Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aurangabad824101

औरंगाबाद में जाली नोट के गोरखधंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश,100 और 200के नोट भी पुलिस ने किये जब्त

Jun 15, 2025 15:04:13
Aurangabad, Bihar
PIN-824101 REPORTER-MANISH KUMAR SLUG-JAALI NOTE KA KAROBAAR औरंगाबाद में जाली नोटो के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में रफीगंज थाना की पुलिस ने शहर में डाकबंगला के पास से एक टेम्पो से 62,800 रुपये का जाली नोट भी बरामद किया है और पुलिस ने एक धंधेबाज बिनोद को गिरफ्तार भी किया है। गुप्त सूचना मिली कि जाली नोट लेकर टेम्पो से जाली नोटो की एक बड़ी खेप लाई जा रही है इसी आधार पर की गई कार्रवाई में 100 और 200 रुपयो के जाली नोट बरामद हुए हैं ।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Aug 11, 2025 02:50:55
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले के चंदोसी थाना इलाके में बीते रविवार को युवक की क्रूरता से हुई हत्या के मामले में पुलिस ने बेहद चौंकाने वाला खुलासा किया है । युवक अनीश उर्फ समीर की हत्या उधार की रकम के तगादे को लेकर नहीं बल्कि 4 बच्चों की मां सितारा ने अवैध संबंधों में युवक की ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर अपने पति के साथ मिलकर अनीश उर्फ समीर की हत्या की थी ...पुलिस ने युवक की हत्यारोपी 4 बच्चों की मां सितारा और उसके पति भूरे को गिरफ्तार कर लिया है ।
1
Report
STSharad Tak
Aug 11, 2025 02:45:56
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही आबूरोड में आदिवासी दिवस रैली में युवक पर हमला भीड़ के बीच युवक के साथ हुई जमकर मारपीट लात-घूंसे, लाठी और चैन से किया वार एक दर्जन से अधिक लोग हमले में शामिल हमले में युवक गंभीर रूप से हुआ घायल घटना का वीडियो अब सोशल मीडिया पर हुआ वायरल आबूरोड सदर थाना क्षेत्र के उपलागढ़ चौराहे की घटना जी मीडिया वीडियो की नहीं करता है पुष्टि
3
Report
JCJitendra Chaudhary
Aug 11, 2025 02:45:11
Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय एंकर बेगूसराय से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तरैया सोना चिमनी के पास रविवार शाम करीब 5 बजे लूट की सनसनीखेज सामने आई। जानकारी के अनुसार, चांदपुरा की रहने वाली दूला देवी पति गंगा यादव अपने भाई को राखी बांधकर ई-रिक्शा से घर लौट रही थीं। इसी दौरान बाइक सवार तीन अज्ञात अपराधियों ने रिक्शा को रोक लिया और लगभग सवा भर सोना लूट लिया।लूट का विरोध करने पर अपराधियों ने दूला देवी पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद परिजन उन्हें आनन-फानन में एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज चल रहा है।सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पीड़िता के घर चांदपुरा जाकर घटना की जानकारी ली। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि बहुत जल्द अपराधियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी।रजौड़ा-चांदपुर पथ पर लगातार घटनाओं में हो रही बढ़ोतरी से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है और इलाके में सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बाइट परिजन
