Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी चुनावी मोड: सपा, भाजपा और कांग्रेस के नए चक्रव्यूह प्लान सामने
VSVISHAL SINGH
Oct 17, 2025 07:02:53
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव होने हैं ।इसके बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से यूपी में सभी राजनीतिक दल अब पूरी तरह से चुनावी मोड में अपनी तैयारी में जुट चुके हैं ।इसके लिए सपा भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग प्लान तैयार किया है यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव,एमएलसी चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार सपा,भाजपा और कांग्रेस अपनी बदली हुई रणनीति से चुनाव में उतरने का प्लान कर रही है.सपा की बात करे तो इन चुनावों में सपा ने अपना yodha प्लान तैयार किया हुआ है YODHA प्लान के तहत Y-- सपा युवाओं पर पूरा फोकस करेगी खास तौर से जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उन पर सपा के यूथ ब्रिगेड काम करना शुरू कर चुके हैं ताकि वह युवा रोजगार के मुद्दे पर सपा के साथ जुड़े O -- ओ का मतलब ओबीसी है और सपा इस पर पूरी तरह से फोकस कर रही है । उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट सबसे ज्यादा है इसी वजह से सपा का विशेष फोकस भी इसी पर है D-- डी का मतलब दलित से है। सपा लगातार दलित महापुरुषों को लेकर कार्यक्रम कर रही है इसके साथ-साथ अपने पीडीए कार्यक्रम में भी दलित पर बहुत ज्यादा फोकस की हुई है H--एच का मतलब होमवर्क से है जिसके तहत सपा ने कई योजना बनाई है जैसे सपा का बड़े गठबंधन के साथ साथ संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे दलों पर भी फोकस होगा. वोटर लिस्ट पर पूरी तरह से फोकस रहेगा बूथ स्तर पर अपनी मजबूती करना होगा अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करना रहेगा पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चयन प्रक्रिया होमवर्क का ही एक बड़ा हिस्सा है A--ए से सपा का मतलब अल्पसंख्यक से है जिस पर सपा अपना अल्पसंख्यक वोट बसपा को ट्रांसफर न हो जाये इस पर काम करना शुरू कर चुकी है। बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ--पंचायत एमएलसी और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ये बात अच्छी तरह से समझ चुकी है कि सपा का ये फॉर्मूला जीत में रोड़ा बना सकता है ऐसे में पार्टी ने नई रणनीति बनाई है.पार्टी ने इसके लिए चतुर्भुज प्लान तैयार किया है ग्राफ़िक्स इन-- 1चतुर्भुज प्लान के तहत भाजपा सबसे पहले अपनी मजबूती बूथ स्तर पर और ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर और मंडल स्तर पर संगठन के तमाम पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख और मंडल प्रभारी को मजबूत करने में जुटी हुई है। संगठन का पूरा ढांचा मजबूती से काम करें इस पर फोकस किया जा रहा है। 2 भाजपा को गांव-गांव मजबूत करने के लिए एक प्लान संघ की तरफ से भी तैयार किया गया है जिसके तहत भाजपा संग मिलकर जमीनी स्तर पर अपनी तमाम मजबूती करेंगे ।इसमें संपर्क अभियान भी शामिल होगा।इस दौरान लोगो की अगर कुछ नाराज़गी है तो उसको दूर करने का काम भी होगा। इसके अलावा विपक्ष के एजेंडे को एक्सपोज़ करने पर फोकस करेगी 3 चतुर्भुज प्लान के तीसरे चरण में केंद्र और यूपी सरकार की तमाम उपलब्धियां गांव में चौपाल के जरिए गोष्ठियों के जरिए बताई जाएगी।यूपी सरकार और केंद्र सरकार ke तमाम मंत्री ,भाजपा के पदाधिकारी गांव में जाकर रात्रि प्रवास भी करेंगे शहरी इलाकों में भी जनसंपर्क किया जाएगा। इन मंत्रियों और बीजेपी के पदाधिकारी को अलग-अलग गांव में भी भेजा जाएगा। दलित बस्ती में भाजपा के दलित वर्ग से आने वाले पदाधिकारी और दलित वर्ग से आने वाले मंत्री जाएंगे ।ओबीसी बस्तियों में ओबीसी वर्ग के मंत्री और ओबीसी वर्ग के पदाधिकारी जाएंगे। अल्पसंख्यक बस्तियों में अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री और पदाधिकारी जाएंगे। 4 चतुर्भुज प्लान के तहत बीजेपी चौथे चरण में नाराज चल तमाम कार्यकर्ता और नेताओं को मनाएगी और इसके साथ-साथ टिकट वितरण में भी विशेष सावधानी बरतेगी। बाईट---अवनीश tyagi प्रवक्ता भाजपा वीओ-- यूपी में एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार चुकी कांग्रेस ने भी पंचायत चुनाव एमएलसी चुनाव और विधानसभा के 2027 के चुनाव के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। इस चक्रव्यूह प्लान के तौर पर तैयार किया है यूपी कांग्रेस ने ग्राफ़िक्स इन--- 1--चक्रव्यूह के पहले चरण में कांग्रेस ने यूपी में कोऑर्डिनेटरों को जिले की कांग्रेस इकाइयों से तालमेल करते हुए बूथ प्रबंधन, प्रचार-प्रसार और मतदाताओं के बीच पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने का निर्देश दिया है।सभी कोऑर्डिनेटर मंडलवार रिपोर्ट सीधे प्रदेश मुख्यालय को भेजेंगे। 2--जिलों में विशेष शिविर, संपर्क अभियान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी भी कांग्रेस के चक्रव्यूह प्लान का हिस्सा है।संगठन की पकड़ शिक्षित वर्ग और जागरूक मतदाताओं में फिर से मजबूत बने, जिससे आगे के चुनावों में भी लाभ मिल सके। 3 --कांग्रेस अब अपने पुराने वोट बैंक की वापसी की दिशा में काम कर रही है जिसमे दलित और मुस्लिम वोट की अहम भूमिका है।इसपर पार्टी पूरा फोकस की हुई है। 4--इसके अलावा विश्वविद्यालय और कालेज के युवाओं से संवाद के अलावा बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को भी उठाने का लक्ष्य कांग्रेस ने रखा है। सदस्यता अभियान, जातीय गणना,आर्थिक सर्वे, आरक्षण की पचास प्रतिशत सीमा हटाने समेत अन्य मुद्दों को गांव में चौपाल होगी 5--कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जातीय सम्मेलन शुरू करने का प्लान बनाया है. अक्टूबर के चौथे हफ़्ते से कांग्रेस अलग-अलग क्षेत्रों में अति-पिछड़ी जातियों के अलग-अलग सम्मेलन करने की रूपरेखा बनाई है, ताकि अपने जाति समीकरण को मज़बूत बना सके.कांग्रेस 15 जातियों के अलग-अलग सम्मेलन करेगी, जिसमें मौर्य, निषाद, बिंद, राजभर, कुर्मी, चौहान, प्रजापति और पाल जैसी गैर-यादव ओबीसी जातियां शामिल हैं. इसी तरह पासी, धोबी, कोरी और वाल्मीकि जैसी गैर-जाटव दलित जातियों के सम्मेलन करने की योजना बनाई गई है. 6-- सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ संविधान बचाओ सम्मेलन पूरे प्रदेश में फिर से करने की योजना है। 7 यूपी में फिर से अपने सभी प्रकोष्ठ, मोर्चे से प्रत्याशियों के बारे में फीड बैक लिया जाएगा。 ग्राफ़िक्स आउट--- बाईट--अंशु अवस्थी प्रवक्ता कांग्रेस वीओ--- सपा भाजपा और कांग्रेस ने अपनी चुनावी गोट बैठने के लिए अलग-अलग प्लान तैयार कर लिया है ।ऐसे में देखना यह होगा कि आने वाले पंचायत चुनाव, एमएलसी चुनाव और 2027 के चुनाव में किस पार्टी के प्लान पर जनता मुहर लगाएगी。
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADArvind Dubey
Nov 08, 2025 12:35:55
Obra, Uttar Pradesh:उत्तर प्रदेश बिजली कर्मचारी संघ निजीकरण का करेगा विरोध。 2:00 रुपए यूनिट से भी कम दाम पर उत्पादन निगम बिजली पैदा करता है。 प्रदेश को सबसे ज्यादा बिजली उत्पादन निगम द्वारा मिलता है, फिर निजीकरण क्यों。 तीसरे दिन केंद्रीय कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें सर्वसम्मति से अध्यक्ष के रूप में अजय कुमार सिंह संरक्षक जवाहरलाल विश्वकर्मा, मुख्य महामंत्री महेंद्र राय को बनाया गया。 तीन दिवसीय अधिवेशन में कई प्रस्तावों पर चर्चा की गई और कई प्रस्ताव पास हुआ, इस दौरान पूरे प्रदेश से बिजली कर्मचारी संघ के पदाधिकारी मौजूद रहे। सबसे बड़ा प्रस्ताव बिजली के निजीकरण का पूरी तरह से विरोध और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने पर जोर दिया गया। ऊर्जा मंत्री से निजीकरण की ना बढ़ने का अनुरोध के साथ चेतावनी भी दी गई। संघ के पदाधिकारी ने बताया कि निजीकरण ने ना ही कर्मचारियों को नुकसान बल्कि सबसे ज्यादा नुकसान सरकार और आम जनता का होने वाला है, आज ओबरा, अनपरा, परीक्षा, कानुपर आदि जगहों पर सबसे कम दाम में बिजली पैदा करके सरकार को दी जा रही है। जिसमें सबसे कम दाम ओबरा में 2.30 रुपए यूनिट और अनपरा में भी लगभग 1.90 रुपए यूनिट सरकार को मिल रही है। सरकार अपनी कमजोरी छिपाने और उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने के लिए निजीकरण पर जोर दे रही है। बिजली कर्मचारी संघ की प्रमुख मांग ----- बिजली का निजीकरण नहीं होना चाहिए, बिजली कर्मचारीयो का पुराना पेंशन बहाल किया जाए और महंगाई भत्ता बढ़ाया जाए, उत्पादन निगम द्वारा संचालित विद्यालयों का निजीकरण नहीं किया जाना चाहिए, उत्पादन निगम के अस्पतालों में अच्छे डाक्टरों और दवाइयां उपलब्ध कराए。
0
comment0
Report
RSRahul shukla
Nov 08, 2025 12:35:06
Amethi, Uttar Pradesh:मछली व्यवसाई की हत्या का खुलासा पत्नी से छेड़खानी पर युवक ने दिया था वारदात को अंजाम मृतक का मोबाइल और डंडा बरामद अमेठी में शुक्रवार की सुबह एक मछली व्यवसाई गंभीर स्थिति में घर के नजदीक एक कब्रिस्तान के पास पड़ा मिला।परिजन जब उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टरो ने उसे मृत घोषित कर दिया।परिजनों ने शुरू में ही हत्या का आरोप लगाया। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने गांव के ही रहने वाले नंदलाल पुत्र हुबलाल निवासी दक्षिण मोहल्ला मजरे इन्हौना को गिरफ्तार किया।पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त ने बताया कि गुरुवार की रात उसके गांव का ही रहने वाला जावेद उर्फ राजू शराब के नशे में धुत होकर उसके घर में घुस आया और उसकी पत्नी से अभद्रता कर रहा था जिसके बाद उसने जावेद को पास में पड़े बांस के डण्डे से मारा-पीटा और उसके मोबाइल को तोड़कर जला दिया था।आरोपी ने जावेद के मोबाइल और डण्डे को वहीं घर से कुछ दूरी पर छिपा दिया था।अभियुक्त की निशानदेही पर मृतक का टूटा व जला हुआ मोबाइल फोन व मार-पीट में प्रयुक्त बांस के 2 डण्डे (आलाकत्ल) बरामद हुए है।गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना इन्हौना पुलिस द्वारा विधिक कार्यवाही की जा रही है।
0
comment0
Report
DKDARSHAN KAIT
Nov 08, 2025 12:34:55
0
comment0
Report
RBRAKESH BHAYANA
Nov 08, 2025 12:34:15
Panipat, Haryana:वंदे भारत ट्रेन का पानीपत में भव्य स्वागत, शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने दिखाई हरी झंडी फिरोजपुर से दिल्ली जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस शनिवार को जब पानीपत पहुंची, तो हरियाणा सरकार के शिक्षा मंत्री महिपाल ढांडा ने पुष्प वर्षा कर ट्रेन का भव्य स्वागत किया। मंत्री ने स्टेशन पर मौजूद अधिकारियों और यात्रियों की उपस्थिति में हरी झंडी दिखाकर ट्रेन को दिल्ली के लिए रवाना किया। इस अवसर पर मीडिया से बातचीत करते हुए महिपाल ढांडा ने कहा कि वंदे भारत जैसी उत्कृष्ट सुविधा का लाभ आम लोगों को अवश्य उठाना चाहिए। उन्होंने कहा कि अवसर मिलने पर वे स्वयं भी यात्रा करना पसंद करेंगे। ढांडा ने कहा कि अम्बाला एक महत्वपूर्ण रेलवे जंक्शन है, जबकि कुरुक्षेत्र धर्मनगरी के रूप में पूरे देश और विश्व को आकर्षित करता है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार की दूरदर्शी सोच的 कारण इन क्षेत्रों में पर्यटन निरंतर बढ़ रहा है। मनोहर लाल सरकार द्वारा शुरू किए गए राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव ने हरियाणा को वैश्विक पहचान दिलाई है, जिसका सकारात्मक प्रभाव अब पर्यटन पर दिखाई दे रहा है। मंत्री ने कहा कि 48 कोसीय और 84 कोसीय परिक्रमा मार्गों के माध्यम से ऐसे महत्त्वपूर्ण आध्यात्मिक स्थलों को जोड़ा जा रहा है, जिनका ऐतिहासिक और सांस्कृतिक दृष्टि से बड़ा महत्व है। इसी कड़ी में कुरुक्षेत्र में वंदे भारत का ठहराव आवश्यक था। उन्होंने पानीपत की औद्योगिक भूमिका का उल्लेख करते हुए कहा कि यहाँ प्रतिदिन हजारों लोगों का आवागमन होता है। ऐसे में वंदे भारत जैसी हाई-स्पीड ट्रेन का रुकना पानीपत के उद्योगों, व्यापार और आम जनता के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा। महिपाल ढांडा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दी गई यह सौगात हरियाणा और विशेष रूप से पानीपत के लिए अत्यंत महत्त्वपूर्ण है, जिसका प्रत्यक्ष लाभ प्रदेशवासियों को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि जिन रूटों पर वंदे भारत चलेगी, वहाँ उद्योग और अध्यात्म से जुड़े प्रमुख शहरों को इससे बड़ी सुविधा प्राप्त होगी और भारी आवागमन वाले क्षेत्रों के लोगों को गति, सुविधा और समय की बचत के रूप में इसका लाभ मिलेगा।
0
comment0
Report
ANAnil Nagar1
Nov 08, 2025 12:33:35
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल राहुल गांधी के पचमढ़ी दौरे पर सीएम डॉ मोहन यादव का तंज मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बिहार की पिपरा विधानसभा की जनसभा में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर साधा निशाना मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा “कांग्रेस के नेताओं ने चुनाव से पहले ही हार मान ली है। इसका उदाहरण देखिए कि राहुल गांधी बिहार में चुनाव प्रचार करने के बजाय मध्यप्रदेश के पचमढ़ी में छुट्टियाँ बिताने गए हैं। बारात तैयार बैंड तैयार लेकिन दूल्हा हो गया फरार डॉ. यादव ने तंज कसते हुए कहा कि अरे भाई चुनाव के समय मैदान में नहीं रहोगे...और हार हो जाएगी तो बोलोगे बेईमानी होगई मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि आपमें दम ही नहीं है मैदान में आने का... इसलिए पहले ही मैदान छोड़ दिया
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 08, 2025 12:33:13
0
comment0
Report
BBBindu Bhushan
Nov 08, 2025 12:31:33
Madhubani, Bihar:एंकर मधुबनी पहुंचे यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव।राजनगर विधान सभा के अंधराठाढ़ी में जन सभा को संबोधित किया।राजनगर सीट से महागठबंधन समर्थित राजद प्रत्याशी विष्णुदेव मोची हैं।सभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा भाजपा सरकार ने किसानों के आय दुगुनी करने का वादा किया था जो पूरी नहीं हुई।महंगाई आसमान छू रही है ,डीजल पेट्रोल गैस बाइक का दाम दुगुनी से अधिक बढ़ गयी,महंगाई से आम लोग त्रस्त हैं।बीजेपी के एजेंडे में कभी नौकरी थी ही नही । दस बीस सालों में एक भी उद्योग नहीं लगाया अब कहते हैं उद्योग लगाएंगे। तेजस्वी ने जब सभी परिवार में नौकरी देने की बात की तो कहते हैं नौकरी देंगे।बाइट। अखिलेश यादव पूर्व सीएम यूपी
0
comment0
Report
DPDharmendra Pathak
Nov 08, 2025 12:30:43
0
comment0
Report
ANAbhishek Nirla
Nov 08, 2025 12:30:29
Jamui, Bihar:जमुई : बिहार विधानसभा चुनाव के बीच जमुई पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। लछुआड़ थाना क्षेत्र के गौहरनगर गांव में पुलिस ने अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है। मौके से फैक्ट्री संचालक सुरेश मिस्त्री, पिता तुलसी मिस्त्री, निवासी गौहरनगर को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधीक्षक विश्वजीत दयाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर उनके निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में जिला आशूचना इकाई और लछुआड़ थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने विशेष छापेमारी की। छापेमारी के दौरान पुलिस ने देसी कट्टा, sिक्सर रिवॉल्वर, अर्धनिर्मित हथियार, कारतूस और हथियार बनाने के उपकरणों की बड़ी खेप बरामद की। बरामदगी में शामिल: देसी कट्टा – 7 नग, सिक्सर रिवॉल्वर – 1 नग, जीवित कारतूस (.315 बोर) – 2 नग, राइफल का बोल्ट – 1 नग, बैरल – 2 नग, अर्धनिर्मित कट्टा – 2 नग, ड्रिल मशीन, ग्राइंडर मशीन, बेस मशीन, हैंड बेस मशीन, रेलवे पटरी के टुकड़े और लकड़ी का बट सहित हथियार बनाने के कई औजार। एसपी विश्वजीत दयाल ने कहा, “विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष माहौल में कराने के लिए जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। गुप्त सूचना के आधार पर की गई यह कार्रवाई चुनाव के दौरान किसी बड़ी वारदात को रोकने में मददगार साबित हुई है।” एसपी ने बताया कि पुलिस अब यह जांच कर रही है कि सुरेश मिस्त्री किन गिरोहों या व्यक्तियों को हथियार पहुंचाता था और इसके तार किन जिलों तक फैले हैं। स्थानीय स्तर पर इस कार्रवाई से हड़कंप मच गया है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र में सघन जांच अभियान तेज कर दिया है ताकि चुनाव के दौरान किसी भी आपराधिक गतिविधि पर रोक लगाई जा सके.
0
comment0
Report
BDBabulal Dhayal
Nov 08, 2025 12:29:53
Jaipur, Rajasthan:डिजीटल कॉपी अंता में उप चुनाव का रण फाइनल राउंड में पहुंच गया है। रविवार शाम प्रचार का दौर थमने से पहले भाजपा और कांग्रेस के दिग्गज चुनावी जीत के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रहे हैं। कल भाजपा अंता में रोड़ शो करेगी। जबकि कांग्रेसभी आखरी दिन शक्ति प्रदर्शन करेगी। सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे कल फिर एक साथ धुंआधार प्रचार। हर तरफ नेताओं की भरमार। अंता में दिग्गजों का जमावड़ा है। चुनाव जीतने के लिए कांग्रेस और भाजपा ने पूरी ताकत झोंक रखी है। रविवार चुनाव प्रचार का आखिरी दिन है। भाजपा मोरपाल सुमन को जीताने के लिए न प्रचार में कहीं कोई कमी छोड़ रही न ही जनसंपर्क में। कद्दावर नेता गली गली घर घर दस्तक देकर मोरपाल सुमन के लिए वोट मांग रहे हैं। कल भाजपा अंता में शक्ति प्रदर्शन करेगी करीब दो किलोमीटर लंबा रोड शो होगा। सीएम भजनलाल शर्मा और वसुंधरा राजे फिर एक साथ चुनावी रथ पर सवार होंगे। चुनावी मुकाबले को आखिरी दौर में अपने पक्ष में करने के लिए भाजपा ने कमी नहीं छोड़ी है। गहलोत, डोटासरा जूली भी दिखाएंगे दम प्रमोद जैन भाया को जीताने के लिए कांग्रेस भी प्रचार के आखिरी दिन जी जान लगाएगी। बतावड़ा से लेकर मांगरोल शीशवाली तककांग्रेस रोड शो करेगी। पूर्व सीएम अशोक गहलोत प्रदेश अध्यक्ष गोविंद डोटासरा नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली समेत कई नेता रोड शो में भाग लेंगे कांग्रेस वोटों के बिखराव का भाजपा को मिल सकता फायदा, बढ़ सकती कांग्रेस की मुश्किलें निर्दलीय उम्मीदवार के मैदान में टीके होने का कांग्रेस को सीधा नुकसान हो रहा है। ST के अधिकांश मतदाताओं की निर्दलीय प्रत्याशी पहली पसंद बनकर उभरा है। वहीं SC के मतदाताओं का भी थोड़ा झुकाव निर्दलीय की तरफ दिख रहा है। इसका भाजपा प्रत्याशी को फायदा मिल सकता है। कांग्रेस के लिए करो या मरो के हालात अंता में चुनावी घमासान का आखिरी दौर है। कांग्रेस के लिए करो या मरो के हालात हैं। तो भाजपा को सूबे की सरकार का बड़ा सहारा है। साथ ही दो साल में हुए विकास के कामों ने भाजपा के पक्ष में लहर बनाने में मदद की है। साथ ही जनता की मांगों को सीएम भजनलाल शर्मा ने जल्द पूरा करने का वादा दोहराया है। मांगरोल में मंडी की मांग हो या खरीफ के मुआवजे का मामला। सीएम ने चुनाव के तत्काल बाद किसानों को सौगात देने का भरोसा दिया है। मुख्य सड़कों की मरम्मत से लेकर शिक्षा चिकित्सा के हालात बेहतर बनाने का सरकार ठोस आश्वासन दे चुकी हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे ने एक एक कर सीएम के सामने मांगरोल से लेकर शीशवाली तक की समस्याएं रखीं है। जिनके समाधान का सीएम भजनलाल शर्मा जनता के बीच चुनाव के तत्काल बाद पूरा करने का वादा कर चुके हैं। अब निगाहें कल कल अंता के रोड शो पर है। भाजपा का अंता कस्बा गढ़ माना जाता है। बीजेपी यहां से बड़ी बढ़त की उम्मीद कर रही है। कल सीएम भजनलाल शर्मा और पूर्व सीएम राजे के रोड शो में रिकॉर्ड भीड़ जुटने की उम्मीद है। धड़कने तेज,जिसका बूथ मजबूत उसकी जीत तय बाहरहाल मतदान की घड़ी नजदीक आ रही है। नेताओं के दिलों की धड़कने तेज हो रहीं हैं। ये उपचुनाव कहने को साधारण भले ही है पर इसके नतीजे कई दिग्गजों के सियासी भविष्य को प्रभावित करेंगे। भाजपा जीती तो वसुंधरा राजे का इस क्षेत्र में दबदबा कायम रहेगा। साथ ही सीएम भजनलाल शर्मा का दिल्ली दरबार में कद और मजबूत होगा। वहीं कांग्रेस के लिए सूबे में चुनौतियां और बढ़ जाएंगी। इसलिए दोनों ही पार्टियां जीतने के मकसद से मैदान में मोर्चा मारने को बेताब हैं। बूथ की रणनीति में भाजपा का कोई सानी नहीं है। हर बूथ पर बीस से ज्यादा समर्पित और प्रशिक्षित कार्यकर्ता मोर्चा संभालेंगे। कांग्रेस सिर्फ सत्ता विरोधी लहर से जीत की उम्मीद कर रही है। जिसका असर फिलहाल ज्यादा दिखाई नहीं पड़ रहा
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top