Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya823001

चुनाव तिथियाँ घोषित: गया में दो चरणों के नामांकन और सुरक्षा व्यवस्था की पुष्टि

JPJAY PRAKASH KUMAR
Oct 06, 2025 14:50:01
Gaya, Bihar
चुनाव आयोग की घोषणा के बाद डीएम और एसएसपी ने किया प्रेसवार्ता चुनाव आयोग के द्वारा बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों के घोषणा के बाद गया समाहरणालय के सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी व वरीय पुलिस अधीक्षक के संयुक्त तत्वावधान में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया। आयोजित प्रेसवार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शशांक शुभंकर ने बताया कि गया जिले के दस विधानसभा क्षेत्र में होने वाले चुनाव प्रक्रिया का तिथि का घोषणा कर दिया गया है और गया जिले के दस विधानसभा में दूसरे फेज में होने वाले कार्य नामांकन 13।10।2025 से 20।10।2025 तक किया जाएगा।वंही 11।11।2025 को मतदान कार्य कराया जाएगा। वंही दस विधानसभा में कुल 3866 मतदान केंद्र बनाया गया है जँहा मतदान का कार्य को सम्पन्न कराया जाएगा। वंही इस प्रेसवार्ता में वरीय पुलिस अधीक्षक आनंद कुमार ने बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश पर सुरक्षा व्यवस्था का पुख्ता इंतजाम कराया गया है और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों व संवेदनशील इलाकों में भारी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात कराया जाएगा। स्पीच:- शशांक शुभंकर, जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी गया स्पीच:- आनंद कुमार, वरीय पुलिस अधीक्षक गया
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RJRahul Joshi
Dec 07, 2025 16:17:38
22
comment0
Report
ACAshish Chauhan
Dec 07, 2025 16:17:09
Jaipur, Rajasthan:अंदर आग…बाहर शेर..! नाहरगढ़ सफारी में बुरे फँसे सैलानी,बाल बाल बची जान जयपुर-जयपुर के नाहरगढ़ बायोलॉजिकल पार्क की लायन सफारी में आज बड़ा हादसा टल गया, जब सफारी बस अचानक धुआँ छोड़ते हुए आग की चपेट में आ गई। बस में मौजूद पर्यटकों को तुरंत सुरक्षित निकाला गया और वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुँचकर आग पर काबू कर लिया।सफारी के दौरान सैलानी बस से बाहर नहीं निकल सकते थे,क्योंकि बाहर शेर था. वन विभाग के अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की सूचना मिलते ही कर्मचारियों को तत्काल कार्रवाई के आदेश दिए गए, जिसके बाद टीम ने पूरी सतर्कता के साथ पर्यटकों को दूसरी बस से सुरक्षित बाहर निकाला। राहत की बात यह रही कि इस दुर्घटना में न तो किसी पर्यटक को चोट आई और न ही किसी वन्यजीव को नुकसान पहुँचा।
44
comment0
Report
MJManoj Jain
Dec 07, 2025 16:17:00
Shajapur, Madhya Pradesh:देवास जिले के ग्राम समसखेडी के किसान ने कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या की, शाजापुर जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत शाजापुर देवास जिले के ग्राम समसखेडी के एक किसान ने कर्ज से परेशान होकर कीटनाशक दवाई पी ली थी ,उपचार के दौरान शाजापुर जिला अस्पताल में किसान की मौत हो गई। किसान रामसिंह पिता सिध्दनाथ सिंह गुर्जर उम्र 55 वर्ष निवासी ग्राम समसखेडी जिला देवास ने रविवार को खेत पर जाकर कीटनाशक पी और उसके बाद वह घर आ गए। घर आकर उनकी तबियत बिगड़ने लगी तो परिजनों को बताया। परिजन उपचार के लिए शाजापुर जिला अस्पताल में लेकर आएं, जहां उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। किसान के बेटे ने बताया सोयाबीन की फसल खराब हो गई, प्याज के भाव नहीं मिले और अब गेहूं पीले पड़ रहे हैं। कर्ज के चलते पिता ने आत्महत्या कर ली। किसान का सोमवार सुबह पोस्टमार्टम होगा उसके बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा। 