Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
हरियाणा के शहरों में वायु प्रदूषण स्तर स्थानवार जारी
ATAnuj Tomar
Nov 09, 2025 13:32:04
Noida, Uttar Pradesh
Haryana Ambala Patti Mehar, Ambala - 168.00 Bahadurgarh Arya Nagar, Bahadurgarh -454.00 Ballabgarh Nathu Colony, Ballabgarh - 130.00 Bhiwani H.B. Colony, Bhiwani - 256.00 Charkhi Dadri Mini Secretariat, Charkhi Dadri - 341.00 Dharuhera Municipal Corporation Office, Dharuhera -273.00 Faridabad New Industrial Town, Faridabad - 230.00 Sector 11, Faridabad - 246.00 Sector 30, Faridabad - 165.00 Fatehabad Huda Sector, Fatehabad - 301.00 Gurugram NISE Gwal Pahari, Gurugram - IMD 274.00 Sector-51, Gurugram - 269.00 Teri Gram, Gurugram - 185.00 Vikas Sadan, Gurugram - 221.00 Hisar Urban Estate-II, Hisar - HSPCB 182.00 Jind Police Lines, Jind - HSPCB 308.00 Kaithal Rishi Nagar, Kaithal - HSPCB 223.00 Karnal Sector-12, Karnal - HSPCB 251.00 Kurukshetra Sector-7, Kurukshetra - HSPCB 248.00 Mandikhera General Hospital, Mandikhera - HSPCB 77.00 Manesar Sector-2 IMT, Manesar - HSPCB 254.00 Narnaul Shastri Nagar, Narnaul - HSPCB 221.00 Palwal Shyam Nagar, Palwal - HSPCB 188.00 Panchgaon Amity University, Panchgaon - IITM 102.00 Panchkula Sector-6, Panchkula - HSPCB 155.00 Panipat Sector-18, Panipat - HSPCB 233.00 Rohtak MD University, Rohtak - HSPCB 311.00 Sirsa F-Block, Sirsa - HSPCB 313.00 Sonipat Murthal, Sonipat - HSPCB 251.00 Yamuna Nagar Gobind Pura, Yamuna Nagar - HSPCB 244.00 HARYANA OVERALL - 206.00
1
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Nov 09, 2025 15:02:59
Mathura, Uttar Pradesh:मथुरा पुलिस का ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ विशेष अभियान, लाउडस्पीकर उतरवाए मथुरा। जनपद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर मथुरा पुलिस ने ध्वनि प्रदूषण के विरुद्ध 03 दिवसीय विशेष अभियान चलाया। इस दौरान समस्त थाना क्षेत्रों में स्थित धार्मिक स्थानों (मन्दिर, मस्जिद, ईदगाह) और अन्य सार्वजनिक स्थलों पर लगे मानक-विरुद्ध लाउडस्पीकरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई। अभियान के तहत, पुलिस टीमों ने क्षेत्र का गहनता से भ्रमण किया और उन सभी लाउडस्पीकरों को उतरवाया, जो निर्धारित ध्वनि सीमा का उल्लंघन कर रहे थे। इसके अतिरिक्त, मानक के विपरीत तेज आवाज में बज रहे लाउडस्पीकरों की आवाज कम करवाई गई और संबंधित लोगों को सख्त चेतावनी दी गई। मथुरा पुलिस ने इस दौरान धार्मिक स्थलों से जुड़े लोगों और आमजन को ध्वनि प्रदूषण (विनियमन एवं नियंत्रण) अधिनियम 2000 के प्रावधानों की जानकारी दी। पुलिस ने स्पष्ट किया कि अत्यधिक तेज आवाज में ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग कानूनी अपराध है और इसका उल्लंघन करने वालों के खिलाफ आवश्यक विधिक कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान विशेष रूप से छात्रों और आम नागरिकों को शोरगुल से मुक्त शांत वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया। पुलिस ने यह भी अपील की है कि सभी लोग इस अभियान में पुलिस प्रशासन का सहयोग करें और लाउडस्पीकर का उपयोग निर्धारित मानकों के भीतर ही करें। एसएसपी ने आश्वासन दिया है कि यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी ताकि जनपद में शांति व्यवस्था बनी रहे।
0
comment0
Report
SASARWAR ALI
Nov 09, 2025 15:02:46
