Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gaya823001

बिहार चुनाव 2025: NDA दो-तिहाई बहुमत की ओर, तेजस्वी सरकार पर सियासी बयान

JPJAY PRAKASH KUMAR
Nov 06, 2025 08:03:48
Gaya, Bihar
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का हो रहा मतदान पर सहकारिता मंत्री का बयान, कहा दो तिहाई बहुमत से बनाने जा रही है सरकार,युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार के सवाल पर कहा कि सपना देख रहे है। बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज में हो रहे मतदान के बीच गया में गुरुवार को सहकारिता मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि हमलोग दो तिहाई बहुमत से सरकार बनाने जा रहे है।प्रथम चरण का मतदान चल रहा है।एनडीए के पक्ष में मतदान हो रहा है।सिर्फ फूल पर वोटिंग हो रहा है।आज 121 सीटो पर मतदान चल रहा है जिसमें एनडीए आगे चले ही है।एनडीए के पक्ष में लोगों का झुकाव है।11 नवंबर तक हमलोग सरकार बनाने की स्थिति में है।243 सीटों में से 160 सीटों पर एनडीए जीत रही है।दो तिहाई बहुमत से सरकार बनेगी।विकास के आधार पर पीएम नरेंद्र मोदी के प्रति उनकी आस्था है।भारत सरकार के द्वारा कई कल्याणकारी योजनाएं चलाई जा रही है।पीएम आवास योजना,राशन कार्ड,मुद्रा ಯೋಜना,पीएम विश्वकर्मा योजना है।आदि आबादी वोटरों की संख्या ज्यादा है चुकी महिलाओं में जागृति आई है।50% आरक्षण महिलाओं को दिया है।भविष्य में 33% आरक्षण लोकसभा और विधानसभा चुनाव में होगा।महिलाओं का रुझान बढ़ा है।बिहार सरकार की योजना है कि हर घर से एक महिला को आत्मनिर्भर बनाकर अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करेंगे। लालू प्रसाद यादव ने एक tweeted किया तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी,20 साल बहुत हुआ,अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है इस पर उन्होंने कहा कि लालू को जनता ने देखा है।15 वर्षों तक लोगों को धोखा देने का काम किया है।बिहार को लुटने का काम किया।घोटालों में शामिल रहे।जेल गए।अभी जमानत पर है।जब रेल मंत्री बने तो सरकार नौकरी के बदले जमीन लिखवाने के मामले में लालू,राबड़ी,मिसा भारती सब चार्ज सीटेड है।जमानत पर है इनको बोलने का हक नहीं है।लालू यादव को अपने गिरेबान में झाक कर देखना चाहिए।पूरे रणनीतिक इतिहास में 1990 से 15 साल तक सरकार चलाए।गड्ढे का और अंधेरे का बिहार था।बिहार में उद्योग बंद हो गया था।अपहरण का उद्योग चल रहा था।लालू का चेहरा को लोगो ने देखा है।लालू के जाल में फंसने वाले लोग नहीं है।सपना देख रहे है।विधानसभा उपचुनाव में दिखा दिया गया है।उपचुनाव में लालटेन बुझ गया था।जनता ने खारिज कर दिया है।राजद के प्रति लोगों का अब रुझान नहीं है।उपचुनाव टेलर था。
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MKMUKESH KUMAR
Nov 06, 2025 09:50:12
