Back
डॉ अखिलेश कुमार DSP की नौकरी छोड़ बने निर्दलीय उम्मीदवार
Tope Nawabganj, Bihar
अररिया लोकसभा सीट पर तीसरे चरण में लोकसभा का चुनाव होना तय है। जिसे लेकर नामांकन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है । डॉ अखिलेश कुमार ने निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लडने की घोषणा की है। डॉ अखिलेश कुमार नरपतगंज क्षेत्र के भंगही निवासी बिहार पुलिस की नौकरी छोड़कर वर्तमान में पटना साइंस कॉलेज में सहायक प्राध्यापक हैं। उन्होने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा की राजनैतिक में व्याप्त भ्रष्टाचार और परिवारवाद के खिलाफ मेरी लड़ाई है। व्यवस्था में सुधार के लिए राजनीति क्षेत्र में हम आना चाहते हैं।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Nagaur, Rajasthan:
डीडवाना : डीडवाना की बेटी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ का एक ओर कारनामा
दीपिका ने तंजानिया की माउंट किलिमंजारो चोटी को किया फतह,
यह गौरव हासिल करने वाली राजस्थान की पहली महिला बनी दीपिका राठौड़,
डीडवाना जिले के भवादीया गांव की मूल निवासी है लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़,
इससे दो बार माउंट एवरेस्ट भी फतह कर चुकी है दीपिका
जबकि 2025 में रूस स्थित माउंट एल्बुस और अर्जेंटीना माउंट एकांकागुआ भी किया था फतह
एंकर - डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवदीया की मूल निवासी सेना की लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने एक बार फिर डीडवाना का नाम रोशन किया है। दीपिका ने इस बार तंजानिया की माउंट किलिमंजारो चोटी को सफलतापूर्वक फतह करने का कारनामा कर दिखाया है। राजस्थान की यह बेटी धोरों की धरती से निकलकर अब तक 4 पहाड़ फतह कर चुकी हैं।
आपको बता दें कि माउंट किलिमंजारो चोटी को फतह करने निकली दीपिका राठौड़ के सामने दुर्गम रास्ते, बर्फीली हवाएं, ऑक्सीजन की कमी और न जाने कितनी तकलीफें थी, लेकिन फिर भी लेफ्टिनेंट कर्नल दीपिका राठौड़ ने माउंट किलिमंजारो चोटी को जून महीने में फतह कर लिया। डीडवाना जिले के छोटे से गांव भवादिया में जन्मी दीपिका राठौड़ इससे पहले दो बार दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट को फतह कर चुकी है। इसके बाद यूरोप महाद्वीप की माउंट एल्ब्रुस (रूस) फिर दक्षिण अमेरिका महाद्वीप की माउंट एकांकागुआ (अर्जेंटीना) और अब अफ्रीकी महाद्वीप - माउंट किलिमंजारो (तंजानिया) को फतह कर लिया है।
आपको बता दें कि दीपिका राजस्थान की पहली और इंडियन आर्मी की इकलौती महिला हैं, जिन्होंने ये कीर्तिमान रचा है। मई 2012 में माउंट एवरेस्ट फतह करने पर दीपिका को राष्ट्रपति से सम्मान भी मिल चुका है।
अब दीपिका उत्तरी अमेरिका महाद्वीप- माउंट डेनाली ( अलास्का) को फतह करने की तैयारी में हैं।
दीपिका की इस सफलता पर उसके पिता गणपत सिंह राठौड़ ने खुशी जताते हुए बताया कि बेटी ने स्कूली शिक्षा से ही गर्व महसूस कराया है। दीपिका के नाना आर्मी में थे। वो जब छोटी थी तो अपने नाना को फौजी कपड़ों में देखकर एक्साइटेड होती थी। स्कूल कॉलेज के दिनों में एनसीसी से जुड़ गई। शांत रहने वाली दीपिका शुरू से ही सेना से जुड़ने के सपने देखने लगी थी। दीपिका के पति जितेन्द्र सिंह शेखावत मर्चेंट नेवी में सेकंड इंजीनियर हैं।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ के सीमावर्ती भानपुरा क्षेत्र के गांधीसागर बांध केचमेंट के मिनी गोवा में रविवार को मौज मस्ती करने गए दो युवकों की डूबने से मौत हो गई। प्रशासन की रेस्क्यू टीमों ने दोनों युवकों के शवों को आज सुबह गहरे पानी से बाहर निकाला। युवकों की गहरे पानी में चले जाने से हादसा हुआ।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़.
