Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001
हुसैनगंज चौराहे का नाम महाराणा प्रताप चौराहा, गेट पर नेताओं की तस्वीर को लेकर राजनीति
TSTushar Srivastava
Nov 09, 2025 10:19:45
Lucknow, Uttar Pradesh
राजधानी लखनऊ में नगर निगम के प्रस्ताव के बाद हुसैनगंज चौराहे का नाम बदलकर महाराणा प्रताप चौराहा किया गया उसके बाद नगर निगम का प्रस्ताव था कि यहां पर एक गेट भी बनाया जाए जो की महाराणा प्रताप के नाम से हो दोनों काम हो गए महाराणा प्रताप के नाम से गेट भी बनाया गया है लेकिन अब इस पर लखनऊ में पॉलिटिक्स शुरू हो गई है इसमें सभासदों का कहना है कि इस गेट पर ना ही सांसद राजनाथ सिंह की तस्वीर छपी है नाही लखनऊ के विधायक और डिप्टी सीएम बृजेश पाठक की जबकि यह दोनों यहां से विधायक और सांसद है लेकिन इस बार गेट पर तस्वीर समाजवादी पार्टी से हाल ही में निष्कासित हुए राकेश सिंह की लगाई गई है और भाजपा के एमएलसी मानवेंद्र सिंह की और इन्हीं दोनों तस्वीरों पर आपत्ति है कहना है कि बाहरी लोगों की तस्वीर छाप दी गई है लेकिन जो यहां के नेता हैं उनकी तस्वीर नहीं छापी गई है
5
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 13:34:02
Patna, Bihar:रिपोर्ट सुन्दरम लोकेशन पटना राजद सांसद मिशा भारती ने दूसरे चरण के प्रचार समाप्त होने के बाद कहा कि चुनाव प्रचार समाप्त हुआ है चुनाव अभी समाप्त नहीं हुआ है दूसरे पेज का 11 को वोट होगा. हम यही उम्मीद करते क्योंकि महागठबंधन मुद्दों के साथ जनता के बीच गई थी. रोजगार महंगाई और महिलाओं के मुद्दों को लेकर के हम जनता के बीच गए थे. पूरी उम्मीद है जिस तरह से प्रथम चरण में जनता ने अपना विश्वास महागठबंधन और तेजस्वी में दिखाया है इस तरह से सेकंड फेज में भी दिखाने का काम करेगी. एनडीए का रही है कि ड्यूटी आई बहुमत से हम सरकार बनाएंगे इस पर मिशा भारती ने कहा कि क्या कहेंगे कि हर रहे हैं. दो तिहाई बहुमत से महागठबंधन सरकार बनाने जा रही है सभी को नेवता जाएगा. प्रधानमंत्री हैं हम लोग भी नेवता देंगे तेजस्वी जब शपथ लेंगे तो हम लोग प्रधानमंत्री को बुलाएंगे. बीजेपी के लोग कह रहे हैं कि तेजस्वी और मुकेश सहनी में मतभेद हो गई है इसलिए एक साथ चुनाव प्रचार करने नहीं जा रहे हैं इस पर निशा भारती ने कहा कि कैसे दूरी हो गई है अलग-अलग जाना है महागठबंधन के प्रत्याशियों के लिए प्रचार करना है तो एक साथ अगर जाएंगे अगर तीन बड़े नेता एक साथ जाते हैं तो कितना समय लगेगा एक सभा में और यहां पर आप देखिए कि तेजस्वी हो या मुकेश साहनी हो अपने हिसाब से सभाएं कर रहे हैं. अगर हम लोग अलग-अलग जगह पर नहीं जाएंगे महागठबंधन इतनी सीटों पर लड़ रहा है तो कैसे पूरा होगा. हम जनता के बीच अपनी बातों को कैसे पहुंचा पाएंगे. आज नीतीश जी मोदी की रैली में भी नहीं देख उनका फोटो लाकर के खड़ा कर दिया था लोगों ने रिप्लेस कर दिया उन लोगों को.
