अरूसा आजमपुर में बुद्ध पूर्णिमा पर अंबेडकर मेले का आयोजन
Baskhari, Uttar Pradesh
अरूसा आजमपुर में सोमवार को बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर डॉ. अंबेडकर समाज उत्थान संगठन के तहत अंबेडकर मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ. गंगाराम गौतम, बसपा जिलाध्यक्ष सुनील सावंत, सावित्री देवी और दिवाकर वर्मा सहित कई लोग मौजूद रहे। संचालन रामकृपाल बौद्ध ने किया। बच्चों ने सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जिन्हें अतिथियों ने सम्मानित किया। वक्ताओं ने गौतम बुद्ध के जीवन और उनके आदर्शों पर चर्चा करते हुए उन्हें अपनाने की सलाह दी।
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Jaisalmer, Rajasthan:
ज़िला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-फलसूण्ड
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
इन्फॉर्मर-विनोद शर्मा
मोबाइल-6378382637
वाहन पलटने से एक श्रद्धालु की मौत,चार अन्य श्रद्धालु हुए घायल।
फलसूण्ड, जैसलमेर
जैसलमेर जिले के फलसूण्ड थानाक्षेत्र के बाँधेवा के देवपालपुरा गांव के पास एक पिकअप वाहन का संतुलन बिगड़ने से हादसा हो गया।हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गयी जबकि चार अन्य श्रद्धालु घायल हो गए।सभी श्रद्धालु रामदेवरा दर्शन कर अपने घर जा रहे थे।हादसे की सूचना मिलने पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को फलसूण्ड के राजकीय अस्पताल लाया गया ।जहां पर चिकित्सको ने एक श्रद्धालु को मृत घोषित किया।चार अन्य श्रद्धालुओं का प्राथमिक उपचार किया।दो श्रद्धालु को चिकित्सकों ने जोधपुर रेफर कर दिया।।सभी श्रद्धालु गुजरात के बनासकांठा के सनाव चिभड़ा के रहने वाले है।सूचना मिलने पर फलसूण्ड पुलिस मौके पर पहुंच घटना स्थल का जायजा लिया।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
खबर...TV व हाइपर खबर.......
जिला-KOTPUTLI_BAHROR
विधानसभा -KOTPUTLI
रिपोर्टर - AMIT YADAV
@ amitktp888
लोकेशन......BAHROR......
इंट्रो:-- बहरोड़ (कोटपूतली)......शहर के पतासा मार्केट में मंगलवार दोपहर को एक बाइक सवार बुजुर्ग नाले में गिर गया, जिसको आसपास के दुकानदारों ने बाहर निकाला। इस दौरान पास लगे सीसीटीवी कैमरे में सारी घटना कैद हो गई।
जानकारी अनुसार गांव बुढवाल निवासी मुंशी राम बाइक सहित सड़क किनारे खुले नाले में गिर गए। प्रत्यक्षदर्शीयो ने बताया कि बुजुर्ग पतासा मार्केट की ओर जा रहे थे। जहां पर शहीद धर्मेंद्र यादव स्मारक के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। जो कि सड़क किनारे बने खुले नाले में जा गिरी। वही बताया कि नाले के सुरक्षा दीवार नहीं होने से नाला सड़क के बराबर बना हुआ है। जिससे कि यहां पर गिरने से कई हादसे हो चुके हैं। इस दौरान बुजुर्ग को आसपास के दुकानदारों ने बाहर निकाला,जिसके हल्की चोट लगी।
स्थानीय लोगों ने जताई नाराजगी। घटना के बाद स्थानीय लोगों ने नगर परिषद पर लापरवाही का आरोप लगाया और शहर में खुले नालों को ढकने की मांग उठाई। जिससे कि दुबारा कोई हादसा नहीं हो,इसके साथ ही नाले पर सुरक्षा दीवार लगाने की मांग की है।
0
Share
Report
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल
स्लग - 6 जुलाई को गांधी मैदान पटना में होगा सनातन समागम पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे कैमूर राजनीति पर बोले हमारा देश हो हिंदू राष्ट्र ।
वियो - कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा 6 जुलाई को गांधी मैदान पटना में सनातन समागम होगा जिसमें धीरेंद्र शास्त्री, अनिरुद्ध आचार्य सहित कई धर्मगुरु पहुंचेंगे। इसी का व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर कैमूर पहुंचे हैं ।
अश्विनी चौबे ने कहा 6 जुलाई को गांधी मैदान पटना में पहली बार गांव-गांव से शंख लेकर लोग आयेंगे शंखनाद करेंगे। देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे। आज जातिवाद के घेरे में हम सभी जकड़े हैं जातिवाद के घेरे को तोड़ना ही सनातन धर्म है, 2047 तक भारत विश्व गुरु बने ईसी संकल्प के साथ हमलोग वहां संकल्प भी लेंगे। पूरे बिहार में लोगों को जागरूक करने के लिए 51 रथ भ्रमण कर रहे हैं। पूरे विश्व में आतंकवाद जहरीला है और जातिवाद उससे भी ज्यादा जहरीला है।
इटावा की घटना पर अखिलेश यादव पर बोले 140 करोड़ का देश है एकाध अगर पागल हो जाए , किसी के साथ गंदा हरकत कर बैठे उससे जातीय विद्वेष्य फैले यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी दुष्प्रचार कर रहा है उसकी तुरंत निंदा होनी चाहिए और सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। राजनीतिक रोटी सेकना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राज्यपाल से मिलने पर बोले नीतीश जी राज्यपाल से बराबर मिलते रहते हैं कोई खेल होने वाला नहीं है। उन्होंने नरेंद्र भाई मोदी जी के सामने और जनता के सामने हाथ जोड़कर कह दिया जो लोग मुझे बर्गलाते थे अब वह नहीं है । मैं जहां हूं अंतिम समय तक वहीं रहूंगा।
आरजेडी के एमएलसी द्वारा लालू यादव को भगवान बताने पर बोले इस धरती पर एक ही राजा एक ही राम जय श्री राम वही भगवान है। वही मर्यादा पुरुषोत्तम है उनके अलावा कोई इस धरती पर भगवान नहीं है।
धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर बोले भगवान करें धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र बनाने की सोच हो जाए। भविष्य में व्यक्तिगत रूप से हर आदमी इसको स्वीकार करता है, हमारा राष्ट्र ही सनातन है।
बाइट - अश्विनी चौबे - पूर्व केंद्रीय मंत्रीस्लग - 6 जुलाई को गांधी मैदान पटना में होगा सनातन समागम पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे पहुंचे कैमूर राजनीति पर बोले हमारा देश हो हिंदू राष्ट्र ।
वियो - कैमूर जिले के सर्किट हाउस भभुआ पहुंचे पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा 6 जुलाई को गांधी मैदान पटना में सनातन समागम होगा जिसमें धीरेंद्र शास्त्री, अनिरुद्ध आचार्य सहित कई धर्मगुरु पहुंचेंगे। इसी का व्यापक प्रचार प्रसार करने को लेकर कैमूर पहुंचे हैं ।
अश्विनी चौबे ने कहा 6 जुलाई को गांधी मैदान पटना में पहली बार गांव-गांव से शंख लेकर लोग आयेंगे शंखनाद करेंगे। देश के विभिन्न राज्यों से लाखों की संख्या में लोग जुड़ेंगे। आज जातिवाद के घेरे में हम सभी जकड़े हैं जातिवाद के घेरे को तोड़ना ही सनातन धर्म है, 2047 तक भारत विश्व गुरु बने ईसी संकल्प के साथ हमलोग वहां संकल्प भी लेंगे। पूरे बिहार में लोगों को जागरूक करने के लिए 51 रथ भ्रमण कर रहे हैं। पूरे विश्व में आतंकवाद जहरीला है और जातिवाद उससे भी ज्यादा जहरीला है।
