Back
हनुमान नगर निवासी 26 बर्षीय महिला के साथ हुई मारपीट, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Nawab Ganj, Bihar
भारत नेपाल सीमा से सटे फुलकाहा थाना क्षेत्र के अचरा पंचायत वार्ड 4 हनुमान नगर निवासी 26 बर्षीय कविता देवी के साथ सोमवार रात करीब 10 बजे मारपीट हुई जिसके बाद महिला को उसके घर से निकाल दिया। महिला ने अपने पांच बच्चों के साथ पूरी रात घर से बहार रह कर गुजारी। मंगलवार की सुबह फुलकाहा थाना पहुंचकर महिला ने लिखित आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। महिला ने तीन लोगों को आरेपी बताया। महिला का कहना है कि उसका पति घर पर नहीं रहता जिसका लाभ उठाकर सोमवार की रात उसके साथ ये हादसा हुआ।
1
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
*बुलंदशहर ब्रेकिंग*
बुलंदशहर: सोते समय नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़।
परिवार के साथ सो रही थी 12 साल की बच्ची।
रात में अज्ञात युवक ने घर में घुसकर की बच्ची के साथ छेड़छाड़।
बच्ची के शोर मचाने पर जागे परिजनों को देख भाग खड़ा हुआ आरोपी।
पीड़ित पिता ने पहासू थाने में दी अज्ञात के खिलाफ तहरीर।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
थाना पहासू क्षेत्र के एक मोहल्ले की घटना।
0
Share
Report
Morena, Madhya Pradesh:
ग्वालियर
ऑटो चालक का स्टंट बाजी करते हुए वीडियो सोशल मीडिया में वायरल ऑटो चालक ने खुलेआम उड़ाई नियमों की धज्जियां,
मुरार थाना क्षेत्र के बारादरी चौराहे पर मुख्य सड़क पर दो पहिए पर दौड़ाई ऑटो,
0
Share
Report
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
एंकर : मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में बेंगलुरु और सूरत के सफल रोड शोज़ के बाद अब मध्यप्रदेश के निवेश संवादों की तीसरी कड़ी के रूप में आज 7 जुलाई को लुधियाना में रोड शो का आयोजन किया जा रहा है। देश के प्रमुख औद्योगिक शहरों में शुमार लुधियाना में यह आयोजन टेक्सटाइल, मैन्युफैक्चरिंग, फूड प्रोसेसिंग और आईटी सहित विभिन्न क्षेत्रों में निवेश साझेदारी के लिहाज से महत्वपूर्ण माना जा रहा है। लुधियाना में यह रोड शो मध्यप्रदेश की औद्योगिक क्षमताओं, नीतिगत स्थिरता और निवेश-अनुकूल वातावरण को देश के अग्रणी उद्योग समूहों के समक्ष प्रस्तुत करने का प्रभावी मंच बनेगा। मुख्यमंत्री डॉ. यादव पूरे दिन विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे और उद्योगजगत की हस्तियों से प्रत्यक्ष संवाद करेंगे।मुख्यमंत्री डॉ. यादव लुधियाना के प्रमुख उद्यमियों और औद्योगिक समूहों के पदाधिकारियों के साथ व्यक्तिगत बैठकों में भी भाग लेंगे। इन संवादों में उद्योग प्रतिनिधियों से संभावित निवेश प्रस्तावों, साझेदारी के क्षेत्रों और आवश्यक सरकारी सहयोग जैसे विषयों पर विस्तृत चर्चा होगी मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा जब से हमारी सरकार बनी है, मध्य प्रदेश में लगातार रोजगार के नए अवसर खासकर युवाओं को मिल रहे हैं...हमारे राज्य में उद्योगों को बढ़ावा देने के प्रयास चल रहे हैं, खासकर फसल आधारित उद्योगों को, ताकि फसलों को उचित मूल्य मिले, और डेयरी उत्पादों के लिए भी उद्योग लगें...सूरत और बेंगलुरु के बाद, मैं आज लुधियाना जा रहा हूं। बड़े उद्योगों को हमारे मध्य प्रदेश में लाने के प्रयास के लिए मैं आज पूरा दिन लुधियाना में बिताऊंगा....मुझे उम्मीद है कि हमारे यहां अच्छा निवेश आएगा