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 13:33:36
Noida, Uttar Pradesh:गोविंदगढ़ में कलयुगी बेटे ने की निर्मम हत्या: शराब के नशे में कुल्हाड़ी से माता-पिता को उतारा मौत के घाट अलवर जिले के बड़ौदामेव थाना क्षेत्र के गांव हादरहेड़ा में रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई। यहां नशे में धुत एक कलयुगी बेटे ने अपने ही माता-पिता की कुल्हाड़ी से हमला कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। सुबह जब पड़ोसियों ने घर में कोई हलचल नहीं देखी तो उन्हें कुछ अनहोनी का शक हुआ। उन्होंने अंदर जाकर देखा तो वृद्ध दंपती — हरिराम जाटव (70) और शांतिदेवी (65) — खून से लथपथ मृत पड़े थे। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना मृतक के बड़े बेटे मोहरपाल को दी, जो अलवर शहर में मजदूरी करता है। जानकारी के अनुसार आरोपी ओमप्रकाश उर्फ ओमी आए दिन अपने माता-पिता से विवाद करता था और शराब पीने का आदी था। शनिवार रात सभी परिवारजन घर में सो गए थे, तभी देर रात ओमप्रकाश ने कुल्हाड़ी से वार कर दोनों की हत्या कर दी。 घटना की सूचना मिलते ही बड़ौदामेव थाना अधिकारी विजयपाल सिंह और डीएसपी कैलाश जिंदल मौके पर पहुंचे। एफएसएल टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए बड़ौदामेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया, जहां रिपोर्ट के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए。 मृतक के बड़े बेटे मोहरपाल ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। उन्होंने बताया कि हत्या के बाद आरोपी मां के पैर से चांदी का कड़ा लेकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए विशेष टीम गठित kar जांच शुरू कर दी है। थानाधिकारी विजयपाल सिंह ने बताया कि घटना बेहद गंभीर है, आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीम को सक्रिय कर दिया गया है और जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा。
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 09, 2025 13:32:47
Hanumangarh, Rajasthan:धूमधाम से मनाया श्री गुरु नानक देव का 556 वां प्रकाशोत्सव मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की शिरकत श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाशोत्सव को समर्पित महान गुरमत समागम एंव विशाल सिक्ख ऐतिहासिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,कार्यक्रम मे कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की, उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सभी को सत्य,प्रेम और मानवता का पाठ पढाया,आज उसी को आगे बढ़ाने का काम एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप हमारे प्रधानमंत्री कर रहे हैं।वीर बाल दिवस करतार सिंह कॉरिडोर गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व मनाने की बात हो या हेमकुंड गोविंद घाट पर सुसज्जित सुविधायों की बात हो,आजाद भारत के इतिहास में आज तक किसी ने नहीं किया जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने श्री गुरनानक देव जी का बीकानेर से गहरा नाता बताया, श्री कोलायत तीर्थ स्थल वह स्थान है जहां महर्षि कपिल और गुरु नानक देव जी की मुलाकात हुई थी। इस स्थान के दर्शन करने से भक्तों को 84 लाख योनियों के कष्टों से मुक्ति मिलती है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम, विधायक गणेशराज बंसल,बाबू लाल जुनेजा,हरियाणा डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण लाल मिढ़ा,पूर्व सभापति सुमित रिनवा,पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक,आशीष पारीक आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सदन का उद्घाटन भी किया बाईट : अर्जुन राम मेघवाल,केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