झालावाड़ के खेल संकुल परिसर में फ्रेंड्स फुटबॉल लीग का आयोजन हुआ। जिसमें झालावाड़ फुटबॉल क्लब ने रोमांच भरे मैच में एलेट स्पार्टन को 6-5 के पेनल्टी शूटआउट से करारी शिकस्त दी। खेल संकुल के फुटबॉल ग्राउंड में यह मैच आयोजित हुआ।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ पुलिस की निर्भया स्क्वायड टीम ने पंचमुखी बालाजी रोड से एक मनचले युवक को गिरफ्तार किया है। कोटा निवासी युवक प्रिंस यादव मार्ग से गुजर रही महिलाओं पर कमेंट कर परेशान कर रहा था।
0
Share
Report
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़
झालावाड़ शहर की खंडिया पार्क के ओपन जिम में हरियाली के बीच गाजर घास उगने से पार्क की सुंदरता खराब हो रही थी और जहरीले जीव जंतु का खतरा भी बना हुआ था। ऐसे में प्रातः कालीन भ्रमण टीम ने ट्रेजरी अधिकारी सालिगराम दांगी के मार्गदर्शन में पार्क की गाजर घास उखाड़ कर हटाई।
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
भीलवाड़ा।
नवोदय विद्यालय हुरडा के पास दो बाइक की आमने सामने की टक्कर
हादसे में दो लोगों की मौत
गुलाबपुरा थानाधिकारी हनुमान सिंह चौधरी ने दी जानकारी
मृतक धर्मेंद्र सिंह और मेवाराम गुलाबपुरा निवासी
दोनों शवों को गुलाबपुरा मोर्चरी में रखवाया गया सुरक्षित
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
नाम दिनेश पारीक मोबाइल 9413150200
जिला भीलवाड़ा
विधानसभा जहाजपुर
लोकेशन कोटडी
बाइक गाय से टकराई एक घायल
ढेलाणा गांव के पास हुआ हादसा
बाइक सवार शंकर पिता उग्मा गुर्जर निवासी कालसास हुआ घायल
घायल को प्राथमिक उपचार कर जिला अस्पताल में किया रेफर
सवाईपुर चौकी पुलिस पहुंची मौके पर
कांस्टेबल रवि कुमार चौधरी ने दी जानकारी
0
Share
Report
Bhilwara, Rajasthan:
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर7976014148
रायला
ईरांस ग्राम पंचायत में 1.78 करोड़ की लागत से बना विद्यालय भवन उद्घाटन हुआ ।
विधालय की छात्राओं ने कलश लेकर अतिथियो का स्वागत किया ।
रायला ईरांस ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस भवन का निर्माण 1.78 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें 19 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाए गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल रहे, जबकि अध्यक्षता आसींद-हुरड़ा विधायक श जब्बर सिंह सांखला ने की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतनलाल चौधरी, प्रधान हुरड़ा कृष्णा सिंह, आईपीएस प्रशिक्षु सानिया रिणवा, तहसीलदार जय सिंह, एडीपीसी डॉ. कल्पना शर्मा, सीबीईओ भंवरलाल सेन, एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, हवन-यज्ञ के माध्यम से परिसर की शुभवंदना की गई। धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण में हुआ। समारोह की शुरुआत शुक्रवार को सुबह 24 घंटे से अखंड रामायण पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षकगण एवं पंडितों ने भाग लिया। ग्रामवासियों की अगुवाई में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा और शुभ वातावरण बना। विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया। शिक्षा की दिशा में सशक्त पहल इस विद्यालय भवन के लोकार्पण से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा। ग्रामीण जनों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे आगामी पीढ़ियों के भविष्य निर्माण की दिशा में मजबूत कदम बताया।
सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम शर्मा, शिक्षाविद् ओमप्रकाश आमेटा, जिला परिषद सदस्य सुंदरलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य गंगा देवी, सरपंच जुवारा भील, श्री नवग्रह आश्रम संस्थापक हंसराज चौधरी ,गिरदावर मुकेश चोटिया, जेईएन सुरेश लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, मदनलाल आमेटा, औकारलाल शर्मा , पत्रकार मूलचंद पेसवानी , राजेंद्र धनोपिया , रमेश दरगड , मुकेश चौधरी , पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
मंच संचालन का दायित्व कैलाश सुथार ने कुशलतापूर्वक निभाया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया । आईपीएस प्रशिक्षु सानिया रिणवा ने कहा शिक्षा देश की तरक्की ही है शिक्षा को नौकरी से ना जोड नौकरी जितना मायना नहीं रखती है जितना शिक्षा जरूरी है , हर बच्चो सरकार मुक्त शिक्षा दे रही हे उसे ग्रहण करना चाहिए और अपना कैरियर को बढ़ाती है शिक्षा । अतिथियों के द्वारा अंत में सभी अतिथियों में अपने नाम का एक एक पौधा विद्यालय प्रांगण में लगाया गया था ।
0
Share
Report
Hamirpur, Himachal Pradesh:
शराब पार्टी में विवाद के बाद अधेड़ की पीटपीट कर हत्या ।
ANK-:यूपी के हमीरपुर जिले में शराब पार्टी में दो शराबियों के बीच पैसों के लेनदेन में ऐसा विवाद हुआ कि एक शख्स ने अपने ही अधेड़ उम्र के साथी की पीट पीट कर हत्या कर दी.... और घटना को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया...हालांकि मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने नामजद आरोपी पर मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है...।।
V/O:-मामला जलालपुर थानाक्षेत्र के लोधीपुरा गांव का है...जहां के रहने वाले बालकिशन राजपूत और राहुल राजपूत दोनों एक साथ बीती शाम शराब पीने निकले थे...इन दोनों के बीच शराब पीने के पैसों को लेकर विवाद हो गया.... जिसके बाद राहुल ने अपने साथी बालकिशन को लाठी डंडों और लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया... जिससे बालकिशन गंभीर रूप से घायल हो गया...मारपीट करने के बाद राहुल मौके से फरार हो गया...राहगीरों ने जब बालकिशन को लहुलुहान हालत में देखा तब उसे परिजनों की मदद से इलाज के लिए सरीला कस्बे के सरकारी अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.... वही घटना की सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है...इधर पुलिस ने मृतक के परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी बालकिशन की तलाश शुरू कर दी है....आपको बता दें कि हमीरपुर जिले में एकाएक अपराधों की बाढ जैसी आ गई है...यहां चोरी लूट,हत्या, रेप,छेडछाड जैसे मामलों में एकाएक बढोत्तरी हुई है...इन तमाम अपराधों पर यहां की पुलिस रोक लगा पाने में नाकाम साबित होती नजर आ रही है....
