Back
भागलपुर के बुनकरों के लिए साउंडलेस ल Loom: शोर कम, स्वास्थ्य और उत्पादन में सुधार
AKAshwani Kumar
Dec 03, 2025 06:02:44
Bhagalpur, Bihar
सिल्क सिटी भागलपुर के बुनकरों के लिए सुखद खबर है भारतीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान ( IIIT ) भागलपुर बड़े प्रोजेक्ट पर काम कर रही है जिससे बुनकरों के पावरलूम से आने वाली करघे की खट खट की आवाज बन्द हो जाएगी। दरअसल ट्रिपल आईटी के रजिस्ट्रार डॉक्टर गौरव ने साउंडलेस लूम तैयार किया है, जो परंपरागत लूम की तुलना में 70 से 80 प्रतिशत तक कम शोर करता है।
भागलपुर में 70 हज़ार से अधिक लोग कपड़े बनाने के कारोबार में जुड़े हैं, नाथनगर व चंपानगर की इलाकों में घर-घर में लूम है, जहां बुनकर दिन-रात कपड़े तैयार करते हैं, मशीनों की तेज आवाज की वजह से स्वास्थ्य संबंधी परेशानी होती है तो वहीं आपस में चिल्लाकर बात करना पड़ता है। जिले की अर्थव्यवस्था में बुनकरों का बड़ा योगदान रहा है, लेकिन करघे की लगातार आवाज़ बुनकरों के स्वास्थ्य पर असर डालती है। कई बुनकरों को सुनने की क्षमता में कमी और सिरदर्द जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस चुनौती को देखते हुए ट्रिपल आईटी भागलपुर के शोधकर्ताओं ने इस नई तकनीक पर काम शुरू किया था।
संस्थान की टीम ने बताया कि नए लूम में मैकेनिकल सिस्टम को मॉडिफाई किया गया है ताकि कंपन और घर्षण कम से कम हो। इससे मशीन चलते समय आवाज़ बेहद कम सुनाई देती है और ऊर्जा की खपत भी घटती है। फिलहाल यह साउंडलेस लूम प्रोटोटाइप स्तर पर तैयार है। ट्रिपल आईटी की योजना है कि आने वाले महीनों में इसे स्थानीय बुनकरों के बीच परीक्षण के तौर पर लगाया जाएगा। यदि यह ट्रायल सफल रहा तो इस लूम का बड़े पैमाने पर उत्पादन किया जाएगा ताकि इसे बाजार में उपलब्ध कराया जा सके।
साउंडलेस ल Loom का प्रोटोटाइप तैयार करने वाले शोधकर्ता डॉ गौरव ने बताया कि पावर लूम में तीन मेकैनिज्म होते हैं, बीटिंग शेडिंग और पिककिंग , जिसमें पिककिंग मेकैनिज्म में तेज आवाजें निकलती है, उस मेकैनिज्म को अगर हम लोग एक्चुएटर से रिप्लेस कर सकें तो लूम साउंडलेस हो जाएगा , जिससे बुनकरों को काफी फायदा होगा। आगे उन्होंने बताया कि जब मैं पीएचडी कर रहा था उस समय एक एम टेक स्टूडेंट जुवान चौधरी के साथ मिलकर हम लोगों ने एक प्रोटोटाइप बनाया था, और अभी हम लोग उसको पावर लूम में इंटीग्रेट करने के लिए काम कर रहे हैं। पिककिंग मेकैनिज्म को लूम में सेट करने से वह साउंडलेस हो जाएगा, जिससे बुनकरों को फायदा होगा। हम लोग कोशिश कर रहे हैं कि तीनों मेकैनिज्म को इंटीग्रेट करके कॉस्ट इफेक्टिव बनाकर बुनकरों के बीच दें जिससे उन्हें फायदा होगा।
हमारा उद्देश्य बुनकरों के कार्य वातावरण को बेहतर बनाना है। यह साउंडलेस लूम न केवल उनके स्वास्थ्य की सुरक्षा करेगा बल्कि उत्पादकता भी बढ़ाए, इस पहल को लेकर बुनकरों में भी उत्साह देखा जा रहा है। बुनकर समुदाय का कहना है कि अगर यह लूम सस्ते दामों में उपलब्ध कराया गया, तो यह उनके जीवन में बड़ा बदलाव ला सकता है। बुनकरों का कहना है कि दिनभर मशीन की आवाज़ में काम करना बहुत मुश्किल होता है। अगर यह नई मशीन शोर नहीं करेगी तो यह हमारे लिए बहुत बड़ी राहत होगी।
तकनीक और परंपरा का संगम भागलपुर ट्रिपल आईटी की यह पहल स्थानीय उद्योग को आधुनिक तकनीक से जोड़ने की दिशा में एक अहम कदम मानी जा रही है। यह न केवल बुनकरों के लिए राहत लाएगी बल्कि भागलपुरी सिल्क इंडस्ट्री को नई पहचान देने में भी मददगार साबित हो सकती है।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowDec 03, 2025 06:20:350
Report
RSRavi sharma
FollowDec 03, 2025 06:20:250
Report
VRVIJAY RANA
FollowDec 03, 2025 06:19:4376
Report
NKNiraj Kumar Pandey
FollowDec 03, 2025 06:19:3131
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowDec 03, 2025 06:19:1132
Report
87
Report
IKIsateyak Khan
FollowDec 03, 2025 06:17:5678
Report
NKNiraj Kumar Pandey
FollowDec 03, 2025 06:17:38Noida, Uttar Pradesh:राजनाथ सिंह संसद पहुँचे, उनसे जब सवाल किया गया तो उन्होंने सवाल तो सुना लेकिन कोई जवाब नहीं दिया
54
Report
DMDILEEP MISHRA
FollowDec 03, 2025 06:17:2580
Report
ASAMIT SONI
FollowDec 03, 2025 06:17:0842
Report
SKSumant Kumnar
FollowDec 03, 2025 06:16:2718
Report
TTTUSHAR TAPASE
FollowDec 03, 2025 06:16:1336
Report
77
Report
78
Report