VSVishnu Sharma
Nov 09, 2025 13:32:29
Jaipur, Rajasthan:बीजेपी ने SIR पर पैनी नजर के लिए प्रदेश स्तरीय वॉर रूम बना दिया है। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शुरू किए इस वॉर रूम में कार्यकर्ता लगाने के साथ ही प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को भी संभाग स्तर पर जिम्मेदारी दी गई है। चुनाव आयोग के राजस्थान सहित 12 राज्यों में SIR लागू करने के फैसले के बाद से प्रदेश में बीजेपी फर्जी मतदाताओं के नाम कटवाने और नए वोटर्स के नाम जुड़वाने काे लेकर सक्रिय हो गई है। बीजेपी की ओर से 'वॉर रूम' के साथ ही अभियान की निगरानी के लिए प्रदेश स्तरीय टीम बनाई है। वॉर रूम की जिम्मेदारी बीजेपी बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजेंद्र सिंह शेखावत को दी गई है। हमारे संवाददाता ने इस वॉर रूम की जायजा लेकर प्रक्रिया को समझने का प्रयास किया।
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 09, 2025 13:32:04
0
comment0
Report
AVArun Vaishnav
Nov 09, 2025 13:31:55
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Nov 09, 2025 13:31:47
Patna, Bihar:लोकेशन पटना दूसरा चरण की चुनाव प्रचार समाप्ति के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि पहले चरण का चुनाव जब खत्म हुआ उस पर हम लोगों की भारी बढ़त है आज दूसरे चरण का प्रचार खत्म हुआ है इसमें चाहे बुजुर्ग हो माताएं बहने हो हर जात हर वर्ग के लोग महागठबंधन के पक्ष में मतदान कर रहे हैं. सबका साथ हम लोगों को मिल रहा है लेकिन चुनाव हो गया और पहले चरण का 3 दिन हो गया लगभग तीन दिन बाद भी इलेक्शन कमीशन ने चुनाव आयोग ने अभी तक किया नहीं बताया कि महिलाओं का कितना मतदान हुआ और पुरुषों का कितना मतदान हुआ. आकड़े आखिर क्यों छुपाई जा रहे हैं. VVPAT पर्ची सड़कों पर फेंकी हुई मिल रही है. सीसीटीवी बंद हो जा रहा है यह चुनाव आयोग को स्पष्ट करना चाहिए कि ऐसा क्यों हो रहा है. तीन दिन हो गया लेकिन अब तक आपने वोट की प्रतिशत नहीं बताई है पहले उसी दिन पता चल जाता था शाम में ही पता चल जाता था लेकिन 3 दिन हो जाने के बाद भी लोगों को नहीं पता कि कितना महिला कितना पुरुष मतदान किया है. छुपाया क्यों जा रहा है चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए. बीजेपी के लोग कह रहे है की हताशा में है इसलिए तेजस्वी यादव और महागठबंधन के लोग उल्टे सीधे बयान बाजी कर रहे हैं इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि प्रार्थना में रहे आप उन्हीं से पूछ लीजिएगा हम उसके बारे में क्या बोलेंगे. सवाल यह है कि जब वोट होती है तो प्रतिशत बताएंगे न फोन कितना दिया किया बकवास बात नहीं है. हर एक मतदाताओं को अधिकार है लोकतंत्र में जानने का आखिर यह छुपाया क्यों जा रहा है. सीसीटीवी स्ट्रांग रूम में बंद क्यों हो जा रहा है. NDA के नेता कह रहे है कि तेजस्वी यादव मुकेश सहनी अलग-अलग चुनाव प्रचार कर रहे हैं अभी से ही मतभेद दिखाई पड़ रहा है इस पर तेजस्वी यादव ने कहा कि वह लोग साथ में जाते हैं क्या क्या वह लोग फेविकोल लगा करके रखे हैं. दूसरे चरण में 122 सीट है पांच दिन में कैसे हो पाएगा. मतभेद कहां है नहीं है जनता साथ करी है माहागठबंधन के इन लोगों का जनक तय हो गया है. 14 तारीख को नौकरी वाली सरकार आ रही है कलम राज आ रहा है.
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Nov 09, 2025 13:31:16
Sikar, Rajasthan:सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बें में स्थित विश्वविख्यात बाबा श्याम के दरबार में रविवार को श्रद्धालुओं का जन सैलाब उमड़ पड़ा। देशभर से आए भक्त सुबह तड़के से ही 14 लाइनों में लंबी कतारों में लगकर बाबा श्याम के दर्शन करते दिखाई दिए। मंदिर परिसर जय श्री श्याम,हारे का सहारा बाबा श्याम हमारा और तीणबाण धारी की जय के जयकारों से गुंजायमान हो उठा। बाबा श्याम का सतरंगी फूलों से मनमोहक श्रृंगार किया गया जिसे देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। आकर्षक श्रृंगार से सजे दरबार की झलक पाते ही भक्तों में उत्साह और भक्ति का रंग चरम पर दिखाई दिया। श्री श्याम मंदिर कमेटी की ओर से रविवार को विशेष दर्शन व्यवस्थाएं की गईं। वहीं पुलिस प्रशासन ने भी सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चाक-चौबंद इंतजाम किए। श्याम भक्त तोरणद्वार, अस्पताल चौराहा, शनि मंदिर, 40 फुट नया रास्ता और 75 फुट जिगजैग मार्ग से होते हुए श्याम की चौखट पर पहुंच दर्शन कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चिकित्सा, पानी, बिजली सहित सभी व्यवस्थाएं सुचारू रखी गई हैं। स्थानीय स्वयंसेवक, पुलिस कर्मी और मंदिर कमेटी पदाधिकारी लगातार भीड़ नियंत्रण और व्यवस्थाओं पर नजर बनाए हुए हैं। ताकि किसी भी भक्त को असुविधा न हो。
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Nov 09, 2025 13:31:02
Noida, Uttar Pradesh:DELHI OVERALL - 296.00 Delhi Alipur, Delhi - DPCC 360.00 Anand Vihar, Delhi - DPCC 380.00 Ashok Vihar, Delhi - DPCC 381.00 Aya Nagar, Delhi - IMD 345.00 Bawana, Delhi - DPCC 410.00 Burari Crossing, Delhi - IMD 388.00 CRRI Mathura Road, Delhi - IMD 388.00 Chandni Chowk, Delhi - IITM 388.00 DTU, Delhi - CPCB 291.00 Dr. Karni Singh Shooting Range, Delhi - DPCC 376.00 Dwarka-Sector 8, Delhi - DPCC 364.00 IGI Airport (T3), Delhi - IMD 321.00 IHBAS, Dilshad Garden, Delhi - CPCB 247.00 ITO, Delhi - CPCB 390.00 Jahangirpuri, Delhi - DPCC 401.00 Jawaharlal Nehru Stadium, Delhi - DPCC 320.00 Lodhi Road, Delhi - IITM 275.00 Lodhi Road, Delhi - IMD 344.00 Major Dhyan Chand National Stadium, Delhi - DPCC 352.00 Mandir Marg, Delhi - DPCC 354.00 Mundka, Delhi - DPCC 400.00 NSIT Dwarka, Delhi - CPCB 196.00 Najafgarh, Delhi - DPCC 337.00 Narela, Delhi - DPCC 370.00 Nehru Nagar, Delhi - DPCC 400.00 North Campus, DU, Delhi - IMD 362.00 Okhla Phase-2, Delhi - DPCC 370.00 Patparganj, Delhi - DPCC 383.00 Punjabi Bagh, Delhi - DPCC 425.00 Pusa, Delhi - DPCC 374.00 Pusa, Delhi - IMD 349.00 R K Puram, Delhi - DPCC 389.00 Rohini, Delhi - DPCC 398.00 Shadipur, Delhi - CPCB 332.00 Sirifort, Delhi - CPCB 376.00 Sonia Vihar, Delhi - DPCC 383.00 Sri Aurobindo Marg, Delhi - DPCC 339.00 Vivek Vihar, Delhi - DPCC 396.00 Wazirpur, Delhi - DPCC 400.00 Noida Sector - 125, Noida - UPPCB 344.00 Sector - 62, Noida - IMD 355.00 Sector-1, Noida - UPPCB 342.00 Sector-116, Noida - UPPCB 347.00 Ghaziabad Indirapuram, Ghaziabad - UPPCB 277.00 Loni, Ghaziabad - UPPCB 348.00 Sanjay Nagar, Ghaziabad - UPPCB 299.00 Vasundhara, Ghaziabad - UPPCB 389.00 Greater Noida Knowledge Park - III, Greater Noida - UPPCB 332.00 Knowledge Park - V, Greater Noida - UPPCB 323.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 274.00 Sector-51, Gurugram - HSPCB 269.00 Teri Gram, Gurugram - HSPCB 185.00 Vikas Sadan, Gurugram - HSPCB 221.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - HSPCB 230.00 Sector 11, Faridabad - HSPCB 246.00 Sector 30, Faridabad - HSPCB 165.00
0
comment0
Report
PCPranay Chakraborty
Nov 09, 2025 13:30:46
Noida, Uttar Pradesh:आरके पुरम थाना क्षेत्र के रोजड़ी में मां बेटी की हत्या महज ₹60000 के लिए की गई। जो मुख्य आरोपी से महिला ने लिए थे पुल खुलासा करते हुए बताया कि 7 नवंबर दोपहर को मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव उसके साथी भारत सहरिया राजू ने घर में घुसकर महिला ज्योति की गला दबाकर हत्या कर दी। इसी दौरान उसकी बेटी पलक वैष्णव स्कूल से घर पहुंची तो अपनी मां को स्थल में देखकर चिल्लाने का प्रयास किया तो उसकी भी गला दबाकर हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस ने इस ब्लाइंड मर्डर को खोलने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया था पुलिस ने मूकबीर की सूचना के आधार पर मुकुंदरा के जंगलों से मुख्य आरोपी प्रदीप वैष्णव व भरत सहरिया को गिरफ्तार किया है। उनसे पूछताछ की जा रही है। वही एक फरार आरोपी की तलाश में टीमें गठित की गई है। तीनों मुख्य आरोपी झालावाड़ जिले के खानपुर थाना क्षेत्र के सोजपुर के निवासी है। आरोपियों ने स्वीकार भी किया कि वह घटनास्थल से मोबाइल समेत कुछ आभूषण भी साथ लेकर गए हैं पुलिस द्वारा इनको भी शीघ्र बरामद किया जाएगा। मोहित थाने के बाहर विवाहिता के परिवार ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए पुलिस अधीक्षक से मुलाकात की। पोस्ट-प्रेस बाइट: तेजस्विनी गौतम SP कोटा शहर
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 13:30:28
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 13:22:24
0
comment0
Report
VKVishwas Kumar
Nov 09, 2025 13:19:52
Hanumangarh, Rajasthan:धूमधाम से मनाया श्री गुरु नानक देव का 556 वां प्रकाशोत्सव मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने की शिरकत श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा श्री गुरु नानक देव के 556 वें प्रकाशोत्सव को समर्पित महान गुरमत समागम एंव विशाल सिक्ख ऐतिहासिक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया,कार्यक्रम मे कानून एवं न्याय मंत्री तथा केन्द्रीय संस्कृति एवम् संसदीय कार्य मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने मुख्य अतिथि के रूप मे शिरकत की, उन्होंने कहा कि गुरु नानक देव जी ने सभी को सत्य,प्रेम और मानवता का पाठ पढाया,आज उसी को आगे बढ़ाने का काम एक भारत श्रेष्ठ भारत के रूप हमारे प्रधानमंत्री कर रहे हैं।वीर बाल दिवस करतार सिंह कॉरिडोर गुरु तेग बहादुर प्रकाश पर्व मनाने की बात हो या हेमकुंड गोविंद घाट पर सुसज्जित सुविधायों की बात हो,आजाद भारत के इतिहास में आज तक किसी ने नहीं किया जो हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कर रहे हैं।साथ ही उन्होंने श्री गुरनानक देव जी का बीकानेर से गहरा नाता बताया, श्री कोलायत तीर्थ स्थल वह स्थान है जहां महर्षि कपिल और गुरु नानक देव जी की मुलाकात हुई थी। इस स्थान के दर्शन करने से भक्तों को 84 लाख योनियों के कष्टों से मुक्ति मिलती है।इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन रामपूर्व मंत्री सुरेंद्र पाल टीटी,बाबू लाल जुनेजा,हरियाणा विधानसभा के डिप्टी स्पीकर डॉ.कृष्ण लाल मिढ़ा,राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग अध्यक्ष इकबाल सिंह लालपुरा,पूर्व सभापति सुमित रिनवा,पूर्व बीजेपी जिलाध्यक्ष देवेंद्र पारीक,आशीष पारीक आदि ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय सदन का उद्घाटन भी किया
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top