5
Report
VKVINOD KANDPAL
Aug 11, 2025 02:30:50
Haldwani, Uttarakhand:
ANCHOR : नैनीताल में जिला पंचायत अध्यक्ष पद से जुड़ी एक बड़ी खबर है, कांग्रेस ने एक बड़ा दाव खेला है, ने वर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष बेला तोलिया की बड़ी बहन देवकी बिष्ट को कांग्रेस ने जिला पंचायत उपाध्यक्ष का प्रत्याशी बना दिया है, देवकी बिष्ट इस समय ज्योलिकोट खुर्पाताल सीट से जिला पंचायत सदस्य निर्वाचित हुई है, छोटी बहन बेला तोलिया के हार जाने के बाद बड़ी बहन देवकी बिष्ट ने कई राज खोले, देवकी ने कहा कि मेरी छोटी बहन बेला राजनीतिक षड्यंत्र का शिकार हुई, बेल के साथ भीतर घात हुआ जिसके चलते उनको बीजेपी पर भरोसा नहीं है, देवकी बिष्ट ने कहा कि यदि छोटी बहन बेला तोलिया चुनाव जीती थी और जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव लड़ती तो मेरा समर्थन उसको मिलता लेकिन अब ऐसा नहीं है और अब मैं जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद की दावेदार हूं, देवकी बिष्ट को हल्द्वानी में नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने कांग्रेस की तरफ से जिला पंचायत उपाध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया इसके बाद देवकी बिष्ट ने छोटी बहन बेला तोलिया के चुनाव से जुड़े हुए कई राज खोले..... बाइट : देवकी बिष्ट, प्रत्याशी जिला पंचायत उपाध्यक्ष (कांग्रेस अधिकृत)
4
Report
SPSatya Prakash
Aug 11, 2025 02:30:28
Raipur, Chhattisgarh:
गंज शराबभट्टी में चाकूबाजी. शराब खरीदने की बात पर हुए विवाद में चाकूबाजी. चाकूबाजी का CCTV फुटेज आया सामने. अमन सोनी,लक्की गोप और दुर्गेश विश्वकर्मा ने तेजपाल चौहान को मारा चाकू. गंजपारा के तीनों युवक गिरफ्तार. गंज थाना इलाके का मामला...
4
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Aug 11, 2025 02:30:14
Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar Location ; Maval File.name : 1108ZT_MAVAL_SUGARN_KHOPE Total files : 03 Headline -खोप्यामध्ये खोपा सुगरणीचा खोपा गं.. -मावळात सुगरण पक्षी खोपे बनविण्यात व्यस्त Anchor : मावळाला निसर्गाने भरभरून सुंदरता चं वरदान दिलंय, येथे पक्षी मनसोक्त उडान भरतात तर सुगरण पक्षी सध्या आपलं घरटे बनविण्यात व्यस्त आहेत. सध्या सुगरण पक्ष्यांचा विणीचा हंगाम असल्याने अंडी आणि पिलांसाठी सुरक्षित घरटे बांधण्यात व्यस्त आहेत. त्यामुळे मावळ तालुक्यातील शेतकरी वर्गासह; पक्षीप्रेमी ही आनंदाने भारावून गेले आहेत. सुगरणीचे असंख्य खोपे बाभळीच्या झाडावर मावळात विणलेत. इवल्याश्या चोचीतून,मुलायम गवत काड्या एकत्र करून सुंदर खोपे सुगरण पक्षांनी बनविले आहे. हे दृश्य पाहून "अरे खोप्यामध्ये खोपा सुगरणीचा, चांगला एका पिलासाठी तिने झोका झाडाले टांगला" हे बोल निसर्ग प्रेमींच्या ओठी आल्याशिवाय राहत नाही.
6
Report
DRDamodar Raigar
Aug 11, 2025 02:17:39
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद जयपुर एंकर - मुंबई के भायंदर स्थित मैक्सस डोम एंड बैंक्वेट में राजस्थान प्रवासी फाउंडेशन की ओर से “प्रवासी राजस्थानी सांस्कृतिक सम्मेलन” का आयोजन हुआ,,,,,, कार्यक्रम में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी गेस्ट ऑफ़ ऑनर के रूप में शामिल हुई,,,,,कार्यक्रम में केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेन्द्रसिंह शेखावत, शिक्षा मंत्री मदन दिलावर, ,ग्रामीण विकास मंत्री ओटाराम देवासी, विधायक महंत प्रताप पुरी, विधायक दीप्ति किरण महेश्वरी, महेंद्र काबरा, मेघराज धाकड़, भंवर कुलारिया, नरसी कुलरिया, खेत सिंह, रतन सिंह, भूपेंद्र सिंह राठौड़ सहित कई जनप्रतिनिधि, और प्रवासी बंधु मौजूद रहे,,,,,सम्मेलन में राजस्थान के विभिन्न जिलों से आए हज़ारों प्रवासी राजस्थानी भाई-बहनों ने उत्साह के साथ भाग लिया,,,,, इस अवसर पर राजस्थान की संस्कृति, लोक कला और परंपराओं की झलक पेश की गई,,,,, प्रतिभावान कलाकारों ने लोकनृत्य और लोकगीतों की शानदार प्रस्तुतियां दी,,,, अपने संबोधन में उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने प्रवासी राजस्थानी समुदाय की एकजुटता और योगदान की सराहना करते हुए कहा कि, “चाहे हम कितनी भी दूर क्यों न चले जाएं, हमारी मिट्टी और संस्कृति से जुड़ाव हमेशा बना रहता है,,,,,,, प्रवासी राजस्थानी न केवल अपनी जड़ों से जुड़े हैं, बल्कि जहां भी रहते हैं वहां की प्रगति में भी योगदान देते हैं,,,,, राजस्थान सरकार Ease of Doing Business, निवेश, पर्यटन, शिक्षा, चिकित्सा और सुरक्षा के क्षेत्र में निरंतर सुधार कर रही है ताकि राज्य को देश का अग्रणी प्रदेश बनाया जा सके,,,,,कार्यक्रम में राजस्थान के गौरवशाली इतिहास, त्यौहारों, उद्योग-व्यापार और सामाजिक सेवा में प्रवासियों की भूमिका पर विशेष प्रकाश डाला गया,,,,, मंच से प्रवासी बंधुओं को राजस्थान आने और निवेश करने का भी आमंत्रण दिया गया,,,,, कार्यक्रम का समापन आपसी संवाद, सम्मान समारोह और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के बीच हुआ, जिसमें राजस्थान की खुशबू और अपनापन झलकता रहा,,,,
8
Report
STSharad Tak
Aug 11, 2025 02:17:35
Sirohi, Rajasthan:
सिरोही आपसी कहासुनी के बाद दो पक्षों में झगड़ा आबूरोड के मावल रेलवे स्टेशन के पास की घटना करीब 10 लोगों ने लाठी-पत्थरों से किया हमला महिला सहित 6 लोग गंभीर रूप से घायल उपचार के लिए सभी घायलों को राजकीय अस्पताल में कराया भर्ती घटना की सूचना पर रीको थाना पुलिस कर रही है मामले की जांच
9
Report
CRCHANDAN RAI
Aug 11, 2025 02:17:20
Barh, Bihar:
चुनावी सीजन में इस बार बख्तियारपुर दियारा क्षेत्र में बाढ़ प्रभावित लोगों को थोड़ी राहत मिली है। जहां अभी तक सरकारी प्रयास नदारद हैं, वहीं नेताओं ने इनके लिए मोदी किचन और लालू रसोई शुरू कर दी है। कहीं राहत शिविरों में बाढ़ प्रभावित जनता के लिए पुड़ियां और हलवा बन रहा है, तो कहीं बासमती चावल और तड़का मारकर दाल जनता को दोनों टाइम खिलाया जा रहा है। सभी जनता के लिए अपनी थैली का खजाना खोल देने को आतुर हैं। मोदी किचेन और लालू रसोई में खाने के व्यंजन को लेकर भी कंपटीशन चल रहा है। हर कोई जनता को लुभाने के लिए बढ़िया भोजन देने का प्रयास कर रहा है। दो दिनों पहले बख्तियारपुर विधायक अनिरुद्ध कुमार ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लोगों को तुरंत राहत देने के लिए लालू रसोई चलाने की घोषणा की थी। जब तक लालू रसोई चालू होती, पूर्व विधायक लल्लू मुखिया ने जनता के लिए मोदी किचन शुरू कर दी। फिर क्या था, बख्तियारपुर विधानसभा में एक तरफ बाढ़ पीड़ितों के लिए लालू रसोई चलने लगी, तो दूसरी तरफ मोदी किचन। सरकारी प्रयास के नाम पर अभी सरकारी स्कूल में अस्थाई राहत शिविर तो बना दिए गए हैं, पर सामूहिक भोजन की व्यवस्था शुरू नहीं हुई है। ऐसे में बाढ़ पीड़ितों को नेताओं के प्रयास से थोड़ी राहत मिली है। अब तो जनता भी कह रही है कि हर बार चुनाव बाढ़ के समय ही आए, ताकी राहत शिविर में नेता जी उनके सुख दुख में शामिल हो सकें। बाइट अनिरुद्ध कुमार, विधायक बख्तियारपुर लल्लू मुखिया, पूर्व विधायक, बख्तियारपुर
10
Report
AKAshwani Kumar
Aug 11, 2025 02:15:44
Bhagalpur, Bihar:
Bhagalpur breaking - भागलपुर में गंगा के बढ़ते जलस्तर से बिगड़े हालात, अब गोपालपुर प्रखण्ड में गंगा मचाने लगी तबाही, प्रसिद्ध दुर्गा मंदिर सैदपुर दुर्गा मंदिर के बगल की सड़क कटकर पानी में विलीन, देर शाम से तेज हो गया कटाव, पानी की रफ्तार और तेज करंट से इलाके के लोग भयभीत , पैदल सड़क कटकर गंगा में समाया, मन्दिर पर मंडरा रहा खतरा यहां कटावरोधी कार्य के तहत एनसी बैग और बोल्डर से मन्दिर को सुरक्षित करने की दरकार, आज शाम से गंगा कर जलस्तर में स्थिरता की सम्भावना
8
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Aug 11, 2025 02:15:21
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --बाढ़ इलाके मे कबड्डी खिलाड़ी रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर --बिजनौर बाढ़ इलाको मे तम्बूओ मे रहने को मजबूर ग्रामीण। ग्रामीणों के सामने पानी, बिजली, खाद्य सामग्री की भारी कमी। कबड्डी के इंटरनेशनल खिलाड़ी राहुल चौधरी पहुंचे बाढ़ प्रभावित इलाके मे। बाढ़ पीड़ितों के जख्मो पर मरहम लगाने का किया प्रयास। बाढ़ पीड़ितों को बांटे खाने के पैकेट और पानी की बोतल। करीब एक हजार खाने के पैकेट किये वितरित। राहुल चौधरी ने जिला प्रशासन से लगाई बाढ़ पीड़ितों को सुविधा दिलाये जाने की मांग।बिजनौर तहसील के हेमराज बंगाली कालोनी, नवलपुर गांव का मामला। बाइट --राहुल चौधरी कबड्डी खिलाड़ी
10
Report
CRCHAITRALI RAJAPURKAR
Aug 11, 2025 02:00:51
Pune, Maharashtra:
Reporter name : Chaitralli Raajapurkar Location : Maval File name : 1108ZT_MAVAL_SANGAVDE Total files : 05 Headline : मावळ मधील पवना नदीवरील पूल वाहतुकीस बंद केल्याने नागरिकांमध्ये तीव्र नाराजी पूल सुरू करण्याची स्थानिकांची मागणी Anchor : मावळ तालुक्यातील कुंडमळा येथे इंद्रायणी नदीवरील पूल कोसळून अपघात झाला होता. याच पार्श्वभूमीवर आता मावळ तालुक्यातील धोकादायक असणाऱ्या पुलावरुन वाहतूक बंद ठेवण्याचा निर्णय प्रशासनाने घेतला आहे. मावळ मधील सांगवडे येथील पवना नदीवरील पूल धोकादायक झाल्याने या पुलावरून वाहतूक बंद करण्यात आली आहे. पादचारी,चारचाकी तसेच दुचाकी यांना या पुलावरून वाहतूक बंद करण्यात आली आहे. त्यामुळे आता सांगवडे सह इतर 10 गावांतील नागरिकांना 15 किलोमीटर चा प्रवास करून पिंपरी चिंचवड ला जावे लागत आहे. मात्र सांगवडे गावातील शेतकरी व दुग्ध व्यावसायिक यांना यामुळे 15 किलोमीटर चा वळसा घालावा लागत असल्याची खंत शेतकऱ्यांकडून व्यक्त केली जात आहे. या पुलाचे ऑडिट खोटे करून हा पूल वाहतुकीसाठी बंद करण्यात आल्याचा आरोप देखील स्थानिक नागरिकांनी केला आहे. त्यामुळे हा पूल वाहतुकीसाठी खुला करण्याची मागणी देखील आता स्थानिक नागरिक करू लागले आहेत. बाईट : स्थानिक ग्रामस्थ (File no.03,04,05)
14
Report
MKMohammed Khan
Aug 11, 2025 02:00:17
Ajmer, Rajasthan:
अजमेर। रहमतुललील आलमीन पैगम्बर हज़रत मोहम्मद मुस्तफ़ा सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के 1500 वे जश्ने ईद मिलादुन्नबी की तैयारी अब शुरू हो गई है। अजमेर शरीफ दरगाह की अकबरी मस्जिद में इस सिलसिले में मुस्लिम दानिशवरों की मीटिंग हुई। जहा ईद मिलादुन्नबी नबी के जलसे वे जुलूस को लेकर आपसी राय मशवरा किया गया। अजमेर में सूफी इंटरनेशनल तंज़ीम के ज़ेरे अहतेमाम निकलने वाले ईद मिलादुन्नबी नबी के जुलूस को लेकर रुट और महफ़िल ए सलाम समेत इंतजामात को लेकर आपसी चर्चा और मश्वरात पेश किए गए। सैय्यद हसन हाशमी ने बताया कि 12 रबीउल अव्वल को जुमे का दिन होगा। इसी बात का ख्याल रखते हुए आशिके रसूल से जुलूस में जल्द शामिल होने और जुमे से पहले शिरकत मुक़म्मल करने की भी अपील की जाएगी। क़ाज़ी मुनव्वर अली के मुताबिक़ इसके अलावा मीटिंग में मुस्लिम समाज ने फैसला लिया है कि जुलूस में डीजे नही बजाया जाएगा और तमाम लोगो को पाकीज़गी के साथ साथ साफ सफाई का भी खास ख्याल रखने की अपील की जाएगी। अजमेर में ईद मिलादुन्नबी की ये पहली मीटिंग थी इसके अलावा शहर भर में अलग अलग मीटिंग रख कर तमाम आशिके रसूल से राय मशवरा लिया जाएगा और उस पर ग़ौरो फिक्र की जाएगी।इसी तरह जुलुस में कॉलेज़ररी नवीए पाक और हदीस शरीफ़ लिखी तख्तियाँ भी शामिल की जाएगी, जिससे दीने इस्लाम का पैग़ाम आम किया जाएगा। अंजुमन सैय्यद ज़ादगान के मेम्बर सैय्यद फ़ज़ले हसन चिश्ती के मुताबिक अजमेर में जश्ने ईद मिलादुन्नबी तमाम मज़हब के लोग मिलकर मनाते है और लंगर का अहतमाम करते है। जुलूस के लिए तक़रीबन 1000 वोलेंटियर्स शामिल रहते है और पुलिस के सख्त इंतजामात के साथ ड्रोन कैमरे से हिफ़ाज़ती ऐतबार से निगाहें रखी जाती है। जुलूस क़दीमी रिवायात के मुताबिक़ अंदर कोट अढाई दिन के झोपड़े से शुरू होगा जो दरगाह के निज़ाम गेट से होकर बाबा कुतब साहब के चिल्ला शरीफ पहुंच कर मुक़म्मल होता है। बाईट,1.... सैय्यद हसन हाशमी, नायब सदर, अंजुमन सैय्यद ज़ादगान, दरगाह अजमेर ( ऑरेंज टोपी कपड़े) बाईट,2....क़ाज़ी मुनव्वर अली,मेम्बर, सूफी इंटरनेशनल तंज़ीम, अजमेर ( सफेद टोपी,सफेद कपड़े) बाईट,3.... सैय्यद फ़ज़ले हसन, मेम्बर, अंजुमन सैय्यद ज़ादगान,दरगाह अजमेर ( काली टोपी सफेद कपड़े)