Muju, Jeonbuk State:मनेंद्रगढ़ में पूर्व विधायक बृहस्पति सिंह के खिलाफ कांग्रेसियों ने सिटी कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई है। यह शिकायत कांग्रेस नेत्री जारिता लेफ्तलांग के विरुद्ध सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी को लेकर है, जिसमें जिलाध्यक्ष की नियुक्ति के बदले राशि मांगने का आरोप लगाया गया था। कांग्रेस जिलाध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने एफआईआर दर्ज करने की मांग की है। कांग्रेसियों ने चेतावनी दी है कि यदि इस मामले में तत्काल कार्रवाई नहीं की गई, तो वे न्यायालय में परिवाद दायर करेंगे। जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक श्रीवास्तव ने कहा कि बृहस्पति सिंह के बयान उनकी मानसिक असंतुलित स्थिति को दर्शाते हैं। उन्होंने बताया कि सिंह को पहले ही कांग्रेस पार्टी से निष्कासित किया जा चुका है, ऐसे में उनका पार्टी के शुभचिंतक होने का दावा निराधार है। श्रीवास्तव ने बृहस्पति सिंह की टिप्पणी को महिला जनप्रतिनिधि का अपमान और सामाजिक मर्यादा के खिलाफ बताया। उन्होंने इसे सिंह के राजनीतिक दिवालियापन और मानसिक असंतुलन का प्रमाण करार दिया। उन्होंने थाना मनेन्द्रगढ़ में भारतीय दण्ड संहिता की धाराओं 354, 500, 509 और IT एक्ट की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है।
0
comment0
Report
RJRahul Joshi
Nov 09, 2025 15:02:14
Kota, Rajasthan:ट्रक चोरी प्रकरण में आरके पुरम थाना पुलिस ने 24 घंटे में वारदात का खुलासा किया। श्रीनाथपुरम से चोरी लोडेड इलेक्ट्रॉनिक सामान के साथ ट्रक बरामद किया गया। एक आरोपी Omprakash Kashyap को गिरफ्तार किया गया, साथ ही एक अन्य को विधि सम्मत तरीके से संघर्षरत कहा गया और निरूद्ध किया गया। ट्रक में 16 लाख के इलेक्ट्रॉनिक सामान थे, और ट्रक की अनुमानित कीमत 40 लाख बताई गई। अहमदाबाद से देवरिया ले जा रहा था ट्रक में सामान; ड्राइवर कोटा में अपने रिश्तेदार के यहां खड़ा करके विश्राम कर रहा था, इसी दौरान चोर ने ट्रक चुरा लिया। CCTV फुटेज एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर घटना का खुलासा हुआ। पुलिस टीम ने पीछा कर ट्रक को बारां जिले के भगवानगढ़ थाना क्षेत्र से दबोचा। शहर की एसपी तेजस्विनी गौतम के नेतृत्व में DSP मनीष शर्मा के सुपरविजन में RK पुरम थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई
0
comment0
Report
NCNITIN CHAWRE
Nov 09, 2025 15:01:34
Katni, Madhya Pradesh:धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस का छापा – 24 से ज्यादा लोग मौजूद! कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र के मिशन चौक इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब धर्मांतरण की सूचना पर पुलिस ने एक घर में छापा मारा। बताया जा रहा है कि घर के भीतर करीब 24 से 26 हिंदू समाज के लोग मौजूद थे, जो एक प्रार्थना सभा में शामिल हुए थे। सूचना बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुलिस को दी थी, जिसके बाद टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिस के साथ बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के सदस्य भी मौजूद रहे। बजरंग दल और विश्वहिंदू परिषद के कार्यकर्ताओं का कहना है कि उन्हें कई दिनों से इस गतिविधि की जानकारी मिल रही थी। रविवार के दिन जब मिशन चौक स्थित एक घर में बड़ी संख्या में लोग एकत्र होकर प्रार्थना कर रहे थे, तब उन्होंने मौके पर पहुंचकर इसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची, जहां कई महिलाएं और पुरुष घर के अंदर चटाई पर बैठे हुए मिले। पुलिस ने सभी से घंटों पूछताछ की। कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडे ने बताया कि बजरंग दल के पदाधिकारियों ने ज्ञानेंद्र दास नामक व्यक्ति पर धर्मांतरण कराने का आरोप लगाया है। बताया जा रहा है कि जिस घर में प्रार्थना चल रही थी, वह कैमोर निवासी अरविंद पीटर का है, जिसे ज्ञानेंद्र दास ने किराए पर लिया हुआ था। फिलहाल कोतवाली पुलिस ने सभी उपस्थित लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है。
0
comment0
Report
Nov 09, 2025 15:01:29
0
comment0
Report
SHSAYED HUSSAIN AKHTAR
Nov 09, 2025 15:01:18