इटावा की घटना पर अखिलेश यादव पर बोले 140 करोड़ का देश है एकाध अगर पागल हो जाए , किसी के साथ गंदा हरकत कर बैठे उससे जातीय विद्वेष्य फैले यह अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है। जो भी दुष्प्रचार कर रहा है उसकी तुरंत निंदा होनी चाहिए और सरकार को उस पर कार्रवाई करनी चाहिए। राजनीतिक रोटी सेकना दुर्भाग्यपूर्ण है।
राज्यपाल से मिलने पर बोले नीतीश जी राज्यपाल से बराबर मिलते रहते हैं कोई खेल होने वाला नहीं है। उन्होंने नरेंद्र भाई मोदी जी के सामने और जनता के सामने हाथ जोड़कर कह दिया जो लोग मुझे बर्गलाते थे अब वह नहीं है । मैं जहां हूं अंतिम समय तक वहीं रहूंगा।
आरजेडी के एमएलसी द्वारा लालू यादव को भगवान बताने पर बोले इस धरती पर एक ही राजा एक ही राम जय श्री राम वही भगवान है। वही मर्यादा पुरुषोत्तम है उनके अलावा कोई इस धरती पर भगवान नहीं है।
धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र बनाने की बात पर बोले भगवान करें धीरेंद्र शास्त्री की हिंदू राष्ट्र बनाने की सोच हो जाए। भविष्य में व्यक्तिगत रूप से हर आदमी इसको स्वीकार करता है, हमारा राष्ट्र ही सनातन है।
बाइट - अश्विनी चौबे - पूर्व केंद्रीय मंत्री
0
Share
Report
Seoni, Madhya Pradesh:
सिवनी कोतवाली पुलिस को मिली बड़ी सफलता चोरी और स्नेचिंग के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार लगभग डेढ़ लाख का सामान हुआ जप्त सिवनी जिले की कोतवाली पुलिस ने शहर में लगातार हो रही चोरी स्नैचिंग की हो रही घटनाओं की रोकथाम के लिए टीम ने एक टीम गठित की और सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से विभिन्न जगहों की फुटेज निकल गए और जब संदेही सौरभ बघेल सोने की चेन बेचने की फिराक में था उसे गिरफ्तार किया गया और उससे पूछताछ की गई तो उसने 28 जून को नगर के आजाद वार्ड में रहने वाले कुलदीप बघेल की स्प्लेंडर बाइक चुराना स्वीकार किया साथ ही उसने 30 जून को बस स्टैंड में पेट्रोल पंप के सामने स्कूटी से जा रही लड़की का मोबाइल छीना स्वीकार साथ ही उसने दिनांक 2 जुलाई को जबलपुर रोड कांग्रेस कार्यालय के सामने स्कूटी से जा रही है एक लड़की की गले की सोने की चैन चीन की घटना को स्वीकार किया है पुलिस ने लगभग डेढ़ लाख रुपए का मसरूका जप्त कर मामले की जांच शुरू कर दि है
0
Share
Report
Dhamtari, Chhattisgarh:
स्लग - फूटहा मूड़ा बांध किनारे युवक की लाश मिलने से सनसनी
एंकर...... धमतरी जिले के केरेगांव थाना क्षेत्र के फूटहा मूड़ा बांध के पास एक युवक की लाश मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया..... जानकारी के अनुसार, राजीव नगर फूटहा मूड़ा निवासी रामसुख कमार बुधवार दोपहर मछली पकड़ने के लिए बांध गया था, लेकिन काफी देर बीतने के बाद भी वह घर वापस नहीं लौटा.....वही परिजनों ने उसे इधर-उधर तलाशना शुरू किया.... अगले दिन सुबह रामसुख की लाश बांध किनारे देखी है..... खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर जांच शुरू की.... बताया जा रहा है कि मृतक को मिर्गी की बीमारी थी..... आशंका जताई जा रही है कि मछली पकड़ते वक़्त दौरा पड़ने से वह पानी में गिर गया और डूबने से उसकी मौत हो गई...... फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.. पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट के बाद ही मौत की असल वजह साफ हो सकेगी। जांच जारी है।
