Back
यूपी चुनावी मोड: सपा, भाजपा और कांग्रेस के नए चक्रव्यूह प्लान सामने
VSVISHAL SINGH
Oct 17, 2025 07:02:53
Noida, Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश में अगले साल पंचायत चुनाव और एमएलसी चुनाव होने हैं ।इसके बाद 2027 में विधानसभा चुनाव होने हैं और इसी वजह से यूपी में सभी राजनीतिक दल अब पूरी तरह से चुनावी मोड में अपनी तैयारी में जुट चुके हैं ।इसके लिए सपा भाजपा और कांग्रेस ने अलग-अलग प्लान तैयार किया है
यूपी में अगले साल होने वाले पंचायत चुनाव,एमएलसी चुनाव और 2027 में होने वाले विधानसभा चुनावों में इस बार सपा,भाजपा और कांग्रेस अपनी बदली हुई रणनीति से चुनाव में उतरने का प्लान कर रही है.सपा की बात करे तो इन चुनावों में सपा ने अपना yodha प्लान तैयार किया हुआ है
YODHA प्लान के तहत
Y-- सपा युवाओं पर पूरा फोकस करेगी खास तौर से जो फर्स्ट टाइम वोटर हैं उन पर सपा के यूथ ब्रिगेड काम करना शुरू कर चुके हैं ताकि वह युवा रोजगार के मुद्दे पर सपा के साथ जुड़े
O -- ओ का मतलब ओबीसी है और सपा इस पर पूरी तरह से फोकस कर रही है । उत्तर प्रदेश में ओबीसी वोट सबसे ज्यादा है इसी वजह से सपा का विशेष फोकस भी इसी पर है
D-- डी का मतलब दलित से है। सपा लगातार दलित महापुरुषों को लेकर कार्यक्रम कर रही है इसके साथ-साथ अपने पीडीए कार्यक्रम में भी दलित पर बहुत ज्यादा फोकस की हुई है
H--एच का मतलब होमवर्क से है जिसके तहत सपा ने कई योजना बनाई है जैसे
सपा का बड़े गठबंधन के साथ साथ संगठन को मजबूत करने के लिए छोटे दलों पर भी फोकस होगा.
वोटर लिस्ट पर पूरी तरह से फोकस रहेगा
बूथ स्तर पर अपनी मजबूती करना होगा
अलग-अलग क्षेत्र के लिए अलग-अलग घोषणा पत्र तैयार करना रहेगा
पार्टी के उम्मीदवारों को लेकर चयन प्रक्रिया होमवर्क का ही एक बड़ा हिस्सा है
A--ए से सपा का मतलब अल्पसंख्यक से है जिस पर सपा अपना अल्पसंख्यक वोट बसपा को ट्रांसफर न हो जाये इस पर काम करना शुरू कर चुकी है।
बाईट---आज़म खान सपा प्रवक्ता
ग्राफ़िक्स आउट---
वीओ--पंचायत एमएलसी और 2027 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी भारतीय जनता पार्टी ये बात अच्छी तरह से समझ चुकी है कि सपा का ये फॉर्मूला जीत में रोड़ा बना सकता है ऐसे में पार्टी ने नई रणनीति बनाई है.पार्टी ने इसके लिए चतुर्भुज प्लान तैयार किया है
ग्राफ़िक्स इन--
1चतुर्भुज प्लान के तहत भाजपा सबसे पहले अपनी मजबूती बूथ स्तर पर और ज्यादा सुनिश्चित करने के लिए बूथ स्तर पर और मंडल स्तर पर संगठन के तमाम पन्ना प्रमुख, बूथ प्रमुख और मंडल प्रभारी को मजबूत करने में जुटी हुई है। संगठन का पूरा ढांचा मजबूती से काम करें इस पर फोकस किया जा रहा है।
2 भाजपा को गांव-गांव मजबूत करने के लिए एक प्लान संघ की तरफ से भी तैयार किया गया है जिसके तहत भाजपा संग मिलकर जमीनी स्तर पर अपनी तमाम मजबूती करेंगे ।इसमें संपर्क अभियान भी शामिल होगा।इस दौरान लोगो की अगर कुछ नाराज़गी है तो उसको दूर करने का काम भी होगा। इसके अलावा विपक्ष के एजेंडे को एक्सपोज़ करने पर फोकस करेगी
3 चतुर्भुज प्लान के तीसरे चरण में केंद्र और यूपी सरकार की तमाम उपलब्धियां गांव में चौपाल के जरिए गोष्ठियों के जरिए बताई जाएगी।यूपी सरकार और केंद्र सरकार ke तमाम मंत्री ,भाजपा के पदाधिकारी गांव में जाकर रात्रि प्रवास भी करेंगे शहरी इलाकों में भी जनसंपर्क किया जाएगा। इन मंत्रियों और बीजेपी के पदाधिकारी को अलग-अलग गांव में भी भेजा जाएगा। दलित बस्ती में भाजपा के दलित वर्ग से आने वाले पदाधिकारी और दलित वर्ग से आने वाले मंत्री जाएंगे ।ओबीसी बस्तियों में ओबीसी वर्ग के मंत्री और ओबीसी वर्ग के पदाधिकारी जाएंगे। अल्पसंख्यक बस्तियों में अल्पसंख्यक वर्ग के मंत्री और पदाधिकारी जाएंगे।
4 चतुर्भुज प्लान के तहत बीजेपी चौथे चरण में नाराज चल तमाम कार्यकर्ता और नेताओं को मनाएगी और इसके साथ-साथ टिकट वितरण में भी विशेष सावधानी बरतेगी।