Raebareli, Uttar Pradesh:एंकर.. रायबरेली में रोडवेज बस कंडक्टर के बैग से रुपए लेकर भाग रहे युवक व उसके एक साथी को लोगों ने दौड़कर पकड़ लिया है। आरोपी को दौड़ा कर पकड़ने का वीडियो भी वायरल हुआ है। आरोपी को लोगों ने पुलिस के हवाले कर दिया है। इस मामले में प्रतापगढ़ जिले के डेरवा निवासी रोडवेज बस चालक वीरेंद्र मिश्रा ने बताया कि उनकी बस लखनऊ से प्रयागराज जाते समय ऊंचाहार कस्बे के एक ढाबे में रुकी थी। इसी दौरान एक युवक बस में चढ़ गया। कुछ दूरी पर बस रोककर कंडक्टर आकाश राजपूत यात्रियों का टिकट बनाने लगे। उसी दौरान बस की सीट पर रखे बैग से रुपये लेकर एक युवक बस से नीचे कूद कर भागने लगा। युवक के भागने पर कंडक्टर व अन्य लोगों ने उसे पकड़ लिया फिर जमकर पिटाई कर दी। उसी दौरान लोगो की निगाह चोर के सहयोगी पर पड़ी जो बाइक पर उसे बिठाकर भागने की फ़िराक में था। लोगों ने उसे भी पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया।
0
comment0
Report
SLSanjay Lohani
Nov 09, 2025 15:01:00
Satna, Madhya Pradesh:सतना जिले के बिरसिंहपुर कस्बे की निवासी प्रिया अग्रवाल ने मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) 2023 के परीक्षा परिणाम में पूरे प्रदेश में छठवीं रैंक हासिल की है। साथ ही, महिलाओं की श्रेणी में उन्होंने प्रथम स्थान प्राप्त किया है। प्रिया के पिता विजय अग्रवाल बिरसिंहपुर के गैवीनाथ मंदिर के बाहर नारियल प्रसाद की दुकान चलाते हैं। उनकी इस उपलब्धि से पूरे गांव में जश्न का माहौल है। सफलता का जश्न और गांव का स्वागत एमपीपीएससी 2023 का परिणाम घोषित होने के बाद प्रिया अग्रवाल डिप्टी कलेक्टर बन गईं। रीवा से अपने निवास स्थान बिरसिंहपुर पहुंचते ही ढोल-नगाड़ों के साथ फूलमालाओं से उनका भव्य स्वागत किया गया। परिवारजन, स्थानीय लोग और पूरे गांव में खुशियों की लहर दौड़ गई। सभी ने उन्हें ढेर सारी बधाइयां दीं। प्रिया ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता और गुरुजनों को दिया। उन्होंने समाज की अन्य बेटियों के लिए संदेश दिया कि बेटियों को हमेशा सही दिशा में संघर्ष करना चाहिए। एक स्पष्ट लक्ष्य रखें। यदि पीएससी की तैयारी कर रहे हैं, तो मेन्स का सिलेबस सामने रखकर टू-द-पॉइंट पढ़ाई करें, टू-द-पॉइंट नोट्स बनाएं। यदि किसी कारण सफलता न मिले, तो घबराएं नहीं, लगातार कोशिश जारी रखें।प्रिया ने बताया कि परीक्षा से ठीक एक माह पहले उनके दादाजी का निधन हो गया था, जो उनके जीवन का सबसे बड़ा सदमा था। फिर भी उन्होंने हार नहीं मानी। परिवार की पृष्ठभूमि और प्रिया की दिनचर्या प्रिया के पिता विजय अग्रवाल गैवीनाथ मंदिर के पास नारियल प्रसाद की दुकान लगाते हैं। माता माया अग्रवाल गृहिणी हैं, लेकिन पिता का हाथ बटाती हैं। प्रिया घर में दूसरी संतान हैं। बड़ा भाई शिवम अग्रवाल मैकेनिकल इंजीनियर हैं और दिल्ली की एक निजी कंपनी में कार्यरत हैं। छोटा भाई हर्षित अग्रवाल ने पिछले वर्ष चार्टर्ड अकाउंटेंट (सीए) की परीक्षा पास की और अब सीए हैं।प्रिया प्रतिदिन 8 घंटे पढ़ाई करती थीं, जबकि परीक्षा के समय यह 10-12 घंटे हो जाती थी। शिक्षा और तैयारी का सफर प्रिया अग्रवाल ने प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा बिरसिंहपुर के सरस्वती ज्ञान मंदिर विद्यालय में कक्षा 1 से 8 तक प्राप्त की। इसके बाद शासकीय कन्या माध्यमिक शाला, बिरसिंहपुर से कक्षा 9 से 12 तक पढ़ाई की, जहां 12वीं में 91 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कॉलरशिप प्राप्त की। इंदौर के होलकर साइंस कॉलेज से बीएससी पूरा किया, फिर एमए पॉलिटिकल साइंस की डिग्री ली। इसी दौरान उन्होंने नेट परीक्षा क्वालीफाई की। वर्ष 2018 से पीएससी तैयारी शुरू की। 2019, 2020, 2021, 2022 और 2023 में प्रीलिम्स, मेन्स एवं इंटरव्यू दिए। 2019 और 2020 में सफलता नहीं मिली, लेकिन 2021 में लेबर ऑफिसर के पद पर चयनित हुईं और रीवा जिले में सेवाएं दे रही हैं। 2022 में डिप्टी कलेक्टर को प्राथमिकता दी, लेकिन सफलता 2023 में मिली। प्रिया ने बताया कि तैयारी के दौरान आर्थिक समस्याओं का सामना करना पड़ा, लेकिन हार नहीं मानी और लगातार प्रयास जारी रखा। सफलता का श्रेय फिर से माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top