बाईट - डॉक्टर राजेश सूर्यवंशी जिला अस्पताल धमतरी
0
Share
Report
Noida, Uttar Pradesh:
नोएडा
उत्तर प्रदेश प्रो वॉलीबाल लीग की तैयारियां हुई शुरू
भव्य कार्यक्रम में प्रो वॉलीबॉल लीग की ट्रॉफी हुई लाँच
लॉन्चिंग कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव और राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष बबीता चौहान भी रही मौजूद
5 अगस्त से नोएडा स्टेडियम के इंडोर स्टेडियम में आयोजित होगा उत्तर प्रदेश प्रो वालीबॉल लीग
निजी होटल में हुए भव्य कार्यक्रम में ट्रॉफी के साथ-साथ खिलाड़ियों की जर्सी भी हुई लॉन्च
आठ टीमों में देशभर के अलग-अलग राज्यों के बेहतरीन वॉलीबॉल खिलाड़ी आएंगे खेलते नजर
लखनऊ टाइगर्स,गोरखपुर जॉइंट्स,नोएडा थंडर्स,मथुरा योद्धाज, अयोध्या सुपरकिंग्स, मुरादाबाद बुल्स,काशी वॉरियर्स और मुजफ्फरनगर लायंस नाम से होंगी आठ टीम
हर टीम में कई अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने वाले खिलाड़ी भी मौजूद रहेंगे
खिलाड़ियों की नीलामी आज के कार्यक्रम से ही शुरू हो जाएगी
लीग की विजेता टीम को 21 लाख रुपए की नकद धन राशि दी जाएगी वहीँ रनर अप टीम हो 11 लाख का इनाम मिलेगा।
बाइट - गिरीश चंद्र यादव (खेल मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार)
बाइट -- कुलवंत बालियान ( फाउंडर प्रो वालीबॉल लीग)
0
Share
Report
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर ---- साहेबगंज के भोगनाडीह में हुल दिवस पर हुए बवाल के बाद सियासत तेज हो गई है. इस मामले में झामुमो व भाजपा आमने सामने है. घटना के खिलाफ झामुमो ने मोर्चा खोल दिया है.झामुमो धनबाद जिला कमिटी के पदाधिकारियों ने घटना को भाजपा की सोची-समझी साजिश बताया.वही राज्यव्यापी कार्यक्रम के तहत रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा का पुतला जलाया --- एक रिपोर्ट
भीओ--- साहेबगंज के भोगनाडीह में हूल दिवस के अवसर पर हुई घटना को लेकर झारखंड मुक्ति मोर्चा अब आक्रामक मूड में आ गई है। राज्य भर में झामुमो भाजपा का पुतला जला रही है. झामुमो धनबाद जिला कमिटी ने रणधीर वर्मा चौक पर भाजपा का पुतला जलाया. पुतला दहन से पूर्व झामुमो नेताओं ने सर्किट हाउस में प्रेस कॉन्फ्रेस कर भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला और इसे एक सोची-समझी साजिश करार दिया। उन्होंने कहा कि भाजपा ने देश को लूटने का काम किया है और हूल दिवस जैसे ऐतिहासिक दिन पर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की गई। भाजपा के लोगों आदिवासियों को आपस में लड़ाना चाहती है और भोगनाडीह इसी साजिश का नतीजा है.
बाइट --- मन्नू आलम, महासचिव
बाइट -- डॉ. नीलम मिश्रा, मिडिया पेनेलिस्ट
भीओ --- भोगनाडीह मामले में झामुमो की ओर से भाजपा पर लगाये जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री अमर बाउरी ने कहा कि भोगनाडीह की घटना पूरी तरह से सुनयोजित है साथ ही दो लोगों की गिरफ्तारी भी पूरी तरह से सुनयोजित है.
बाइट--- अमर बाउरी, पूर्व मंत्री
फाइनल भीओ--- बहरहाल, भोगना डीह की घटना के बाद सियासत तेज हो गई है. भाजपा झामुमो आमने सामने है और दोनों ही राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे पर आरोपों की झड़ी लगा रही है.
