Back
ऑटो और हाइवा की हुई जोरदार टक्कर,1 महिला समेत 2 की मौत, एनएच139 पर अम्बा थाना के बिराज बिगहा की घटना
MKMANISH KUMAR
FollowJul 15, 2025 04:23:40
Aurangabad, Bihar
PIN-824101
REPORT-MANISH KUMAR
एंकर - औरंगाबाद में हाइवा तथा ऑटो की बीच हुई जोरदार टक्कर में ऑटो सवार एक महिला समेत दो लोग की मौत हो गई है जबकि 7 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।घटना एन एच -139 पर अंबा थाना क्षेत्र के विराज बिगहा के पास की है।सभी घायल को तत्काल कुटुंबा रैफरल अस्पताल लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद सबों को औरंगाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है जहां फिलहाल सबों का इलाज चल रहा है।मृतक पलामू जिले के कमलेश यादव और संगीता देवी बताए जा रहे हैं ।
11
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
NNNEELESH NKD
FollowJul 15, 2025 11:13:59Moth Rural, Uttar Pradesh:
तहसील मोंठ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब खेत में काम कर रहा ट्रैक्टर असंतुलन बिगड़ने से पलट गया। घटना में ट्रैक्टर चालक कृष्णा कुशवाहा बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णा कुशवाहा खेत में धान की फसल की रोपाई के लिए खेत में पानी भरकर मिट्टी की मचाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर खेत में ही पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर की स्टेरिंग और सीट के बीच फँस गया।
हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
1
Share
Report
NNNEELESH NKD
FollowJul 15, 2025 11:13:46Moth Rural, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत मोठ में आउटसोर्स महिला सफाईकर्मी को लेकर विवाद गहरा गया है। पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि सफाई कर्मचारी की तैनाती कुम्हारार रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई के लिए की गई थी, लेकिन उन्हें कार्यालय में बैठाकर पार्षदों के खिलाफ साजिश और दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
3
Share
Report
Greater Noida, Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पूर्व सैनिकों ने सैनिकों के कल्याण और उनके हक के लिए एक संगठन को बनाया जहां तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक शामिल हैं. ये संगठन ग्रेटर वेस्ट नोएडा में है
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 15, 2025 11:10:22Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - मुण्डावर
रिपोर्टर - कुलदीप ``मावर`` (8432754602)
इन्फॉर्मर-जैनेन्द्र पुण्डीर 9413303643
9413306363
लोकेशन-मुण्डावर (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
@JainendraPundi1
खैरथल के मुंडावर में कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान के प्रदेशव्यापी आह्वान पर खैरथल जिले के समस्त कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारियों ने पूर्व में निर्णित मांगो को लागू करवाने, ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शाखाध्यक्ष रामोतार प्रजापत के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सहायक निदेशक कृषि विस्तार को ज्ञापन सौंपा ।
0
Share
Report
AJAvinash Jagnawat
FollowJul 15, 2025 11:10:14Udaipur, Rajasthan:
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय में छात्रसंघ चुनाव करवाने मांग को लेकर लगातार दूसरे दिन छात्रों का प्रदर्शन जारी रहा। चुनाव की मांग कर रहे छात्रो ने आज जिला कलेक्टर पहुंच जमकर नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रदर्शनकारी छात्रों ने जिला परिषद के मुख्य गेट के ऊपर चढ़कर कलेक्ट्रेट के अंदर घुसने का प्रयास किया। लेकिन वह मौजूद पुलिस जवानों ने उन्हें रोक दिया। कुछ समय के लिए पुलिस और छात्रों के बीच टकराव की स्थिति भी बन गई। इस दौरान प्रदर्शन कारी छात्रों ने जिला परिषद भवन में अपने कार्यालय में बैठे सांसद मन्नालाल रावत को बाहर बुलाने की मांग की। इस पर सांसद रावत छात्रों के बीच पहुंचे और उनका ज्ञापन लिया। सांसद रावत ने उनकी बात को आगे तक पहुंचाने का भरोसा दिलाया। छात्रों ने कहा कि अगर समय रहते चुनाव की घोषणा नहीं हुई तो आने वाले समय में वह और उग्र आंदोलन करेंगे।
