Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Gautam Buddha Nagar201304
यूपी चुनावी मोड: सपा, भाजपा और कांग्रेस के नए चक्रव्यूह प्लान सामने
VSVISHAL SINGH
Oct 17, 2025 07:02:53
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव होने हैं ।इसके बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से यूपी में सभी राजनीतिक दल अब पूरी तरह से चुनावी मोड में अपनी तैयारी में जुट चुके हैं ।इसके लिए सपा भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग प्लान तैयार किया है यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव,एमएलसी चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार सपा,भाजपा और कांग्रेस अपनी बदली हुई रणनीति से चुनाव में उतरने का प्लान कर रही है.सपा की बात करे तो इन चुनावों में सपा ने अपना yodha प्लान तैयार किया हुआ है YODHA प्लान के तहत Y-- सपा युवाओं पर पूरा फोकस करेगी खास तौर से जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उन पर सपा के यूथ ब्रिगेड काम करना शुरू कर चुके हैं ताकि वह युवा रोजगार के मुद्दे पर सपा के साथ जुड़े O -- ओ का मतलब ओबीसी है और सपा इस पर पूरी तरह से फोकस कर रही है । उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट सबसे ज्यादा है इसी वजह से सपा का विशेष फोकस भी इसी पर है D-- डी का मतलब दलित से है। सपा लगातार दलित महापुरुषों को लेकर कार्यक्रम कर रही है इसके साथ-साथ अपने पीडीए कार्यक्रम में भी दलित पर बहुत ज्यादा फोकस की हुई है H--एच का मतलब होमवर्क से है जिसके तहत सपा ने कई योजना बनाई है जैसे सपा का बड़े गठबंधन के साथ साथ संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे दलों पर भी फोकस होगा. वोटर लिस्ट पर पूरी तरह से फोकस रहेगा बूथ स्तर पर अपनी मजबूती करना होगा अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करना रहेगा पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चयन प्रक्रिया होमवर्क का ही एक बड़ा हिस्सा है A--ए से सपा का मतलब अल्पसंख्यक से है जिस पर सपा अपना अल्पसंख्यक वोट बसपा को ट्रांसफर न हो जाये इस पर काम करना शुरू कर चुकी है। बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता ग्राफ़िक्स आउट--- वीओ--पंचायत एमएलसी और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ये बात अच्छी तरह से समझ चुकी है कि सपा का ये फॉर्मूला जीत में रोड़ा बना सकता है ऐसे में पार्टी ने नई रणनीति बनाई है.पार्टी ने इसके लिए चतुर्भुज प्लान तैयार किया है ग्राफ़िक्स इन-- 1चतुर्भुज प्लान के तहत भाजपा सबसे पहले अपनी मजबूती बूथ स्तर पर और ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर और मंडल स्तर पर संगठन के तमाम पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख और मंडल प्रभारी को मजबूत करने में जुटी हुई है। संगठन का पूरा ढांचा मजबूती से काम करें इस पर फोकस किया जा रहा है। 2 भाजपा को गांव-गांव मजबूत करने के लिए एक प्लान संघ की तरफ से भी तैयार किया गया है जिसके तहत भाजपा संग मिलकर जमीनी स्तर पर अपनी तमाम मजबूती करेंगे ।इसमें संपर्क अभियान भी शामिल होगा।इस दौरान लोगो की अगर कुछ नाराज़गी है तो उसको दूर करने का काम भी होगा। इसके अलावा विपक्ष के एजेंडे को एक्सपोज़ करने पर फोकस करेगी 3 चतुर्भुज प्लान के तीसरे चरण में केंद्र और यूपी सरकार की तमाम उपलब्धियां गांव में चौपाल के जरिए गोष्ठियों के जरिए बताई जाएगी।यूपी सरकार और केंद्र सरकार ke तमाम मंत्री ,भाजपा के पदाधिकारी गांव में जाकर रात्रि प्रवास भी करेंगे शहरी इलाकों में भी जनसंपर्क किया जाएगा। इन मंत्रियों और बीजेपी के पदाधिकारी को अलग-अलग गांव में भी भेजा जाएगा। दलित बस्ती में भाजपा के दलित वर्ग से आने वाले पदाधिकारी और दलित वर्ग से आने वाले मंत्री जाएंगे ।