Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
MANISH KUMAR
Aurangabad824101

ऑटो और हाइवा की हुई जोरदार टक्कर,1 महिला समेत 2 की मौत, एनएच139 पर अम्बा थाना के बिराज बिगहा की घटना

MANISH KUMARMANISH KUMARJul 15, 2025 04:23:40
Aurangabad, Bihar:
PIN-824101 REPORT-MANISH KUMAR एंकर - औरंगाबाद में हाइवा तथा ऑटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑटो सवार एक महिला समेत दो लोग की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना एन एच -139 पर अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा के पास की है।सभी घायल को तत्काल कुटुंबा रैफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां फिलहाल सबों का इलाज चल रहा है।मृतक पलामू जिले के कमलेश यादव और संगीता देवी बताए जा रहे हैं ।
14
comment0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद के दाउदनगर में हथियार के साथ युवक गिरफ्तार, 1 रिवाल्वर और 1 जिंदा कारतूस बरामद

MANISH KUMARMANISH KUMARJul 14, 2025 06:14:21
Aurangabad, Bihar:
DESK-BIHAR LOCATION-AURANGABAD REPORTER-MANISH KUMAR SLUG-ARMS ANCHOR - औरंगाबाद के दाउदनगर थाना की पुलिस ने हथियार के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है।गुप्त सूचना के आधार पर तिवारी बिगहा मुहल्ले के एक घर में की गई छापामारी में पुलिस ने एक रिवॉल्वर तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया है वहीं गृहस्वामी अभय कुमार को भी धर दबोचा है।पुलिस फिलहाल गिरफ्तार युवक से पूछताछ कर रही है। बाइट - ऋषिराज, एसडीपीओ।
14
comment0
Report
Aurangabad824101

प्लेस ऑफ सेफ्टी में संतोष चौधरी की तीसरी बार पोस्टिंग पर गुस्से में हैं लोग ,जता रहे हैं विरोध

MANISH KUMARMANISH KUMARJul 13, 2025 14:34:45
Aurangabad, Bihar:
LOCATION-824101 REPORT-MANISH SLUG-PROTEST औरंगाबाद में बाल संरक्षण इकाई में पूर्व में सहायक निदेशक रहे संतोष कुमार चौधरी को समाज कल्याण विभाग द्वारा पुनः11 वर्षों के दौरान तीसरी बार इसी पद पर भेजे जाने को लेकर हायतौबा मची है। वजह उनका यहां विवादास्पद रहा कार्यकाल बताया जा रहा है और इसे लेकर राजद ने उनके खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।राजद के औरंगाबाद जिला प्रवक्ता रमेश यादव ने संतोष चौधरी को तबादला कर पुनः यहां भेजे जाने पर गहरी आपत्ति जताते हुए नीतीश सरकार को भ्रष्टाचार की सरकार बताया है ।
14
comment0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद के दलित बस्ती'कसौटी'में हो रहा प्रवचन,सभी वर्गों के लोग हो रहे शामिल,छुआछूत पर लगेगी लगाम

MANISH KUMARMANISH KUMARJun 18, 2025 14:06:09
Aurangabad, Bihar:
PIN-824101 REPORT-MANISH SLUG-BABA KI BHAKTI कहने को तो बड़े-बड़े संत महात्मा दलितों को अछूत मानने की बातों से इनकार करते है लेकिन शायद ही वे दलित बस्ती में किसी धार्मिक कार्यक्रम के आयोजन में शामिल दिखते है।आज हम बात कर रहे हैं मां कामाख्या के साधक बाबा राकेश पांडेय जी महाराज जो कुटुम्बा की दलित बस्ती कसौटी में नवनिर्मित मंदिर में माता मैहर वाली का प्राण प्रतिष्ठा कराने पहुँचे हैं और समाज मे फैले इस भ्रान्ति को दूर करने में जुटे हैं।प्रवचन सुनने बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हो रहे हैं ।
0
comment0
Report
Advertisement
Aurangabad824101

औरंगाबाद में जाली नोट के गोरखधंधे का पुलिस ने किया पर्दाफाश,100 और 200के नोट भी पुलिस ने किये जब्त

MANISH KUMARMANISH KUMARJun 15, 2025 15:04:13
Aurangabad, Bihar:
PIN-824101 REPORTER-MANISH KUMAR SLUG-JAALI NOTE KA KAROBAAR औरंगाबाद में जाली नोटो के गोरखधंधे का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। इस मामले में रफीगंज थाना की पुलिस ने शहर में डाकबंगला के पास से एक टेम्पो से 62,800 रुपये का जाली नोट भी बरामद किया है और पुलिस ने एक धंधेबाज बिनोद को गिरफ्तार भी किया है। गुप्त सूचना मिली कि जाली नोट लेकर टेम्पो से जाली नोटो की एक बड़ी खेप लाई जा रही है इसी आधार पर की गई कार्रवाई में 100 और 200 रुपयो के जाली नोट बरामद हुए हैं ।
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top