Darbhanga, Bihar:दरभंगा सांसद तथा भाजपा के स्टार प्रचारक डा गोपाल जी ठाकुर ने किया मतदान। सांसद डा ठाकुर ने गौराबौराम विधानसभा के बिरौल प्रखंड के अपने पैतृक गांव पररी स्थित बूथ नंबर54 पर सपरिवार अपना मतदान किया तथा कहा कि लोकतंत्र में मतदान करना हर नागरिक का कर्त्तव्य है तथा उन्होंने राष्ट्रवाद की मजबूती के लिए मतदान कर अपने राष्ट्र धर्म का पालन किया है। सांसद डा ठाकुर ने मतदान केंद्र से बाहर आकर बताया कि मतदाताओं में काफी उत्साह है खासकर पहली बार अपना वोट देने वाले युवा मतदाताओं के बीच लोकतंत्र के इस महापर्व को लेकर जिज्ञासा कौतूहल तथा उत्साह देखा जा रहा है। सांसद डा ठाकुर के अनुसार मतदाताओं की लंबी कतार इस बात को इंगित करती है कि राष्ट्रधर्म के पालन में हर मतदाताओं के बीच सजगता और संवेदनशीलता है। सांसद डा ठाकुर ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान से स्पष्ट हो रहा कि बिहार के विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए यहां के जिम्मेदार नागरिक संकल्प ले चुके। सांसद डा ठाकुर के साथ मतदान करने वाले परिजनों में उनकी वर्षीया माता के साथ साथ पत्नी चंदा ठाकुर व पुत्री कोमल ठाकुर भी शामिल है
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 09:49:59
0
comment0
Report
CPCHETAN PATEL
Nov 06, 2025 09:49:59
Surat, Gujarat:सूरत-हत्या सहित 15 अपराधों का आरोपी सलमान लस्सी पर पुलिस की फायरिंग। कुख्यात सलमान लस्सी पर फायरिंग, पुलिस उसे पकड़ने गई तो सलमान लस्सी ने चाकू से हमला किया था। सलमान लस्सी के पैर में गोली लगी, वह अपने ससुर के घर में छिपकर रह रहा था। सलमान पुलिस के डर से रो पड़ गया; मरोली में घटना हुई। क्राइम ब्रांच की टीम सूचना के आधार पर मरोली पहुंची थी; पुलिस उसे पकड़ने गई तो सलमान लस्सी ने चाकू से हमला किया। हमले के बाद पुलिस ने आत्मरक्षा में फायरिंग की। सलमान लस्सी पर 15 अपराध दर्ज हैं—हत्याएं, मारपीट, उगाही सहित 15 अपराध दर्ज हैं। डिंडोली, लिम्बायत और भेस्ती क्षेत्र में सलमान लस्सी का आतंक था।
0
comment0
Report
SKSantosh Kumar
Nov 06, 2025 09:49:14
Noida, Uttar Pradesh:प्रिय प्रदेश-देशवासियों, अब तो सत्ताधारियों ने पीडीए की जान भी लेनी शुरू कर दी है। पीडीए की मौत होना जिनके लिए ‘छुटपुट घटना’ हो उनके राज में शासन-प्रशासन से कोई उम्मीद करना बेकार है, इसीलिए अगर उत्पीड़न और अत्याचार से बचना है तो अपनी सरकार बनाने के अलावा और कोई विकल्प नहीं है। हमें अपना वोट बचाना है और इकट्ठे होकर डालना है क्योंकि एकजुटता ही हमारी ढाल है। हमें पीडीए के संदेश को गाँव-गाँव तक पहुँचाने का काम करना है। पीडीए पंचायत से सबको जोड़ना है। हर गाँव, पुरवा, मजरा, टोला; हर गली, नुक्कड़, बस्ती और घर-द्वार-दरवाज़े और दिल तक पीडीए की एकता का ये संदेश पहुँचाना है कि : - जब पीडीए की सरकार बनेगी तभी हमारा मान, सम्मान, संविधान और वोट का अधिकार बचेगा; - राशन, पेंशन और खेत-ज़मीन के काग़ज़ से नाम नहीं कटेगा, - तभी आरक्षण बचेगा और नौकरी का लाभ मिलेगा - सबको काम-कारोबार और रोज़गार के लिए बराबर मौका मिलेगा - हमारा और हमारे बच्चों का भविष्य सुधरेगा; - खेती के लिए खाद-पानी, बीज की किल्लत और कम दाम की मार से छुटकारा मिलेगा - पुलिस का अत्याचार