ओबीसी बस्तियों में ओबीसी वर्ग के मंत्री और ओबीसी वर्ग के पदाधिकारी जाएंगे। अल्पसंख्यक बस्तियों में अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री और पदाधिकारी जाएंगे। 4 चतुर्भुज प्लान के तहत बीजेपी चौथे चरण में नाराज चल तमाम कार्यकर्ता और नेताओं को मनाएगी और इसके साथ-साथ टिकट वितरण में भी विशेष सावधानी बरतेगी। बाईट---अवनीश tyagi प्रवक्ता भाजपा वीओ-- यूपी में एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार चुकी कांग्रेस ने भी पंचायत चुनाव एमएलसी चुनाव और विधानसभा के 2027 के चुनाव के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। इस चक्रव्यूह प्लान के तौर पर तैयार किया है यूपी कांग्रेस ने ग्राफ़िक्स इन--- 1--चक्रव्यूह के पहले चरण में कांग्रेस ने यूपी में कोऑर्डिनेटरों को जिले की कांग्रेस इकाइयों से तालमेल करते हुए बूथ प्रबंधन, प्रचार-प्रसार और मतदाताओं के बीच पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने का निर्देश दिया है।सभी कोऑर्डिनेटर मंडलवार रिपोर्ट सीधे प्रदेश मुख्यालय को भेजेंगे। 2--जिलों में विशेष शिविर, संपर्क अभियान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी भी कांग्रेस के चक्रव्यूह प्लान का हिस्सा है।संगठन की पकड़ शिक्षित वर्ग और जागरूक मतदाताओं में फिर से मजबूत बने, जिससे आगे के चुनावों में भी लाभ मिल सके। 3 --कांग्रेस अब अपने पुराने वोट बैंक की वापसी की दिशा में काम कर रही है जिसमे दलित और मुस्लिम वोट की अहम भूमिका है।इसपर पार्टी पूरा फोकस की हुई है। 4--इसके अलावा विश्वविद्यालय और कालेज के युवाओं से संवाद के अलावा बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को भी उठाने का लक्ष्य कांग्रेस ने रखा है। सदस्यता अभियान, जातीय गणना,आर्थिक सर्वे, आरक्षण की पचास प्रतिशत सीमा हटाने समेत अन्य मुद्दों को गांव में चौपाल होगी 5--कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जातीय सम्मेलन शुरू करने का प्लान बनाया है. अक्टूबर के चौथे हफ़्ते से कांग्रेस अलग-अलग क्षेत्रों में अति-पिछड़ी जातियों के अलग-अलग सम्मेलन करने की रूपरेखा बनाई है, ताकि अपने जाति समीकरण को मज़बूत बना सके.कांग्रेस 15 जातियों के अलग-अलग सम्मेलन करेगी, जिसमें मौर्य, निषाद, बिंद, राजभर, कुर्मी, चौहान, प्रजापति और पाल जैसी गैर-यादव ओबीसी जातियां शामिल हैं. इसी तरह पासी, धोबी, कोरी और वाल्मीकि जैसी गैर-जाटव दलित जातियों के सम्मेलन करने की योजना बनाई गई है. 6-- सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ संविधान बचाओ सम्मेलन पूरे प्रदेश में फिर से करने की योजना है। 7 यूपी में फिर से अपने सभी प्रकोष्ठ, मोर्चे से प्रत्याशियों के बारे में फीड बैक लिया जाएगा。 ग्राफ़िक्स आउट--- बाईट--अंशु अवस्थी प्रवक्ता कांग्रेस वीओ--- सपा भाजपा और कांग्रेस ने अपनी चुनावी गोट बैठने के लिए अलग-अलग प्लान तैयार कर लिया है ।ऐसे में देखना यह होगा कि आने वाले पंचायत चुनाव, एमएलसी चुनाव और 2027 के चुनाव में किस पार्टी के प्लान पर जनता मुहर लगाएगी。
3
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ASARUN SINGH
Oct 18, 2025 04:03:12
Farrukhabad, Uttar Pradesh:रोड एक्सीडेंट में युवक की मौत देर रात आदित्य कुमार पुत्र विजय कुमार उम्र 33 वर्ष निवासी मुलीगंज मरौली थाना बाराबंकी जनपद बाराबंकी जो देर रात्रि 10:32 पर अपने ऑफिस का काम निपटाकर मोटरसाइकिल से अपने घर आ जा रहे थे तभी वघार के पास किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी और वह घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. आदित्य के साथी द्वारा बताया गया कि आदित्य 10:30 बजे अपने ऑफिस का काम निपटाकर घर जा रहे थे तभी किसी वाहन ने या डिवाइडर द्वारा टकराकर उनकी घटना स्थल पर ही मौत हो गई. हम लोगों को पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि आदित्य की मौत हो गई हम लोग लेकर डॉ राम मनोहर लोहिया पहुंच रहे हैं आप लोग वहीं पहुंचे. मामला कादरी गेट थाना क्षेत्र के अंतर्गत डॉक्टर राम मनोहर लोहिया जिला अस्पताल का है