19 बीघा जमीन थी किसान के पास किसान के बेटे विष्णु गुर्जर ने बताया हमारे पास 19 बीघा जमीन है। 19 बीघा जमीन में पहले सोयाबीन और प्याज की फसल बोई थी। सोयाबीन पूरी तरह से खराब हो गई और प्याज के भाव नहीं मिले। अब खेत में गेहूं की फसल खड़ीहुई है, इस फसल से उम्मीद थी कर्ज चुका देंगे लेकिन गेहूं पीले पड़ रहे हैं। खेत में गेहूं पीले होते देख पिताजी ने कीटनाशक पीकर अपनी जान दे दी। किसान क्रेडिट कार्ड और अन्य लोगों का कर्ज है। खेती-बाड़ी का काम पिताजी देखते थे। परिवार में हम दो भाई हैं。 बाईट- ड्यूटी डॉक्टर जिला अस्पताल शाजापुर बाईट- विष्णु गुर्जर मृतक किसान का बेटा
45
comment0
Report
NJNaynee Jain
Dec 07, 2025 16:15:07
Noida, Uttar Pradesh:
0
comment0
Report
LSLaxmi Sharma
Dec 07, 2025 16:04:42
Dausa, Rajasthan:जिला दौसा कांग्रेस जिलाध्यक्ष पदभार ग्रहण समारोह मंच पर नहीं दिखे विधायक डीडी बैरवा बाकी जिले के सभी नेता रहे समारोह में मौजूद विधायक डीडी बैरवा के मंच पर नहीं दिखने का सांसद से किया सवाल तो मुरारीलाल मीणा ने कहा उन्हें कही जाना था इसलिए रास्ते में जुलूस के दौरान पहना गए माला जब जिलाध्यक्ष रामजीलाल ओढ की हुई थी घोषणा तो डीडी बैरवा ने सोशल मीडिया पर जताई थी नाराजगी लिखा था दौसा में क्या हुआ राहुल गांधी के सृजन अभियान का विधायक ने तो ओढ़ की नियुक्ति को सृजन की जगह दौसा में कांग्रेस के विसर्जन की कही थी बात ऐसे में किया जिले की कांग्रेस में जिलाध्यक्ष की नियुक्ति को लेकर विधायक अभी भी है नाराज दौसा जिले के कांग्रेस के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष रामजीलाल ओढ का पदभार ग्रहण समारोह आयोजित किया गया कार्यक्रम से पहले भव्य जुलूस निकाला गया जहां कांग्रेसियों ने जगह-जगह फूल माला और साफा पहनाकर स्वागत किया कार्यक्रम में सांसद मुरारीलाल मीणा , जिला प्रमुख हीरालाल सैनी , पूर्व मंत्री परसादी लाल मीणा , ममता भूपेश , पूर्व विधायक जी आर खटाणा , ओपी हुडला वहीं कांग्रेस के जिले में लगाए गए प्रभारी पूर्व मंत्री डॉक्टर जितेंद्र सिंह सहित बड़ी तादाद में कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे सभी नेताओं ने नवनियुक्त जिला अध्यक्ष की नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा निश्चित रूप से दौसा जिले में कांग्रेस मजबूत होगी तो वही दावा किया आने वाले पंचायत और निकाय चुनाव में संगठन के माध्यम से जिले में सभी जगह कांग्रेस काबिज होगी हालांकि पदभार ग्रहण समारोह में दौसा विधायक डीडी बैरवा नहीं पहुंचे उनकी पत्नी प्रधान बीना बैरवा मंच पर जरूर दिखाई दी जब विधायक का नहीं आने का कारण सांसद मुरारीलाल मीणा से पूछा तो उन्होंने कहा उनको कहीं बाहर जाना था ऐसे में वह रास्ते में माला पहनाकर चले गए थे आपको बता दें जब जिला अध्यक्ष के रूप में रामजीलाल ओढ की घोषणा हुई थी उसके बाद विधायक डीडी बैरवा ने सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर करते हुए लिखा था राहुल गांधी के सृजन अभियान का दौसा में क्या हुआ जब उनसे लिखने का कारण पूछा गया था तो उन्होंने कहा था कि दौसा में कांग्रेस का सृजन नहीं विसर्जन हो गया अब क्या विधायक वाकई जरूरी काम से बाहर गए थे या फिर अभी भी रामजीलाल ओढ के अध्यक्ष बनने को लेकर उनकी नाराजگی जारी है इसे लेकर कार्यक्रम के दौरान लोगों में चर्चा भी रही ।
14
comment0
Report
NJNaynee Jain
Dec 07, 2025 16:04:16
Noida, Uttar Pradesh:
82
comment0
Report
Advertisement
Back to top