Back
MANISH KUMAR
Aurangabad824101

Bihar News: पूर्व मुखिया की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या, पुलिस ने तीन को लिया हिरासत में

MKMANISH KUMARJun 11, 2025 11:20:35
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद जिले के ओबरा थाना क्षेत्र के खरांटी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां बभनडीहा पंचायत के पूर्व मुखिया अजीत कुमार सिन्हा की बेरहमी से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। उनका शव गांव के ही एक घर से बरामद किया गया। फिलहाल हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। एसडीपीओ ऋषिराज ने बताया कि इस केस में तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

0
Report
Aurangabad824101

Bihar News- औरंगाबाद में ईद उल अज़हा की धूमधाम, गले मिलकर मनाया उत्सव

MKMANISH KUMARJun 07, 2025 07:29:43
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद में भी ईद उल अज़हा त्योहार की धूमधाम देखने को मिली। मुसलमान भाई-बहन इबादत स्थलों पर नमाज पढ़ते हुए नजर आए और एक-दूसरे को गले लगाकर त्योहार की बधाई दी। गौरतलब है कि आज के दिन इस्लाम धर्म के अनुयायी कुर्बानी के इस पर्व को बड़े उत्साह और धूमधाम के साथ मनाते हैं, और इस अवसर पर एक-दूसरे से गले मिलकर समाज में शांति का संदेश फैलाते हैं।

0
Report
Aurangabad824101

Aurangabad- महामंडलेश्वर ने मोदी के साथ देश की भावना का किया समर्थन

MKMANISH KUMARMay 26, 2025 11:38:43
Aurangabad, Bihar:

महामंडलेश्वर अखिलेश्वर दास जी महाराज जो औरंगाबाद पहुंचे ने ऑपरेशन सिंदूर को देश की भावना के अनुरूप उठाया गया कदम बताते हुए कहा कि पूरा देश और संत समाज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ है। उन्होंने विपक्षी दलों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि किसी ने भी सनातन के उत्थान का कोई भी कार्य नहीं किया। उन्होंने सनातन के हित में मोदीजी द्वारा किए गए कार्यों की सराहना की और कहा कि कई कार्य अभी किए जाने बाकी हैं जिसके लिए सरकार प्रयत्नशील है।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद के सटवट गांव में होने वाले रुद्र महायज्ञ की सारी तैयारी पूरी

MKMANISH KUMARMay 06, 2025 08:17:14
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के सटवट गांव में होने वाले रुद्र महायज्ञ की सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है।ग्रामीणों ने बताया कि 19-26 मई तक आयोजित इस यज्ञ में देश के नामी कथा वाचक यहाँ आएंगे। जिनमे महामंडेश्वर कैलाशानंद गिरी,साध्वी ऋतंभरा के अलावा दर्जन भर से अधिक महंत शामिल होंगे।सभी वाचको और संतो ने यहां आने की मंजूरी भी दे दी है।इधर आयोजन से जुड़े लोगों ने बताया यज्ञ में कोई कमी न हो लिहाजा वाराणसी से विद्वानों की एक टीम यहां पहुँचेगी और सभी कार्य करेगी ।

0
Report
Advertisement
Aurangabad824101

औरंगाबाद में पैक्स चुनाव की सरगर्मी हुई तेज, सोशल मीडिया का भी प्रत्याशी जमकर कर रहे इस्तेमाल

MKMANISH KUMARNov 19, 2024 12:09:51
Aurangabad, Bihar:

पैक्स चुनाव की तारीख नजदीक आते ही प्रत्याशी एक दूसरे पर आरोप लगाने में जी जान से जुट चुके हैं।सोशल मीडिया तक का सहारा लेकर प्रत्याशी उनमें से कुछ पुराने विडियो निकालकर उसे वायरल कर रहे हैं । मामला सोनोरा पैक्स से जुड़ा है जहां पैक्स उम्मीदवार नीरज सिंह ने निवर्तमान प्रत्याशी पुटूश पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि चुनावी स्टंट और साजिश के तहत अपनी हार के भय से मेरे खिलाफ साजिश हो रही है । उन्होंने कहा कि इलाके के सभी किसान उनके साथ हैं और इस बार जीत उनकी ही होगी ।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में NTPC की नई इकाइयों से बढ़ेगी बिजली उत्पादन क्षमता