0
comment0
Report
RNRandhir Nidhi
Oct 18, 2025 04:02:33
Gumla, Jharkhand:*NSAP योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित करने को गुमला में शुरू हुआ सामाजिक अंकेक्षण — 3 से 27 नवंबर तक चलेगा ऑडिट अभियान*: गुमला - गुमला में राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम यानी NSAP के तहत संचालित सभी योजनाओं का सामाजिक अंकेक्षण शुरू होने जा रहा है। इसके लिए जिला मुख्यालय में आज प्रारंभिक बैठक और उन्मुखीकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में जिला स्तर के अधिकारी, ब्लॉक कर्मी और सोशल ऑडिट टीम शामिल रहे गुमला नगर भवन में जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग की ओर से आयोजित राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम (NSAP) के सामाजिक अंकेक्षण हेतु जिला स्तरीय प्रारंभिक बैठक-सह-उन्मुखीकरण कार्यक्रम संपन्न हुआ। कार्यक्रम का संचालन सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा ललन कुमार रजक ने किया। इस दौरान जिला समाज कल्याण पदाधिकारी आरती कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी अशोक कुमार चोपड़ा, tथा अन्य संबंधित पदाधिकारी मौजूद रहे। राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन, विकलांग पेंशन और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना जैसी प्रमुख योजनाओं का अब सामाजिक अंकेक्षण किया जाएगा। इस मौके पर सभी पंचायत सेवक, आंगनवाड़ी सेविकाएं, ब्लॉक कर्मचारी, कंप्यूटर ऑपरेटर और झारखंड सोशल ऑडिट सोसाइटी की टीम मौजूद रहें. गुमला में यह पहल न सिर्फ योजनाओं में पारदर्शिता लाने की दिशा में बड़ा कदम है, बल्कि यह भी सुनिश्चित करेगी कि कोई भी पात्र लाभुक योजना से वंचित न रहे। वाइट - 1 ललन कुमार रजक (सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा) 2 आरती कुमारी (जिला समाज कल्याण पदाधिकारी) 3 अशोक कुमार चोपड़ा (प्रखंड विकास पदाधिकारी, गुमला)
0
comment0
Report
SGSANJEEV GIRI
Oct 18, 2025 04:02:22
Latehar, Jharkhand:लातेहार के बारिबांध गांव में बिजली के तार और पोल के साथ ट्रांसफॉर्मर लगे हैं, पर पिछले छह-सी भी महीने से बिजली गायब है. ग्रामीणों का कहना है कि कई बार जनप्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगाई, पर उनकी बातों की सुनवाई नहीं हुई. बारिबांध गांव आदिम जनजाति बहुल क्षेत्र है और 100 से अधिक परिवार रहते हैं. कुछ वर्ष पहले बिजली के तार और पोल लगाए गए थे, तीन स्थानों पर छोटे-छोटे ट्रांसफॉर्मर भी थे. बिजली आने से पहले ग्रामीणों को लगा था कि अब जीवन में बदलाव आएगा और गांव में लघु उद्योग शुरू हो सकेंगे, लेकिन विभागीय उदासीनता के कारण सपना अधूरा रह गया. लगभग छह महीने पहले तार में फॉल्ट होने के कारण बिजली चली गई और आज तक वापस नहीं आई. ग्रामीणों के अनुसार बिजली नहीं रहने से अंधेरा है, जंगली जानवरों का खतरा बना रहता है, केरोसिन की कमी भी हो गई है, जिससे रात्रि में घर में लैंप जलाना मुश्किल है. मजबूरी में ग्रामीण अंधेरे में हैं और बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है. ग्रामीण सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, सामुएल ब्रिजया आदि ने बताया कि बिजली नहीं रहने से काफी परेशान हैं. ग्रामीणों का कहना है कि बरसों बाद बिजली आई थी, पर वह दिखावे के लिए ही रहा. छह माह से अधिक समय बीत जाने के बाद भी बिजली सेवा दुरुस्त नहीं हो सकी. विभाग के अधिकारी ने कहा कि जांच के बाद बिजली व्यवस्था बहाल की जाएगी. बाइट्स: सुखदेव सिंह, हरभजन सिंह, सामुएल ब्रिजया (ग्राम बारीबांध).