और भ्रष्टाचार नहीं होगा - तहसीलदार से लेकर डीएम तक हर अधिकारी हमारी बात सुनेगा - सबको अपनी मेहनत की सही मज़दूरी मिलेगी - बीमारी या दुर्घटना होने पर घर तक एंबुलेंस पहुँचेगी - महिलाओं की सुरक्षा होगी, उनको अपने पैरों पर खड़ा होने का मौका मिलेगा और उनके हाथों में समाजवादी पेंशन की तरह हम हर महीने उनके खातों में सीधे पैसे पहुँचाने के लिए ‘स्त्री सम्मान-समृद्धि योजना’ चलाएंगे - युवाओं को नौकरी-काम-रोज़गार मिलेगा। नयी सीख, हुनर और अपने काम स्टार्टअप के लिए पूरा सहयोग मिलेगा - युवाओं के लिए पुरानी पूर्णकालिक भर्ती फिर से निकलेगी। अग्निवीर योजना समाप्त होगी और सैन्यकर्मी सैनिक का सम्मान आजीवन पाएंगे - छोटे दुकानदार अपना काम चला-बढ़ा पाएंगे - फिर से निवेश के लिए लोग आएंगे और साथ में रोज़गार देनेवाले उद्योग-मिल-कारखाने चल पाएंगे - पेशेवर और मेहनतकश के हाथ में भी दो पैसे बच पाएंगे - बुजुर्ग और सभी अपनी बचत का सही ब्याज पाएंगे - सभी बीमार बड़े-बूढ़े, जच्चा-बच्चा मुफ़्त इलाज, दवाई और एक्सरे और अन्य जाँच करवा पाएंगे - शिक्षक, आंगनबाड़ी, आशा वर्कर, साहिकाएं, शिक्षा मित्र अपने हक़ पाएंगे - खिलाड़ी, कलाकार, साहित्यकार, समाजसेवी फिर से सम्मान पाएंगे - हुनरमंद और बुनकर हिफ़ाज़त के माहौल में खुलकर साँस ले पाएंगे - हम सब बिना भेदभाव के अमन-चैन से रह पाएंगे। इसलिए ठान लीजिए: ‘जो भी पीड़ित है, वो पीडीए है’, पीडीए का ये गहरा मतलब भी घर-घर जाकर समझाएंगे, पीडीए की एकजुटता की ताक़त हर एक को बताएंगे और अपनी सरकार बनाएंगे, तब जाकर अत्याचार और उत्पीड़न, शोषण से मुक्ति पाएंगे और सिर उठाकर अपनी रोज़ी-रोटी कमाएंगे और अपना जीवन बचाएंगे। आपका अखिलेश
0
comment0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Nov 06, 2025 09:48:57
Pali, Rajasthan:सुमेरपुर के पीएमश्री राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में थाना सुमेरपुर की कांस्टेबल कमला एवं विद्यालय प्रभारी लक्ष्मी भाटी ने छात्राओं को आत्मरक्षा के गुर सिखाए और प्रायोगिक अभ्यास करवाया। संस्था प्रधान विजय सिंह गुर्जर ने कहा कि समाज में बढ़ते अपराधों से निपटने के लिए बालिकाओं का आत्मनिर्भर व सशक्त होना आवश्यक है। प्रशिक्षण प्रभारी ने लोवर ब्लॉक, अपर ब्लॉक, आउटर व इनर ब्लॉक के अभ्यास करवाए। इस प्रशिक्षण से छात्राओं में आत्मविश्वास, दृढ़ निश्चय और आत्मसुरक्षा की भावना का विकास हुआ।
0
comment0
Report
ADAbhijeet Dave
Nov 06, 2025 09:48:49
Ajmer, Rajasthan:पुष्कर(अजमेर) पुष्कर मेले का समापन, मृगछाला स्नान के साथ श्रद्धालुओं की विदाई पुष्कर(अजमेर) पुष्कर मेले का समापन, मृगछाला स्नान के साथ श्रद्धालुओं की विदाई धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कार्तिक मास विशेष रूप से पुण्यदायी माना जाता है। पद्म पुराण में वर्णित कथा के अनुसार स्वयं ब्रह्मा जी ने तैंतीस करोड़ देवी-देवताओं संग कार्तिक एकादशी से पूर्णिमा तक पवित्र सरोवर में स्नान और यज्ञ किया था। इसके पश्चात मार्गशीर्ष की प्रतिपदा तिथि पर हिरण की छाल द्वारा