MKMANISH KUMAROct 27, 2024 12:29:05
Aurangabad, Bihar:

नबीनगर स्थित एनटीपीसी बिजली परियोजना में जल्द ही स्टेज 2 के तहत 800 मेगावाट की तीन नई इकाइयों का निर्माण शुरू होने वाला है। इसके बाद परियोजना की कुल विद्युत उत्पादन क्षमता 4360 मेगावाट हो जाएगी, जिससे यह देश के बड़े पावर प्लांटों में शामिल हो जाएगी। परियोजना पदाधिकारी चंदन कुमार सामंता ने बताया कि यह बिहार का पहला अल्ट्रा सुपर क्रिटिकल पावर प्लांट होगा, जो राज्य के लिए गर्व की बात है। इसके साथ ही औरंगाबाद जिला "पावर हब" के रूप में पहचान बनाएगा।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद पुलिस ने डीजल लूट का खुलासा, 4 आरोपी गिरफ्तार

MKMANISH KUMAROct 03, 2024 14:39:57
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के खैरा थाना पुलिस ने भारी मात्रा में डीजल लूट की घटना का खुलासा करते हुए 1 नाबालिग सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ संजय कुमार पांडेय के अनुसार, यह गिरोह 12 अपराधियों का है, जो लूट की वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक देसी रिवॉल्वर और एक मोबाइल बरामद किया है। अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में प्रेस क्लब का गठन, पत्रकारों में जश्न का माहौल!

MKMANISH KUMAROct 03, 2024 06:24:55
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद में 3 वर्षों से लंबित चले आ रहे प्रेस क्लब का गठन हो गया है। जिले के इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट तथा डिजिटल मीडिया के सभी पत्रकार ब्लॉक के पास स्थित प्रेस क्लब भवन पहुंचे। जहां सर्वसम्मति से सब की राय से एक कमेटी का गठन हुआ, जिसमें सुजीत सिंह अध्य्क्ष, दीनानाथ मौआर महासचिव, मनीष कुमार कोषाध्यक्ष, सुबोध सिंह सचिव, अभिनेष सिंह उपाध्यक्ष, आकाश कुमार उपाध्यक्ष, राजेश संरक्षक मंडल में शामिल किए गए। जिसे लेकर पत्रकारों में जश्न का माहौल है। बता दें कि ये संगठन पत्रकारों के हित में काम करेगा।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में शराब की तस्करी करते बाप बेटे गिरफ्तार, पुलिस ने किया शराब जब्त

MKMANISH KUMARSept 09, 2024 05:23:30
Aurangabad, Bihar:

पुलिस द्वारा शराब के खिलाफ सघन छापेमारी अभियान चलाये जा रहे में ढिबरा थाना द्वारा वाहन जांच करने के क्रम में जब एक ऑटो की जांच की गयी तब उस पर सवार दो व्यक्ति जो कि रिश्ते में पिता पुत्र हैं, उनके पास रखे थैले एवं दोनों के कमर से 375ML का कुल 22 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस ने शराब की इस खेप को जब्त कर लिया है और दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों आरोपी कन्हैया प्रसाद और विजय कुमार हैं जो औरंगाबाद के विराटपुर मुहल्ला के निवासी हैं।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में मेडिकल जांच के लिए सदर अस्पताल आए तीन आरोपियों में से एक फरार

MKMANISH KUMARSept 08, 2024 14:27:09
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के सदर अस्पताल में मेडिकल जांच के लिए लाए गए तीन आरोपियों में से एक फरार हो गया। जम्होर थाना पुलिस ने चित्रगोपी स्थित एक होटल में छापामारी कर एक लड़की और दो लड़कों को गिरफ्तार किया था। मेडिकल जांच के दौरान आरोपियों की हथकड़ी खुल गई और एक आरोपी अस्पताल परिसर से फरार हो गया। पुलिस ने फरार आरोपी की तलाश में छापेमारी की, लेकिन अभी तक उसे पकड़ा नहीं जा सका है। अन्य आरोपियों को जेल भेजने की प्रक्रिया जारी है।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में किताब दान योजना की शुरुआत, डीएम श्रीकांत शास्त्री की पुस्तक का विमोचन