0
comment0
Report
HSHITESH SHARMA
Oct 18, 2025 04:01:55
Durg, Chhattisgarh:एंकर-त्योहारी सीजन में मादक पदार्थ की बिक्री को लेकर दुर्ग पुलिस ऑपरेशन विश्वास चला रही है जिसके अंतर्गत पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 02 युवक बाइक में गांजा बेचने की फिराक में है सूचना मिलते ही पुलिस मौके पे पहुँची तो देखा कि डंडेरा गार्डन के पास दो युवक मोटरसाइकिल में सवार है और गार्डन में गाँजा बेचने के लिए ग्राहक का इंतजार कर रहे हैं पुलिस एक्टिव हुई और दोनों युवकों को घेराबंदी कर धर दबोचा दोनों का नाम सिद्धार्थ मिश्रा और अंशु वर्मा था पूछताछ करने पर पहले तो उन्होंने पुलिस को गुमराह किया लेकिन जब पुलिस नेसख्ती बरती तो उन्होंने पूरी कहानी बता दी पुलिस ने उनके वाहन की डीक्की की तलाशी ली जिसमे 1 किलो 408 ग्राम गांजा मिला जिसे पुलिस ने जप्त कर लिया तो वही उनके मोबाइल फोन और मोटरसाइकिल को भी जप्त कर लिया गया है इसी क्रम में पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि गाँजा विजयकांत वर्मा और संजीत वर्मा से खरीदा है इसके बाद पुलिस ने विजयकांत वर्मा और संजीव वर्मा को पाटन से गिरफ्तार किया फिलहाल चारों को गिरफ्तार कर दुर्ग पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.
0
comment0
Report
VKVishal Kumar
Oct 18, 2025 04:01:45
0
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 18, 2025 04:01:18
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 04:01:18
15
comment0
Report
HNHEMKANT NAUTIYAL
Oct 18, 2025 04:00:55
Uttarkashi, Uttarakhand:गंगोत्री नेशनल पार्क का इस वर्ष 25 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने दीदार किया। गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक का कहना है कि इस वर्ष 25 हजार से ज्यादा ट्रेकर और पर्यटकों गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क में आए है जिससे करीब 70 लाख का राजस्व पार्क को प्राप्त हुआ है। धराली आपदा के कारण पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष पर्यटकों की संख्या में कमी आई है उपनिदेशक का कहना है कि आपदा के कारण करीब डेढ़ माह तक पर्यटकों की आवाजाही पूर्ण रूप बंद रही है। वहीं 15 सितंबर से गंगोत्री राष्ट्रीय पार्क में पर्यटकों की आवाजाही गिर से शुरू हुई उपनिदेशक का कहना कि अभी पार्क बंद होने में एक माह से भी ज्यादा का समय बाकी है और अभी पर्यटकों के आने का सिलसिला और ज्यादा होगा जिससे पार्क का राजस्व बढ़ेगा।
0
comment0
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
Oct 18, 2025 04:00:26
Mathura, Uttar Pradesh:बांके बिहारी मंदिर का ऐतिहासिक 'तोष खाना' आज खुलेगा, 54 साल बाद उठ सकता है रहस्यों से पर्दा मथुरा-वृंदावन विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गर्भ गृह के नीचे स्थित सदियों पुराना और वर्षों से बंद पड़ा खजाना कक्ष, जिसे 'तोष खाना' कहा जाता है, आज खोला जाएगा। सुप्रीम कोर्ट की हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी की देखरेख में होने वाली यह ऐतिहासिक कार्रवाई कई रहस्यों से पर्दा उठा सकती है। दोपहर 1 बजे खुलेगा खजाना जानकारी के अनुसार, हाई पावर मैनेजमेंट कमेटी द्वारा यह तोष खाना खोलने का निर्णय 29 सितंबर को लिया गया था। अब इसका समय आ गया है। मंदिर प्रशासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार, आज दोपहर 1 बजे जब मंदिर बंद हो जाएगा, उसके बाद यह खजाने वाला कमरा खोला जाएगा। मंदिर परिसर में जगह-जगह पोस्टर चस्पा कर इस आदेश की सूचना दी गई है। भक्तों में भारी उत्सुकता माना जा रहा है कि यह कमरा पिछले 54 साल से बंद पड़ा है। भक्तों और आम जनता में इस बात को लेकर भारी उत्सुकता है कि सदियों से बंद पड़े इस कमरे में सोने, चांदी के आभूषण, असाला (शस्त्र) और अन्य कीमती वस्तुओं के रूप में क्या खजाना छुपा हुआ है। ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के गोस्वामी रजत ने बताया कि गर्भ गृह के बगल वाले इस कमरे को खोलने की कार्रवाई को लेकर आदेश जारी कर दिए गए हैं। गोस्वामियों को अनुमति नहीं पारदर्शिता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से, कमेटी ने अभी तक किसी भी गोस्वामी को इस कमरे को खोलने और अंदर की वस्तुओं की सूची बनाने की प्रक्रिया में शामिल होने की अनुमति नहीं दी है। यह पल बांके बिहारी मंदिर के इतिहास में एक महत्वपूर्ण अध्याय जोड़ देगा। खजाना खुलने पर यह स्पष्ट हो जाएगा कि वर्षों से बंद इस कमरे के अंदर क्या राज छिपा हुआ था।
0
comment0
Report
Oct 18, 2025 03:55:14
1
comment0
Report
Advertisement
Back to top