बाइट : डॉ मोहन यादव,मुख्यमंत्री, मप्र
0
Share
Report
Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
नेशनल हाईवे 30 पर स्वामी जी ढाबे के पास सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार DCM मिनी ट्रक खड़े ट्रक के पीछे से जा टकराया, जिससे मिनी ट्रक में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई गंभीर रूप से घायल चालक ने भी उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।
जानकारी के मुताबिक मिनी ट्रक की रफ्तार तेज थी और सड़क किनारे खड़े ट्रक को चालक समय पर देख नहीं सका। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मिनी ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और एक व्यक्ति केबिन में ही फंस गया।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस और हाईवे पेट्रोलिंग टीम मौके पर पहुंची। क्रेन की मदद से राहत व बचाव कार्य चलाया गया और केबिन में फंसे दोनों लोगों को बाहर निकाला गया। हालांकि, एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई वही दूसरे ने अस्पताल में दम तोड़ दिया पुलिस ने दोनो शवो को मर्चुरी शिफ्ट करवाया है और आंगे की जांच में जुट गई है।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
0707ZRJ_JAI_kbad me tabdil vahan_KGR_R
खबर गांवा री - बुलेटिन
क्राइम कंट्रोल यूनिट वाहन पर अफसरशाही की मार !,
शाहपुरा थाने में लाखों की यूनिट फांक रही धूल,
मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट हो रही कबाड़ में तब्दील,
जिम्मेदारी के अभाव में जांच वाहन बना शोपीस,
सरकार को हो रहा राजस्व नुकसान,
शाहपुरा पुलिस थाने का है मामला।
एंकर...........
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के अपराध नियंत्रण और त्वरित अनुसंधान के सपने को अफसरशाही की लापरवाही के चलते पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है। जयपुर जिले के शाहपुरा थाने में अपराध अनुसंधान के लिए भेजी गई अत्याधुनिक मोबाइल इन्वेस्टिगेशन यूनिट थाना परिसर में खड़ी खड़ी महीनों से धूल फांक रही है। लाखों रुपये की लागत से खरीदी गई यह यूनिट जिम्मेदारी के अभाव में महज शोपीस बनकर रह गई है। अफसरों की अनदेखी का आलम यह है कि यह वाहन अब धीरे-धीरे कबाड़ में तब्दील होने लगा है। खड़े खड़े वाहन के टायर और अंदर लगे उपकरण खराब होने की कगार पर हैं। ऐसे में सरकार को राजस्व का नुकसान भी हो रहा है। ऐसा भी नही की इस वाहन की जानकारी अधिकारियों को नही हो, लेकिन वाहन के रख-रखाव की सुध लेने वाला कोई नहीं है।
0
Share
Report
Jaipur, Rajasthan:
जिला - JAIPUR
विधानसभा - शाहपुरा(जयपुर ग्रामीण)
रिपोर्टर - प्रदीप सोनी
इन्फॉर्मर- गोपी चन्द योगी
कस्बा - शाहपुरा
Mob:- 8949522987
Twitter :- @ pradeepsonizee , @ gopiyogi13
शाहपुरा,जयपुर ग्रामीण
खबर गांवा री - बुलेटिन
शाहपुरा प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह को लेकर बैठक आयोजित,
भाजपा नेता उपेन यादव ने कार्यकर्ताओं की ली मीटिंग,
कार्यकर्ताओं को सौपी अलग-अलग जिम्मेदारी,
14 जुलाई को होनहार प्रतिभाओं को किया जाएगा सम्मानित,
एंकर......