शुद्धिकरण करके विशेष स्नान कर पापों से मुक्ति का वरदान प्रदान किया। तभी से यह परंपरा पुष्कर में मृगछाला स्नान के रूप में प्रचलित है। मान्यता है कि इस स्नान से आत्मशुद्धि होती है और पूरे कार्तिक मास में किए गए स्नान का फल मिल जाता है। इसी आस्था के साथ सुबह से ही श्रद्धालुओं का हुजूम पवित्र सरोवर में डुबकी लगाने के लिए जुटा रहा। भजन-कीर्तन और आध्यात्मिक वातावरण के बीच हजारों श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और पुरोहितों को दान-दक्षिणा देकर आशीर्वाद प्राप्त किया। तीर्थ पुरोहित राहुल पाराशर और पंडित पवन कुमार राजऋषि ने बताया कि मृगछाला स्नान सदियों पुरानी परंपरा है और इसके साथ जुड़ी धार्मिक मान्यताएं लोगों को पुण्य और शांति का अनुभव कराती हैं। श्रद्धालुओं ने स्नान करने के बाद पुष्कर और ब्रह्मा मंदिर के दर्शन किए तथा अपने-अपने घरों की ओर रवाना हुए। गौरतलब है कि बुधवार को कार्तिक पूर्णिमा के पावन अवसर पर 3 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने आस्था की डूबकी पुष्कर सरोवर में लगाई थी । आस्था, अध्यात्म और भारतीय संस्कृति की विरासत के साथ पुष्कर मेला एक बार फिर भावनाओं और श्रद्धा के साथ पूर्ण हुआ।
0
comment0
Report
SPSohan Pramanik
Nov 06, 2025 09:48:02
Pakur, Jharkhand:सलग - प्रोटेस्ट / 6 NOV एरिया - पाकुड़ रिपोटर - सोहन प्रमाणिक फॉर्मेट - ABT एंकर इंट्रो--पाकुड़ जिले के हिरणपुर प्रखंड मुख्यालय में आदिवासी अधिकार रक्षा मंच ने एक दिवसीय 'आदिवासी आक्रोश महारैली' निकाली...यह रैली कुरमी, कुड़मी और महतो समुदाय को आदिवासी श्रेणी में शामिल करने के विरोध में आयोजित की गई थी...मंच के अध्यक्ष रसका हेंब्रम ने रैली का नेतृत्व किया...रैली हाई स्कूल के पास से शुरू हुई और प्रखंड क्षेत्र में भ्रमण किया...इस दौरान रैली में शामिल लोगों ने अपने अधिकारों को लेकर जमकर नारेबाजी की...रैली का समापन सुभाष चौक पर हुआ...मौके पर मौजूद मंच के अध्यक्ष रसका हेंब्रम ने कहा कि झारखंड में आदिवासी समुदाय ने जल, जंगल और जमीन के लिए वर्षों तक संघर्ष किया और राज्य को अलग करवाया...उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान में आदिवासियों के अधिकारों को बांटने का प्रयास किया जा रहा है...कहा कि कुरमी, कुड़मी और महतो समुदाय को आदिवासी समुदाय में शामिल करने की साजिश की जा रही है, जिसका वे विरोध कर रहे हैं...आदिवासी नेता निर्मल मुर्मू ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद अलग राज्य मिला है, लेकिन अब आदिवासी समुदाय के अधिकारों में लगातार कटौती करने का प्रयास हो रहा है...उन्होंने चेतावनी दी कि महतो समेत अन्य जातियों को आदिवासी में शामिल किए जाने पर वे उग्र आंदोलन करेंगे... उन्होंने स्पष्ट किया कि वे राज्य के विकास के पक्षधर हैं और किसी जाति समुदाय का विरोध नहीं करते, लेकिन जब उनके अधिकारों पर 'डाका डालने' का प्रयास होता है, तो वे आवाज उठाते हैं...उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर आदिवासियों को छलने का वे विरोध करते हैं...
