Back
रायला में 1.78 करोड़ के विद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन!
Bhilwara, Rajasthan
लोकेशन रायला
स्थानीय संवाददाता राजेंद्र कुमार धनोपिया मोबाइल नंबर7976014148
रायला
ईरांस ग्राम पंचायत में 1.78 करोड़ की लागत से बना विद्यालय भवन उद्घाटन हुआ ।
विधालय की छात्राओं ने कलश लेकर अतिथियो का स्वागत किया ।
रायला ईरांस ग्राम पंचायत स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में नवीन विद्यालय भवन का भव्य उद्घाटन समारोह संपन्न हुआ। इस भवन का निर्माण 1.78 करोड़ रुपये की लागत से किया गया है, जिसमें 19 अतिरिक्त कक्षा-कक्ष बनाए गए हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भीलवाड़ा सांसद दामोदर अग्रवाल रहे, जबकि अध्यक्षता आसींद-हुरड़ा विधायक श जब्बर सिंह सांखला ने की। विशिष्ट अतिथियों में पूर्व विधायक रामलाल गुर्जर, पूर्व डेयरी चेयरमैन रतनलाल चौधरी, प्रधान हुरड़ा कृष्णा सिंह, आईपीएस प्रशिक्षु सानिया रिणवा, तहसीलदार जय सिंह, एडीपीसी डॉ. कल्पना शर्मा, सीबीईओ भंवरलाल सेन, एवं अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे।
इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा रामायण पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणजनों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। साथ ही, हवन-यज्ञ के माध्यम से परिसर की शुभवंदना की गई। धार्मिक और सांस्कृतिक वातावरण में हुआ। समारोह की शुरुआत शुक्रवार को सुबह 24 घंटे से अखंड रामायण पाठ से हुई, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामवासी, शिक्षकगण एवं पंडितों ने भाग लिया। ग्रामवासियों की अगुवाई में हवन-यज्ञ का आयोजन किया गया, जिससे पूरे विद्यालय परिसर में आध्यात्मिक ऊर्जा और शुभ वातावरण बना। विद्यालय प्रांगण में राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ मुख्य अतिथियों द्वारा फीता काटकर भवन का उद्घाटन किया गया। शिक्षा की दिशा में सशक्त पहल इस विद्यालय भवन के लोकार्पण से क्षेत्र में शिक्षा का स्तर और बुनियादी ढांचा सुदृढ़ होगा। ग्रामीण जनों ने इस पहल की सराहना करते हुए इसे आगामी पीढ़ियों के भविष्य निर्माण की दिशा में मजबूत कदम बताया।
सेवानिवृत्त शिक्षक राधेश्याम शर्मा, शिक्षाविद् ओमप्रकाश आमेटा, जिला परिषद सदस्य सुंदरलाल मेघवाल, पंचायत समिति सदस्य गंगा देवी, सरपंच जुवारा भील, श्री नवग्रह आश्रम संस्थापक हंसराज चौधरी ,गिरदावर मुकेश चोटिया, जेईएन सुरेश लोधी, भाजपा मंडल अध्यक्ष पवन कुमार, मदनलाल आमेटा, औकारलाल शर्मा , पत्रकार मूलचंद पेसवानी , राजेंद्र धनोपिया , रमेश दरगड , मुकेश चौधरी , पंकज त्रिपाठी सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, सरपंच एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
मंच संचालन का दायित्व कैलाश सुथार ने कुशलतापूर्वक निभाया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुत किया गया । आईपीएस प्रशिक्षु सानिया रिणवा ने कहा शिक्षा देश की तरक्की ही है शिक्षा को नौकरी से ना जोड नौकरी जितना मायना नहीं रखती है जितना शिक्षा जरूरी है , हर बच्चो सरकार मुक्त शिक्षा दे रही हे उसे ग्रहण करना चाहिए और अपना कैरियर को बढ़ाती है शिक्षा । अतिथियों के द्वारा अंत में सभी अतिथियों में अपने नाम का एक एक पौधा विद्यालय प्रांगण में लगाया गया था ।
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement