Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
लखनऊ जीआरपी ने बच्चा चोरी गिरोह का बड़ा खुलासा, 24 घंटे में बच्ची बरामद
MSMAYUR SHUKLA
Oct 14, 2025 09:16:14
Lucknow, Uttar Pradesh
लखनऊ में गवर्नमेंट रेलवे पुलिस ने रेलवे स्टेशनों से बच्चा चोरी करने वाले अंतर राज्यीय गिरोह बड़ा खुलासा किया है। लखनऊ जंक्शन से 6 साल की बच्ची के अपहरण के घटना के 24 घंटे के अंदर ही उसे बरामद कर गिरोह के तीन लोगों को रेलवे वर्कशॉप आलमबाग से गिरफ्तार किया। महाराजगंज निवासी आमिर 29 वर्ष बलरामपुर निवासी शांति देवी 45 वर्ष बलरामपुर निवासी कंचन 33 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने बताया कि इनका गिरोह भीड़ भाड़ वाले इलाके जैसे रेलवे स्टेशन बस स्टैंड अन्य जगहों से यात्रा कर रहे यात्रियों के बच्चों को बहलाते फुसलाते और बाहर ले जाकर दिल्ली मुंबई जैसे शहरों में बेच देते थे। जीआरपी थाना गोरखपुर में भी मुकदमा दर्ज है। रोहित मिश्रा ने बताया कि अब इनसे पूछताछ करके उनके नेक्सस का पता लगाया जाएगा अभी कोई विदेशी कनेक्शन सामने नहीं आया है जरूरत पड़ेगी तो दूसरे राज्यों की पुलिस की भी मदद लेंगे。 दिवाली पर रेलवे स्टेशनों पर AI कैमरे और DRONE से होगी निगरानी एसपी जीआरपी रोहित मिश्रा ने कहा कि रेलवे स्टेशनों पर दिवाली में यात्रियों की अत्यधिक भीड़ होती है ऐसे में उनके बीच कोई आपराधिक तत्व किसी तरह का माहौल ना खराब करे इसको लेकर जीआरपी पुलिस सक्रिय रहेगी जगह-जगह पर लगे ai कैमरे और drone से निगरानी की जाएगी।
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASAshok Singh Shekhawat
Oct 14, 2025 12:18:40
Sikar, Rajasthan:सीकर गेया को पिकअप से बांधकर घसीटने का मामला पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार दादिया थाना पुलिस ने किया गिरफ्तार आरोपी चैन सिंह और कपिल को किया गिरफ्तार कल मामला दर्ज होने के बाद से पुलिस कर रही थी तलाश सीकर जिले के दादिया थाना इलाके के जेरठी गांव में गाय को गाड़ी से घसीटने मामले में दो लोगों को दादिया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है खेत में गाय घुसने से नाराज पड़ोसी ने गाय को पिकअप गाड़ी से बांधकर 3 से 4 किलोमीटर तक घसीटा था घटना के सीसीटीवी वीडियो सामने आए थे गाय के मालिक ने सीकर के दादिया थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसके आधार पर पुलिस पूरे मामले की जांच के बाद आरोपी चैन सिंह और कपिल को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस के अनुसार घटना जेरठी गांव की है इस संबंध में गांव के ही रहने वाले विजय सिंह ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उनके पड़ोसी चैनसिंह सहित अन्य 5 से 7 लोगों ने उनकी गाय को पिकअप गाड़ी के पीछे रस्सी से बांधा और करीब 3 से 4 किलोमीटर तक घसीटा जिससे उनकी गाय बुरी तरह से जख्मी हो गई।
0
comment0
Report
AMAsheesh Maheshwari
Oct 14, 2025 12:18:27
Noida, Uttar Pradesh:गोविंदगढ़/अलवर गोविंदगढ़ मंडी में चोरी की वारदात: पांच दुकानों के ताले टूटे, नगदी और सामान गायब गोविंदगढ़ (अलवर ): कस्बे की कृषि उपज मंडी में बीती रात चोरी की बड़ी वारदात सामने आई। चोरों ने मंडी परिसर में स्थित पांच दुकानों के ताले तोड़कर नगदी और सामान चुरा लिया। घटना से व्यापारियों में हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी सुबह करीब 7 बजे गोविंदगढ़ पुलिस थाने में दी गई, जिसके बाद थानाधिकारी बने सिंह मीणा मौके पर पहुंचे और टीम के साथ जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक मुंह पर कपड़ा बांधे हुए दिखाई दिए, जो लोहे की रॉड से ताले तोड़ते नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, घटना रात करीब 1:30 बजे ہوئی। तीन युवक मंडी की दीवार फांदकर अंदर घुसे और बालाजी एंटरप्राइजेज, राकेश कुमार संस, विकास ट्रेडिंग कंपनी, राधेश्याम रामकिशन कमीशन एजेंट और श्रीराम इंडस्ट्रीज की दुकानों को निशाना बनाया। चोरों ने दुकानों के गल्ले और अलमारी के ताले तोड़कर नकदी और अन्य सामान चोरी कर लिया। व्यापारी पवन कुमार ने बताया कि सुबह दुकान पहुंचने पर उन्होंने शटर का टूटा हुआ ताला देखा। अंदर जाकर देखा तो गल्ला और अलमारी भी टूटी हुई थीं। उन्होंने तुरंत आस-पास के व्यापारियों और दुकान मालिक को सूचना दी। स्थानीय व्यापारियों और लोगों ने मंडी प्रशासन पर सवाल उठाते हुए कहा कि परिसर में सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम नहीं हैं। मंडी में लगी हाई मास्क लाइट लंबे समय से खराब है, जिससे चोरों को आसानी हुई। व्यापारियों का यह भी कहना है कि एक साल पहले हुई चोरी का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। मंडी प्रशासन की प्रतिक्रिया मंडी सचिव राजेश कर्दम ने बताया कि चोरी की घटना गंभीर है। मंडी चेयरमैन के साथ बैठक कर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएेंगे। साथ ही परिसर में लाइटों की मरम्मत कराई जाएगी ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 12:17:22
Shahabad, Uttar Pradesh:बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के हुल्लपुर गांव में दहेज हत्या के आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है। बेहटा गोकुल थाना में बिजेंद्र पुत्र बाबूराम निवासी पसगमा जनपद खीरी द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। 11 अक्टूबर को श्यामा कुमार पुत्र नरेश तथा नरेश पुत्र रामदास निवासी हुल्लपुर ने उसकी पुत्री को दहेज के खातिर मारापीटा जिससे उसकी मौत हो गई । मुकदमा पंजीकृत होने के बाद पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू की। बेहटा गोकुल थाना प्रभारी ने मंगलवार को दोपहर 2:00 बजे बताया नामजद आरोपी पिता पुत्र को गिरफ्तार कर न्यायालय में प्रस्तुत किया गया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
0
comment0
Report
RVRaunak Vyas
Oct 14, 2025 12:16:47
Bikaner, Rajasthan:बीछवाल थाना क्षेत्र में महिला हत्या कांड में मुलजिम समीर खान को अदालत ने सुनाई उम्रकैद की सजा, गला काटकर हत्या कर शव को आरसीपी कॉलोनी में फेंक दिया था आरोपी ने, न्यूज़ में फोटो देखकर पति ने की थी पत्नी की पहचान और दर्ज कराया था मुकदमा, बीछवाल थाना अधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने की थी मामले की जांच, मामले की पैरवी एडवोकेट संजय रामावत और एडवोकेट अशोक प्रजापत ने की, अदालत ने गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी को आजीवन कारावास की सजा दी बीकानेर के बीछवाल थाना क्षेत्र में हुए चर्चित महिला हत्या कांड में अदालत ने आरोपी समीर खान को उम्रकैद की सजा सुनाई है दरअसल, समीर खान ने महिला की गला काटकर बेरहमी से हत्या कर दी थी। हत्या के बाद आरोपी ने शव को आरसीपी कॉलोनी के सुनसान इलाके में फेंक दिया था। जब मीडिया में मृतका की तस्वीरें आईं, तो महिला के पति ने पहचान की और आरोपी के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज करवाई जिस पर मामले की जांच बीछवाल थानाधिकारी महेंद्रदत्त शर्मा ने की अदालत में मृतका की ओर से एडवोकेट संजय रामावत और एडवोकेट अशोक प्रजापत ने पैरवी की जिस पर एडीजे कोर्ट नंबर-07 की न्यायाधीश रेणु सिंगला ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए आरोपी समीर खान को धारा 302 आईपीसी में आजीवन कारावास और 50 हज़ार रुपये जुर्माने की सज़ा सुनाई है। वहीं, धारा 201 आईपीसी में दो साल का कठोर कारावास और 10 हज़ार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है अदालत ने आदेश दिया है कि जुर्माने की पूरी राशि मृतका की दोनों बच्चियों को दी जाएगी।
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 12:15:52
Shahabad, Uttar Pradesh:शाहाबाद नगर क्षेत्र के मौलागंज बस स्टैंड पर मंगलवार की पूर्वाह्न खाद्य विभाग की टीम द्वारा छापेमारी करके रोडवेज बस से लाया गया खोवा मिलावट के संदेह पर पकड़ा गया। यह खोवा अनुराग उधरनपुर और सर्वेश शाहजहांपुर के कब्जे से पकड़ा गया। टीम ने खोवा पर सैंपलिंग की कार्रवाई की है, और खोवा दोनों कारोबारियों की सुपुर्दगी में दे दिया है। खाद्य विभाग की टीम कुमार गुंजन सहायक आयुक्त के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा अधिकारी मानसिंह, निरंजन, ज्ञान प्रकाश पटेल आदि की टीम दीपावली पर्व के मद्देनजर मिष्ठान कारोबारियों के यहां औचक छापेमारी के लिए निकली थी। बस स्टैंड पर मिलावट के संदेह पर टीम ने अनुराग और सर्वेश के पास से खोवा पकड़ा।
0
comment0
Report
HCHEMANT CHAPUDE
Oct 14, 2025 12:15:43
Shirur, Maharashtra:उत्तर पुणे जिल्ह्यात बिबट्यांची संख्या 800 हुन अधिक झालीय पाळीव प्राण्यांसह माणसांवरील हल्ले वाढत असल्याने शिरूरचे खासदार अमोल कोल्हे आक्रमक झालेत. बिबट्याच्या नसबंदीचा प्रस्ताव लांबचा आहे, त्याचे परिणाम दिसायला वेळ लागेल. कबुतरासाठी तुम्हाला बैठका घेता येतात, पण आमच्या लेकरांचा जीव जातोय तुमच्या दस जाहिराती बंद करा तात्काळ राज्य आपत्ती घोषित करून वनविभागाला पुरेसं मनुष्यबळ, साधनसामग्री आणि निधी उपलब्ध करून द्या असं म्हणत ग्रामस्थांमध्ये असलेल्या या भीतीचा आवाज आज खासदार अमोल कोल्हे यांनी थेट सरकारपर्यंत पोहोचवला, बिबट्याच्या हल्ल्यात मृत पावलेल्या पाच वर्षीय चिमुकलीच्या कुटुंबीयांच्या भेटीसाठी आले असता खासदार अमोल कोल्हे माध्यमांशी बोलत होते.
0
comment0
Report
Oct 14, 2025 12:14:44
Shahabad, Uttar Pradesh:कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू में जल जीवन मिशन से नव निर्मित पानी की टंकी का छज्जा पुताई करते समय भरभरा कर गिर गया जिससे दो मजदूर घायल हो गए। जिन्हें ठेकेदार द्वारा अपने वाहन से इलाज के लिए ले जाया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम नगला लोथू में जलजीवन मिशन के तहत ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी का निर्माण करवाया गया था। जो कि पूरी तरह से मानक विहीन करवाया गया था। मंगलवार को दोपहर तीन बजे ठेकेदार द्वारा पानी की टंकी की पुताई करवाई जा रही थी। दो मजदूर छज्जे पर खड़े होकर पुताई कर रहे थे।अचानक छज्जा भरभरा गिर गया जिससे दोनों मजदूर नीचे गिर कर घायल हो गए। घायलों में एक ओम पुत्र विश्राम निवासी थाना विरासत गंज बरेली है दूसरे का नाम नहीं पता चल सका।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top