0
comment0
Report
Nov 06, 2025 09:47:46
0
comment0
Report
SCSUBIR CHATTERJEE
Nov 06, 2025 09:47:36
Dumka, Jharkhand:दुमका के कमाहार दुधानी स्थित स्पोर्ट्स कंपलेक्स मैदान मे 6 से 8 नवम्बर तक चौकीदार बहाली के मुख्य दौड़ परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। इस दौरान कुल 1004 अभ्यर्थी दौड़ परीक्षा में भाग लेंगे। तीन दिनों तक चलने वाले चौकीदार प्रतियोगिता के इस दौड़ में पहले दिन 400 दूसरे दिन 400 और अन्य बचे अभ्यर्थी को अंतिम दिन दौड़ का मौका दिया जाएगा। काफी पारदर्शिता के साथ जिला प्रशासन के द्वारा चौकीदार प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मेडिकल टीम के साथ-साथ अन्य सभी तरह की सुविधा उपलब्ध कराए गए हैं ताकि अभ्यर्थियों को किसी तरह की कठिनाइयों का सामना न करना पड़े। दुमका के उपायुक्त अभिजीत सिन्हा के साथ पुलिस अधीक्षक, जिला के सभी अधिकारी और पुलिस बिभाग के अधिकारी की मौजूदगी मे चौकीदार शारीरिक माप एवं दौड़ परीक्षा के सफल और सुचारू संचालन की जा रही है। दौड़ के पूर्व आये सभी अभ्यर्थियों का बायोमैट्रिक एवं फोटोग्राफ सहित निबंधन किया जा रहा है; प्रत्येक उम्मीदवार को RFID टैग लगा कर दौड़ने के लिए भेजा जा रहा है, जिससे उपस्थिति एवं समय रिकॉर्डिंग की प्रक्रिया पूर्णतः पारदर्शी रहे। दौड़ परीक्षा में पुरुष अभ्यर्थियों को 5 मिनट या उससे पहले 1 मील दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 5 से 6 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 6 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य माना जा रहा है। वहीं महिला अभ्यर्थियों को 8 मिनट या उससे पहले दौड़ पूरी करने पर 20 अंक, 8 से 10 मिनट के बीच दौड़ पूरी करने पर 10 अंक, तथा 10 मिनट के बाद दौड़ पूरी करने वाली अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जा रहा है। उपायुक्त अभिजीत सिन्हा ने कहा कि चौकीदार बहाली परीक्षा की पूरी प्रक्रिया अभ्यर्थियों की उपस्थिति, शारीरिक माप, दौड़ एवं मूल्यांकन पूर्ण पारदर्शिता के साथ संचालित की जा रही है; परीक्षा स्थल पर ग्राउंड एवं रनिंग ट्रैक पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। साथ ही सुरक्षा, चिकित्सा, पेयजल, साफ-सफाई, बैरिकेडिंग तथा अभ्यर्थियों के प्रवेश व निकास मार्ग की भी समुचित व्यवस्था की गईं है।
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 06, 2025 09:47:17
Jaipur, Rajasthan:पेंशनर्स का फिजिकल वेरिफिकेशन कार्य जारी, 3 से 30 नवम्बर तक होगा प्रक्रिया का संचालन ब्यावर। राज्य सरकार के निर्देशानुसार ब्यावर उपखण्ड क्षेत्र में पेंशनर्स का वार्षिक फिजिकल वेरिफिकेशन कार्य इन दिनों जोरों पर चल रहा है। यह प्रक्रिया 3 नवम्बर से प्रारम्भ होकर 30 नवम्बर 2025 तक चलेगी। इस अवधि में सभी पेंशनधारकों को अपनी जीवित उपस्थिति (Life Certificate) ट्रेजरी कार्यालय या संबंधित बैंक शाखा में प्रस्तुत करना अनिवार्य है। ब्यावर ट्रेजरी अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में ब्यावर ट्रेजरी में लगभग 5500 पेंशनर्स पंजीकृत हैं। इनमें से अधिकांश पेंशनर्स वृद्धावस्था, पारिवारिक और सेवानिवृत्त कर्मचारियों की श्रेणी में आते हैं। प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी पेंशनर्स को अपनी जीवित उपस्थिति प्रमाणित कराना आवश्यक है, ताकि पेंशन वितरण में किसी प्रकार की तकनीकी या प्रशासनिक बाधा न उत्पन्न हो। सहायक लेखा अधिकारी ने यह भी स्पष्ट किया कि जिन पेंशनर्स द्वारा निर्धारित अवधि में फिजिकल वेरिफिकेशन या जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत नहीं किया जाएगा, उनकी पेंशन अस्थायी रूप से निलम्बित (Hold) कर दी जाएगी। पेंशन बहाली के लिए बाद में वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी करनी होगी। ट्रेजरी विभाग ने पेंशनर्स की सुविधा को ध्यान में रखते हुए अतिरिक्त काउंटर और हेल्प डेस्क की व्यवस्था की है, जिससे senior नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। विभाग ने सभी पेंशनर्स से अपील की है कि वे अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते वेरिफिकेशन प्रक्रिया पूरी कराकर अपनी पेंशन को निर्बाध रूप से जारी रखें।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top