बाईट---अवनीश tyagi प्रवक्ता भाजपा
वीओ-- यूपी में एमएलसी चुनाव में अपने प्रत्याशी उतार चुकी कांग्रेस ने भी पंचायत चुनाव एमएलसी चुनाव और विधानसभा के 2027 के चुनाव के लिए विशेष प्लान तैयार किया है। इस चक्रव्यूह प्लान के तौर पर तैयार किया है यूपी कांग्रेस ने
ग्राफ़िक्स इन---
1--चक्रव्यूह के पहले चरण में कांग्रेस ने यूपी में कोऑर्डिनेटरों को जिले की कांग्रेस इकाइयों से तालमेल करते हुए बूथ प्रबंधन, प्रचार-प्रसार और मतदाताओं के बीच पार्टी की उपस्थिति मजबूत करने का निर्देश दिया है।सभी कोऑर्डिनेटर मंडलवार रिपोर्ट सीधे प्रदेश मुख्यालय को भेजेंगे।
2--जिलों में विशेष शिविर, संपर्क अभियान और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाने की तैयारी भी कांग्रेस के चक्रव्यूह प्लान का हिस्सा है।संगठन की पकड़ शिक्षित वर्ग और जागरूक मतदाताओं में फिर से मजबूत बने, जिससे आगे के चुनावों में भी लाभ मिल सके।
3 --कांग्रेस अब अपने पुराने वोट बैंक की वापसी की दिशा में काम कर रही है जिसमे दलित और मुस्लिम वोट की अहम भूमिका है।इसपर पार्टी पूरा फोकस की हुई है।
4--इसके अलावा विश्वविद्यालय और कालेज के युवाओं से संवाद के अलावा बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को भी उठाने का लक्ष्य कांग्रेस ने रखा है। सदस्यता अभियान, जातीय गणना,आर्थिक सर्वे, आरक्षण की पचास प्रतिशत सीमा हटाने समेत अन्य मुद्दों को गांव में चौपाल होगी
5--कांग्रेस ने उत्तर प्रदेश में जातीय सम्मेलन शुरू करने का प्लान बनाया है. अक्टूबर के चौथे हफ़्ते से कांग्रेस अलग-अलग क्षेत्रों में अति-पिछड़ी जातियों के अलग-अलग सम्मेलन करने की रूपरेखा बनाई है, ताकि अपने जाति समीकरण को मज़बूत बना सके.कांग्रेस 15 जातियों के अलग-अलग सम्मेलन करेगी, जिसमें मौर्य, निषाद, बिंद, राजभर, कुर्मी, चौहान, प्रजापति और पाल जैसी गैर-यादव ओबीसी जातियां शामिल हैं. इसी तरह पासी, धोबी, कोरी और वाल्मीकि जैसी गैर-जाटव दलित जातियों के सम्मेलन करने की योजना बनाई गई है.
6-- सरकार की संविधान विरोधी नीतियों के खिलाफ संविधान बचाओ सम्मेलन पूरे प्रदेश में फिर से करने की योजना है।
7 यूपी में फिर से अपने सभी प्रकोष्ठ, मोर्चे से प्रत्याशियों के बारे में फीड बैक लिया जाएगा。
ग्राफ़िक्स आउट---
बाईट--अंशु अवस्थी प्रवक्ता कांग्रेस
वीओ--- सपा भाजपा और कांग्रेस ने अपनी चुनावी गोट बैठने के लिए अलग-अलग प्लान तैयार कर लिया है ।ऐसे में देखना यह होगा कि आने वाले पंचायत चुनाव, एमएलसी चुनाव और 2027 के चुनाव में किस पार्टी के प्लान पर जनता मुहर लगाएगी。
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ADArvind Dubey
FollowNov 08, 2025 12:35:550
Report
PPPraveen Pandey
FollowNov 08, 2025 12:35:200
Report
RSRahul shukla
FollowNov 08, 2025 12:35:060
Report
DKDARSHAN KAIT
FollowNov 08, 2025 12:34:550
Report
0
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowNov 08, 2025 12:34:150
Report
SKSundram Kumar
FollowNov 08, 2025 12:33:470
Report
ANAnil Nagar1
FollowNov 08, 2025 12:33:350
Report
BBBindu Bhushan
FollowNov 08, 2025 12:33:130
Report
AMAbhishek Mathur
FollowNov 08, 2025 12:32:580
Report
BBBindu Bhushan
FollowNov 08, 2025 12:31:330
Report
DPDharmendra Pathak
FollowNov 08, 2025 12:30:430
Report
ANAbhishek Nirla
FollowNov 08, 2025 12:30:290
Report
KSKartar Singh Rajput
FollowNov 08, 2025 12:30:04Morena, Madhya Pradesh:मुरैना में सरायचौला थाना अंतर्गत आने वाले पिपरई के पास कार में अचानक आग लग गई, सड़क किनारे खड़ी कार धू धू कर जलती हुई दिखाई दी जिसके चलते आसपास का ट्रैफिक रुक गया आग से कार जलकर खाक हो गई
0
Report
BDBabulal Dhayal
FollowNov 08, 2025 12:29:531
Report