MKMANISH KUMARSept 08, 2024 10:29:12
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद में नीति आयोग के निर्देशानुसार चलाए जा रहे संपूर्णता अभियान के तहत किताब दान योजना की शुरुआत की गई। 4 जुलाई से 30 सितंबर तक चलने वाले इस अभियान का उद्घाटन डीएम श्रीकांत शास्त्री ने किया। इस अवसर पर उन्होंने अपनी ओर से 5 किताबें दान कीं और पर्सनालिटी डेवलपमेंट पर लिखी अपनी पुस्तक का विमोचन भी किया।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद पहुंचे सूबे के 3 मंत्री, पूर्व सीएम सत्येंद्र सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का किया अनावरण

MKMANISH KUMARSept 04, 2024 16:29:45
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के दानी बिगहा स्थित सत्येंद्र नारायण सिन्हा पार्क में आज पूर्व मुख्यमंत्री सत्येन्द्र नारायण सिन्हा की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया गया। बिहार के शहरी विकास मंत्री नितिन नवीन,श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह तथा एससी-एसटी कल्याण मंत्री संतोष कुमार सुमन ने संयुक्त रूप से उनकी प्रतिमा का अनावरण किया। इस मौके पर बड़ी संख्या में शहरवासियों के अलावा पूर्व मुख्यमंत्री सत्येंद्र बाबू के सुपुत्र तथा पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार भी मौजूद थे।

0
Report
Aurangabad824101

नशे के खिलाफ दाउदनगर में निकली जागरूकता रैली, लोजपा(आर) ने किया अनुमंडल कार्यालय का घेराव

MKMANISH KUMARSept 04, 2024 16:28:31
Aurangabad, Bihar:

नशे के बढ़ते कारोबार के खिलाफ दाउदनगर में आज एक जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही अनुमंडल कार्यालय का घेराव भी किया गया। प्रखंड कार्यालय परिसर से निकली यह रैली भखरुआ मोड़ होते हुए अनुमंडल कार्यालय पहुंची, जहां लोजपा आर के प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश चंद्रा के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल एसडीओ तथा एसडीपीओ से मुलाकात कर एक मांग पत्र सौंपा। रैली में शामिल लोगों ने बताया कि दाउदनगर इन दिनों नशे के कारोबार से ग्रसित है इसलिए लोगों में इसे लेकर जागरूकता जरूरी है।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में 5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन

MKMANISH KUMARSept 03, 2024 05:25:01
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद में 5 दिवसीय खेल प्रतियोगिता की शुरुआत आज डीएम श्रीकांत शास्त्री ने की। प्रतियोगिता में जिले भर के छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा दिखाएंगे। डीएम ने कहा कि खेल में भी करियर के अवसर हैं और उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में NH-19 पर अज्ञात वाहन की टक्कर से दो बाइक सवारों की गई जान

MKMANISH KUMARAug 25, 2024 10:15:26
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में एनएच-19 पर बटाने नदी पुल के पास एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार अज्ञात वाहन की चपेट में आने से दो बाइक सवारों की मौके पर ही जान चली गई। दोनों मृतकों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतकों की पहचान के लिए मुफस्सिल थाना पुलिस ने जिले के सभी थानों को सूचित किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और अज्ञात वाहन की तलाश जारी है।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में खाद की बोरियों में कंकड़ पत्थर मिलने पर दुकान सील

MKMANISH KUMARAug 25, 2024 02:38:25
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के देव स्थित दुकान में खाद की बोरियों से कंकड़ पत्थर निकलने का मामला सामने आया है। किसानों ने 100 बोरियां खाद खरीदी थी लेकिन 10 दिनों बाद भी धान के पौधों पर कोई असर न दिखने पर उन्होंने कृषि विभाग को सूचित किया। बीएओ कृष्णदेव चौधरी ने करमाडीह गांव जाकर खाद की जांच की जिसमें बड़ी मात्रा में कंकड़ पत्थर मिले। इसके बाद दुकान को सील कर दिया गया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में BJP जुटी 2025 विधानसभा चुनाव की तैयारियों में, 5 लाख नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य