बाईट-1,2
0
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 15, 2025 11:10:04Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- डिबाई डिगंबर डिग्री कॉलेज में पहुंचे प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री असीम अरुण।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण ने मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत निशुल्क कोचिंग सेंटर का क्या उद्घाटन।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अंतर्गत बुलंदशहर को मिला पहला कोचिंग सेंटर।
निशुल्क कोचिंग सेंटर के माध्यम से बच्चे कर सकेंगे सिविल सर्विसेज की तैयारी।
निशुल्क कोचिंग सेंटर खुलने से छात्रों के चेहरे पर खुशी की लहर।
समाज कल्याण मंत्री असीम अरुण बोले - हमारी सरकार काम करती है बातें नहीं।
मंत्री बोले इससे छात्रों को निशुल्क पढ़ाई करने में कोचिंग करने और सिविल सर्विसेज की तैयारी करने में सुविधा मिलेगी।
0
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 15, 2025 11:09:550
Share
Report
VTVinit Tyagi
FollowJul 15, 2025 11:09:47Roorkee, Uttarakhand:
रुड़की।
एंकर - रुड़की में पुलिस ने कांवड़ मेले के दौरान बड़ी कामयाबी हासिल की है। नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए गठित A.N.T.F टीम ने 21 किलो गांजे के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद गांजे की कीमत लाखों में बताई जा रही है। वही A.N.T.F टीम ने कलियर क्षेत्र के बेडपुर स्थित साहजीपीर तिराहे से गाजियाबाद निवासी साबिर हुसैन को 21 किलो गांजे के साथ दबोच लिया। पूछताछ में गांजा तस्कर ने खुलासा किया कि वह काफी समय से इस काम में लिप्त है और इससे पहले भी दो बार जेल जा चुका है। बरामद गांजा दिल्ली से खरीद कर लाया गया था, जिसे बेडपुर कलियर निवासी एक महिला को सप्लाई किया जाना था। फिलहाल पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की तलाश की जा रही है।
0
Share
Report
PPPraveen Pandey
FollowJul 15, 2025 11:09:38Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग
गड्ढे में घुसी पीआरवी 112 की गाड़ी
सूचना पर जा रही पीआरवी 0418 गड्ढे में फंसी
क्षेत्रीय लोगो की मद्द से जीप बाहर निकलवाई गई
पुलिस की गाड़ी गड्ढे में फांसी होने का वीडियो हो रहा वायरल
जाजमऊ थाना क्षेत्र का मामला
3
Share
Report
TSTHANESHWAR SAHU
FollowJul 15, 2025 11:09:31Gariyaband, Chhattisgarh:
गरियाबंद ब्रेकिंग... गरियाबंद शिक्षा विभाग में बैड टच मामले में बड़ी कार्यवाही...छात्रों के विरोध और तालेबंदी के बाद अकलवारा हाई स्कूल के प्रभारी प्रिंसिपल जे.पी. वर्मा को पुलिस ने किया गिरफ्तार....छुरा पुलिस ने मंगलवार सुबह स्कूल परिसर से ही उठाया वर्मा को हिरासत में....छात्रों ने लगाए थे गंभीर आरोप अभद्र व्यवहार, पेपर के नंबरों में गड़बड़ी और मनमानी संचालनका था आरोप ...स्कूल के गेट में ताला जड़कर छात्रों व पालकों ने किया था विरोध प्रदर्शन शिक्षा विभाग ने वर्मा को पहले ही प्रिंसिपल पद से हटाया था।
0
Share
Report
Kishanpur, Uttar Pradesh:
किशनपुर। थाना क्षेत्र के जालंधरपुर मजरे गुरुवल गांव में देर रात अज्ञात चोर एक घर में लाखों रुपए का माल उड़ा ले गए। बताया जा रहा है कि जालंधरपुर गांव निवासी उमेश निर्मल घर के बाहर बरामदे में सो रहा था। उसी दौरान देर रात अज्ञात चोर उसके घर के पीछे की दीवार काट घर में रखे सोने चांदी के जेवरात उठा ले गए। सुबह मामले की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। पीड़ित ने बताया कि संदूक में रखे सोने चांदी के लाखों रुपए के जेवरात गायब हुए हैं।
0
Share
Report
JKJitendra Kanwar
FollowJul 15, 2025 11:08:28Chhattisgarh:
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
Zee मीडिया का खबर का बड़ा असर,
ZEE मीडिया में खबर चलने के बाद पदस्थ शिक्षक को जिला शिक्षा अधिकारी ने किया सस्पेंड,,,
पदस्थ शिक्षक को किया गया सस्पेंड,,,
प्राथमिक शाला शिलादेही स्कूल में पदस्थ गोपी कुमार तिवारी सस्पेंड,,
स्कूली बच्चों से धान बीज का करा रहे थे सफाई,,
सोशल मीडिया में हुआ था वीडियो वायरल,,
जिला शिक्षा अधिकारी ने किया आदेश जारी,,
0
Share
Report
STSharad Tak
FollowJul 15, 2025 11:08:09Sirohi, Rajasthan:
एंकर : सिरोही के आबूरोड शहर के गांधीनगर स्थित विद्युत विभाग कार्यालय में मंगलवार को मार्बल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय के नेतृत्व में करीब एक दर्जन मार्बल व ग्रेनाइट इकाई संचालक पहुंचे। इन उधमियों ने क्षेत्र के जेईएन पर दुर्भावना से प्रेरित होकर कार्य करने और उद्योगपतियों को परेशान करने के गंभीर आरोप लगाए हैं। इस दौरान एक्सईएन के समक्ष जमकर रोष भी प्रकट किया गया और जेईएन के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी गई।
VO - मार्बल एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष स्वयं उपाध्याय ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में यश मार्बल नामक इकाई के लोड बढ़ाने के लिए फाइल लगाई गई थी, जिसके बदले जेईएन द्वारा कथित तौर पर बेंच की मांग की गई। आरोप है कि बेंच नहीं देने पर 12 जुलाई को उक्त इकाई की विद्युत सप्लाई बंद कर दी गई। शिकायत के बावजूद जेईएन ने ट्रांसफार्मर खराब होने का हवाला दिया जबकि बाद में ट्रांसफार्मर सही पाया गया। इस दौरान इकाई को 24 घंटे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिल सकी जिससे लाखों का नुकसान हुआ। उधमी पृथ्वी सिंह चौहान ने कहा कि यह पूरा मामला दुर्भावना से प्रेरित था। वहीं, अन्य उधमियों ने भी कहा कि विद्युत विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यशैली से सरकार की छवि धूमिल हो रही है।
VO - वहीं दूसरी ओर जेईएन ने इन सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि उन पर जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वे पूरी तरह निराधार हैं। उधमी निजी कार्य करवाना चाहते थे, मना करने पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं।
बाइट - स्वयं उपाध्याय, पूर्व अध्यक्ष, आबूरोड मार्बल एसोसिएशन
बाइट - पृथ्वी सिंह चौहान, उधमी (ब्लैक चेक्स शर्ट)
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 15, 2025 11:07:52Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABER जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा मुंडावर- रिपोर्टर - कुलदीप मावर (8432754602)
लोकेशन-मुंडावर(खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
खैरथल तिजारा जिले के मुंडावर के पास पीपली गांव में बीती देर रात एक सनसनीखेज घटना ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। गांव के प्रजापति व जाट मोहल्ले में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में कुछ असामाजिक तत्वों ने मंदिर में घुसकर भगवान गणेश, कार्तिकेय और हनुमान जी की मूर्तियों को खंडित कर दिया। घटना की जानकारी मंगलवार सुबह उस वक्त सामने आई जब श्रद्धालु पूजा-अर्चना के लिए मंदिर पहुंचे। मंदिर परिसर में खंडित मूर्तियां देख श्रद्धालुओं में हड़कंप मच गया। गणेश जी और कार्तिकेय के हाथ टूटे हुए पाए गए, जबकि हनुमान जी की मूर्ति मंदिर से कुछ दूरी पर पड़ी मिली। घटना की सूचना जैसे ही गांव में फैली, ग्रामीणों में भारी आक्रोश फैल गया और सैकड़ों की संख्या में लोग मंदिर परिसर में एकत्र हो गए। ग्रामीणों ने इस शर्मनाक कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए दोषियों की जल्द गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की। सूचना पर मुंडावर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को संभालते हुए जांच शुरू कर दी। पुलिस ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि घटना का शीघ्र खुलासा किया जाएगा और दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा।
बाइट. ग्रामीण
3
Share
Report
KBKuldeep Babele
FollowJul 15, 2025 11:07:40Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:
जबलपुर ब्रेकिंग न्यूज़
शादी करने गए प्रेमी युगल से मारपीट
घंटाघर इलाके में जमकर हंगामा
परिजनों ने जमकर मचाया हंगामा
नगर निगम में जा रहे थे शादी की रजिस्ट्री कराने
मंदिर में शादी कर चुके हैं प्रेमी युगल
क्षेत्र में अफरा तफरी का माहौल
रीवा के रहने वाले बताए जा रहे हैं प्रेमी युगल
परिजनों ने मौके पर पहुंचकर किया जमकर हंगामा
15 दिन से लापता थे प्रेमी युगल
कंट्रोल रूम के पास में जमकर हंगामा
बाइट राजपाल सिंह बघेल टी आई ओमती
बाइट कथित प्रेमी
0
Share
Report