14
Report
DSDM Seshagiri
Aug 11, 2025 02:00:10
Hyderabad, Telangana:
SLUG: HYD KIRMANI BOOK REP: DM SESHAGIRI CAM: MOHAN RAJ PILLAY LOCATION: HYDERABAD FEED: LIVE U 97 (144) Hyderabad: India fast bowler Mohammed Siraj on Sunday unveiled “Stumped: Life Behind and Beyond The Twenty-Two Yards”, the autobiography of Syed Kirmani, India’s wicketkeeper from the 1983 World Cup-winning squad. The Hyderabad launch took place in the presence of Kirmani, 1983 World Cup hero Mohinder Amarnath, former India captain Mohammed Azharuddin, Telangana Labour Minister Vivek Venkatswamy, and several dignitaries. Speaking at the event, Siraj described Kirmani as a role model for young cricketers like him. `` Sir, when you won the 1983 World Cup, we were not even born. It has been a motivating and inspiring story of yours. I have heard from many players, your reflexes behind the wickets were extraordinary. Thank you so much for everything for the Indian cricket team,`` Siraj said. Kirmani, in turn, lauded Siraj’s recent achievements, especially in the Test series against England. ``You performed really well. My congratulations to you. You have brought glory to the country with your exuberance... that aggressiveness right from the heart it was. I wish you every success,`` Kirmani said. Azharuddin, recalling Kirmani’s jovial nature and rapport with teammates, underlined his value to aspiring wicketkeepers. ``The book is already released in Bengaluru. It is important that he released it in Hyderabad also. He (Kirmani) will guide many wicket keepers and many cricketers in the future. I would definitely urge all the young wicketkeepers must go to 'Kiri bhai'. I think he is one of the finest wicketkeepers the world has ever produced,`` Azharuddin said. Minister Vivek Venkatswamy noted that Telangana Chief Minister A. Revanth Reddy is keen on encouraging sports in the state. Though Reddy was originally scheduled to launch the book, official commitments kept him away.
10
Report
JPJai Pal
Aug 11, 2025 01:46:06
Varanasi, Uttar Pradesh:
*वाराणसी के सिगरा थाना क्षेत्र के छित्तूपुरा इलाके में अवैध हुक्का बार पर वाराणसी कमिश्नरेट की SOG-2 का छापा* *अवैध हुक्का बार से कई हुक्के और उसमें प्रयुक्त होने वाले सामान बरामद* मौके से 06 हुक्का, 07 मैजिक कॉइल, 06 बॉक्स फ्लेवर तंबाकू, 03 पैकेट फ्लेवर तंबाकू (31 सिगरेटनुमा डिब्बे में) , बंधन बैंक व फोन पे का QR कोड तथा 641 रुपया नकद बरामद कुल 08 पुरुष 01 महिला मौके पर मिले है 2 लोग हिरासत में बाइट :- डॉ इशांत सोनी (एसीपी चेतगंज , वाराणसी पुलिस कमिश्नरेट)
14
Report
Advertisement
Back to top