MKMANISH KUMARAug 25, 2024 02:04:11
Aurangabad, Bihar:

पूर्व मंत्री जीवेश मिश्रा ने औरंगाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं की कार्यशाला में शामिल होकर 2025 के विधानसभा चुनाव में पार्टी की सफलता का दावा किया। उन्होंने कहा कि बीजेपी 200 से अधिक सीटें जीतकर बिहार में एनडीए की सरकार बनाएगी। कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाते हुए उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी चुनाव को एक पर्व मानती है और औरंगाबाद जिले में 5 लाख से अधिक लोगों को सदस्य बनाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।

0
Report
Aurangabad824101

जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर औरंगाबाद पुलिस का फ्लैग मार्च, शांति बनाए रखने की अपील

MKMANISH KUMARAug 25, 2024 01:27:59
Aurangabad, Bihar:

जन्माष्टमी और चेहल्लुम को ध्यान में रखते हुए औरंगाबाद पुलिस ने एसपी स्वप्ना जी मेश्राम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च किया। यह मार्च नगर थाना से शुरू होकर शहर के विभिन्न इलाकों से गुजरा। पुलिस ने लोगों से इन त्योहारों को शांति और सौहार्द्रपूर्ण तरीके से मनाने की अपील की, साथ ही असामाजिक तत्वों को कड़ी चेतावनी भी दी। एसपी ने बताया कि सुरक्षा के लिए पर्याप्त पुलिस बल और दंडाधिकारियों की तैनाती की गई है और निगरानी के लिए वीडियोग्राफी के साथ ड्रोन का भी इस्तेमाल किया जाएगा।

0
Report
Ramgarh829117

औरंगाबाद में भी शहीद जगतपति कुमार को स्थानीय लोगों और प्रबुद्धजनों ने दी श्रद्धांजलि

MKMANISH KUMARAug 12, 2024 17:54:26
Bongabar, Jharkhand:

बीते दिन शहादत दिवस पर औरंगाबाद के वीर सपूत शहीद जगतपति को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनकी शहादत को नमन किया गया। जहां उनकी वीरगाथा को भी दोहराया गया। हालांकि लोगों ने स्थानीय स्तर पर शहीद की उपेक्षा का आरोप लगाते हुए कहा कि जिन्होंने भारत मां को गुलामी की जंजीरों से मुक्ति दिलाने में अपनी जान कुर्बान कर दी वो आज के दिन सचिवालय पर झंडा फहराने के कारण शहीद हो गए मगर उनकी याद में सरकार या फिर जिला प्रशासन कोई आयोजन नहीं करता है।

0
Report
Aurangabad824101

3 लाख का इनामी नक्सली राजेन्द्र समेत 2 नक्सली गिरफ्तार , औरंगाबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

MKMANISH KUMARAug 03, 2024 01:04:32
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद पुलिस ने 3 लाख के इनामी नक्सली राजेंद्र सिंह और उसके साथी माओवादी विजय पासवान को गिरफ्तार कर लिया है। ये गिरफ्तारी माली थाना क्षेत्र के बेला खैरा गांव से हुई। पुलिस ने उनके पास से 2 देसी कट्टा और 13 जिंदा कारतूस भी बरामद किए हैं। एसपी स्वप्ना मेश्राम ने बताया कि राजेंद्र सिंह 22 मामलों में शामिल था और यह पुलिस के लिए बड़ी सफलता है।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में अधेड़ की धारदार हथियार से ली गई जान

MKMANISH KUMARJul 31, 2024 06:26:20
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के दाउदनगर स्थित अन्छा गांव में एक घटना हुई। 59 वर्षीय व्यक्ति की धारदार हथियार से जान ले ली गई। वहीं मृतक अपने घर के दालान में सो रहे थे। सुबह परिजनों ने उन्हें मृत पाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। एसडीपीओ ऋषिराज ने शीघ्र खुलासे का आश्वासन दिया है।