जयपुर के शाहपुरा से भाजपा नेता उपेन यादव के सान्निध्य में 14 जुलाई को आयोजित होने वाले शाहपुरा प्रतिभा गौरव सम्मान समारोह को लेकर एक विशेष बैठक आयोजित की गई। बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तारपूर्वक चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जिम्मेदारियां सौंपी गईं। समारोह के माध्यम से क्षेत्र की होनहार प्रतिभाओं को मंच पर सम्मानित किया जाएगा। आयोजन में बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक, समाजसेवी, एवं विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोग मौजूद रहेंगे।
4
Share
Report
Kota, Rajasthan:
सांगोद (कोटा)
कोटा जिले के सांगोद तहसील के दिल्लीपुरा-रोसलिया मार्ग की स्थति इतनी दयनीय हो चुकी है कि देखने वाले हर व्यक्ति को तरस आ जाए। स्कूल आने वाले बच्चे कीचड़ में से निकलकर पढ़ने पहुंचते है। ग्रामीणों के अनुसार उनकी इस गंभीर समस्या पर किसी ने ध्यान नही दिया। दिव्यांग मंशाराम ने कीचड़ से सने रास्ते का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला तो लोगो के काफी नाराजगी जिम्मेदारो के खिलाफ जताई। दूसरी तरफ अभिभावकों का कहना है कि रास्ते की हालत नर्क से भी बदतर हो चुकी है। उन्होंने कहा कि 7 जुलाई को प्रदेश के मुख्यमंत्री सांगोद आ रहे है। अगर मिलने का मौका मिला तो उनको समस्या से अवगत कराऊंगा। ग्रामीणों का कहना है सांगोद तहसील में इससे खराब रास्ता शायद दूसरा नही होगा।
4
Share
Report
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर--भरतपुर के नदबई क्षेत्र के गांव लखनपुर में हरियालो राजस्थान अभियान के तहत पौधारोपण को लेकर मनरेगा योजना के तहत गधों की खुदाई की जा रही। लखनपुर उप तहसील मुख्यालय पर पौधारोपण अभियान के तहत करीब 21 00 से अधिक पौधे रोकने की कार्रवाई होगी। एसडीएम गंगाधर मीणा के निर्देश पर मनरेगा योजना के तहत गद्दा खुदाई होने से श्रमिकों को भी रोजगार के अवसर मिल रहे।
3
Share
Report
Bageshwar, Uttarakhand:
Slug:बागेश्वर में भारी बारिश का अलर्ट, 14 सड़के बंद
Anchor:बागेश्वर में एक बार फिर मौसम विभाग ने भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिले में लगातार हो रही बारिश के चलते फिलहाल 14 मार्गों पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया है। जिसे ग्रामीण क्षेत्रों के यात्रियों को आवाजाही करने में भारी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है.प्रशासन और आपदा प्रबंधन विभाग की टीमें बंद सड़कों को खोलने में जुटी हैं। बारिश के कारण कई गांवों में लोगों के घरों और आंगनों में दरारें पड़ गई हैं, जिससे स्थानीय लोग दहशत में हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और आवश्यक सावधानियां बरतने की अपील की है.
byte 01-दीपा देवी, ग्रामीण.
4
Share
Report
Kota, Rajasthan:
जिला कोटा
विधानसभा लाडपुरा
रिपोर्टर देवेंद्र गुर्जर
9785244598
@Devendr59623643
लाडपुरा कोटा
!! चरण चौकी में अज्ञात कारणों से दर्जनो बकरियों की हुई मौत !!
कैथून थाना क्षेत्र के चरण चौकी मोतीपुरा गांव में अज्ञात कारणों से छह दर्जन से अधिक बकरियों की मौत हो गई। ग्रामीण जितेन्द्र गुर्जर ने बताया कि रविवार सुबह जब पशुपालक पशुओं को चराने के लिए लेने गया तो वहां अधिकांश बकरियां मरी पड़ी थी। गांव के कालूलाल कालबेलिया की 28, रामसिंह नायक की 15, राम-लखन की 8, कन्हैयालाल की 30,रामकुमार की 8, छोटी बाई की 16, रामस्वरूप की 20, पप्पूनायक की 10, लाल बाबू 5,छोटू लाल की 5, मान सिह गुर्जर की 5, ज्योति की 5, बद्री लाल की 8 व अन्य पशुपालकों की बकरियों की मौत हुई है। पशुपालकों ने कहा बकरियों के अज्ञात बीमारी के कारण बकरियों की मौत हो गई, बकरियों के दूध व बकरियां बेचकर वो अपना जीवन व्यापन करते थे घर ग्रस्थि चलाते थे बकरियों की मौत होने से कारण उनकी स्थिति दयनीय हो गयी और रोजी रोटी का भी संकट आ गया है। पशु पालकों की सूचना पर पुलिस व पशु चिकित्सक मोके पर पहुँचे एवम मामले की गहन जांच कर अनुसंधान किया जा रहा है।
पशुपालकों ने राज्य सरकार व जिला प्रशासन से बकरियों की मौत पर मुहावजे देने की मांग।
4
Share
Report