BYTE:-राजकुमार पांडेय (सीओ सरीला)
0
Share
Report
Sahibganj, Jharkhand:
Anchor Intro :- जब लोगो के मन में शक घर बना लेता हैं तब लोग अंधविश्वास कि ओर जाने लगते हैं. तब उन्हें ज्ञान विज्ञान कि बाते बेकार लगने लगती हैं.ऐसा ही कुछ रविवार को खप्पड वाले बाबा के पास कुत्ते काटने का इलाज करवाने एक गांव का दर्जनों लोग आ पहुंचे. . दरसल बिहार के कटिहार जिले के मनिहारी अनुमंडल के मिर्जापुर गांव में एक साढ़ व कुछ मवेशीयो को एक पागल कुत्ते ने कुछ दिन पूर्व काट लिया था. कुत्ते के काटने के कुछ दिन के बाद मवेशियों की मौत हो गई। उसके बाद उस गांव में अफवाह फैला की उक्त मवेशियों का दूध का सेवन जिसने भी किया होगा उसको रेबीज हो जायेगा उसके बाद पूरे गांव में हड़कंप मच गया लोग अपना इलाज करवाने मनिहारी के अस्पताल पहुंचे लेकिन डॉक्टर ने यह कहकर इलाज करने से मना कर दिया कि कुत्ते ने अगर काटा होता तो आपको रेबीज का सुई दिया जा सकता था लेकिन आप सबों को कुत्ते ने नहीं काटा है बल्की आप सब कुत्ते के द्वारा काटे गए मवेशियों का दूध पिये है जिससे आप में रेबीज का खतरा नहीं हो सकता. लेकिन गांव के लोग डरे हुए थे. तभी उन्हें पता चला कि झारखंड के साहेबगंज में कुत्ते काटने का इलाज एक बाबा करते है बस क्या था बिहार के मनिहारी से दर्जनों लोग खप्पड वाले बाबा के यहां आज इलाज कराने पहुंच गया। , बाबा ने सभी को मिट्टी के बने खप्पड पर घुमाया जिनका खप्पड फूट गया उन्हें जड़ी बूटी देकर उनको अस्पताल जाने की सलाह दिए.
मिर्जापुर गांव से इलाज करवाने आए विनय यादव ने बताया की कुत्ते ने मवेशी को काटा था कुछ दिन बाद मवेशी की मौत हो गई उसके बाद गांव के लोग बीमार होने लगे। जिस मवेशी की मौत हुई थी उसके साथ रहने वाले अन्य मवेशियों की भी मौत होने लगी ऐसे में गांव के लोग डर गए की उन्होंने भी तो इन मवेशियों के दूध का उपयोग किया है कही उन्हें भी कुछ ना हो जाए इसलिए वह साहेबगंज आए अपना इलाज करवाने.
वही पुरानी साहेबगंज में वर्षों से रेबीज का इलाज किया जाने का दावा करने वाले राजेंद्र पंडित उर्फ खप्पड वाले बाबा कहते है की उनका यह काम पुरखों से चला आ रहा है हर रविवार को यहां कुत्ते काटने का इलाज करता हूं लेकिन हर मरीज को अस्पताल जाने का भी सलाह देता हूं.। लेकिन ज़ी मीडिया सभी से अपील करती हैं कि इस प्रकार के अंध विश्वास पर भरोसा ना करे बीमार पड़ने या कुत्ता काटने पर अस्पताल जाये और डॉक्टरी इलाज कराये.
बाइट :- राजेंद्र पंडित
खप्पड़ वाले बाबा है।
बाइट :- विनय यादव
मरिज्
Pankaj Verma
Sahibganj
7488347617
0
Share
Report