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
सोनम रघुवंशी का मामला अभी ठंडा भी नही हुआ था कि मैहर से भी हत्यारन पत्नी की एक कहानी सामने आई है जिसे सुन कर हर कोई हैरान हैं
मैहर की अमदरा पुलिस ने एक दो साल पुराने हत्याकांड का खुलासा करते हुए एक महिला को उसके पति की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया है। यह मामला 4 अक्टूबर 2023 को सामने आया था, जब नयागांव सुहौला निवासी राममिलन चौधरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी। पुलिस के अनुसार, हाल ही में इस मामले में जब दोबारा जांच शुरू की गई, तो कुछ पुराने बयानों में विरोधाभास नजर आया। इसके आधार पर मृतक की पत्नी फूलाबाई चौधरी से गहन पूछताछ की गई। प्रारंभ में उसने यह दावा किया कि वारदात के समय वह और उसके दो छोटे बच्चे ही घर पर थे।
हालांकि बाद में पुलिस की सख्ती और निरंतर पूछताछ के दौरान फूलाबाई ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसका पति राममिलन रोज़ाना उसके साथ गाली-गलौज और मारपीट करता था। घटना वाली रात भी वह उसे प्रताड़ित करने की तैयारी में था — उसने कथित रूप से उसे तड़पाने के लिए लाल मिर्च पाउडर तैयार कर रखा था।
आरोपिया फूलाबाई के अनुसार, जब पति सो गया, तो उसने डर और आत्मरक्षा के भाव में कुल्हाड़ी से दो वार कर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने शव को घर से बाहर खींचकर रख दिया, ताकि मामला किसी बाहरी हमले का प्रतीत हो।
पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है। आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।
बाईट - महेन्द्र सिंह सीएसपी।
0
Share
Report
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर
विधानसभा अजमेर सिटी
अभिजीत दवे 9829102621
एंकर - राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने किशनगढ़ में मूसा माता मंदिर में दर्शन कर आध्यात्मिक विकास पर जोर दिया..राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े ने आज खातोली गांव स्थित मूसा माता मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर, श्री मूसा माता चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष काशीनाथ दरक ने गर्मजोशी से राज्यपाल का स्वागत और अभिनंदन किया।
राज्यपाल के पहुंचने पर, पुलिस जवानों ने उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात्, राज्यपाल बागड़े ने मूसा माता चैरिटेबल ट्रस्ट किशनगढ़ द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम को संबोधित किया। अपने संबोधन में, उन्होंने इस बात पर विशेष जोर दिया कि व्यक्ति का संपूर्ण विकास तभी संभव है जब वह आध्यात्मिक और संस्कारवान हो।
युवा भाजपा नेता सुभाष चौधरी ने भी राज्यपाल का स्वागत अभिनंदन किया। कार्यक्रम में संभागीय आयुक्त, आईजी, जिला कलेक्टर, एसडीएम किशनगढ़ सहित पुलिस प्रशासन के कई आला अधिकारी मौजूद रहे। लगभग एक घंटे तक कार्यक्रम स्थल पर रुकने के बाद, राज्यपाल सड़क मार्ग से जयपुर के लिए रवाना हो गए, जिससे क्षेत्र में एक सकारात्मक संदेश गया।
0
Share
Report
Nagaur, Rajasthan:
परबतसर
डिडवाना-कुचामन जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर रहे परबतसर दौरे पर
उपखण्ड के ग्राम पंचायत खोखर मे की जनसुनवाई
एंकर
डिडवाना-कुचामन जिले के नवनियुक्त जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत परबतसर उपखण्ड के ग्राम खोखर पहुचे। पहली बार पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका स्वागत किया। जिला कलेक्टर ने खोखर स्थित खेड़ापति बालाजी के दर्शन कर राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे एक पेड़ माँ के नाम के तहत पौधरोपण किया। वही जिला कलेक्टर डॉ महेंद्र खड़गावत ने ग्राम पंचायत खोखर मे जनसुनवाई की। जनसुनवाई मे कुल 14 प्रकरण आए। जिनमे राजस्व विभाग के 5, विधुत विभाग के 2, जलदाय विभाग के 2, पंचायत सें समन्धित 2 और अन्य 2 प्रकरण प्राप्त हुए। जिस पर जिला कलेक्टर ने अधिकारीयो को तुरंत समाधान के निर्देश दिए। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर राकेश गुप्ता, उपखण्ड अधिकारी रामकुमार टाडा, विकास अधिकारी कविता जसोरिया सहित उपखण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
0
Share
Report