0
Report
Aurangabad824101

दिल्ली राउस कोचिंग हादसे में मृत तान्या का शव पैतृक आवास औरंगाबाद पहुंचा

MKMANISH KUMARJul 30, 2024 05:32:12
Aurangabad, Bihar:

दिल्ली के राउस कोचिंग हादसे में मृत तान्या का शव आज औरंगाबाद के नबीनगर स्थित पैतृक आवास पर पहुंचा। तान्या के माता-पिता शव के साथ जब पहुंचे तो परिजनों की चीख-पुकार सुनकर पूरा इलाका गमगीन हो गया। तान्या की पढ़ाई जेएनयू में हुई थी और बाद में उसने यूपीएससी की प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए राउस कोचिंग में दाखिला लिया था। इस हादसे के बाद लोग और जनप्रतिनिधि सरकार से सूबे में बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग कर रहे हैं।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में बस से गायब 29.5 लाख रुपये हुए बरामद, 3 गिरफ्तार

MKMANISH KUMARJul 28, 2024 13:10:09
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद पुलिस ने सासाराम जाने वाली बस से गायब हुए 29 लाख 50 हजार रुपयों के मामले का खुलासा किया है। एसडीपीओ संजय कुमार ने बताया कि तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि बस कर्मियों ने ही पैसे गायब करने की साजिश रची थी। देव थाना क्षेत्र के एक मकान में छापेमारी कर पुलिस ने पूरी राशि बरामद कर ली। पहले यह संदेह था कि डायल 112 के जवानों ने पैसे छीने थे, लेकिन जांच में यह गलत साबित हुआ।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में सब्जी और फल वेंडरों ने नगर परिषद के अध्य्क्ष और कार्यपालक पदाधिकारी का किया पुतला दहन

MKMANISH KUMARJul 27, 2024 15:44:34
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद में सब्जी मंडी को उजाड़ दिए जाने का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। 7 दिनों से विरोध जता रहे फल एवं सब्जी विक्रेता संघ ने आज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी तथा अध्यक्ष की यात्रा निकाली जहां फुटपाथी दुकानदारों ने दोनों का पुतला दहन किया। उनका कहना था कि अबतक नगर परिषद उनसे टैक्स वसूली करता था मगर अब उसने अपने हाथ खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि जल्द यदि नई जगह नहीं दी जाती है तब अपने आंदोलन को उन्हें और भी उग्र बनाने को बाध्य होना पड़ेगा।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद के कारगिल शहीद शिवशंकर गुप्ता को श्रद्धांजलि

MKMANISH KUMARJul 26, 2024 11:31:52
Aurangabad, Bihar:

कारगिल विजय दिवस की पूर्व संध्या पर एनसीसी की 13वीं बटालियन ने शहीद शिवशंकर गुप्ता की शहादत को नमन किया और उनके परिजनों को सम्मानित किया। रफीगंज स्थित शहीद के आवास पर कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आर के सिंह ने शहीद की तस्वीर पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। परिजनों ने सरकार की ओर से सरकारी नौकरी और जमीन के वादे पूरे न होने पर मलाल व्यक्त किया।

0
Report
Aurangabad824101

औरंगाबाद में जमीनी विवाद में हुई फायरिंग, 1 युवक की मौत

MKMANISH KUMARJul 23, 2024 10:47:42
Aurangabad, Bihar:

औरंगाबाद के चांदपुर में जमीनी विवाद में हुई गोलीबारी में एक युवक की मौत हो गई है। जिसकी पहचान रफीगंज के सिमरा निवासी के रूप में हुई है। मामले में SDPO ने बताया कि दो पक्ष पुलिस की मौजूदगी में अमीन के साथ एक जमीन पर पहुंचे थे, लेकिन उसमें बारिश का पानी जमा होने के कारण मापी नहीं हो सकी। पुलिस जैसे गई वैसे ही वहां से वापस आ गई। जिसके बाद दोनों पक्ष आपस मे भीड़ गए तथा एक पक्ष द्वारा हुई गोलीबारी में एक युवक की जान चली गई। फिलहाल इस मामले में कार्रवाई की जा रही है।

0
Report